दिल्ली में प्रदूषण का प्रहारः वातावरण पर धुंध का पहरा, AQI पहुंचा 300 के पार

#delhi_ncr_pollution

देश की राजधानी दिल्ली दिल्ली पर एक बार पिर प्रदूषण ने कड़ा प्रहार किया है। एक तरफ सुबह-शाम सर्दी का एहसास होने लगा है तो दूसरी तरफ मौसम शुष्क होने से दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। वहीं नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम सहित सभी जगहों पर प्रदूषण में लगातार इजाफा हो रहा है। आज रावण दहन के बाद हवा और जहरीली हो सकती है।

आज यानि मंगलवार को दिल्ली का AQI 303 दर्ज किया गया। हालांकि, कल के मुकाबले AQI थोड़ा कम है। कल दिल्ली का AQI 306 था। ग्रैप-2 के तहत पाबंदियां लागू हो गई हैं, लेकिन इसका कोई असर दिल्ली की हवा में नहीं दिख रहा है।

दिल्ली के धीरपुर आनंद विहार, लोधी रोड के आसपास भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हालांकि, बीते तीन दिनों से दिल्ली की हवा लगातार खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। इससे पहले दिल्ली में 17 मई को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

दिल्ली की हवा समग्र रूप से हवा बेहद खराब दर्ज की गई। सुबह के समय स्मॉग रहा, जोकि धूप निकलने के बाद कम हो गया। कमोबेश यही स्थिति पूरे सप्ताह बने रहने का अनुमान है। विशेषज्ञों के अनुसार हवा की दिशा व गति बदलने से स्मॉग छा रहा है। वहीं, पराली का धुआं अब और परेशान करेगा। बता दें दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण लागू है।

बता दें कि जब एक्यूआई 0 से 50 के बीच रहता है तो हवा की गुणवत्ता ‘अच्छी’ मानी जाती है। वहीं, 51 से 100 के बीच AQI को ‘संतोषजनक’ माना जाता है। AQI 101 से 200 के बीच हो तो वायु की गुणवत्ता ‘मध्यम’ स्तर की मानी जाती है। 201 से 300 के बीच हवा की गुणवत्ता को ‘खराब’ श्रेणी में माना जाता है। 301 से 400 के बीच की AQI को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच जब एक्यूआई दर्ज होता है तो ऐसी हवा की क्वालिटी ‘गंभीर’ मानी जाती है, मतलब कि ऐसी हवा में सांस लेने से लोग बीमार हो सकते हैं।

ईरान ने इजराइल को दी धमकी, कहा-हमले ना रुके तो बेकाबू हो जाएंगे खाड़ी देशों के हालात

#iran_warns_israel_to_stop_war_in_gaza

7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल से साथ शुरू हुई जंग लगातार जारी है। इजरायल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला तेज कर दिया है। एक दिन में 320 जगहों पर बमबारी की गई है। इस बीच ईरान ने इजरायल को चेतावनी दी ईरान ने इजराइल को गाजा पर हवाई हमले बंद न करने पर मध्य पूर्व की हालात कंट्रोल से बाहर होने की चेतावनी दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने रविवार को इज़राइल और अमेरिका को चेतावनी दी है, अगर वे गाजा में मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार को तुरंत नहीं रोकते हैं, तो किसी भी वक्त कुछ भी मुमकीन है और इलाका कंट्रोल से बाहर हो जाएगा। 

अमीर अब्दुल्लाहियन ने तेहरान में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाजा युद्ध के सवाल पर कहा, मैं अमेरिका और उसके प्रॉक्सी इजरायल को चेतावनी दे रहा हूं। अगर उन्होंने गाजा में मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार को तुरंत नहीं रोका तो किसी भी समय कुछ भी संभव है। ये जारी रहा तो फिर पूरा रीजन नियंत्रण से बाहर हो जाएगा। जंग की वकालत करने वालों के लिए इसके परिणाम दूरगामी और बेहद खराब सकते हैं।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बीच अपने सैनिकों को हमास के खिलाफ इस जंग को "करो या मरो" की लड़ाई कहा है। नेतन्याहू ने कहा कि उनके लोग अपने जीवन की लड़ाई में हैं। हम इस जंग को अंजाम तक लेकर आएंगे।

