*आजमगढ़ : दो बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ )। कप्तानगंज थाना के रायपुर खुरासिन गांव निवासी रमेश वर्मा पुत्र तेज प्रताप वर्मा का आरोप है मेरे ही गांव का एक व्यक्ति मेरी पत्नी सुमन और मेरी 8 साल की बच्ची रिया को अपने साथ भाग ले गया साथ में 2 लाख से अधिक का आभूषण सहित अनेक कीमती सामानों को साथ में लेकर भाग गया जिसकी शिकायत मेरे द्वारा स्थानी थाने पर की गई लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई घटना को एक माह हो चुके हैं जिसकी शिकायत मेरे द्वारा उच्च अधिकारियों से भी की गई फिर भी अभी कार्रवाई असंतोष जनक दिखाई दे रही है।

पुलिस द्वारा संतोष जनक कार्रवाई न करने के पश्चात इसकी शिकायत मेरे द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई जहां सरकार महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करती है वहीं ग्रामीण क्षेत्र से एक महिला एक माह से गायब है लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा सुमित मेरे गांव का बड़ा शातिर और दबंग किस्म का व्यक्ति है मुझे शक है कि वह मेरी पत्नी और बेटी की हत्या न कर दे मैं पुलिस के यहां बार-बार प्रार्थना पत्र दे रहा हूं लेकिन पुलिस द्वारा मात्र आश्वासन ही दिया जा रहा है।

बता दे की सुमन की शादी 14 वर्ष पूर्व रमेश के साथ हुई थी यह भी प्रेम विवाह था सुमन से दो बच्चे हैं बड़ा बेटा 11 साल का और बेटी 8 वर्ष की सुमन का प्रेम प्रसंग गांव के सुमित से चल रहा है सुमित सुमन को बहला फुसला करके अपने साथ भाग ले गया है साथ में मेरी बेटी को भी लेकर चला गया है मुझे डर है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए अगर पुलिस द्वारा शीघ्र ही संतोष जनक कार्रवाई नहीं की गई तो हम इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर के जनता दरबार में करेंगे।

*आजमगढ़ : कोठवा जलालपुर का अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा राम भरोसे ,साफ सफाई का अभाव ,डाक्टर अक्सर रहते है नदारद*

सन्तोष मिश्रा

।बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । बूढ़नपु रतहसील के कोठवा जलालपुर स्थित अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थित बेहद खराब है। अस्पताल के अगल बगल साफ सफाई नही हो रही है। यहां के लोगो का कहना है कि अस्पताल के डाक्टर कभी कभार महीने में आ जाते है। वार्ड बॉय के भरोसे ही अस्पताल चलता है। वार्ड बॉय को दवाओ के बारे में ठीक से नहीं पता है कि कौन सी दवा किस मरीज को देनी है किस मरीज को नहीं देनी है।

अस्पताल में होम्यो पैथिक का अस्पताल चलता है। जिसकी ओपीडी रोज चलती है। वही शौचालय में साफ सफाई नही है। अस्पताल परिसर में साफ सफाई नही है। अगल बगल घास पड़ी हुई है। अस्पताल में जरूरत की दवा तक उपलब्ध नहीं हैं। इस संबध में अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मेरी डियूटी जिला पर लग जाती हैं।

मीटिंग में व्यस्त रहता हूं। भगवान भरोसे से ही अस्पताल चलता है। क्षेत्रीय लोगो ने जिले के वरिष्ठ अधिकारी लोगो का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है।

*आजमगढ़ : राम - केवट संवाद ,नाक कटैया और सीता हरण का हुआ मंचन*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। जिला के आदर्श नगर पंचायत माहुल स्थित रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में सातवें दिन राम केवट संवाद , सीता हरण , सुपर्णखा की नाक कटैया का मंचन सधे हुए कलाकारों ने बड़े ही मार्मिक ढंग से किया गया। रामलीला मंचन देख दर्शक भावविभोर हो गए। जय श्रीराम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

श्री राम जानकी रामलीला समिति माहुल में बुधवार की रात रामलीला का उदघाटन भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु द्वारा किया गया। रामलीला का शुभारंभ श्रीराम ,सीता और लक्ष्मण की आरती के साथ हुयी। राम और केवट संवाद बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया ।

