आजमगढ़ : प्रबचन के दौरान कालिया नाग ,इंद्र का घमंड तोड़ने की कथा को सुनकर भक्त हुए भाव विभोर
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अतरडीहा ग्रामसभा के पूरागोविद क्षेत्र में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक प्रशांतानंद जी महाराज ने सातवें दिन की कथा को आगे बढ़ाते हुए कालिया नाग का वध श्री कृष्ण की प्रचलित बाल लीलाओं में से एक है ।
एक बार श्री कृष्ण अपने मित्रों के साथ यमुना नदी के किनारे गेंद से खेल रहे थे । अचानक गेंद युमना नदी में चली गई और बाल गोपल के सारे मित्रों ने मिलकर उन्हें ही नदी गेंद लाने को भेज दिया । बाल गोपाल भी एकदम से कदम्ब के पेड़ पर चढ़ कर यमुना में कूद गए । वहां उन्हें कालिया नाग मिला ।
श्री कृष्ण ने अपने भाई बलराम के साथ मिलकर जहरीले कालिया नाग का वध कर दिया । भगवान श्री कृष्ण का जहां राधा जी के साथ एक खास रिश्ता था, वहीं गांव की गोपियों से भी उनकी खूब चाहती थी । कृष्ण की बंसी की धुनें राधा को खूब भाती थीं । पूरे विश्व मे राधा-कृष्ण की रासलीलाएं खूब चर्चित हैं । किसी भी तीज-त्योहर पर खूब नाचते-गाते दिखाई देते है । गांव की गोपियां भी श्री कृष्ण की बांसुरी की खूब दीवानी थी । श्री कृष्ण का आकर्षित चेहरा एकदम से गोपियों को अपनी ओर आकर्षित करता था । जो कि पूरे गांव में खूब प्रचलित थी । गोवर्धन पर्वत की कहानी से भी हर कोई परिचित है ,जो कि उनकी प्रचलित लीलाओं में से एक है ।
दरअसल इंद्र देव श्री कृष्ण की लीलाओं से अंजान थे और उन्होंने गुस्से में गांव में बहुत तेज बारिश कर दी । गांव वालों को बचाने के लिए श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी एक उंगली पर उठा लिया ,और सभी ब्रजवासियों को उसके नीचे शरण दे दी । सात दिन तक बिना कुछ खाए श्री कृष्ण गोवर्धन पर्वत को उठाये खड़े रहे । इस इंद्र का घमंड को तोड़ दिया । आठवें दिन बारिश रुकने पर गांववासियों को बाहर निकाला । कार्तिक मास में अन्नकुट की पूजा भी श्री कृष्ण ने ही आरंभ कराई थी ।
इस मौके पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु, एमएलसी प्रतिनिधि सुधीर राजभर ,दिनेश पांडेय ,सुनील सिंह ,राजेश पांडेय , डॉ सुनील कुमार शर्मा, सुरेश मौर्य ,इंद्रबली प्रजापति ,सुरेश शुक्ला बसंत लाल साहू शंकर प्रसाद अग्रहरी ,अतुल मोदनवाल आदि लोग रहे ।
Oct 23 2023, 17:14