हमास ने 7 अक्टूबर करो इजराइल पर हमला कर 1500 लोगों को मार डाला था। इसके बाद से इजरायल गाजा पर हमले कर रहा है। इजरायल के सामने दो आतंकी संगठन हमास सलड़ रहा है। वहीं हिजबुल्ला ने भी इजरायल के खिलाफ लड़ने का ऐलान किया है। इजरायल इन दोनों ही संगठनो की मदद करता है। एक तरफ अमेरिका और इजरायल ईरान को इन संगठनों की मदद के लिए चेता रहे हैं।

महुआ मोइत्रा के साथ तस्वीरें वायरल होने पर शशि थरूर ने तोड़ी चुप्पी, बोले-यह घटिया राजनीति, मेरे लिए वह बच्ची जैसी

#congress_mp_shashi_tharoor_on_his_pictures_with_tmc_mp_mahua_moitra

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के साथ अपनी तस्वीर वायरल होने पर चुप्पी तोड़ी है। थरूर ने इसकी आलोचना की और इसे 'घटिया राजनीति का कृत्य' करार दिया।उन्होंने कहा कि यह कोई सीरियस मुद्दा नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने इस फोटो के पीछे की हकीकत को भी बताया है और कहा कि यह उस दिन की तस्वीर है, जब उनकी जन्मदिन की पार्टी में हमलोग मिले थे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, टीएमसी सांसद महुआ मित्रा के साथ अपनी वायरल तस्वीरों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, मेरा जीवन लोगों को समर्पित है। इस तरह के ट्रोल सस्ती राजनीति का हिस्सा हैं। मेरी राय में यह कोई गंभीर मुद्दा नहीं है। तिरुवनंतपुरम के सांसद ने स्पष्ट किया कि वह महुआ मोइत्रा की जन्मदिन की पार्टी में मौजूद थे, जिसमें उनकी बहन सहित लगभग 15 लोग शामिल थे।

थरूर ने केरल के कोट्टायम में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे लिए वह बच्ची जैसी ही हैं। वह मुझसे 20 साल छोटी हैं।शशि थरूर ने कहा, यह उनकी जन्मदिन की पार्टी थी, जिसमें मेरी बहन सहित लगभग 15 लोगों ने भाग लिया था। पूरी तस्वीर दिखाने के बजाय, इसे काट-छांट और एडिट कर फैलाया जा रहा है।शशि थरूर ने आगे कहा कि वह ऐसे ट्रोल्स को महत्व नहीं देते और लोगों के लिए काम करने में व्यस्त हैं. ट्रोल्स को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे इसे एक सीक्रेट मीटिंग के रूप में फैला रहे हैं, मगर फिर सवाल उठता है कि आखिर तस्वीर किसने क्लिक की?

मोइत्रा ने इससे पहले कहा था कि वह भाजपा की ट्रोल आर्मी द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही उनकी कुछ निजी तस्वीरों को देखकर 'बहुत खुश' हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने पोस्ट किया, मुझे सफेद ब्लाउज की तुलना में हरे रंग की पोशाक ज्यादा पसंद है। और क्रॉपिंग की जहमत क्यों उठाई। डिनर पर बाकी लोगों को भी दिखाएं कि बंगाल की महिलाएं एक जीवन को जीती हैं।

रुमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक अंदाज में स्पॉट हुए ईशान खट्टर, हाथ थामे आए नजर

डेस्क: शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर पिछले कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। ईशान को इसके पहले भी कई बार मलेशियाई मॉडल चांदनी बेंज के साथ स्पॉट किया जा चुका है। तभी से ईशान खट्टर की लव लाइफ को लेकर कई तरह अटकलें लगाई गईं। हालांकि दोनों इन अटकलों पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन दोनों को आए दिन एक-साथ देखा जाता है। हाल ही में ईशान और चांदनी डिनर डेट के बाद नजर आए थे। दोनों रेस्टोरेंट के बाहर हाथों में हाथ डाले दिखाई दिए, जिससे उनके रिश्ते के बारे में चल रही अफवाहों को और हवा मिल गई।

