राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम द्वारा संगठन का किया गया विस्तार

मुजफ्फरनगर। आज भारतीय किसान मजदूर ( संयुक्त मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम द्वारा संगठन का विस्तार किया गया। मीटिंग में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा का कुनबा बढाने और किसानों व मजदूर के मुद्दे मज़बूती से उठाने पर विचार विमर्श किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम ने मीटिंग का विस्तार करते हुवे नियुक्ति पत्र सौपें

उत्तराखंड सहारनपुर मुजफ्फरनगर में बनाए गए पदाधिकारी, गुलफाम राव जिला अध्यक्ष हरिद्वार, चौधरी फुरकान प्रदेश प्रचार मंत्री, चौधरी सद्दाम गढ़वाल मंडल महासचिव, कासिम मंडल सचिव सहारनपुर, पूर्व सभासद शहीद राजा नगर प्रभारी मुजफ्फरनगर, इस्लाम उर्फ खन्ना नगर उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर, चौधरी गुलजार अली चरथावल ब्लॉक उपाध्यक्ष, मोहम्मद नदीम मुजफ्फरनगर युवा जिला उपाध्यक्ष, मोहम्मद अमन सदर तहसील सचिव मुजफ्फरनगर, मोहम्मद साजिद मुजफ्फरनगर ब्लॉक तहसील उपाध्यक्ष, बिलाल अहमद मुजफ्फरनगर तहसील प्रभारी, चौधरी जाकिर अली चरथावल ग्राम प्रभारी

नियुक्त किया गया

सभी नियुक्त पदाधिकारी ने कहा कि वह अपनी ज़िम्मेदारी पर खरे उतरेंगे और, साथ ही संगठन का आभार प्रकट करते हुए किसान योद्धा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिय वही मुजफ्फरनगर के महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी जी ने कहा की हमारे प्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम हमेशा किसान व मजदूर की लड़ाई लड़ने का काम करते है राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भी हमेशा अपने पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं यह किसी भी समय किसान व मजदूर की लड़ाई लड़ने के लिए खड़े रहते है।

नहर झाल व पुल का जल्द से जल्द निर्माण कराने का दिया आश्वासन

मुजफ्फरनगर।आज भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम के आदेश अनुसार सिंचाई विभाग मुजफ्फरनगर अधिशासी अभियंता हरि शर्मा से युवा मण्डल अध्यक्ष सहारनपुर शाहबाज त्यागी के नेतृत्व में मुलाकात की।

जिसमे अधिकारियों को कुटेसरा नहर की झाल व पुल की समस्स्या से अवगत कराया गया अधिकारियों द्वारा नहर झाल व पुल का जल्द से जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया।

अधिशासी अभियंता हरी शर्मा ने 15/11/2023 तक निर्माण कार्य शुरु कराने का की बात कही इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री सलीम त्यागी, जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार, उत्तर प्रदेश महिला अध्यक्ष सुदेश, महिला जिला अध्यक्ष मनोज

व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर की बेटी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मचाया धमाल, टिकटोक से पहुंची बॉलीवुड किया लम्बा सफ़र तय


मुजफ्फरनगर की रहने वाली सारा ख़ान ने टिकटोक से लेकर बॉलीवुड तक का अपना सफर आखिर कार तय कर लिया हैं।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की उस अदाकारा की जिसने बहुत कम समय और कम उम्र में बॉलीवुड की साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अचानक से एक अलग पहचान स्थापित की है वैसे तो जनपद मुजफ्फरनगर हमेशा चर्चाओं में रहा है लेकिन संगीत की दुनिया और फिल्म इंडस्ट्री में भी सदियों से अपनी एक अमुख पहचान बनाय हुए हैं। दुनिया के चार संगीत घरानो में से एक कैराना घराना रहा है।

जिसके फनकार अब्दुल करीम खान और अब्दुल शकूर खान दुनिया में अपना लोहा मनवाया वही उनके पोते अफजल कुरेशी और पर पोते प्रिंस साजिद माजिद और उनके परम शिष्य सदि के महान फनकार मोहम्मद रफी साहब ने अपनी अमुक छाप छोड़ी तो वही फिल्म इंडस्ट्री में हकीम केरानवी, मुंशी मुनक्का, ब्रज गोपाल वर्मा जैसे सदाबहार कलाकार दिए तो तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार रहे सलीम गौर व बॉलीवुड में आज के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इसी जनपद से बिलॉन्ग करते हैं और अब जनपद मुजफ्फरनगर का नाम साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक नया नाम और जुड़ गया है वह है सारा खान।

