डीहपुर गांव का ऐतिहासिक मेला धूमधाम से हुआ संपन्न, पुलिस रही अलर्ट


मार्टीनगंज -आजमगढ़।दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीहपुर गांव का ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध मेला बड़े ही धूम धाम से बुधवार को सम्पन्न हुआ। मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस बल तैनात रहा ।

डीहपुर गांव के ऐतिहासिक मेले मे क्षेत्र के संग्रामपुर, खेतापट्टी, दरियापुर, डीहपुर, गुवाई, मीरअहमदपुर, दीदारगंज, पल्थी, आदि दर्जनों गांवों से हजारों महिलाएं, बुजुर्ग एवं बच्चों ने मेले में शामिल होकर खूब आनंद लिया। मेले मे आये हुए बच्चे व महिलाओ ने स्पंज झूला, चरखी का जमकर आनंद लिया।

वहीं मेले में महिलाओ की चाट फुल्की जलेबी व मिठाई, के अलावा बिसाता, की दुकानो पर काफी भीड़ देखने को मिला। बच्चे गुब्बारे, खिलौनों की खूब खरीददारी किया। मेले में ज्यादातर बच्चे व महिलाएं देखने को मिली। मेले मे सुरक्षा ब्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए दीदारगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, हल्का प्रभारी नागेंद्र पांडेय, कांस्टेबल सुमित यादव, दीपू शर्मा, मुन्ना यादव, महिला कॉन्स्टेबल सहित पूरे दल बल के साथ शांति ब्यवस्था को बनाये रखने में लगे रहे।

वहीं मेला समिति के अध्यक्ष मनोज उपाध्याय तथा सहयोगी रवीन्द्र सिंह, भूपेश सिंह, भगौती दूबे, उमेश सिंह, आशीष सिंह, अंतिम सिंह, भोलू पांडेय आदि लोग सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दीदारगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह को किया सम्मानित


मार्टीनगंज (आजमगढ़ ) ।तत्कालीन थानाध्यक्ष मेहनाज पुर वर्तमान थानाध्यक्ष दीदारगंज अनिल कुमार सिंह को मंगलवार को पुलिस लाईन आजमगढ़ में एक कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थाना मूल्यांकन प्रणाली की समीक्षा की ।यह प्रणाली कुल 30बिंदुओं का समावेश कर उनपर अंक प्रदान की गई है ।

इसमें प्रार्थना पत्र आईजीआरएस,एफआईआर पंजीकरण,घटना अनावरण,अपराधियों की गिरफ्तारी,वारंटी गिरफ्तारी,त्रिनेत्र एप्प में अपराधी का डाटा फीड करना,गुंडा एक्ट में कार्यवाही इत्यादि के धनात्मक अंक एवं आम जन से दुर्व्यवहार,भ्रष्टाचार की शिकायत,अपराधी के फरार रहने,समन तामील न करने इत्यादि के ॠणात्मक अंक दिए गए हैं ।

30बिंदुओं पर कुल मिलाकर जिस थाने को सर्वाधिक अंक माह में प्राप्त होंगे वह माह का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया जाएग।सितम्बर 2023 के विजेता में द्वितीय स्थान तत्कालीन थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह (वर्तमान थाना प्रभारी दीदारगंज)व समस्त पुलिस कर्मी थाना मेहनाजपुर को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के द्वारा ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।

*आओ गाएं रामकथा घर घर में-:अंतर्राष्ट्रीय संत मानस रत्न बाल योगी संजय जी महाराज*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ । सगड़ी तहसील क्षेत्र की अंतर्गत चेवता गांव में अंतर्राष्ट्रीय संत मानस रत्न पूज्य श्री बाल योगी संजय जी महाराज का आगमन दिनांक 2 नवंबर को आजमगढ़ जनपद में हो रहा है । श्री लक्ष्मी नारायण पंच कुंडी महायज्ञ एवं श्री राम कथा का आयोजन धनंजय सिंह के नेतृत्व में हो रहा है ।दिनांक 2 नवंबर को भव्य कलश ,दिनांक 3 नवंबर से पंचकुंडी महायज्ञ एवं भव्य श्री राम कथा , 9 नवंबर को पूर्णहुति तथा 10 नवंबर को भंडारा होगा।जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु श्री रामकथा श्रवण हेतु आरहे हैं यज्ञ स्थल- चेवता, कप्तानगंज ,आजमगढ़ । इस कार्यक्रम के आयोजक सनातन धर्म सेवा समिति की तरफ से किया गया है।