ईशान खट्टर-चांदनी बेंज हुए स्पॉट 

रविवार, 22 अक्टूबर की रात को 'धड़क' फेम ईशान खट्टर को उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी बेंज के साथ कार से बाहर निकलते देखा गया। ईशान सफेद शर्ट और ग्रे पैंट के साथ और चांदनी ने सफेद टॉप और डेनिम स्कर्ट, सफेद स्नीकर्स के साथ सफेद पर्स कैरी किया हुआ था। दोनों काफी स्टाइल लुक में नजर आए। अफवाह के बीच दोनों के जोड़े को हाथों में हाथ डाले मुंबई के रेस्टोरेंट के अंदर जाते हुए देखा गया। कुछ समय पहले दोनों को एक सगाई के फंक्शन में भी साथ देखा गया था। 

ईशान-चांदनी के बारे में

ईशान खट्टर के बारे में पहले अफवाह थी कि वह फिल्म 'खाली पीली' में अपनी को-स्टार अनन्या पांडे के साथ रिलेशन में हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल दोनों अलग हो गए थे। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर-चांदनी के साथ अपेन रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। चांदनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह एक फैशन मॉडल हैं। इन अफवाहों के बावजूद ईशान और चांदनी ने अपने रिश्ते को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। 

ईशान खट्टर का वर्कफ्रंट

ईशान खट्टर के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्होंने 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। हालांकि 2018 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा 'धड़क' से उन्हें पहचान मिली। इसके अलावा वो 'ए सूटेबल बॉय', 'खाली पीली' और 'फोन भूत' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। वहीं वो जल्द ही 'वॉर ड्रामा पिप्पा' में भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अभिनेता आगामी नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'द परफेक्ट कपल' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।

पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन, 77 की उम्र में ली आखिरी सांस

#former_indian_cricketer_bishan_singh_bedi_passes_away

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक बुरी खबर सामने आई है।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है। बिशन सिंह बेदी 77 साल के साथ के थे।बेदी काफी वक्त से बीमार चल रहे थे और सोमवार 23 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली।

बिशन सिंह का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर पंजाब में हुआ था। बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए 1966 में टेस्ट डेब्यू किया और वह अगले 13 साल तक टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए। 1979 में संन्यास लेने से पहले तक बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट मैच खेले और 28.71 के शानदार औसत से 266 विकेट हासिल किए। इस दौरान वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

बेदी की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में होती थी। उन्हें खेलने से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भी कतराते थे। उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है और वे प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा भी थे। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए, जिसमें 14 बार पांच विकेट हॉल हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने 10 वनडे मैचों में 7 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 1560 विकेटों के साथ अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर खत्म किया। 

अपने सरल लेकिन खूबसूरत एक्शन और फ्लाइट के कारण खास पहचान बनाने वाले बिशन सिंह बेदी लंबे वक्त तक भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 31 दिसंबर 1966 को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था।बिशन सिंह बेदी ने भारत के अलावा विदेशी धरती पर भी अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 22 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें भारत ने 6 जीते थे और 11 में हार सामना करना पड़ा था। वहीं 5 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुआ थे। जिन 22 टेस्ट मैचों में उन्होंने कप्तानी की। उसमें 106 विकेट हासिल किए थे।

वाघ बकरी चाय के डायरेक्टर पराग देसाई का निधन, स्ट्रीट डॉग ने कर दिया था अटैक

#wagh_bakri_tea_groups_executive_director_parag_desai_passes_away

वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का आज सोमवार को 49 साल की उम्र में निधन हो गया। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर की है।जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले वो मॉर्निंग वॉक के दौरान कुत्तों के दौड़ाने से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रांसफर किया गया, जहां उनका इलाज के दौरान ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पराग देसाई देसाई 15 अक्टूबर को उस समय दुर्घटना का शिकार हो गए थे जब वह अपने घर के पास सुबह सैर पर निकले थे। इस दौरान उन्हें आवारा कुत्तों ने दौड़ा लिया था, जिसके बाद सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां ब्रेन हैमरेज से रविवार देर शाम को उनकी मौत हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक पराग देसाई इस्कॉन अम्बली रोड पर वॉक के दौरान डॉग अटैक में घायल हुए थे। उन्हें तत्काल शेल्बी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।इसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए जायडस हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।22 अक्टूबर यानी रविवार को उनका निधन हो गया। कहा जा रहा है कि ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका निधन हुआ ।

