सांसद जयंत सिन्हा की पहल पर मृतक के परिजनों को मिला मुआवजा व नौकरी


उन्होंने कहा -क्षेत्र के हर निवासी के सुख-दुख में साथ खड़ा हूं

रामगढ़:- सीसीएल में कार्यरत रामगढ़ निवासी भोला प्रसाद की विगत दिनों सीसीएल तोपा परियोजना में हुए क्रेन हादसे में मृत्यु हो गई थी। इस घटना के उपरांत शोकाकुल परिजन कंपनी से मुआवजे और नौकरी की मांग कर रहे थे।

सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा को इस दुखद घटना की जानकारी उनके सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा ने दी। इस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए कंपनी के जीएम और सीएमडी से बात कर पीड़ित परिजनों को मुआवजा और मृतक के पुत्र को नौकरी देने का निर्देश दिए। साथ ही अपने प्रतिनिधियों को परिजनों के आवास पर भेजकर उनकी हर संभव सहायता करने का निर्देश दिए।

सांसद जयंत सिन्हा ने 3 नवंबर को स्वयं भोला प्रसाद के आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। इस दौरान उन्होंने परिजनों को ₹15 लाख मुआवजे का चेक और भोला प्रसाद के पुत्र को ज्वाइनिंग लेटर सौंपा। इस मुआवजे से परिजनों को जीवन यापन करने में सहायता मिलेगी।

जयंत सिन्हा ने कहा कि इस घटना में हुई भोला जी की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूं। परिजनों को हर सुविधा व सहायता दिलवाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। क्षेत्र के हर निवासी के सुख-दुख में उनके साथ सदैव खड़ा हूं। पीड़ित परिवार को भविष्य में भी कोई कठिनाई न आए इसके लिए भी हर कदम उठाता रहूंगा।

गिरिडीह लोकसभा के पूर्णकालिक विस्तारक मनोनित हुए सत्यजीत चौधरी,बाबूलाल मरांडी ने दी शुभकामनाएं।


रामगढ़:- भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों के निर्देशन में झारखंड प्रदेश ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दिया है।

इसी के निमित्त भाजपा ने कोलकाता में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया था जिसमें बिहार बंगाल,झारखंड,ओडिसा,असम,अरुणाचल प्रदेश सहित सभी नौ राज्यों से चुने गए लोकसभा विस्तारकों को आमचुनाव हेतु संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष,संगठन महामंत्री बिहार भीखू भाई दलसानिया,संगठन महामंत्री बंगाल सहित अन्य पार्टी एवं संगठन के वरिष्ट पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षित कर विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में भेजा जा रहा है।

इसी के तहत झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने की रणनीति के तहत पूर्णकालिक लोकसभा विस्तारकों का चयन हुआ।

बुधवार को प्रशिक्षण वर्ग से वापस लौटे सभी झारखंड के विस्तारकों को आमंत्रित कर प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी एवं प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सह लोकसभा विस्तारक अभियान के झारखंड संयोजक योगेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा लोकसभा क्षेत्र का आवंटन किया गया।

रामगढ़ से भाजपा का जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी को गिरिडीह लोकसभा की जिम्मेवारी दिए जाने पर बाबूलाल मरांडी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर गिरिडीह लोकसभा का पूर्णकालिक विस्तारक चयनित हुए सत्यजीत चौधरी ने विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को बताया की पहले भी मुझे विधानसभा स्तरीय अल्पकालिक विस्तारक के रूप में छत्तीसगढ़ जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था लेकिन इस बार गिरिडीह लोकसभा हेतु पूर्णकालिक लोकसभा विस्तारक के रूप में पार्टी द्वारा मेरा चयन किया जाना मेरे लिए गर्व की बात है जिसके लिए मैं पार्टी के सभी प्रदेशस्तरीय और जिला पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए मैं संगठन से मिली अपनी पिछली सभी जिम्मेवारियों की तरह इस दायित्व को भी अपने वरिष्ट नेताओं के मार्गदर्शन में निभाने का प्रयत्न करूंगा।