धनंजय सिंह बताया कि यज्ञ और श्रीराम कथा को लेकर क्षेत्र में तैयारी चल रही है। इससे क्षेत्र, जनपद का विकास और सामाजिक समता और भाईचारा अच्छा होगा और हमारा समाज संस्कार और कौशल पूर्ण होगा।

*नवमी के दिन मां दुर्गा के पंडालों में हुआ हवन पूजन ,नौ कन्याओं को पूजन अर्चन के साथ कराया गया मिष्ठान्न भोजन*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्रि के अंतिम दिन मां के प्रतिमा पंडालो और घरों में श्रद्धालु भक्तों के द्वारा हवन पूजन के अलावा मूर्ति विसर्जन किया गया । नवमी के अवसर पर घरों में नव दुर्गा स्वरूपा नौ कन्याओं को पूजन अर्चन कर मिष्ठान्न भोजन कराकर भक्तों ने आशीर्वाद लिया ।

फूलपुर और माहुल नगर पंचायत सहितअम्बारी ,दीदारगंज ,पल्थी ,हब्बी गंज ,बिलारमऊ ,पलिया ,गोधना ,मैगना ,पवई ,मित्तूपुर ,सुमहाडीह ,रामपुर ,फुलवरिया आदि बाजारों और गांवों में स्थापित दुर्गा पंडालों हवन पूजन किया गया ।

नवमी के अवसर पर नवदुर्गा स्वरूपा नौ कन्याओं को पूजन अर्चन कर मिष्ठान्न भोजन कराकर भक्तों ने आशीर्वाद लिया । माहुल नगर पंचायत के शिवाजी मेन चौक पर ओमप्रकाश जायसवाल के परिवार जनों ने नौ कन्याओं को पूजन अर्चन कर मिष्ठान्न भोजन कराकर भक्तों ने आशीर्वाद लिया गया । वही अम्बारी के पाण्डेय के पूरा में स्थित दुर्गा मंदिर बगल दुर्गा पंडाल में नवमी के दिन विधिवत भक्तों के द्वारा हवन पूजन किया गया ।

इस अवसर अतुल उर्फ गोलू यादव ,राम प्यारे राजभर ,राहुल पाण्डेय ,भुल्लन पाण्डेय ,जयसिंह पाण्डेय ,गोलू ,मोनू ,लालबिंद ,शशिकांत पाण्डेय ,अरबिंद पांडेय ,हिमांशु पाण्डेय आदि रहे ।

*आजमगढ़ : इनामी लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल , काफी दिनों आरोपी चल रहा था फरार ,फाइनेंस कम्पनी के एजेंट से किया था लूट पाट*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। अहरौला थाना के बहेरा में हुए लूट के मामले में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान एक इनामी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है । भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हुई लूटपाट की घटना में अभियुक्त आरोपी है। उसके पास से लूट के 2200 रूपये और तमंचा-कारतूस बरामद किया गया है। अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पूर्व में 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

23 अक्टूबर की सुबह थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे एवं थानाध्यक्ष तहबरपुर श्रीमती मधुपनिका को मुखबीर से सूचना मिली कि फाइनेंस कंपनी एजेंट से लूट की घटना में शामिल अभियुक्त पूर्वांचल एक्सप्रेस के पास खादारामपुर पुलिया के पास मौजूद है। सूचना पर एक्सप्रेस वे के पास पहुंचकर पुलिस द्वारा की गई घेराबन्दी के दौरान मुठभेड़ में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई । जिससे लूट में शामिल आरोपी घायल हो गया।

पुलिस से मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राहुल यादव पुत्र उदय भान यादव निवासी ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर ,अम्बेडकरनगर के रूप में की गई है ।

