पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन, 77 की उम्र में ली आखिरी सांस

#former_indian_cricketer_bishan_singh_bedi_passes_away

Image 2Image 3Image 4Image 5

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक बुरी खबर सामने आई है।भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया है। बिशन सिंह बेदी 77 साल के साथ के थे।बेदी काफी वक्त से बीमार चल रहे थे और सोमवार 23 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली।

बिशन सिंह का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर पंजाब में हुआ था। बिशन सिंह बेदी ने भारत के लिए 1966 में टेस्ट डेब्यू किया और वह अगले 13 साल तक टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए। 1979 में संन्यास लेने से पहले तक बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट मैच खेले और 28.71 के शानदार औसत से 266 विकेट हासिल किए। इस दौरान वो भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

बेदी की गिनती भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में होती थी। उन्हें खेलने से वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भी कतराते थे। उन्होंने भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला है और वे प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी (बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन) का हिस्सा भी थे। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए, जिसमें 14 बार पांच विकेट हॉल हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने 10 वनडे मैचों में 7 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 1560 विकेटों के साथ अपना फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर खत्म किया। 

अपने सरल लेकिन खूबसूरत एक्शन और फ्लाइट के कारण खास पहचान बनाने वाले बिशन सिंह बेदी लंबे वक्त तक भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 31 दिसंबर 1966 को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था।बिशन सिंह बेदी ने भारत के अलावा विदेशी धरती पर भी अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 22 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें भारत ने 6 जीते थे और 11 में हार सामना करना पड़ा था। वहीं 5 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुआ थे। जिन 22 टेस्ट मैचों में उन्होंने कप्तानी की। उसमें 106 विकेट हासिल किए थे।

वाघ बकरी चाय के डायरेक्टर पराग देसाई का निधन, स्ट्रीट डॉग ने कर दिया था अटैक

#wagh_bakri_tea_groups_executive_director_parag_desai_passes_away

वाघ बकरी चाय समूह के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का आज सोमवार को 49 साल की उम्र में निधन हो गया। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर की है।जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले वो मॉर्निंग वॉक के दौरान कुत्तों के दौड़ाने से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में ट्रांसफर किया गया, जहां उनका इलाज के दौरान ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पराग देसाई देसाई 15 अक्टूबर को उस समय दुर्घटना का शिकार हो गए थे जब वह अपने घर के पास सुबह सैर पर निकले थे। इस दौरान उन्हें आवारा कुत्तों ने दौड़ा लिया था, जिसके बाद सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां ब्रेन हैमरेज से रविवार देर शाम को उनकी मौत हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक पराग देसाई इस्कॉन अम्बली रोड पर वॉक के दौरान डॉग अटैक में घायल हुए थे। उन्हें तत्काल शेल्बी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।इसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए जायडस हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।22 अक्टूबर यानी रविवार को उनका निधन हो गया। कहा जा रहा है कि ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका निधन हुआ ।

पराग देसाई वाघ बकरी चाय कंपनी के 6 ग्रुप ऑफ डायरेक्टर्स में से एक थे। वह कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पोस्ट पर थे। उन्होंने अमेरिका की लॉन्ग आइडैंड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था। वह वाघ बकरी के लिए मार्केटिंग, सेल्स और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट का काम देखते थे।इसके साथ ही पराग देसाई एक टी टेस्टर एक्सपर्ट भी थे।

देसाई वाघ बकरी चाय समूह के प्रबंध निदेशक रसेश देसाई के पुत्र थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी विदिशा और बेटी परीशा हैं।

डिजिटल क्रांति और प्रौद्योगिकी विकास के बावजूद भारत में सुरक्षित नहीं है डेटा, सिंगापुर ने जताई ये आशंका

