पत्रकारों ने एसडीएम से की सिकरीगंज पुलिस की शिकायत
खजनी गोरखपुर।तहसील के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सिकरीडीह बुजुर्ग में बने एक पत्रकार की पुश्तैनी दुकान को सिकरीगंज थाने की पुलिस द्वारा जबरन बंद कराने के मामले की लिखित शिकायत आज पूर्वांचल पत्रकार एसोशिएसन के पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने एसडीएम खजनी राजू कुमार से मिलकर की,पत्रकारों ने पीड़ित पत्रकार हिमांशु शुक्ला को न्याय दिलाने की मांग करते हुए पुलिस के अनावश्यक हस्तक्षेप करने पर आपत्ति जताई।
मामले में एसडीएम ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जांच करने और प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के झौवा खुर्द गांव के निवासी हिमांशु शुक्ला पुत्र सर्वदमन प्रसाद शुक्ला एक दैनिक समाचार पत्र में संवाददाता हैं। गुरुवार को तहसील पहुंचे पीपीए के पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी राजू कुमार से मिलकर पत्रकार के हो रहे उत्पीड़न को लेकर आपत्ति जताई और उन्हें शिकायती पत्र सौंपा।
पत्र में बताया गया है कि पत्रकार की पुश्तैनी दुकान सिकरीगंज कस्बे में रामजानकी मार्ग पर स्थित है। जिस पर उसका सम्पूर्ण हक और मालिकाना है और वह अपने हिस्से पर में काबिज हैं।इसमें अन्य किसी का कोई वास्ता सरोकार नहीं है। फिर भी विगत 6 माह से उनके पट्टीदार सिद्धार्थ शुक्ला पुत्र मोहन शुक्ला तथा आशुतोष शुक्ला पुत्र कमलाकर शुक्ला के द्वारा दबाव बना कर सिकरीगंज पुलिस के द्वारा पत्रकार हिमांशु शुक्ला की एक दुकान को बंद करने के लिए कहा जा रहा है। जबकि इस मामले में किसी सक्षम अधिकारी अथवा न्यायालय का कोई लिखित आदेश नहीं है।
पत्रकारों ने एसडीएम से मिलकर सिकरीगंज पुलिस के अनावश्यक हस्तक्षेप और कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम से कार्यवाही की मांग की है।
इस मौके पर पीपीए के प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष गुलाम गौस,जिला मंत्री प्रिंस श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार शुक्ला,अमर सिंह, जिला मंत्री अंजली शुक्ला,शचींद्र मिश्रा,परशुराम यादव,कौशल सिंह, सर्वेश त्रिपाठी,राजकुमार शर्मा, संदीप कुमार सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
पत्रकारों ने बताया कि पीड़ित पत्रकार हिमांशु शुक्ला के पिता सर्वदमन प्रसाद शुक्ला पर पहले भी प्राणघातक हमला किया जा चुका है।
जिस में सिकरीगंज पुलिस ने गंगेश शुक्ला पुत्र यज्ञ नारायण शुक्ला और आशुतोष शुक्ला पुत्र कमलाकर शुक्ला पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई थी। उसके बावजूद आरोपी अपने रसूख से आए दिन पुलिस को भेजकर पत्रकार को प्रताड़ित कर रहे हैं।
मामले में सिकरीगंज थानाध्यक्ष मनीष यादव ने कहा पुलिस किसी दुकान को नहीं बंद करा रही है। यह मामला राजस्व विवाद का है। पुलिस पर लगाया जाने वाला आरोप पूरी तरह से निराधार है।
Nov 03 2023, 16:58