सारा खान को बचपन से ही सिंगिंग और डांस का शौक रहा है जिसको अपने शुरुआती जीवन में स्कूल कार्यक्रमों में पूरा किया और जब स्मार्टफोन का जमाना आया तो अपनी ख्वाहिशों को टिकटोक युटुबूब और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का मौका मिला और यही से शुरू हुआ उनके करियर का सफर। सारा खान का जन्म मुजफ्फरनगर के मिमलाना रोड पर एक शिक्षित एवं सामान्य परिवार में हुआ और उन्होंने इंग्लिश मीडियम की शिक्षा प्राप्त कर फिल्मी दुनिया में जाने का सपना सजाया जिसको पूरा करने में उनकी माता ने उनका साथ दिया और अब वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई नामचिन फिल्में कर चुकी है।

*पीईटी की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर,लगातार स्कूल प्रबंधकों के साथ जिला प्रशासन कर रहा है बैठक*

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सभागार में PET की परीक्षा को लेकर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने पुलिस प्रसासनिक अधिकारियों व स्कूल पर्बंधको के साथ सुरक्षा व्यवस्था परीक्षार्थियों के लिए बिजली पानी कैमरे बैठने की व्यवस्था साफ सफाई की व्यवस्था सिक्योरिटी की व्यवस्था आदि की जानकारी दी व अधिकारियों को व्यवस्था दुरस्त करने के सख्त दिशा निर्देश दिए ।

बैठक में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एसपी सिटी सत्यानारायण प्रजापति DIOS सहित सभी स्कूलों के सभी प्रबंधक जहा परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर सभी को दी गई बड़ी जिम्मेदारी डीएम ने कहा अगर कोई भी नकल कराता पकड़ा गया या करता पाया गया तो वो सीधे जेल जाएगा और भविष्य खराब हो जाएगा।

*सर्राफ की दुकान से जेवर चोरी, दो महिलाएं गिरफ्तार*

मुजफ्फरनगर। कस्बा शाहपुर स्थित सर्राफा व्यापारी की दुकान से आभूषण चोरी करने वाली दो महिला चोरनी को सर्राफा दुकान से चोरी किये गये 3 अदद पीली एवं सफेद धातु की अंगूठियों के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया।

पकड़ी गई महिलाओं ने अपने नाम नसीमा बानो पत्नी शफीक निवासी मौहल्ला दरबार एवन कालौनी कस्बा व थाना मीरापुर व शबाना उर्फ शबनम पत्नी खालिद निवासी मौहल्ला दरबार कस्बा व थाना मीरापुर बताये। दोनों चोरनी थाना मीरापुर क्षेत्र की निवासी हैं जो शातिर अपराधी हैं, जिसके सम्बन्ध मे थाना शाहपुर पर दर्ज मुकदमे में दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

शाहपुर थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि शाहपुर कस्बे में अवि ज्वैलर्स की दुकान से जेवर चोरी करने के आरोप में दोनों चोरनी गिरफ्तार की गई है, जिनके कब्जे से चोरी के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।

*ट्रैफिक नियमों की खुले आम उड़ाई जा रहीं धज्जियाँ, गाड़ी की छत सहित खिड़कियों में बैठकर कर रहे स्टंट बाजी, पुलिस मौन*

मुजफ्फरनगर। जिले में आज रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के कार्यक्रम में क्षेत्रीय नेता गण विधायक आदि भीड़ जुटाने में जुटे, सड़क नियमावली सहित मोटर अधिनियम की उड़ा रहे खुले आम धज्जियाँ गाड़ियों की छतों और खिड़कियों में लटकर उड़ा रहे नियमो की धज्जियाँ।

स्टंटबाजी कर अपनी व् दूसरी की जान डाल रहे आफत में एक ऐसा ही नजारा आया सामने जिसमे मीरापुर विधायक की गाड़ी पर कुछ युवक करते दिखे स्टंट बाजी, विधायक के नाम के जयकारे सहित गाड़ी की छतों और खिड़कियों पर बैठकर करते दिखे स्टंट बाजी।

