आजमगढ़ : माहुल के रामलीला में तड़का वध होते ही जय श्रीराम लगे जयकारें


आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत स्थित रामलीला मैदान में श्री राम जानकी रामलीला समिति के द्वारा रामलीला का मंचन कलाकारों के द्वारा बड़े मार्मिक ढंग प्रस्ताव किया गया । रामलीला के क्रम में राजा दशरथ से विश्वामित्र के द्वारा राम लक्ष्मण का मांगना , ताड़का वध ,विश्वमित्र के यज्ञ की रक्षा,अहिल्या उद्धार का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया । जिसे दर्शक भावविभोर हो गए ।

ऋषि विश्वामित्र के तपस्या और यज्ञादि कार्य में राक्षसों द्वारा बिघ्न से परेशान थे । रामावतार की जानकारी होने पर यज्ञ रक्षा के लिए ऋषि विश्वामित्र अयोध्या में राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को मांगने पहुँचते । मौके पर ऋषि बशिष्ठ भी पहुँचते है । वशिष्ठ के समझाने राजा दशरथ अपने दोनों पुत्र राम और लक्ष्मण को ऋषि विश्वामित्र को सौप देते है । प्रभु श्रीराम के द्वारा तड़का वध ,विश्वामित्र के यज्ञ का मंचन बड़े ही मार्मिक ढंग से किया गया । तड़का बध होते ही जयश्रीराम के जयकारे से पूरा पांडाल गूँज उठा । इसके बाद अहिल्या उद्धार का भी मंचन सधे हुए कलाकारो के द्वारा किया गया ।

इस मौके पर गोपाल अग्रहरि, आशु जायसवाल, अखिलेश अग्रहरि, बसंत लाल सेठ, संतोष मोदनवाल, तालुकदार यादव ,रमेश विश्वकर्मा, बृजेश मौर्य, अमित अग्रहरि आदि लोग रहे ।

नकली नोट छापने के प्रिन्टर मशीन के साथ दो गिरफ्तार ,2 सौ के 1लाख 12 हजार 8सौ के नकली नोट पुलिस ने किया बरामद


आजमगढ़ : आजमगढ़ जिला के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सदरपुर बरौली गांव के पास से नोट छापने वाली प्रिन्टर 2 सौ रुपये के नकली नोट लगभग 1 लाख 12 हजार 8 सौ रूपये के साथ दो लोग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार बर्मा ने बताया कि कोतवाली प्रभारी फूलपुर गजानंद चौबे सिपाहियो के साथ शारदीय नवरात्र पर पूजा पंडालों साहित क्षेत्र में शान्ति सुरक्षा के उद्देश्य से भ्रमण कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर समय साढ़े आठ बजे सदरपुर बरौली गांव के पास दुर्वासा मार्ग के मुख्य गेट के पास दो व्यक्ति अपाची बाइक लेकर खड़े थे। किसी का इंतजार कर रहे थे।

शक के आधार पर पुलिस ने अपनी गाड़ी रोक दिया ।ब पूछताछ के उद्देश्य से पुलिस की गाड़ी रुकते ही दोनो गाड़ी छोड़ भागने लगे , पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम शादिक पुत्र कुतुबुद्दीन ग्राम खंडवारी थाना सरायमीर और दूसरे ने अपना नाम मो साद उर्फ बादल पुत्र इशहाक खान ग्राम धन्नीपुर थाना फूलपुर बताया ।

जिनके पास से नोट छापने के पिंटर ,नोट छापने वाला नकली कागज एवं 2 सौ रुपये नकली नोट 1 लाख 12 हजार 8 सौ रुपये एवं अपाची बाइक बरामद किया गया । दोनो को फूलपुर कोतवाली लाया गया । कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनो ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि प्रिंटर द्वारा सादे कागज पर दो सौ के नोट छापते थे। नीचे ऊपर असली नोट लगाकर क्षेत्र वासियो से ठगी करते थे।

यह काम काफी दिनों से करते थे।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक श्री प्रकाश शुक्ला प्रभारी एसओजी टीम आजमगढ़ ,कोतवाल गजानन्द चौबे , संजय सिंह,यशवंत सिंह,पूजा पांडेय,अभिजीत तिवारी,आदि पुलिसकर्मी रहे ।

*आजमगढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ )। अतरौलिया थाना क्षेत्र रामपुर ख़ास में संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चों की मौत हो गया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है ।

थाना क्षेत्र के रामपुर खास निवासी स्व0 गोविंद दयाल का पुत्र अभय निषाद उम्र 9 वर्ष तथा पुत्री सोनाक्षी 11 वर्ष की परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरे परिजनों में कोहराम मच गया ।बता दे की बीती शाम को अभय निषाद 11 वर्ष की तबीयत कुछ खराब हुई और सिर में दर्द तथा सांसों में संक्रमण की दिक्कत होने लगी । जिसे लेकर परिजन नजदीकी अस्पताल पहुँचे जहां डॉक्टरों ने अन्यत्र रेफर कर दिया ।

तत्यपश्चात पीड़ित परिजन उसे लेकर रामनगर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे ,जहां डॉक्टरों ने अभय निषाद को मृत घोषित कर दिया। वही बच्चे की मौत से रोते बिलखते परिजन जब सुबह बेटे के शव को लेकर घर पहुंचे तो उसकी बहन सोनाक्षी जो सोयी हुई थी। उसे जगाने लगे और कहने लगे उठो देखी तुम्हारा भाई मर गया। काफी देर तक जागने पर जब सोनाक्षी नहीं उठी तो परिजन उसे भी लेकर अस्पताल गए , जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने अतरौलिया थाने को दी ।