पराग देसाई वाघ बकरी चाय कंपनी के 6 ग्रुप ऑफ डायरेक्टर्स में से एक थे। वह कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पोस्ट पर थे। उन्होंने अमेरिका की लॉन्ग आइडैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था। वह वाघ बकरी के लिए मार्केटिंग, सेल्स और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट का काम देखते थे।इसके साथ ही पराग देसाई एक टी टेस्टर एक्सपर्ट भी थे।

देसाई वाघ बकरी चाय समूह के प्रबंध निदेशक रसेश देसाई के पुत्र थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी विदिशा और बेटी परीशा हैं।

डिजिटल क्रांति और प्रौद्योगिकी विकास के बावजूद भारत में सुरक्षित नहीं है डेटा, सिंगापुर ने जताई ये आशंका

डेस्क: पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार डिजिटल क्रांति से दुनिया में अपना डंका बजा रहा है। प्रौद्योगिकी विकास में भी पिछले 9 वर्षों में भारत ने ऊंचाइयों के नए आयाम को छुआ है, मगर इन सबके बावजूद यहां डेटा सुरक्षित नहीं है। यह कहना है सिंगापुर के विशेषज्ञों का। भारत में डिजिटल बदलाव और उन्नत प्रौद्योगिकियों का विकास पूरी गति से हो रहा है, लेकिन साइबर विशेषज्ञों ने डेटा की सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की है, जिसे देश को अपने पड़ोस के विरोधियों और बढ़ते घोटालों को देखते हुए प्रबंधित करना होगा। सिंगापुर साइबर वीक- 2023 के मौके पर विशेषज्ञों ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकीविदों और व्यावसायिक अधिकारियों को प्रौद्योगिकी-संचालित खतरों से निपटने के लिए सहयोग करते हुए एक व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना चाहिए।

सिंगापुर साइबर वीक- 2023, 17 से 19 अक्टूबर तक यहां आयोजित किया गया। विशेषज्ञों ने कहा कि पिछले छह महीनों में ऐसे हमलों के से तीन सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा/अनुसंधान और यूटिलिटी रहे। खुदरा, आतिथ्य, विनिर्माण और परिवहन क्षेत्रों को भी तेजी से साइबर सुरक्षा को लेकर कदम उठाना चाहिए। चेक पॉइंट की हालिया ‘थ्रेट इंटेलिजेंस रिपोर्ट’ के अनुसार, पिछले छह महीनों में भारत में प्रत्येक संगठन पर औसतन प्रति सप्ताह 2,157 बार हमले हुए, जबकि वैश्विक स्तर पर प्रति संगठन 1,139 बार हमले हुए।

क्वॉड देशों के साथ भारत कर रहा साइबर सुरक्षा को मजबूत

अगस्त में सरकार ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण (डीपीडीपी) अधिनियम, 2023 पारित किया था। एनटीटी लिमिटेड में एपीएसी के उपाध्यक्ष एवं साइबर सुरक्षा प्रमुख आशीष थापर ने कहा कि इससे बहुराष्ट्रीय निगमों (एमएनसी) में अधिक विश्वास उत्पन्न हुआ है, हालांकि वे भारत में सुरक्षा को लेकर अब भी चिंतित हैं। चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) और जी20 मंचों में भारत की भागीदारी साइबर सुरक्षा के निर्माण के लिए अच्छी है लेकिन फिर भी यह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि क्वाड में कथित तौर पर एक नए सूचना-साझाकरण समझौते पर काम चल रहा है और इसके चार सदस्यों ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत और अमेरिका को साइबर-मजबूती के साथ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा जोखिमों पर प्रतिक्रिया देने में मदद मिलेगी।

नवरात्र पर विशेष, मां सिद्धिदात्री के कारण ही महादेव कहलाये थे अर्द्धनारीश्वर, जानिए मां सिद्धिदात्री की उत्पत्ति की कथा...