Image 2Image 3Image 4Image 5

डेस्क: पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार डिजिटल क्रांति से दुनिया में अपना डंका बजा रहा है। प्रौद्योगिकी विकास में भी पिछले 9 वर्षों में भारत ने ऊंचाइयों के नए आयाम को छुआ है, मगर इन सबके बावजूद यहां डेटा सुरक्षित नहीं है। यह कहना है सिंगापुर के विशेषज्ञों का। भारत में डिजिटल बदलाव और उन्नत प्रौद्योगिकियों का विकास पूरी गति से हो रहा है, लेकिन साइबर विशेषज्ञों ने डेटा की सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त की है, जिसे देश को अपने पड़ोस के विरोधियों और बढ़ते घोटालों को देखते हुए प्रबंधित करना होगा। सिंगापुर साइबर वीक- 2023 के मौके पर विशेषज्ञों ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकीविदों और व्यावसायिक अधिकारियों को प्रौद्योगिकी-संचालित खतरों से निपटने के लिए सहयोग करते हुए एक व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना चाहिए।

सिंगापुर साइबर वीक- 2023, 17 से 19 अक्टूबर तक यहां आयोजित किया गया। विशेषज्ञों ने कहा कि पिछले छह महीनों में ऐसे हमलों के से तीन सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा/अनुसंधान और यूटिलिटी रहे। खुदरा, आतिथ्य, विनिर्माण और परिवहन क्षेत्रों को भी तेजी से साइबर सुरक्षा को लेकर कदम उठाना चाहिए। चेक पॉइंट की हालिया ‘थ्रेट इंटेलिजेंस रिपोर्ट’ के अनुसार, पिछले छह महीनों में भारत में प्रत्येक संगठन पर औसतन प्रति सप्ताह 2,157 बार हमले हुए, जबकि वैश्विक स्तर पर प्रति संगठन 1,139 बार हमले हुए।

क्वॉड देशों के साथ भारत कर रहा साइबर सुरक्षा को मजबूत

अगस्त में सरकार ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण (डीपीडीपी) अधिनियम, 2023 पारित किया था। एनटीटी लिमिटेड में एपीएसी के उपाध्यक्ष एवं साइबर सुरक्षा प्रमुख आशीष थापर ने कहा कि इससे बहुराष्ट्रीय निगमों (एमएनसी) में अधिक विश्वास उत्पन्न हुआ है, हालांकि वे भारत में सुरक्षा को लेकर अब भी चिंतित हैं। चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) और जी20 मंचों में भारत की भागीदारी साइबर सुरक्षा के निर्माण के लिए अच्छी है लेकिन फिर भी यह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि क्वाड में कथित तौर पर एक नए सूचना-साझाकरण समझौते पर काम चल रहा है और इसके चार सदस्यों ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत और अमेरिका को साइबर-मजबूती के साथ महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा जोखिमों पर प्रतिक्रिया देने में मदद मिलेगी।

नवरात्र पर विशेष, मां सिद्धिदात्री के कारण ही महादेव कहलाये थे अर्द्धनारीश्वर, जानिए मां सिद्धिदात्री की उत्पत्ति की कथा...

Image 2Image 3Image 4Image 5

23 अक्टूबर, सोमवार को शारदीय नवरात्रि का नौवा दिन है। शारदीय नवरात्रि के नौवे दिन मां के नौवे स्वरूप देवी सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि के चलते मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के नौवे दिन का महत्व बहुत अधिक होता है। इस दिन मां दुर्गा के नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की की पूजा होती है. मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री को सिद्धि और मोक्ष प्रदान करने वाली देवी माना गया है। देवी के यह स्वरूप बहुत शक्तिशाली है। देवी-देवता, गंधर्व, मनुष्य सभी को इन्हीं के आशीर्वाद से सिद्धियां मिलती हैं। जिस पर मां सिद्धिदात्रि प्रसन्न हो जाएं उसके पास ब्रह्मांड को प्राप्त करने की शक्ति आ जाती है। शास्त्रों में बताया गया है कि मां सिद्धिदात्री से ही सभी देवी देवताओं ने सिद्धियां प्राप्त की है। 