रामगढ़ जिले से पूर्णकालिक विस्तारक नामित हुए सत्यजीत चौधरी एवं आशीष कुमार एवं सत्यजीत चौधरी को शुभकामना देने वालों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व भाजपा प्रत्यासी रामगढ़ विधानसभा रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू,जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता,महामंत्री प्रो.खिरोधर साहू,रंजन फौजी,वरिष्ट उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी,प्रो.अखिलेश प्रसाद,आनंद बेदिया,मंत्री वसुध तिवारी,दिलीप सिंह,राजेंद्र कुशवाहा,किरण देवी,संजीव बावला,राजीव पमदत्त,सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा,प्रवीण सोनू,कैंट मंडल अध्यक्ष शिवकुमार महतो, टोकेश सिंह,ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुन्ना खटीक,विजय जयसवाल,रोबिन गुप्ता, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष अवितेश सिंह,एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष बिनोद राम,धीरज साहू,मणिशंकर ठाकुर,ब्रजेश पाठक,सत्यजीत सिंह,भीमसेन चौहान इत्यादि शामिल थे।

गंगा उत्सव के तहत स्वास्थ्य सहियाओं की रैली को सिविल सर्जन ने किया रवाना।


रामगढ़:-नमामि गंगे योजना अंतर्गत दिनांक 1 नवंबर 2023 से 8 नवंबर 2023 तक की अवधि को गंगा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने सिविल सर्जन कार्यालय, रामगढ़ परिसर से स्वास्थ्य सहियाओं द्वारा निकाली जा रही रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

वहीं उन्होंने सभी स्वास्थ्य सहियाओं से नमामि गंगे योजना के तहत गंगा उत्सव को सफल बनाने हेतु लोगों को नदियों तथा अन्य जल स्रोतों में कूड़ा कचरा ना फेंकने, आसपास स्वच्छता बनाए रखने, शौचालय का प्रयोग करने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की।

चेंबर ने बिजुलिया तालाब के सफाई को लेकर सौंपा मांगपत्र

रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष विनय अग्रवाल एवं मानद सचिव मानू चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से एक मांग पत्र छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी को प्रेषित करते हुए रामगढ़ शहर के बिजुलीय तालाब में फैली गंदगी एवं झाड़ियां को साफ करने की मांग की।

चेंबर अध्यक्ष ने बताया कि तालाब परिसर में रोजाना बड़े, बुजुर्ग, युवा, बच्चे, महिलाएं मॉर्निंग वॉक एवं शाम को बच्चों के साथ घूमने फिरने जाते हैं पूरे बिजूलिया तालाब में गंदगी का अंबार लगा हुआ है तालाब के एक कोने में तो इतनी बदबू आती है कि लोग घूम भी नहीं पा रहे हैं।

साथ ही पूरे बिजलियां तालाब में झाड़ी उग जाने से सांप बिच्छुओं का भी भय बना रहता है उन्होंने बताया कि बिजोलिया तालाब में बड़े स्तर पर छठ पूजा मनाई जाती है इस कारण से वहां पर सफाई की विशेष ध्यान छावनी परिषद को देते हुए कम से कम चार मास्क लाइट भी लगाई जाए इसके अलावा चेंबर द्वारा डंपिंग यार्ड एवं रामगढ़ शहर में फेली गंदगी को त्योहारों के समय सफाई पर विशेष ध्यान देने की मांग की है।

एक्सटेंशन रिफॉर्म्स के तहत हुआ अंतरजिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


रामगढ़: उप परियोजना निदेशक आत्मा दिनेश कुमार रजवार की अध्यक्षता में मांडू प्रखंड स्थित बुमरी पंचायत भवन में एक्सटेंशन रिफोर्म्स (कृषिन्नोति योजना) के तहत अन्त:जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम उप परियोजना निदेशक आत्मा के द्वारा सभी किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद कृषि विशेषज्ञ मनोज कुमार के द्वारा किसानों को अरहर में रोग व किट प्रबंधन तथा सुक्ष्म सिंचाई के महत्व एवं उसके लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 

वही भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उदय भूषण मेहता के द्वारा किसानों को मुर्गियों व बकरियों के रोग, उपचार एवं टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

मौके पर आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक गजानंद सिंह ने उपस्थित सभी को केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा संचालित कृषि एवं संबंद्ध विभागों की योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित किसानों को दी।  

साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन ) योजना अन्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर समेकित पोषक तत्व प्रबंधन, मिट्टी की उर्वरकता को बढ़ाने अथवा पोषकता बनाए रखने के लिए एवं समेकित नाशी जीव प्रबंधन, नाशी जीवों के नियंत्रण हेतु आई. एन. एम. /आई. पी. एम. का लाभ लेने के लिए उपस्थित किसानों के बीच आवेदन -प्रपत्र का वितरण किया गया। वही उपस्थित सभी किसानों का ब्लाँक चेन के माध्यम से निबंधन कार्य भी संपन्न किया गया।

*कार्यक्रम के दौरान प्रखंड दुलमी के प्रमुख रेणु देवी, उप प्रमुख धर्मवीर महतो, प्रभारी उप परियोजना निदेशक दिनेश कुमार रजवार, सहायक तकनीकी प्रबंधक आफताब आलम (आत्मा) , मुखिया उर्मिला देवी, कृषक मित्र गोपाल प्रसाद, जीवन सिंह, रमेश शर्मा उपस्थित थे।

रामग़ढ़: पीवीयूएन, पतरातु में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारंभ


रामग़ढ़:-पीवीयूएन, पतरातु ने 30 अक्टूबर 2023 को हर्षोल्लास के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की। इस अवसर पर, सम्मेलन हॉल में रवींद्र कुमार, सीईओ (पीवीयूएन) और बी. दास, जीएम (इंजीनियरिंग) द्वारा सत्यनिष्ठा शपथ दिलाई गई। 

प्रशासन भवन का. प्रतिज्ञा में सभी विभागाध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई।

सत्यनिष्ठा की शपथ लेकर, सभी लोग जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी और कानून के शासन का पालन करते हुए, न तो रिश्वत लेते हैं और न ही रिश्वत देते हैं, सभी कार्यों को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करते हुए, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जनहित और भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की सूचना उचित अधिकारियों को दें।

अगले दिनों में पीवीयूएन के कर्मचारियों, परिवारों और स्थानीय लोगों के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सारेगामापा 2023 के टॉप 25 तक पहुंची युवा गायिका शालिनी दुबे ने उपायुक्त से की शिष्टाचार भेंट।


रामगढ़: रियलिटी सिंगिंग शो "सारेगामापा" 2023 के टॉप 25 तक पहुंची रामगढ़ की गायिका शालिनी दुबे ने उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार से समाहरणालय सभाकक्ष में शिष्टाचार भेंट की। 

मौके पर उपायुक्त ने उन्हें शॉल व पुष्पगुच्छ देकर खुदका व रामगढ़ जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उपायुक्त ने उन्हें आगे भी अपने जीवन में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दी।

सांसद जयंत सिन्हा की पहल पर संभव हुआ मृतक भोला प्रसाद के पुत्र को मुआवजा और नौकरी।


रामग़ढ़: गत शुक्रवार को सीसीएल तोपा परियोजना में हुए क्रेन हादसे में अपनी जान गवा चुके भोला प्रसाद के परिजनों के द्वारा घंटों शव को लेकर घटना स्थल पर मुआवजा हेतु प्रदर्शन करने की जानकारी उनके संबंधी कुजू निवासी दिनेश्वर साव द्वारा हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा को फोन के माध्यम से दी गई।

सांसद ने मामले की गंभीरता को समझते हुए स्वयं दूरभाष पर कोल्यारी के जीएम और सीएमडी से वार्ता कर उचित मुआवजा और मृतक के पुत्र को तत्काल नौकरी का पत्र सौंपने का निर्देश दिया जिससे उनके आश्रितों का आगे भरण पोषण होता रहें।

साथ हीं सांसद ने तत्परता दिखाते हर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर इस संवेदनशील मामले पर स्थानीय स्तर पर उपरोक्त मांगों की पूर्ति शव के अतःपरिक्षण से पहले करवाने की जिम्मेवारी सौंपी जिसमे मुख्य रूप से महामंत्री खिरोधर साहू भी शामिल थें।