मामले का वीडियो जमकर हो रहा शोशल मिडिया पर वायरल स्थानीय राहगीरों सहित आम जनमानस की पुकार जब पुलिस आम लोगों पर कार्यवाही कर सकती है तो आखिर इन नेताओं पर क्यों नही, ट्रैफिक नियमो की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियाँ देखें ये फोटो।

भारतीय किसान यूनियन करेगी एसएसपी कार्यालय का घेराव


मुजफ्फरनगर। किसानों की आवाज उठाने वाली भारतीय किसान यूनियन ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में 23 अक्टूबर को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर एसएसपी कार्यालय के घेराव की घोषणा की हुई है। जिसको लेकर रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने आवास पर किसान और अपने कार्यकतार्ओं के साथ एक बैठक कर कल की रणनीति तैयार की।

बताया जा रहा है कि कल होने वाले एसएसपी कार्यालय के घेराव को लेकर किसान बड़ी तादात में अपने ट्रैक्टरों से मुख्यालय पर पहुंचेंगे। आपको बता दे की किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे ,गन्ना भुगतान ,विधुत बिल ओर अन्य समस्याओं को लेकर कल बीकेयू के बैनर तले किसानों का ये बड़ा प्रदर्शन होने वाला है।

जमीयत उलेमा जिला मुजफ्फर नगर की एक अहम मीटिंग

मुजफ्फरनगर। जिला महासचिव कारी जाकिर हुसैन कासमी के आवास पर संपन्न हुई जिसमें मदरसों को बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय बताकर बन्द कराने के सम्बंध में गौर ओ फिक्र किया गया। इस अवसर पर जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के सेक्रेटरी कारी जाकिर हुसैन ने कहा कि जिÞला मुजफ्फर नगर मेंचलने वाले धार्मिक मदरसों मे नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इन मदरसों में कक्षाओं का भी आयोजन नही किया जाता है। ये मदरसे आजादी से भी पहले से चले आ रहे हैं। जो संविधान द्वारा प्रदत्त धार्मिक स्वतन्ता के मौलिक अधिकारों के तहत चलाये जाते हैं। इस प्रकार ये मदरसे विद्यालयों की श्रेणी में नहीं आते हैं , किन्तु इन मदरसों को कुछ दिन पूर्व से लगातार शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस दिये जा रहे है। कि उक्त मदरसे मान्यता प्राप्त नहीं है।

अत: उक्त मदरसे तत्काल बन्द कर दिये जायें अन्यथा आप पर दस हजार रुपये (10000) प्रतिदिन के हिसाब से जुमार्ना लगाया जायेगा ।

ये नोटिस शिक्षा विभाग द्वारा, नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009 की धारा 18 के अधीन प्रेषित किये जा रहे है, जबकि नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम 2009 कीसंशोधित अधिनियम 2012 की धारा 2 (5) में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि यह नियम मुस्लिम मदरसों, पाठशालाओं, या धार्मिक संस्थानों पर लागू नहीं होता। अत: शिक्षा विभाग द्वारा इस तरह से नोटिस प्रेषित करना अत्यंत निंदनीय है जिससे मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है।

इस अवसर पर जनाब कारी जाकिर हुसैन कासमी सेक्रेटरी जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश ने कहा कि देश की आजादी में मदरसों का अहम योगदान रहा है और मदरसा के छात्रों का रिकॉर्ड रहा है कि उन्होने आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।

शिक्षा विभाग द्वारा मदरसों को गलत तरीके से नोटिस दिए जा रहे हैं । मदरसों के माध्यम से आज भी अमन ओ एकता, आपसी मुहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया जा रहा है। इन मदरसों की अहमियत को समझना अति आवश्यक है।

इस अवसर पर शहर सदर हाफिज मोहम्मद इकराम, मौलाना गुलजार, कारी अब्दुल माजिद, नायब शहर सदर हाजी वसीम आलम, कारी मोहम्मद सादिक, मौलाना अरशद, कारी बिलाल, मौलाना समीउल्लाह, डॉक्टर अखलाक, मौलाना रजी, मौलाना अम्मार, मुफ्ति जावेद, मौलाना सनाउल्लाह वगेरह मौजूद रहे।

*राकेश शर्मा वरिष्ठ सपा नेता व पंकज मलिक विधायक चरथावल ने फीता काटकर व गणेश व रामायण और श्री राम की आरती कर किया लीला मंचन का शुभारंभ*