23 अक्टूबर, सोमवार को शारदीय नवरात्रि का नौवा दिन है। शारदीय नवरात्रि के नौवे दिन मां के नौवे स्वरूप देवी सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि के चलते मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के नौवे दिन का महत्व बहुत अधिक होता है। इस दिन मां दुर्गा के नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की की पूजा होती है. मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री को सिद्धि और मोक्ष प्रदान करने वाली देवी माना गया है। देवी के यह स्वरूप बहुत शक्तिशाली है। देवी-देवता, गंधर्व, मनुष्य सभी को इन्हीं के आशीर्वाद से सिद्धियां मिलती हैं। जिस पर मां सिद्धिदात्रि प्रसन्न हो जाएं उसके पास ब्रह्मांड को प्राप्त करने की शक्ति आ जाती है। शास्त्रों में बताया गया है कि मां सिद्धिदात्री से ही सभी देवी देवताओं ने सिद्धियां प्राप्त की है। 

कैसे हुई थी मां सिद्धिदात्री की उत्पत्ति

पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान महादेव ने मां सिद्धिदात्री की तपस्या करके उनसे सिद्धियां हासिल कीं। माता की कृपा से उनका आधा शरीर नारी का तथा आधा पुरुष का हो गया, जिससे वे अर्द्धनारीश्वर कहलाए। मां दुर्गा का ये अत्यंत शक्तिशाली स्वरूप है। शास्त्रों के अनुसार, देवी दुर्गा का यह स्वरूप सभी देवी-देवताओं के तेज से प्रकट हुआ है। माता की पूजा करने वाले को अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व एवं वशित्व नामक सिद्धियों की प्राप्ति हो सकती है। गंन्धर्व, देवता, यक्ष और असुर सभी मां की आराधना करते हैं। इन सिद्धियों को प्राप्त करने वाले में पूरे ब्रह्मांड पर विजय प्राप्त करने की शक्ति आ जाती है। सृष्टि में उसके लिए कुछ भी शेष नहीं रह जाता।

मां सिद्धिदात्री का रूप

कमल पर विराजमान चार भुजाओं वाली मां सिद्धिदात्री लाल साड़ी में विराजित हैं। इनके चारों हाथों में सुदर्शन चक्र, शंख, गदा एवं कमल रहता है। सिर पर ऊंचा सा मुकूट एवं चेहरे पर मंद मुस्कान ही मां सिद्धिदात्री की पहचान है।

राजनीति में कब एंट्री लेंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के बेटे आर्यमान सिंधिया, खुद किया खुलासा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमन सिंधिया ने कहा कि उनके राजनीति में आने के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। वह कभी भी किसी वक़्त राजनीति में इंट्री कर सकते हैं। एक इंटरव्यू में आर्यमन सिंधिया ने कहा कि यदि वह भविष्य में राजनीति में कदम रखते हैं, तो वह देश की राजनीति में ‘युवा पीढ़ी की झलक’ पेश करना चाहेंगे तथा युवाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। पहले राजनीति में सम्मिलित होने की अनिच्छा व्यक्त करने वाले आर्यमन ने कहा कि युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने वाली राजनीति से आर्थिक सशक्तीकरण भी होता है। उद्यमिता को करियर विकल्प के तौर पर चुनने वाले 27 वर्षीय आर्यमन सिंधिया ने कहा कि उनकी राजनीति बहुत हद तक शैक्षिक विकास ततः युवाओं के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगी।

आर्यमन सिंधिया ने कहा कि उनकी राजनीति बहुत हद तक शैक्षिक विकास तथा युवाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगी। यह सिंधिया के लिए एक पूरी तरह से अलग पाठ्यक्रम तैयार करने जैसा था। अपने परिवार की राजनीतिक वंशावली से अलग होकर, स्टार्टअप में हाथ आजमाया, जिनकी 3 पीढ़ियाँ सक्रिय राजनीति में रही हैं। उद्यमिता आर्यमन के लिए एक पूरी तरह से अलग मार्ग तैयार करने जैसा था क्योंकि उन्होंने अपने परिवार की राजनीतिक परंपरा से अलग होकर स्टार्टअप में हाथ आजमाया। उनकी 3 पीढ़ियां सक्रिय राजनीति में रही हैं।