कैसे हुई थी मां सिद्धिदात्री की उत्पत्ति

पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान महादेव ने मां सिद्धिदात्री की तपस्या करके उनसे सिद्धियां हासिल कीं। माता की कृपा से उनका आधा शरीर नारी का तथा आधा पुरुष का हो गया, जिससे वे अर्द्धनारीश्वर कहलाए। मां दुर्गा का ये अत्यंत शक्तिशाली स्वरूप है। शास्त्रों के अनुसार, देवी दुर्गा का यह स्वरूप सभी देवी-देवताओं के तेज से प्रकट हुआ है। माता की पूजा करने वाले को अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व एवं वशित्व नामक सिद्धियों की प्राप्ति हो सकती है। गंन्धर्व, देवता, यक्ष और असुर सभी मां की आराधना करते हैं। इन सिद्धियों को प्राप्त करने वाले में पूरे ब्रह्मांड पर विजय प्राप्त करने की शक्ति आ जाती है। सृष्टि में उसके लिए कुछ भी शेष नहीं रह जाता।

मां सिद्धिदात्री का रूप

कमल पर विराजमान चार भुजाओं वाली मां सिद्धिदात्री लाल साड़ी में विराजित हैं। इनके चारों हाथों में सुदर्शन चक्र, शंख, गदा एवं कमल रहता है। सिर पर ऊंचा सा मुकूट एवं चेहरे पर मंद मुस्कान ही मां सिद्धिदात्री की पहचान है।

राजनीति में कब एंट्री लेंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के बेटे आर्यमान सिंधिया, खुद किया खुलासा

Image 2Image 3Image 4Image 5

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमन सिंधिया ने कहा कि उनके राजनीति में आने के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। वह कभी भी किसी वक़्त राजनीति में इंट्री कर सकते हैं। एक इंटरव्यू में आर्यमन सिंधिया ने कहा कि यदि वह भविष्य में राजनीति में कदम रखते हैं, तो वह देश की राजनीति में ‘युवा पीढ़ी की झलक’ पेश करना चाहेंगे तथा युवाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। पहले राजनीति में सम्मिलित होने की अनिच्छा व्यक्त करने वाले आर्यमन ने कहा कि युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने वाली राजनीति से आर्थिक सशक्तीकरण भी होता है। उद्यमिता को करियर विकल्प के तौर पर चुनने वाले 27 वर्षीय आर्यमन सिंधिया ने कहा कि उनकी राजनीति बहुत हद तक शैक्षिक विकास ततः युवाओं के बीच उद्यमशीलता को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगी।

आर्यमन सिंधिया ने कहा कि उनकी राजनीति बहुत हद तक शैक्षिक विकास तथा युवाओं के बीच उद्यमिता को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगी। यह सिंधिया के लिए एक पूरी तरह से अलग पाठ्यक्रम तैयार करने जैसा था। अपने परिवार की राजनीतिक वंशावली से अलग होकर, स्टार्टअप में हाथ आजमाया, जिनकी 3 पीढ़ियाँ सक्रिय राजनीति में रही हैं। उद्यमिता आर्यमन के लिए एक पूरी तरह से अलग मार्ग तैयार करने जैसा था क्योंकि उन्होंने अपने परिवार की राजनीतिक परंपरा से अलग होकर स्टार्टअप में हाथ आजमाया। उनकी 3 पीढ़ियां सक्रिय राजनीति में रही हैं।

आर्यमन के पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हैं। वहीं उनके दादा स्वर्गीय माधवराव सिंधिया कांग्रेस के दिग्गज नेता थे, उनकी परदादी, विजयाराजे सिंधिया बीजेपी की दिग्गज नेता थीं। आर्यमन ने कहा, ‘यदि मैं भविष्य में राजनीति में सम्मिलित होता हूं, तो इसमें युवा पीढ़ी की झलक और एक युवा दृष्टिकोण होगा। मैंने अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है तथा मुझे पढ़कर जो समझ आया उसके मुताबिक, भारत को अपनी उत्पादकता को मूर्त रूप देने के लिए वास्तव में देश के युवाओं पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। यह पूछे जाने पर कि क्या भविष्य में राजनीति में सम्मिलित होने के बारे में कोई विचार है, उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं किए हैं। हमने (परिवार में) इस बारे में बात की है तथा हमेशा मैंने इस बात को समझा है कि आपको कोई भी दरवाजा बंद नहीं करना चाहिए। भविष्य में मैं राजनीति में आ सकता हूं लेकिन निश्चित तौर पर अभी ऐसा कुछ नहीं है।’

