आजमगढ़ : माहुल के रामलीला में तड़का वध होते ही जय श्रीराम लगे जयकारें
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत स्थित रामलीला मैदान में श्री राम जानकी रामलीला समिति के द्वारा रामलीला का मंचन कलाकारों के द्वारा बड़े मार्मिक ढंग प्रस्ताव किया गया । रामलीला के क्रम में राजा दशरथ से विश्वामित्र के द्वारा राम लक्ष्मण का मांगना , ताड़का वध ,विश्वमित्र के यज्ञ की रक्षा,अहिल्या उद्धार का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया । जिसे दर्शक भावविभोर हो गए ।
ऋषि विश्वामित्र के तपस्या और यज्ञादि कार्य में राक्षसों द्वारा बिघ्न से परेशान थे । रामावतार की जानकारी होने पर यज्ञ रक्षा के लिए ऋषि विश्वामित्र अयोध्या में राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को मांगने पहुँचते । मौके पर ऋषि बशिष्ठ भी पहुँचते है । वशिष्ठ के समझाने राजा दशरथ अपने दोनों पुत्र राम और लक्ष्मण को ऋषि विश्वामित्र को सौप देते है । प्रभु श्रीराम के द्वारा तड़का वध ,विश्वामित्र के यज्ञ का मंचन बड़े ही मार्मिक ढंग से किया गया । तड़का बध होते ही जयश्रीराम के जयकारे से पूरा पांडाल गूँज उठा । इसके बाद अहिल्या उद्धार का भी मंचन सधे हुए कलाकारो के द्वारा किया गया ।
इस मौके पर गोपाल अग्रहरि, आशु जायसवाल, अखिलेश अग्रहरि, बसंत लाल सेठ, संतोष मोदनवाल, तालुकदार यादव ,रमेश विश्वकर्मा, बृजेश मौर्य, अमित अग्रहरि आदि लोग रहे ।
Oct 22 2023, 18:22