*आजमगढ़ : अमृत कलश यात्रा को भेजा गया जिलामुख्यालय*
सन्तोष मिश्रा
आजमगढ़।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकास खंड कोयलसा व नगर पंचायत बूढ़नपुर में अज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश के तहत बृहस्पतिवार को कलश यात्रा सुसज्जित वाहन में रवाना हुई।
कलश यात्रा में अधिकारी व कर्मचारी के साथ भाजपा नेताओं ने भी भाग लिया। पूरे विकास खण्ड और नगर पंचायत से एकत्रित मांटी व चावल का मिश्रण कलश में भरकर जनपद मुख्यालय हरिऔध कला भवन के आकर्षक ढंग से यात्रा को सजाकर यहां से रवाना किया गया।
भारत सरकार के आदेश के अनुपालन में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी मांटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन हुआ। खण्ड विकास क्षेत्र कोयलसा नगर पंचायत के सभी ग्राम पंचायतों से एकत्रित मांटी व अक्षत के रूप में चावल का मिश्रण से एक कलश तैयार किया गया।
इस कलश को आकर्षक ढंग से सजा कर वाहन पर लाउडस्पीकर के साथ भव्य कलश यात्रा कोयलसा क्षेत्र पंचायत कार्यालय के परिसर से निकली। खण्ड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह के नेतृत्व में अधिकारी व कर्मचारी और भाजपा के नेता बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।राष्ट्र भक्ति के नारों व गीत से पूरा परिसर गूंज उठा।
इसी क्रम में पीआरडी के जवानों द्वारा ब्लॉक परिसर में मेरी माटी मेरा देश के तहत परेड की गई बी ईओ अनीश मौर्य ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश के तहत पीआरडी के जवानों ने परेड निकाली और शहीद स्मारक तक पहुंच करके देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव नगर पंचायत प्रतिनिधि गुडलक सिंह मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह मंडल अध्यक्ष आशुतोष चौबे हरिकेश परमार वीरेंद्र वर्मा लव कुमार मिश्रा, एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Oct 27 2023, 09:57