*आजमगढ़ : चर्चित रामलीला के मंचन लिए हुआ मंच पूजन , रामलीला में युशूफ़ हाशमी गंगा जमुनी के बने मिशाल*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ ।फूलपुर तहसील के पलियामाफी के बाबा दौलत दास रामलीला समिति के द्वारा रामलीला मंच का पूजन अर्चन और हवन किया गया ।
इस दौरान रामलीला मंचन को सफल बनाने और कलाकारों के भागीदारी को लेकर चर्चा किया गया । यहाँ की रामलीला में युशूफ़ हाशमी 7 वर्ष से गंगा जमुनी की बयार को ताजा बनाये हुए है ।
रामलीला समिति के अध्यक्ष गंगा प्रसाद मिश्रा का कहना है कि संस्थापक पण्डित स्व जगदम्बा प्रसाद मिश्र के द्वारा 1976 में बाबा दौलत दास रामलीला समिति पलियामाफी की स्थापना किया था । रामलीला का मंचन 57वर्ष से लगातार चलता आ रहा है । पलियामाफी की रामलीला जिले और क्षेत्र की मशहूर रामलीला है । यहाँ की रामलीला देखने के लिए बाहर के लोग दूर दराज से आते है । यहाँ के रामलीला में गंगा जमुनी की बयार भी बहती है। सात वर्ष से स्टेज व्यवस्था की युशूफ हाशमी सम्भाल रहे है ।
युशूफ हाशमी रामलीला मंचन में राजा जनक,उर्वशी, श्रवण की माता ज्ञानवन्ती , राक्षसी सुरसा ,लंकिनी जैसे आदि अहम का रोल वखूबी निभाते है । युशुफ हाशमी भजन भी बहुत अच्छा गाते है । यहाँ की रामलीला में सधे हुए पुराने कलाकारों के मंचन होता है । यहां की रामलीला चर्चित रामलीला है । 26 अक्टूबर से नारद मोह के साथ रामलीला शुरू होगा । 2 नवम्बर तक रामलीला का मंचन चलेगा ।
बुधवार को बाबा दौलत दास राम लीला समिति के द्वारा मंच पूजा और हवन किया गया । इस दौरान रामलीला में कलाकारों को जिम्मेदारी दी गयी । जयश्रीराम के जयकारे से पूरा परिक्षेत्र गूंज उठा । रामलीला सम्पन्न कराने के लिए लोगो ने संकल्प भी लिया ।
इस मौके पर आयोजक सूरज शर्मा अध्यक्ष गंगा Either मिश्रा ,व्यवस्थापक संजीव कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष सत्यम शर्मा, संचालक धीरज शर्मा, लीला प्रमुख राज कपूर शर्मा ,स्टेज व्यवस्था युशुफ हाशमी, रामजतन प्रजापति, सिपाही यादव ,अशोक कुमार यादव ,आनंद कुमार शर्मा, राजन कुमार शर्मा ,सूबेदार शर्मा , रमेश कुमार शर्मा , राकेश कुमार शर्मा , मोनू शर्मा , मंजेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
Oct 26 2023, 16:24