महापर्व छठ की तैयारी में जुटा प्रशासन, इसबार छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर होगी यह खास व्यवस्था
बिहार के सबसे बड़े लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी शुरु कर दी गई है। इसबार छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किये जायेंगे। एनडीआरएफ टीम की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन से निगरानी की जायेगी।
डेस्क : बिहार के लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गया है। इसे लेकर शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें कई निर्णय लिए गए। महापर्व पर गंगा के बडे घाटों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। दीघा से दीदारगंज तक गंगा में एनडीआरएफ की टीम पेट्रोलिंग करेगी। इसके अलावा सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी। प्रत्येक वाच टावर को नंबर दिया जाएगा ताकि भीड़ में कोई बच्चा-बुजुर्ग परिवार से बिछड़ जाए तो वाच टावर के आधार पर अपना लोकेशन बता सके।
आयुक्त ने कहा कि जेपी गंगा पथ के नीचे स्थित अंडरपास से छठ घाटों की ओर जाने वाले रास्ते को पूर्णत सुगम एवं अवरोधमुक्त रखें। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लगाए गए स्थायी सीसीटीवी कैमरों के अतिरिक्त पटना नगर निगम की ओर से रिवर फ्रंट एवं घाटों पर अस्थायी सीसीटीवी कैमरे को लगाएं। बड़े-बड़े घाटों पर ड्रोन से निगरानी की जाए। छठ पूजा में रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ होती है, इसीलिए सभी एसडीएम और डीएसपी अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर व्यवस्था को ठीक रखें। फ्लैक्स, बैनर एवं साइनेज द्वारा प्रमुख सूचनाओं को लोगों में प्रचारित करें। बता दें कि छठ महापर्व 18-19 नवंबर को है। 16 को नहाय-खाय, 17 को खरना, 18 नवम्बर को संध्या अर्घ्य एवं 19 नवम्बर को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा।
पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि छठ महापर्व को देखते हुए अधिकारियों की 21 टीमें बनाई गई हैं। अधिकारियों की टीम पटना के 108 घाटों की वस्तुस्थिति की रिपोर्ट देगी। उसके बाद तय किया जाएगा कि किस घाट पर छठ का आयोजन होगा तथा कौन-कौन घाट खतरनाक घोषित किए जाएंगे। डीडीसी की अध्यक्षता में टीम गठित है तथा कुछ अधिकारियों ने तो छठ घाटों का मुआयना भी शुरू कर दिया है। जल्द ही रिपोर्ट दी जाएगी।
Oct 30 2023, 09:47