*रेलवे विभाग की टीम द्वारा चलाया गया अभियान, रेलवे आवासों को कराया गया अवैध कब्जा मुक्त*
मुरादाबाद- मुरादाबाद महानगर में रेलवे आवासों में अवैध रूप से रहने वाले लोगों के खिलाफ रेलवे विभाग की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत रेलवे कॉलोनी में पहुंचकर रेलवे की टीम द्वारा रेलवे क्वार्टर में रहने वाले लोगों को निकाल कर रेलवे क्वार्टरों को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही ऐसे रेलवे आवास जो खंडहर हो चुके हैं।जिनके दरवाजे खिड़की तक नहीं है। ऐसे रेलवे आवासों को ध्वस्त करने की कार्यवाही भी की ताकि इन रेलवे आवासों में कोई और दोबारा अवैध कब्जा ना कर सके,रेलवे विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से लोगों में हड़कम्प मचा रहा।
बता दे किन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को रामपुर रोड, संभल चौराहा रेलवेे मालगोदाम के सामने स्थिति रेलवे कालोनी से अनाधिकृत रूप से घिरे हुए रेल आवासों को खाली कराने का संयुक्त अभियान चलाया गया।अभियान के अन्तर्गत टाईप-2 के पांच तथा टाईप-1 के 17, कुल 22 आवासों को खाली कराया गया,अतिक्रमण मुक्त अभियान शांति पूर्वक रहा। रेलवे आवासों को खाली कराने के साथ ही खण्डहर हो चुके आवासों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की गई। रेलवे विभाग के द्वारा की गई इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा। अभियान के अन्तर्गत इंजीनियरिंग विभाग की ओर से जूनियर इंजीनियर बलजीत सिंह एंव सौरव चौधरी के साथ सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश गुप्ता, विधुत विभाग की ओर से ओपी सिंह तथा रेल सुरक्षा बल की ओर से सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह तथा महिला हैड कांस्टेबल अनीता नेगी अपनी टीम के साथ उपस्थिति रहे।
Oct 28 2023, 19:30