इस दौरान जयश्री राम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूँज उठा। राम लक्ष्मण एवं सीता का पंचवटी आश्रम में बैठे दृश्य को बड़े ही मनोहारी ढंग से प्रस्तुत किया गया । इसी बीच लंका के राजा रावण की बहन सुपर्णखा विचरण करते हुए पंचवटी आश्रम में पहुँचती है।

राम को देखकर सुपर्णखा मोहित हो जाती है। राम से विवाह की बात रखती है। राम द्वारा यह बताया जाता है कि मेरा विवाह सीता हो गया है , तुम चाहो तो लक्ष्मण से पूछ लो। सुपर्णखा विवाह का प्रस्ताव लेकर लक्ष्मण के पास जाती है।

लक्ष्मण द्वारा भी शादी से मना कर दिया जाता है। सुपर्णखा क्रोधित होकर अपने असली रूप में आ जाती है ,और सीता पर टूट पड़ती है। राम का आदेश पाकर लक्ष्मण ने सुपर्णखा की नाक को काट लेते हैं। सुपर्णखा रोती बिलखती अपने भाइयों खर और दूषण के पास पहुँचती है ,एवं अपने साथ हुई घटनाक्रम की जानकारी देती है।

इसके प्रभु श्रीराम से भीषण युद्ध में खर और दूषण मारे जाते हैं। सुपर्णखा रोती बिलखती अपने भाई रावण के पास जाती है। रावण आग बवूला होकर अपने मामा मारीच से मिलकर सीता हरण की योजना बनाकर पंचवटी आश्रम पहुचता है । रावण द्वारा सीता हरण का मंचन सधे हुए कलाकरों द्वारा बड़े ही मार्मिक ढंग से किया गया।

सीता हरण का मंचन देख दर्शकों की आंखें छलक पड़ी । इस मौके पर भाजपा नेता आशु जायसवाल, गोपाल चंद्र अग्रहरि, विक्रांत पांडेय, संतोष मोदनवाल, तालुकदार यादव, रमेश चंद्र विश्वकर्मा, साहू बिन्द, अखिलेश गुप्ता, संतोष सोनी, रामाश्रय गौतम, सभाजीत यादव, अशोक गौतम, सूरज सोनी, कमलेश अग्रहरि, अखिलेश अग्रहरि, मोहन, छुट्टन गुप्ता, बजरंगी मोदनवाल, शिवम शर्मा, सचिन मोदनवाल, अतुल मोदनवाल आदि लोग हैं।

*आजमगढ़ : चर्चित रामलीला के मंचन लिए हुआ मंच पूजन , रामलीला में युशूफ़ हाशमी गंगा जमुनी के बने मिशाल*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।फूलपुर तहसील के पलियामाफी के बाबा दौलत दास रामलीला समिति के द्वारा रामलीला मंच का पूजन अर्चन और हवन किया गया ।

इस दौरान रामलीला मंचन को सफल बनाने और कलाकारों के भागीदारी को लेकर चर्चा किया गया । यहाँ की रामलीला में युशूफ़ हाशमी 7 वर्ष से गंगा जमुनी की बयार को ताजा बनाये हुए है ।

रामलीला समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद मिश्रा का कहना है कि संस्थापक पण्डित स्व जगदम्बा प्रसाद मिश्र के द्वारा 1976 में बाबा दौलत दास रामलीला समिति पलियामाफी की स्थापना किया था । रामलीला का मंचन 57वर्ष से लगातार चलता आ रहा है । पलियामाफी की रामलीला जिले और क्षेत्र की मशहूर रामलीला है । यहाँ की रामलीला देखने के लिए बाहर के लोग दूर दराज से आते है । यहाँ के रामलीला में गंगा जमुनी की बयार भी बहती है। सात वर्ष से स्टेज व्यवस्था की युशूफ हाशमी सम्भाल रहे है ।

युशूफ हाशमी रामलीला मंचन में राजा जनक,उर्वशी, श्रवण की माता ज्ञानवन्ती , राक्षसी सुरसा ,लंकिनी जैसे आदि अहम का रोल वखूबी निभाते है । युशुफ हाशमी भजन भी बहुत अच्छा गाते है । यहाँ की रामलीला में सधे हुए पुराने कलाकारों के मंचन होता है । यहां की रामलीला चर्चित रामलीला है । 26 अक्टूबर से नारद मोह के साथ रामलीला शुरू होगा । 2 नवम्बर तक रामलीला का मंचन चलेगा ।