अभियुक्त के पास से देशी तमंचा, कारतूस तथा लूट के 2200 रूपये बरामद हुए है। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को इलाज हेतु सीएचसी अस्पताल अहरौला में भर्ती कराया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने 23 अगस्त को भारत फाइनेंस कम्पनी के वसूली एजेन्ट से उसके मोटर साईकिल की डिग्गी मे रखी हेण्ड बैग जिसमे वसूली का 1 लाख 22 हजार 5 सौ 18 रुपया के अलावा एक टैबलेट मय बायोट्रक तथा उसका मोबाइल ग्राम बहेरा नहर के पास से लूटा था।

बता दें कि 6 अक्टूबर को थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे द्वारा इस घटना में शामिल सतेन्द्र यादव उर्फ छोटू पुत्र रामचन्द्र यादव उम्र 21 वर्ष ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर, जनपद अम्बेडकरनगर, अनूप यादव उर्फ रितीक यादव पुत्र अमर बहादुर यादव उम्र 22 वर्ष ग्राम जियरोपुर ,थाना अहरौला ,जनपद आजमगढ़, स्पर्श उर्फ नन्हे पुत्र जगदीश प्रसाद उम्र 22 वर्ष ग्राम शाहपुर चगौना ,थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ को लूट के 8 हजार 3 सौ रुपये नगद ,एक मोबाइल, हैण्ड बैग एवं एक मोटर सायकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था।

विवेचना के दौरान राहुल यादव पुत्र उदय भान यादव निवासी ग्राम करमुल्लापुर थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर, विकास यादव पुत्र तिलकधारी यादव निवासी सुखीपुर थाना अहरौला ,आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया था । जो फरार चल रहे थे। 12 अक्टूबर को घटना में अभियुक्त विकास यादव पुत्र तिलकधारी न्यायालय में हाजिर हो गया। राहुल यादव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया। जिसे आज मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

आजमगढ़ : प्रबचन के दौरान कालिया नाग ,इंद्र का घमंड तोड़ने की कथा को सुनकर भक्त हुए भाव विभोर


आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अतरडीहा ग्रामसभा के पूरागोविद क्षेत्र में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक प्रशांतानंद जी महाराज ने सातवें दिन की कथा को आगे बढ़ाते हुए कालिया नाग का वध श्री कृष्ण की प्रचलित बाल लीलाओं में से एक है ।

एक बार श्री कृष्ण अपने मित्रों के साथ यमुना नदी के किनारे गेंद से खेल रहे थे । अचानक गेंद युमना नदी में चली गई और बाल गोपल के सारे मित्रों ने मिलकर उन्हें ही नदी गेंद लाने को भेज दिया । बाल गोपाल भी एकदम से कदम्ब के पेड़ पर चढ़ कर यमुना में कूद गए । वहां उन्हें कालिया नाग मिला ।

श्री कृष्ण ने अपने भाई बलराम के साथ मिलकर जहरीले कालिया नाग का वध कर दिया । भगवान श्री कृष्ण का जहां राधा जी के साथ एक खास रिश्ता था, वहीं गांव की गोपियों से भी उनकी खूब चाहती थी । कृष्ण की बंसी की धुनें राधा को खूब भाती थीं । पूरे विश्व मे राधा-कृष्ण की रासलीलाएं खूब चर्चित हैं । किसी भी तीज-त्योहर पर खूब नाचते-गाते दिखाई देते है । गांव की गोपियां भी श्री कृष्ण की बांसुरी की खूब दीवानी थी । श्री कृष्ण का आकर्षित चेहरा एकदम से गोपियों को अपनी ओर आकर्षित करता था । जो कि पूरे गांव में खूब प्रचलित थी । गोवर्धन पर्वत की कहानी से भी हर कोई परिचित है ,जो कि उनकी प्रचलित लीलाओं में से एक है ।

दरअसल इंद्र देव श्री कृष्ण की लीलाओं से अंजान थे और उन्होंने गुस्से में गांव में बहुत तेज बारिश कर दी । गांव वालों को बचाने के लिए श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी एक उंगली पर उठा लिया ,और सभी ब्रजवासियों को उसके नीचे शरण दे दी । सात दिन तक बिना कुछ खाए श्री कृष्ण गोवर्धन पर्वत को उठाये खड़े रहे । इस इंद्र का घमंड को तोड़ दिया । आठवें दिन बारिश रुकने पर गांववासियों को बाहर निकाला । कार्तिक मास में अन्नकुट की पूजा भी श्री कृष्ण ने ही आरंभ कराई थी ।