सिंधिया इस वक़्त दो स्टार्टअप चला रहे हैं- ‘माईमंडी’ और ‘प्रवास’। उन्होंने कहा कि मेन फोकस अपने बिजनेस की जड़ें जमाने पर है। सिंधिया ने कहा, ‘अभी मेरे पास बहुत काम है। मैं अपने देश के बारे में बहुत कुछ जानना चाहता हूं।' राजनीतिक परिवेश और परिवार होने के बाद भी उद्यमशीलता को चुनने के लिए किस वजह ने उन्हें प्रेरित किया? इस प्रश्न का उत्तर देते हुए आर्यमन ने कि वह हमेशा किसी और के लिए काम करने की जगह अपना स्वयं का व्यवसाय स्वयं करना चाहते थे। सिंधिया ने कहा कि उन्हें अपने माता-पिता से समर्थन मिला, मगर उन्हें अपना स्वयं का सेटअप आरम्भ करने के फैसले पर संदेह भी था। आर्यमन ने कहा, 'शुरुआत में, मेरे माता-पिता इस विचार से बहुत सहज नहीं थे। सुरक्षा की भी बात थी। वे चाहते थे कि मैं उसी कंपनी में आगे बढूं जहां मैं काम कर रहा था। लेकिन मैंने उनसे बात की तथा उन्हें समझाया कि मैं क्या मॉडल खड़ा करना चाहता हूं।'

आज प्रभु श्री राम होते तो मैं ऋषि शम्भुक का वध करने पर उनको जेल भेजता, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के बयान पर हिंदू समाज में आक्रोश

Image 2Image 3Image 4Image 5

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि यदि आज प्रभु श्री राम होते तो मैं ऋषि शम्भुक का वध करने के लिए उनको आईपीसी की धारा-302 के तहत जेल भेजता। उन्होंने कृष्ण को भी जेल भेजने की बात कही। इस अमयार्दित टिप्पणी करने के आरोप में विहिप ने कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। रविवार को मुकदमा दर्ज करने के बाद कर्नलगंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी। आईटी एक्ट के मामले में पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करेगी।

विहिप के जिला संयोजक शुभम ने इविवि के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए व 295ए और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत कर्नलगंज थाने में रविवार शाम एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर के मुताबिक, डॉ. विक्रम कुमार ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) एकाउंट पर देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। डॉ. विक्रम ने देवता को जेल भेजने की बात लिखी है।

आरोप है कि इस टिप्पणी से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। समाज में रोष बढ़ रहा है। शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनके एक्स पर लिखे मैसेज का स्क्रीन शॉट भी पुलिस को सौंपा गया है। इस दौरान विहिप से जुड़े अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने तत्काल आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।

कुलपति एवं विजिटर नॉमिनी को लिखा पत्र

इविवि के छात्र नेता हरिओम त्रिपाठी ने असिस्टेंट प्रोफेसर विक्रम के खिलाफ कार्रवाई के लिए कुलपति संगीता श्रीवास्तव तथा विजिटर नामिनी डॉ. दीपाली पंत जोशी को पत्र लिखा है। कहा कि कार्यपरिषद की बैठक में शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इनके आचरण से परिसर में तनाव है।

असिस्टेंट प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय डॉ. विक्रम ने बताया कि मैंने बच्चों में विज्ञान की तार्किकता बढ़ाने के लिए यह बात कही। इससे यदि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचा हो तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।