बुधवार को बाबा दौलत दास राम लीला समिति के द्वारा मंच पूजा और हवन किया गया । इस दौरान रामलीला में कलाकारों को जिम्मेदारी दी गयी । जयश्रीराम के जयकारे से पूरा परिक्षेत्र गूंज उठा । रामलीला सम्पन्न कराने के लिए लोगो ने संकल्प भी लिया ।

इस मौके पर आयोजक सूरज शर्मा अध्यक्ष गंगा Either मिश्रा ,व्यवस्थापक संजीव कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष सत्यम शर्मा, संचालक धीरज शर्मा, लीला प्रमुख राज कपूर शर्मा ,स्टेज व्यवस्था युशुफ हाशमी, रामजतन प्रजापति, सिपाही यादव ,अशोक कुमार यादव ,आनंद कुमार शर्मा, राजन कुमार शर्मा ,सूबेदार शर्मा , रमेश कुमार शर्मा , राकेश कुमार शर्मा , मोनू शर्मा , मंजेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

आजमगढ़ : अखिल भारतीय B.Ed एकता मंच क्षेत्रीय विधायक संग्राम यादव को ज्ञापन सौंपा


आजमगढ़ । अखिल भारतीय बीएड एकता मंच के नेतृत्व करता हरि कृष्ण यादव जी के सानिध्य में आज माननीय विधायक संग्राम यादव को ज्ञापन के माध्यम से B.Ed की तमाम समस्याओं से अवगत कराया गया। और उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को सदन में भी में उठाऊंगा ।विधायक जी ने कहा कि इसमें बीएड छात्रों की कोई गलती नहीं है । क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि हम सब आपके साथ हैं ।

बीएड के छात्र भारत सरकार के राजपत्र के B.Ed की डिग्री धारण किए थे। इसलिए सरकार को न्यायालय में खुद पार्टी बनना चाहिए। और सरकार या कहे कि इसमें बच्चों की कोई गलती नहीं है, भारत सरकार के राजपत्र के माध्यम से ही बच्चों ने बीएड की डिग्रीधारण की थी।

इसलिए इसमें बीएड वालों की जीत पक्की है और आप लोग तत्परता से आंदोलन जारी रखिए। इसी तरह अपना एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के पास भी लेकर जाइए और उनको भी B.Ed डिग्री धारकों की समस्याओं से अवगत कराया। माननीय विधायक ने छात्रों को लड़ाई में सहभागिता करते हुए का हम सब आपके साथ हैं और रहेंगे भी न्याय अवश्य मिलेगी।

इस मौके पर संदीप यादव ,हरि कृष्ण यादव ,रुद्र प्रताप दुबे ,आलोक दुबे ,मयंक ,अमित ,सुनील इत्यादि लोग मौजूद थे।

डीहपुर गांव का ऐतिहासिक मेला धूमधाम से हुआ संपन्न, पुलिस रही अलर्ट


मार्टीनगंज -आजमगढ़।दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीहपुर गांव का ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध मेला बड़े ही धूम धाम से बुधवार को सम्पन्न हुआ। मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस बल तैनात रहा ।

डीहपुर गांव के ऐतिहासिक मेले मे क्षेत्र के संग्रामपुर, खेतापट्टी, दरियापुर, डीहपुर, गुवाई, मीरअहमदपुर, दीदारगंज, पल्थी, आदि दर्जनों गांवों से हजारों महिलाएं, बुजुर्ग एवं बच्चों ने मेले में शामिल होकर खूब आनंद लिया। मेले मे आये हुए बच्चे व महिलाओ ने स्पंज झूला, चरखी का जमकर आनंद लिया।

वहीं मेले में महिलाओ की चाट फुल्की जलेबी व मिठाई, के अलावा बिसाता, की दुकानो पर काफी भीड़ देखने को मिला। बच्चे गुब्बारे, खिलौनों की खूब खरीददारी किया। मेले में ज्यादातर बच्चे व महिलाएं देखने को मिली। मेले मे सुरक्षा ब्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए दीदारगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, हल्का प्रभारी नागेंद्र पांडेय, कांस्टेबल सुमित यादव, दीपू शर्मा, मुन्ना यादव, महिला कॉन्स्टेबल सहित पूरे दल बल के साथ शांति ब्यवस्था को बनाये रखने में लगे रहे।