इस मौके पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु, एमएलसी प्रतिनिधि सुधीर राजभर ,दिनेश पांडेय ,सुनील सिंह ,राजेश पांडेय , डॉ सुनील कुमार शर्मा, सुरेश मौर्य ,इंद्रबली प्रजापति ,सुरेश शुक्ला बसंत लाल साहू शंकर प्रसाद अग्रहरी ,अतुल मोदनवाल आदि लोग रहे ।

श्रीराम के चित्रण से सहनशीलता व भातृत्व की भावना का होता है विकास: शिव गोविंद सिंह

आजमगढ़::वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में दशहरा के पावन त्योहार पर प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र का चित्रण बाल्यकाल से लेकर राजगद्दी तक का बच्चों ने बहुत ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें स्पेलिंग्स बी, हेयर स्टाइल, नेल पेंट, मॉडलिंग, स्कीचिंग, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट, ईट यू आल कैन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग,सिंगिंग, डांसिंग, पेपर क्राफ्ट, सेल्फी, डान्स, मेंहदी आदि में बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया।

सर्वप्रथम माँ तुलसी का पूजन कर विद्या की देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने किया उसके बाद माँ दुर्गा रूपी कन्याओं को भोज कराकर चुनरी और उपहार देने के बाद प्रत्येक कार्यक्रम को कार्यक्रम के इंचार्ज की देख रेख में बच्चों द्वारा कार्यक्रम को निर्धारित समय में पूर्ण किया गया ततपश्चात विद्यालय के निर्णायक मंडल द्वारा बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान निर्धारित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने शिक्षकों के साथ ही बच्चों के कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुवे कहाकि इस कार्यक्रम से बच्चों के अन्दर सत्य, सहनशीलता, क्षमाशीलता और सहयोग की भावना के साथ ही भातृत्व की भावना का भी विकास होगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से एकेडेमिक इंचार्ज सुनील त्रिपाठी, एजाज अहमद, आकाश सिंह, किशन मिश्रा, नीलम चौहान, सोनम सिंह, उजाला गुप्ता, कुमकुम दुबे, आरती सिंह, रीना यादव आदि का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर बच्चों सहित सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : माहुल के रामलीला में तड़का वध होते ही जय श्रीराम लगे जयकारें


आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत स्थित रामलीला मैदान में श्री राम जानकी रामलीला समिति के द्वारा रामलीला का मंचन कलाकारों के द्वारा बड़े मार्मिक ढंग प्रस्ताव किया गया । रामलीला के क्रम में राजा दशरथ से विश्वामित्र के द्वारा राम लक्ष्मण का मांगना , ताड़का वध ,विश्वमित्र के यज्ञ की रक्षा,अहिल्या उद्धार का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया । जिसे दर्शक भावविभोर हो गए ।

ऋषि विश्वामित्र के तपस्या और यज्ञादि कार्य में राक्षसों द्वारा बिघ्न से परेशान थे । रामावतार की जानकारी होने पर यज्ञ रक्षा के लिए ऋषि विश्वामित्र अयोध्या में राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को मांगने पहुँचते । मौके पर ऋषि बशिष्ठ भी पहुँचते है । वशिष्ठ के समझाने राजा दशरथ अपने दोनों पुत्र राम और लक्ष्मण को ऋषि विश्वामित्र को सौप देते है । प्रभु श्रीराम के द्वारा तड़का वध ,विश्वामित्र के यज्ञ का मंचन बड़े ही मार्मिक ढंग से किया गया । तड़का बध होते ही जयश्रीराम के जयकारे से पूरा पांडाल गूँज उठा । इसके बाद अहिल्या उद्धार का भी मंचन सधे हुए कलाकारो के द्वारा किया गया ।

इस मौके पर गोपाल अग्रहरि, आशु जायसवाल, अखिलेश अग्रहरि, बसंत लाल सेठ, संतोष मोदनवाल, तालुकदार यादव ,रमेश विश्वकर्मा, बृजेश मौर्य, अमित अग्रहरि आदि लोग रहे ।