टी. राजा का निलंबन वापस लेकर बीजेपी ने दिया विधानसभा का टिकट, जानें बीजेपी के इस फैसले के पीछे की वजह

#bjpdecisionontrajasinghticket 

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बड़ा फैसला लिया है।बीजेपी विधायक टी राजा सिंह का निलंबन पार्टी ने रद्द कर दिया है और उन्हें तेलंगाना चुनाव के लिए गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र से ही उम्मीदवार बनाया है।तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 119 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 52 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। बीजेपी की पहली लिस्ट में टी राजा सिंह का नाम भी है। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

खास बात यह है कि टिकट जारी करने के कुछ घंटों पहले ही बीजेपी ने टी राजा सिंह का निलंबन वापस लिया था। उन्हें एक बार फिर से बीजेपी ने हैदराबाद की गोशमहल सीट से प्रत्याशी बनाया है।टी. राजा सिंह को टिकट मिलना हर किसी को हैरान इसलिए कर रहा है क्योंकि लिस्ट जारी होने से कुछ घंटे पहले ही उनका पार्टी से निलंबन वापस लिया गया था। निलंबन के बाद भी टी. राजा सिंह को टिकट मिलने के पीछे कई फैक्टर हैं, लेकिन इनमें से कुछ अहम है।

टी राजा को टिकट देने की क्या है वजह?

राजा सिंह तेलंगाना में बीजेपी के इकलौते विधायक हैं। वह उस हैदराबाद से आते हैं जहां ओवैसी का दबदबा है। ऐसे में पार्टी उन्हें बैठाकर अपना नुकसान नहीं कराना चाहती। राजा सिंह की छवि हिंदू नेता की है। वह लगातार अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। पार्टी में एक धड़ा उनके समर्थन में रहता है। निलंबन के बाद भी राजा सिंह ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा नहीं छोड़ी। निलंबन के दौरान उन्होंने बीआरएस में जाने और चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इस वजह से भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 5 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन 2018 चुनाव में पार्टी के 5 विधायकों में से सिर्फ टी राजा ही जीत बरकरार रखने में कामयाब हुए थे, जबकि किशन रेड्डी जैसे दिग्गज नेता को भी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पार्टी कम से कम इस सीट को गंवाना नहीं चाहती होगी।

पार्टी ने दिखाया था बाहर का रास्ता

बता दें कि टी. राजा सिंह ने अगस्त 2022 में मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली कुछ टिप्पणियां की थीं। टी राजा सिंह ने कथित तौर पर हैदराबाद में स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के शो के जवाब में एक वीडियो जारी करते हुए पैगंबर पर टिप्पणी कर दी थी। विधायक को मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां करने के आरोप में पिछले साल अगस्त में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्हें 25 अगस्त को जेल भेज दिया गया था। तेलंगाना हाई कोर्ट ने पुलिस आयुक्त के आदेश को रद्द करने और उन्हें जमानत देने के बाद राजा सिंह को 9 नवंबर को जेल से रिहा कर दिया गया। हालांकि, अदालत ने उन्हें ऐसा कोई भाषण या टिप्पणी नहीं करने का निर्देश दिया जिससे समुदायों के बीच नफरत पैदा हो।

चंद्रबाबू नायडू ने जेल से पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखी चिट्ठी, बोले-मैं जेल में नहीं हूं… लोगों के दिलों में हूं

#tdp_chief_chandrababu_naidu_write_letter_to_party_workers 

Image 2Image 3Image 4Image 5

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और इस वक्त विपक्ष में बैठी तेलुगु देशम पार्टी के नेता चंद्रबाबू नायडू राजमुंदरी जेल में बंद हैं। नायडू पिछले एक महीने से अधिक समय से ज्यादा समय से कौशल विकास घोटाले में जेल में हैं। नायडू ने जेल से पार्टी कार्यकर्ताओं को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में चंद्रबाबू नायडू ने अपनी प्रतिबद्धताएं दोहराईं और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी का घोषणा पत्र दशहरा पर ही जारी किया जाएगा, जैसा कि उन्होंने वादा किया था।