आर्यमन के पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हैं। वहीं उनके दादा स्वर्गीय माधवराव सिंधिया कांग्रेस के दिग्गज नेता थे, उनकी परदादी, विजयाराजे सिंधिया बीजेपी की दिग्गज नेता थीं। आर्यमन ने कहा, ‘यदि मैं भविष्य में राजनीति में सम्मिलित होता हूं, तो इसमें युवा पीढ़ी की झलक और एक युवा दृष्टिकोण होगा। मैंने अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है तथा मुझे पढ़कर जो समझ आया उसके मुताबिक, भारत को अपनी उत्पादकता को मूर्त रूप देने के लिए वास्तव में देश के युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या भविष्य में राजनीति में सम्मिलित होने के बारे में कोई विचार है, उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं किए हैं। हमने (परिवार में) इस बारे में बात की है तथा हमेशा मैंने इस बात को समझा है कि आपको कोई भी दरवाजा बंद नहीं करना चाहिए। भविष्य में मैं राजनीति में आ सकता हूं लेकिन निश्चित तौर पर अभी ऐसा कुछ नहीं है।’

सिंधिया इस वक़्त दो स्टार्टअप चला रहे हैं- ‘माईमंडी’ और ‘प्रवास’। उन्होंने कहा कि मेन फोकस अपने बिजनेस की जड़ें जमाने पर है। सिंधिया ने कहा, ‘अभी मेरे पास बहुत काम है। मैं अपने देश के बारे में बहुत कुछ जानना चाहता हूं।' राजनीतिक परिवेश और परिवार होने के बाद भी उद्यमशीलता को चुनने के लिए किस वजह ने उन्हें प्रेरित किया? इस प्रश्न का उत्तर देते हुए आर्यमन ने कि वह हमेशा किसी और के लिए काम करने की जगह अपना स्वयं का व्यवसाय स्वयं करना चाहते थे। सिंधिया ने कहा कि उन्हें अपने माता-पिता से समर्थन मिला, मगर उन्हें अपना स्वयं का सेटअप आरम्भ करने के फैसले पर संदेह भी था। आर्यमन ने कहा, 'शुरुआत में, मेरे माता-पिता इस विचार से बहुत सहज नहीं थे। सुरक्षा की भी बात थी। वे चाहते थे कि मैं उसी कंपनी में आगे बढूं जहां मैं काम कर रहा था। लेकिन मैंने उनसे बात की तथा उन्हें समझाया कि मैं क्या मॉडल खड़ा करना चाहता हूं।'

आज प्रभु श्री राम होते तो मैं ऋषि शम्भुक का वध करने पर उनको जेल भेजता, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के बयान पर हिंदू समाज में आक्रोश

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि यदि आज प्रभु श्री राम होते तो मैं ऋषि शम्भुक का वध करने के लिए उनको आईपीसी की धारा-302 के तहत जेल भेजता। उन्होंने कृष्ण को भी जेल भेजने की बात कही। इस अमयार्दित टिप्पणी करने के आरोप में विहिप ने कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। रविवार को मुकदमा दर्ज करने के बाद कर्नलगंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी। आईटी एक्ट के मामले में पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करेगी।

विहिप के जिला संयोजक शुभम ने इविवि के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए व 295ए और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत कर्नलगंज थाने में रविवार शाम एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर के मुताबिक, डॉ. विक्रम कुमार ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) एकाउंट पर देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। डॉ. विक्रम ने देवता को जेल भेजने की बात लिखी है।

आरोप है कि इस टिप्पणी से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। समाज में रोष बढ़ रहा है। शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनके एक्स पर लिखे मैसेज का स्क्रीन शॉट भी पुलिस को सौंपा गया है। इस दौरान विहिप से जुड़े अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने तत्काल आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।

कुलपति एवं विजिटर नॉमिनी को लिखा पत्र

इविवि के छात्र नेता हरिओम त्रिपाठी ने असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम के खिलाफ कार्रवाई के लिए कुलपति संगीता श्रीवास्तव तथा विजिटर नामिनी डॉ. दीपाली पंत जोशी को पत्र लिखा है। कहा कि कार्यपरिषद की बैठक में शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इनके आचरण से परिसर में तनाव है।

असिस्टेंट प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय डॉ. विक्रम ने बताया कि मैंने बच्चों में विज्ञान की तार्किकता बढ़ाने के लिए यह बात कही। इससे यदि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा हो तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।