नकली नोट छापने के प्रिन्टर मशीन के साथ दो गिरफ्तार ,2 सौ के 1लाख 12 हजार 8सौ के नकली नोट पुलिस ने किया बरामद


आजमगढ़ : आजमगढ़ जिला के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सदरपुर बरौली गांव के पास से नोट छापने वाली प्रिन्टर 2 सौ रुपये के नकली नोट लगभग 1 लाख 12 हजार 8 सौ रूपये के साथ दो लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार बर्मा ने बताया कि कोतवाली प्रभारी फूलपुर गजानंद चौबे सिपाहियो के साथ शारदीय नवरात्र पर पूजा पंडालों साहित क्षेत्र में शान्ति सुरक्षा के उद्देश्य से भ्रमण कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर समय साढ़े आठ बजे सदरपुर बरौली गांव के पास दुर्वासा मार्ग के मुख्य गेट के पास दो व्यक्ति अपाची बाइक लेकर खड़े थे। किसी का इंतजार कर रहे थे।

शक के आधार पर पुलिस ने अपनी गाड़ी रोक दिया ।ब पूछताछ के उद्देश्य से पुलिस की गाड़ी रुकते ही दोनो गाड़ी छोड़ भागने लगे , पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम शादिक पुत्र कुतुबुद्दीन ग्राम खंडवारी थाना सरायमीर और दूसरे ने अपना नाम मो साद उर्फ बादल पुत्र इशहाक खान ग्राम धन्नीपुर थाना फूलपुर बताया ।

जिनके पास से नोट छापने के पिंटर ,नोट छापने वाला नकली कागज एवं 2 सौ रुपये नकली नोट 1 लाख 12 हजार 8 सौ रुपये एवं अपाची बाइक बरामद किया गया । दोनो को फूलपुर कोतवाली लाया गया । कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनो ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि प्रिंटर द्वारा सादे कागज पर दो सौ के नोट छापते थे। नीचे ऊपर असली नोट लगाकर क्षेत्र वासियो से ठगी करते थे।

यह काम काफी दिनों से करते थे।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक श्री प्रकाश शुक्ला प्रभारी एसओजी टीम आजमगढ़ ,कोतवाल गजानन्द चौबे , संजय सिंह,यशवंत सिंह,पूजा पांडेय,अभिजीत तिवारी,आदि पुलिसकर्मी रहे ।

*आजमगढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ )। अतरौलिया थाना क्षेत्र रामपुर ख़ास में संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चों की मौत हो गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है ।

थाना क्षेत्र के रामपुर खास निवासी स्व0 गोविंद दयाल का पुत्र अभय निषाद उम्र 9 वर्ष तथा पुत्री सोनाक्षी 11 वर्ष की परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरे परिजनों में कोहराम मच गया ।बता दे की बीती शाम को अभय निषाद 11 वर्ष की तबीयत कुछ खराब हुई और सिर में दर्द तथा सांसों में संक्रमण की दिक्कत होने लगी । जिसे लेकर परिजन नजदीकी अस्पताल पहुँचे जहां डॉक्टरों ने अन्यत्र रेफर कर दिया ।

तत्यपश्चात पीड़ित परिजन उसे लेकर रामनगर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे ,जहां डॉक्टरों ने अभय निषाद को मृत घोषित कर दिया। वही बच्चे की मौत से रोते बिलखते परिजन जब सुबह बेटे के शव को लेकर घर पहुंचे तो उसकी बहन सोनाक्षी जो सोयी हुई थी। उसे जगाने लगे और कहने लगे उठो देखी तुम्हारा भाई मर गया। काफी देर तक जागने पर जब सोनाक्षी नहीं उठी तो परिजन उसे भी लेकर अस्पताल गए , जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने अतरौलिया थाने को दी ।

मौके पर थाना प्रभारी अतरौलिया भी पहुंचे और परिजनों की तहरीर पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में असमय मौत पर पूरे घर में कोहराम मच गया, वहीं परिजनों ने बताया कि बच्चे शाम को बासी भोजन का सेवन किए थे । जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हुई। बच्चों के पिता गोविंद दयाल पहले ही गुजर चुके हैं वही माता मनीषा निषाद का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।