*पीईटी की परीक्षा के मद्देनजर महानगर में शनिवार को कक्षा नर्सरी से 12 तक के विद्यालयों में रहेगा अवकाश*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद जनपद में पैट की परीक्षा के मद्देनजर शनिवार को नगर और नगर के 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले समस्त विद्यालयों में अवकाश रहेगा, मुरादाबाद नगर में और नगर के परीक्षा केंद्रों से 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले विद्यालयों में शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा ( पैट) 2023 जनपद मुरादाबाद में दिनांक 28 अक्टूबर शनिवार तथा 29 अक्टूबर रविवार को 47 परीक्षा केन्द्रों पर 02 पालियों में आयोजित होनी है। प्रतिपाली में 22,224 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होगें 28 अक्टूबर शनिवार को नगर क्षेत्र एंव नगर क्षेत्र मुरादाबाद की सीमा से 10 किलोमीटर की परिधि के विद्यालयों के खुले रहने से आवागमन व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पैट) 2023 के दृष्टिगत नगर क्षेत्र मुरादाबाद एंव नगर क्षेत्र मुरादाबाद की सीमा से 10 किलोमीटर की परिधि में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त बोर्डों के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा जिसको हम लोग पैट कहते हैं, 28 और 29 तारीख को होनी है, 28 तारीख को शनिवार और 29 तारीख को रविवार है, कुल मिलाकर एक पाली में 22 हजार 244 परीक्षार्थी हैं, अर्थात एक दिन में 44000 के आसपास परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, ट्रैफिक व्यवस्था में कोई कठिनाई उत्पन्न ना हो, इसको दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा दिनांक 28 तारीख शनिवार को नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के मुरादाबाद नगर और नगर क्षेत्र के 10 किलोमीटर की परिधि में नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के विद्यालय में शिक्षण कार्य को बंद करने का आदेश दिया है,इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दे दिया गया है।
Oct 26 2023, 16:56