नायडू ने अपने पत्र में लिखा है, मैं जेल में नहीं हूं… लोगों के दिलों में हूं। कोई भी मुझे एक पल के लिए भी तेलुगु लोगों से दूर नहीं रख सकता। चंद्रबाबू ने कहा कि जिन मूल्यों और विश्वसनीयता की वह 45 साल से रक्षा कर रहे हैं, उन्हें मिटाया नहीं जा सकता… भले ही देर हो जाए, न्याय की जीत होगी…’। उन्होंने लिखा कि वह जल्द ही सामने आएंगे। यह चिट्ठी मिलनी के दौरान नायडू ने अपने परिवार वालों को दी है। अब यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है, ‘वे हार के डर से मुझे जेल की दीवारों में बंद करके लोगों से दूर रखना चाहते हैं’। हो सकता है कि मैं अभी लोगों के बीच न रहूं। मैं विकास के रूप में सर्वत्र प्रकट होता हूं। जब भी कल्याण का नाम सुना जाता है तो मेरा नाम लिया जाता है। वे मुझे लोगों से दूर नहीं रख सकते, एक दिन के लिए भी नहीं, एक पल के लिए भी नहीं। मैं जेल में नहीं हूं, मैं लोगों के दिलों में हूं’। नारा चंद्रबाबू ने पत्र में लोगों के साथ अपने संबंध के बारे में बताया। उन्होंने मुलाक़ात के हिस्से के रूप में उनसे मिलने आए परिवार के सदस्यों को तेलुगु लोगों के नाम लिखा एक पत्र सौंपा।

पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखी चिट्ठी में नायडू ने लिखा कि उनकी गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी नारा भुवनेश्वरी पार्टी का नेतृत्व करेंगी और निजम गेलावाली अभियान के तहत लोगों से मिलेंगी। नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए वाईएसआरसीपी चीफ और राज्य के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी की आलोचना की। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि आंध्र प्रदेश पुलिस पूर्व सीएम को तब तक फाइबर नेट मामले में गिरफ्तार ना करे, जब तक वह कौशल विकास घोटाले के मामले में अपना फैसला ना सुना दें।

तमिलनाडु में बीजेपी को बड़ा झटका, एक्ट्रेस गौतमी ने इसलिए छोड़ा दामन, वरिष्ठ नेताओं पर जमकर साधा निशाना

#actress_gautami_tadimalla_resigns_from_bjp_in_tamil_nadu 

तमिल एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। 25 साल तक पार्टी में रहने के बाद अभिनेत्री और भाजपा नेता गौतमी तडिमल्ला ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक पत्र जारी कर भाजपा के नेताओं पर जमकर निशाना साधा।

Image 2Image 3Image 4Image 5

गौतमी ने 'एक्स' पर अपनी हालत बताते हुए कहा कि वह पिछले 25 सालों से भाजपा की सदस्य थीं और उन्होंने ईमानदारी से काम किया है। उन्होंने लिखा, ‘बहुत भारी मन के साथ मैंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। मैं राष्ट्र निर्माण में अपने प्रयासों में योगदान देने के लिए 25 साल पहले पार्टी में शामिल हुई थी। यहां तक कि मैंने अपने जीवन में जितनी भी चुनौतियों का सामना किया है, मैंने उस प्रतिबद्धता का सम्मान किया है। फिर भी आज मैं अपने जीवन में एक ऐसे मोड़ पर आकर खड़ी हूं, जहां केवल मुझे पार्टी और नेताओं से कोई समर्थन नहीं मिल रहा, बल्कि यह भी मेरी जानकारी में आया है कि उनमें से कई लोग सक्रिय रूप से उस व्यक्ति की मदद कर रहे हैं, जिसने मुझे धोखा दिया है।

अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला ने यह दावा करते हुए भाजपा का दामन छोड़ दिया है कि पार्टी के सीनियर मेंबर एक ऐसे शख्स की मदद कर रहे हैं जिसने उनकी संपत्ति हड़प ली है। गौतमी ने दावा किया कि सी अलगप्पन नाम के एक शख्स ने 20 साल पहले उनसे दोस्ती की थी, जिसे उन्होंने अपनी संपत्तियों के प्रबंधन का काम सौंपा था। 

तडमिल्ला ने कहा, अलगप्पन ने मेरी असुरक्षा और अलगाव को देखते हुए लगभग 20 साल पहले मुझसे संपर्क किया था, क्योंकि मैं न केवल एक अनाथ थी जिसने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया था, बल्कि एक नवजात शिशु की मां भी थी। उसने एक देखभाल करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति की आड़ में खुद को और अपने परिवार को मेरे जीवन में शामिल कर लिया। लगभग 20 साल पहले इसी स्थिति में मैंने उसे अपनी कई जमीनों की बिक्री और दस्तावेज सौंपे थे और अभी हाल ही में मुझे पता चला कि उसने मेरे साथ धोखाधड़ी की है। यह सब करते हुए वह मुझे और मेरी बेटी को अपने परिवार के हिस्से के रूप में शामिल करने का नाटक कर रहा था।

सितंबर में गौतमी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि वेलाचेरी में रहने वाले उनके परिचित सी. अलगप्पन और उनकी पत्नी नाचल ने 25 करोड़ रुपये और प्रॉपर्टी का गलत इस्तेमाल किया। गौतमी ने बताया कि तमिलनाडु में 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने उन्हें राजापलायम सीट का ऑफर दिया। उन्होंने बताया कि पार्टी की तरफ से इस बात का आश्वासन भी दिया गया कि सीट उनको दी जाएगी। हालांकि, आखिरी पलों में सीट नहीं दी गई। तमिल एक्ट्रेस ने कहा कि इन सब घटनाओं के बाद भी वह पार्टी की वफादार बनी रहीं। लेकिन जब उन्हें पार्टी की ओर समर्थन नहीं मिला, तो वह टूट गईं।

भारत में एक और चक्रवाती तूफान की आहट, अरब सागर में उठ रहा भीषण बवंडर

#cyclone_tej_alert_imd_warns_of_cyclonic_storm_in_arabian_sea

समंदर में एक और बवंडर उठ रहा है। भारत में इसके खतरे की आहट सुनाई देने लगी है।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है और कहा है कि चक्रवात 'तेज' रविवार को अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और अब अरब सागर से उठा यह तूफान वर्तमान में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इसके कल यानी 24 अक्टूबर को यमन में अल ग़ैदा और ओमान में सलालाह के बीच यमन-ओमान तट को पार करने की उम्मीद है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा के पारादीप से करीब 610 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित है। जो अगले 12 घंटे में उत्तर-पश्चिम की तरफ और फिर अगले तीन दिनों में बांग्लादेश-पश्चिम बंगाल तटों की तरफ बढ़ेगा।विभाग के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रवाती तूफान बनने की संभावना है, हालांकि ये कमजोर रहेगा और इससे कोई नुकसान नहीं होगा। तूफान का थोड़ा बहुत असर ओडिशा पर पड़ेगा, जिससे वहां हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग हालात पर नजर बनाए हुए है।

आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के 24 अक्टूबर को यमन-ओमान तटों को पार करने की भविष्यवाणी की गई है, जो 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान होगा। मौसम एजेंसी ने कहा कि चक्रवात के 25 अक्टूबर की सुबह यमन में अल ग़ैदा और ओमान में सलालाह के बीच यमन-ओमान तट को पार करने की संभावना है। आईएमडी ने यह भी कहा कि पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव सोमवार सुबह तक और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदल सकता है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस साल अरब सागर में यह दूसरा चक्रवाती तूफान होगा। हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवातों के नामकरण के लिए अपनाए गए फॉर्मूले के अनुसार इसे ‘तेज’ कहा जाएगा।