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। श्री रामलीला कमेटी रामपुरी के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में 21 अक्टूबर 2023 की रात्रि को हुए मंचन में प्रभु श्री राम की सुग्रीव के साथ मित्रता बाली वध और प्रभु श्री राम के आज्ञा पाकर हनुमान जी का लंका पहुंचकर माता सीता की खोज करना और माता सीता की आज्ञा पाकर अशोक वाटिका में पहुंचने की बहुत सुंदर लीलाओं का मंचन प्रस्तुत किया गया और मंचन स्थल पर जनता की भारी भीड़ दर्शक दीर्घा में देखने को मिली रामपुरी की जनता जनार्दन इस मनोहारी और सुंदर दृश्य को देखकर भाव विभोर हो गई और श्री राम के जयघोष से श्री रामलीला मंचन स्थल गुंजायमान हो गया।

मंचन का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा चरथावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक पंकज मलिक भारतीय किसान यूनियन सर्व के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी विजेंद्र शर्मा दया मेडिकोज वाले और साथ में आए सूरज मलिक मोहित बालियान नंदू शर्मा अक्षय शर्मा सोमवार शर्मा ने फीता काटकर वह श्री गणेश रामायण जी और प्रभु श्री राम की आरती कर शुभारंभ कराया इस अवसर पर राकेश शर्मा ने पुरी श्री रामलीला कमेटी रामपुरी वह रामपुरी वीडियो को रामपुरी में हो रहे भव्य श्री रामलीला मंचन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

चरथावल विधायक पंकज में लिखने भी अपने वक्तव्य में कहा कि प्रभु श्री राम की लीला का मंचन त्याग को दर्शाता है और समस्त प्राणियों को अपने जीवन में प्रभु श्री राम जैसे चरित्र को लाना चाहिए रामलीला कमेटी अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने सभी मुख्य अतिथियों का कमेटी और रामपुरी वीडियो की ओर से आभार प्रकट किया इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह के साथ दिवाकर त्यागी नीरज कौशिक सत्येंद्र त्यागी गगन जिंदल आदित्य धीमान ज्ञानेंद्र तिवारी सक्षम त्यागी शौर्य सिंह अक्षत सिंह हर्ष धीमान मयंक शर्मा कार्तिक अमरीश पांडे नवीन धीमान निशांत धीमान निखिल शर्मा आदि के साथ-साथ रामपुरी वीडियो की भारी भीड़ मौजूद रही।

*भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा ने विद्युत विभाग को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा आंदोलन*

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी के नेतृत्व में सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ अधिशासी अभियंता को किसान व मजदूरों की मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि 30 हजार से कम बकाया बिल पर कनेक्शन ना काटा जाए, शहर में नए कनेक्शन के नाम पर 5 हजार से 6 हजार रूपये की अवैध रूप से उगाही की जा रही है इसको रोका जाये और जगह-जगह कैंप लगाकर फ्री कनेक्शन मुहैया कराया जाए।

रात्रि के समय सीढ़ी लगाकर चोरों व डकैतों की तरह चेकिंग ना किया जाए, घरेलू तेज चलने वाले मीटर बदले जाएं, शहर के हर ट्रांसफार्मर पर पट्टी जाल लगाया जाए, शहर में कहीं भी चेकिंग के नाम पर लाइन मेन या संविदा कर्मी द्वारा अवैध उगाही ना की जाए। किदवई नगर में पिछले 30-40 वर्षों से कुछ ऐसी गलियां है जिनमे काफ़ी कनेक्शन है परंतु उन गलियों में आज तक कोई भी लाइन व खम्बा नहीं है वहां पर नए खंबे लगाएं जाएं, बिल जमा होने के बाद दोबारा से कनेक्शन जोड़ने के लिए लाइनमैन 500 से 1000 रुपए तक का अवैध वसूली करते हैं यह बंद होना चाहिए।

30 नंबर शामली बस स्टैंड बिजली घर पर किदवई नगर का एक लाइनमैन होना चाहिए आदि समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। वही अधिसासी अभियंता ने जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया जिसके बाद महानगर अध्यक्ष ज़ीशान सिद्दीकी ने कहा कि अगर समस्याओं का समाधान ना हुआ तो सभी बिजली घरों में ताला बंदी होगा और फिर बिजली विभाग के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जायगा।