वहीं मेला समिति के अध्यक्ष मनोज उपाध्याय तथा सहयोगी रवीन्द्र सिंह, भूपेश सिंह, भगौती दूबे, उमेश सिंह, आशीष सिंह, अंतिम सिंह, भोलू पांडेय आदि लोग सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दीदारगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को किया सम्मानित


मार्टीनगंज (आजमगढ़ ) ।तत्कालीन थानाध्यक्ष मेहनाज पुर वर्तमान थानाध्यक्ष दीदारगंज अनिल कुमार सिंह को मंगलवार को पुलिस लाईन आजमगढ़ में एक कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थाना मूल्यांकन प्रणाली की समीक्षा की ।यह प्रणाली कुल 30बिंदुओं का समावेश कर उनपर अंक प्रदान की गई है ।

इसमें प्रार्थना पत्र आईजीआरएस,एफआईआर पंजीकरण,घटना अनावरण,अपराधियों की गिरफ्तारी,वारंटी गिरफ्तारी,त्रिनेत्र एप्प में अपराधी का डाटा फीड करना,गुंडा एक्ट में कार्यवाही इत्यादि के धनात्मक अंक एवं आम जन से दुर्व्यवहार,भ्रष्टाचार की शिकायत,अपराधी के फरार रहने,समन तामील न करने इत्यादि के ॠणात्मक अंक दिए गए हैं ।

30बिंदुओं पर कुल मिलाकर जिस थाने को सर्वाधिक अंक माह में प्राप्त होंगे वह माह का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया जाएग।सितम्बर 2023 के विजेता में द्वितीय स्थान तत्कालीन थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह (वर्तमान थाना प्रभारी दीदारगंज)व समस्त पुलिस कर्मी थाना मेहनाजपुर को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के द्वारा ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।

*आओ गाएं रामकथा घर घर में-:अंतर्राष्ट्रीय संत मानस रत्न बाल योगी संजय जी महाराज*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ । सगड़ी तहसील क्षेत्र की अंतर्गत चेवता गांव में अंतर्राष्ट्रीय संत मानस रत्न पूज्य श्री बाल योगी संजय जी महाराज का आगमन दिनांक 2 नवंबर को आजमगढ़ जनपद में हो रहा है । श्री लक्ष्मी नारायण पंच कुंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन धनंजय सिंह के नेतृत्व में हो रहा है ।दिनांक 2 नवंबर को भव्य कलश ,दिनांक 3 नवंबर से पंचकुंडी महायज्ञ एवं भव्य श्री राम कथा , 9 नवंबर को पूर्णहुति तथा 10 नवंबर को भंडारा होगा।जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु श्री रामकथा श्रवण हेतु आरहे हैं यज्ञ स्थल- चेवता, कप्तानगंज ,आजमगढ़ । इस कार्यक्रम के आयोजक सनातन धर्म सेवा समिति की तरफ से किया गया है।

धनंजय सिंह बताया कि यज्ञ और श्रीराम कथा को लेकर क्षेत्र में तैयारी चल रही है। इससे क्षेत्र, जनपद का विकास और सामाजिक समता और भाईचारा अच्छा होगा और हमारा समाज संस्कार और कौशल पूर्ण होगा।

*नवमी के दिन मां दुर्गा के पंडालों में हुआ हवन पूजन ,नौ कन्याओं को पूजन अर्चन के साथ कराया गया मिष्ठान्न भोजन*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन मां के प्रतिमा पंडालो और घरों में श्रद्धालु भक्तों के द्वारा हवन पूजन के अलावा मूर्ति विसर्जन किया गया । नवमी के अवसर पर घरों में नव दुर्गा स्वरूपा नौ कन्याओं को पूजन अर्चन कर मिष्ठान्न भोजन कराकर भक्तों ने आशीर्वाद लिया ।

फूलपुर और माहुल नगर पंचायत सहितअम्बारी ,दीदारगंज ,पल्थी ,हब्बी गंज ,बिलारमऊ ,पलिया ,गोधना ,मैगना ,पवई ,मित्तूपुर ,सुमहाडीह ,रामपुर ,फुलवरिया आदि बाजारों और गांवों में स्थापित दुर्गा पंडालों हवन पूजन किया गया ।

