गोवा में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों में मुरादाबाद के डॉ. अजय पाठक को मिली बड़ी जिम्मेदारी
मुरादाबाद- मंडल के लिए खेलों के क्षेत्र में एक गौरव का विषय है कि मुरादाबाद के डॉ. अजय पाठक को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ ने गोवा में आयोजित हो रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों 2023 में भाग लेने वाले उत्तर प्रदेश दल के तकनीकी अधिकारी, पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है।
डॉ. अजय पाठक मंडलीय ओलंपिक सचिव के पद पर मुरादाबाद में नियुक्त हैं, वह मुरादाबाद मंडल के प्रथम ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश दल के तकनीकी अधिकारी/पर्यवेक्षक के रूप में यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर डॉ. अजय पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि मुरादाबाद मंडल के लिए बड़ा ही हर्ष का विषय है कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ ने उत्तर प्रदेश दल के टेक्निकल अधिकारी/ पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है गोवा में जो नेशनल गेम्स चल रहे हैं इस समय, 37 वें नेशनल गेम्स के लिए। उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों का एक ही मकसद होता है, हम लोग ओलंपिक से जुड़े हुए हैं और ओलंपिक मतलब होता है सबको साथ लेकर चलना, सारे ही खेलों को हम जोड़ने का काम करते हैं सारे ही खेल ओलंपिक में आकर सम्मिलित होते हैं। साथ ही उन्होंने युवाओं के लिए संदेश देते हुए कहा कि जो युवा अभी खेल से दूरी बनाए हुए हैं, उनके लिए यही संदेश है कि हर एक घर में एक खिलाड़ी अवश्य होना चाहिए, यदि एक घर में परिवार का कोई भी सदस्य खिलाड़ी होगा तो वह खेल से जुड़ा रहेगा तो वह स्वस्थ रहेगा और वह स्वस्थ रहेगा तो हमारा देश प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा।
Oct 29 2023, 17:59