सांसद जयंत सिन्हा द्वारा कोलफील्ड के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता और प्रतिनिधिमंडलों के स्थानीय स्तर पर किए गए प्रयासों के कारण सीसीएल प्रबंधन के द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल सीसीएल के तरफ से मिलने वाली दुर्घटना मुआवजा राशि के 15 लाख रुपए सहित अंतिमसंस्कार हेतु 75 हजार रुपए का भुगतान के साथ मृतक के सुपुत्र को सीसीएल का ज्वाइनिंग लेटर भी सौपा गया जो तत्काल प्रभावी है।

प्रबंधन द्वारा सभी मांगों को अक्षरश: मानने और न्युक्ति पत्र मिलने के बाद परिजनों द्वारा सांसद जयंत सिन्हा सहित घटना स्थल पर उनकी मदद को उपस्थित रहने वाले भाजपा प्रतिनिधि मंडलों के सदस्यों का प्आभार जताते हुए कहा की अगर सांसद ने पहल नहीं किया होता तो हम सरकारी उपेक्षा का शिकार होकर महीनो अपने हक के लिए भटक रहे होते। वहीं जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा की मृतक के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है साथ हीं हमारे लोकप्रिय सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा ये मानवता भरी पहल हीं उनको औरों से अलग और विशेष बनाती है,जिसके कारण आज मुश्किल सा लगने वाला काम भी मात्र कुछ घंटों में पूरा हो सका ।

रामगढ़: रामगढ़ जिले मे बड़े ही धूमधाम से कोजागोरी लोक्खी पूजा मनाया गया

रामग़ढ़: जिले के गोला रोड चट्टी बाजार में श्री श्री प्राचीन दुर्गा मंदिर में मां लक्ष्मी की पूजा किया गया पूरे वेद मंत्र उच्चारण के साथ मंदिर के पुजारी श्री संतोष चक्रवर्ती सहायक ऋषिकेश सिंह सुदर्शन सिंह रामगढ़ शहर के विभिन्न टोले मोहल्ले से सैकड़ो महिलाएं इस पूजा में सम्मिलित होकर मां लक्ष्मी का पूजा आराधना किया.

 पूजा कमेटी के लोग दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी गोलू मजूमदार, भीम सिंह,युधिष्ठिर सिंह,विक्की सिंह,किशन सिंह, तथा व्रती महिलाए पूजा देवी, पुतुल देवी, लक्ष्मी देवी ,वंदना देवी, सोनाली देवी, नमिता देवी, आशा देवी, सोमा देवी, आशा देवी ,जयदेवी, अल्पना देवी, कात्यानी देवी, शीला देवी, प्रीति देवी, अनुपमा देवी, मंजू देवी ,गीता देवी, रूपा देवी, पूर्णिमा देवी ,रेनू बाला देवी ,उषा देवी, संजू देवी, गणेश देव शर्मा, सीमा देवी ,आशुतोष देव शर्मा, शिवानी देवी, श्याम सुंदर, सीमा देवी ,भावना देवी ,बीना देवी, नीतू देवी, साधना देवी, काली प्रसाद, चंद्रशेखर सिंह ,शांति गुप्ता, उत्तम गुप्ता, तथा सैकड़ो व्रती उपवाशी शामिल थे.

रामग़ढ़: जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

रामग़ढ़:-जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय रामगढ के निर्देश पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

 कार्यक्रम में पीएलवी पूनम कुमारी ने गोला ब्लॉक के चिल्ड्रेन्स पैराडाईज इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिविर का आयोजन किया। जिसमें छात्र छात्राओं को डायन कुप्रथा के प्रति जागरूक किया और बच्चो को मौलिक अधिकार के बारे में जानकारी दिया ।

बाल अधिकार, बाल मजदूरी और बाल संरक्षण से संबंधित कानून की जानकारी दी। साथ ही परिवार के साथ रहने का अधिकार, अच्छे स्वास्थ्य वह बेहतर शिक्षा का अधिकार के बारे में जानकारी दी गई। 

शिविर में बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित भी किया गया। शिविर में अत्यंत निर्धन और जरूरतमंद कई ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया जिनके सर से वर्ष पूर्व पिता अथवा माता का साया उठ गया है। प्रयोजन कार्यक्रम के तहत बाल संरक्षण योजना का लाभ जो मिलना चाहिए लेकिन जानकारी और जरूरी कागजात के अभाव में अभी तक उसका लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है।