नवमी के अवसर पर नवदुर्गा स्वरूपा नौ कन्याओं को पूजन अर्चन कर मिष्ठान्न भोजन कराकर भक्तों ने आशीर्वाद लिया । माहुल नगर पंचायत के शिवाजी मेन चौक पर ओमप्रकाश जायसवाल के परिवार जनों ने नौ कन्याओं को पूजन अर्चन कर मिष्ठान्न भोजन कराकर भक्तों ने आशीर्वाद लिया गया । वही अम्बारी के पाण्डेय के पूरा में स्थित दुर्गा मंदिर बगल दुर्गा पंडाल में नवमी के दिन विधिवत भक्तों के द्वारा हवन पूजन किया गया ।

इस अवसर अतुल उर्फ गोलू यादव ,राम प्यारे राजभर ,राहुल पाण्डेय ,भुल्लन पाण्डेय ,जयसिंह पाण्डेय ,गोलू ,मोनू ,लालबिंद ,शशिकांत पाण्डेय ,अरबिंद पांडेय ,हिमांशु पाण्डेय आदि रहे ।

*आजमगढ़ : इनामी लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल , काफी दिनों आरोपी चल रहा था फरार ,फाइनेंस कम्पनी के एजेंट से किया था लूट पाट*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। अहरौला थाना के बहेरा में हुए लूट के मामले में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान एक इनामी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है । भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हुई लूटपाट की घटना में अभियुक्त आरोपी है। उसके पास से लूट के 2200 रूपये और तमंचा-कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पूर्व में 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

23 अक्टूबर की सुबह थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे एवं थानाध्यक्ष तहबरपुर श्रीमती मधुपनिका को मुखबीर से सूचना मिली कि फाइनेंस कंपनी एजेंट से लूट की घटना में शामिल अभियुक्त पूर्वांचल एक्सप्रेस के पास खादारामपुर पुलिया के पास मौजूद है। सूचना पर एक्सप्रेस वे के पास पहुंचकर पुलिस द्वारा की गई घेराबन्दी के दौरान मुठभेड़ में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई । जिससे लूट में शामिल आरोपी घायल हो गया।

पुलिस से मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राहुल यादव पुत्र उदय भान यादव निवासी ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर ,अम्बेडकरनगर के रूप में की गई है ।

अभियुक्त के पास से देशी तमंचा, कारतूस तथा लूट के 2200 रूपये बरामद हुए है। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को इलाज हेतु सीएचसी अस्पताल अहरौला में भर्ती कराया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने 23 अगस्त को भारत फाइनेंस कम्पनी के वसूली एजेन्ट से उसके मोटर साईकिल की डिग्गी मे रखी हेण्ड बैग जिसमे वसूली का 1 लाख 22 हजार 5 सौ 18 रुपया के अलावा एक टैबलेट मय बायोट्रक तथा उसका मोबाइल ग्राम बहेरा नहर के पास से लूटा था।

बता दें कि 6 अक्टूबर को थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे द्वारा इस घटना में शामिल सतेन्द्र यादव उर्फ छोटू पुत्र रामचन्द्र यादव उम्र 21 वर्ष ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर, जनपद अम्बेडकरनगर, अनूप यादव उर्फ रितीक यादव पुत्र अमर बहादुर यादव उम्र 22 वर्ष ग्राम जियरोपुर ,थाना अहरौला ,जनपद आजमगढ़, स्पर्श उर्फ नन्हे पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र 22 वर्ष ग्राम शाहपुर चगौना ,थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ को लूट के 8 हजार 3 सौ रुपये नगद ,एक मोबाइल, हैण्ड बैग एवं एक मोटर सायकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था।

विवेचना के दौरान राहुल यादव पुत्र उदय भान यादव निवासी ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर, विकास यादव पुत्र तिलकधारी यादव निवासी सुखीपुर थाना अहरौला ,आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया था । जो फरार चल रहे थे। 12 अक्टूबर को घटना में अभियुक्त विकास यादव पुत्र तिलकधारी न्यायालय में हाजिर हो गया। राहुल यादव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया। जिसे आज मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।