मौके पर थाना प्रभारी अतरौलिया भी पहुंचे और परिजनों की तहरीर पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में असमय मौत पर पूरे घर में कोहराम मच गया, वहीं परिजनों ने बताया कि बच्चे शाम को बासी भोजन का सेवन किए थे । जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हुई। बच्चों के पिता गोविंद दयाल पहले ही गुजर चुके हैं वही माता मनीषा निषाद का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

आजमगढ़: न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बच्चों ने किया श्री रामलीला का मंचन, दर्शक हुए भावविभोर

आजमगढ़- फूलपुर कस्बा स्थित न्यू ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में नवरात्र के पावन अवसर पर विद्यालय में बच्चों द्वारा लघु श्री रामलीला मंचन का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच पर प्रस्तुति देख अभिभावक भाव विभोर हो गए।

प्रबंधक चंद्रिका यादव ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को जागृत करना है जिससे की उन्हें अपने धर्म और समाज से जुड़ी बातों की जानकारी हो सके। सभी पत्रों की रूप सज्जा को लेकर समस्त अध्यापक और अध्यापिकाओं का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस रामलीला में सभी स्टाफ ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी की। अन्य वक्ताओं ने कहा कि यही बच्चे आगे चलकर देश में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने का कार्य करते हैं। चाहे वह सीमा की रक्षा हो या बॉलीवुड या हॉलीवुड या मनोरंजन की दुनिया कोई भी क्षेत्र हो अपना लोहा मनवाने का कार्य करते हैं। विद्यालय के प्रबंधक ने इस सफल कार्यक्रम को एक सही दिशा और दशा देते हुए सभी स्टाफ के लोगों आएऔर अभिभावको का आभार प्रकट किया।

आजमगढ़: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा सम्मानित


आजमगढ़- बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरैठ सरस्वती शिशु मंदिर नेबुआडीह में आज उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध समिति द्वारा सम्मानित किया गया। बता दें कि इस विद्यालय की छात्रा पायल पटेल द्वारा संकुल स्तर पर जिला स्तर पर प्रांत स्तर पर क्षेत्रीय स्तर पर 50 व 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया।

क्षेत्रीय स्तर पर कुल 49 जिले के छात्रों ने हिस्सा लिया। लेकिन इस छात्रा ने 50 और 100 मीटर दौड़ और रेलेरेस में प्रथम स्थान हासिल किया और शिवांगी यादव ने क्षेत्रीय प्रतियोगिता में सहभाग करके चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इससे पहले भी इस विद्यालय के छात्रों ने अखिल भारत स्तर पर पुरस्कृत हो चुके हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गौरा हरदोह के महा प्रधान प्रतिनिधि अंकित गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पायल बर्मा द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश के 49 जिलों में प्रथम स्थान हासिल कर आजमगढ़ जिले और बुढ़नपुर तहसील का नाम रोशन करने का काम किया है ऐसे छात्रों का उत्साहवर्धन करने में हमें बड़ा हर्ष हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के साहित्यकार घनश्याम यादव ने की उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से विद्यालय बधाई का पात्र है शिक्षक के ही प्रयासों से छात्र नित ऊंचाइयों को प्राप्त करता है। मैं इस छात्र और विद्यालय की सभी शिक्षकों का आभारी हूं हम यही अपेक्षा करते हैं कि इसी तरह की प्रस्तुति यह विद्यालय आगे भी दे। विद्यालय के प्रधानाचार्य हनुमान यादव द्वारा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर मोहित यादव घनश्याम यादव चंद्र प्रकाश रामपाल भीम मौर्या सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

धड़ल्ले से बिक रही है नकली मिठाईयां, विभाग मौन

आजमगढ़- इस समय त्योहारों का समय आ चुका है, जिसको लेकर दुकानदारों द्वारा केमिकल युक्त मिठाइयां बड़े ही धड़ल्ले से बनाई जा रही है। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के गोपालगंज बाजार नकली मिठाइयों से पट चुकी है। गोपालगंज में एक प्रसिद्ध बंगाली मिष्ठान भंडार है जिसके द्वारा क्षेत्र के सभी छोटी बड़ी बाजारों में मिठाइयों की सप्लाई की जाती है। इतनी महंगाई के बावजूद भी इस दुकान से सस्ते दर पर मिठाई बेची जा रही है। इस दुकान के माध्यम से रसगुल्ला मात्र 120 रुपया किलो बर्फी भी 120 रुपया अब आप समझ सकते हैं कि मिठाई के दुकान द्वारा किस तरह की कालाबाजारी की जा रही है।

वहीं चीनी से बनने वाली मिठाई भी ₹100 से अधिक की बाजारों में बिक रही है। जहां दूध की कीमत 40 से ₹50 लीटर है ।वही बाजारों में नकली खोवा, पनीर, छेना पूरी तरह से पट पड़ा हुआ है। इस कालाबाजारी को देखकर के क्षेत्र के समाजसेवी विनीत रंजन द्वारा एक पलह की जा रही है। उन्होंने इसकी शिकायत और उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या से की। बाजारों में हो रही कालाबाजारी की रोकथाम के लिए गोपालगंज स्थित बंगाली मिष्ठान भंडार की मिठाई की जांच की जाए उसके उपरांत उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की है यह दुकान पूरी तरह से प्रतिबंधित हो दुकान के मालिक के खिलाफ सख्त सख्त कानूनी कार्रवाई की जाय। क्योंकि मिलावट खोरी का आलम इस कदर है कि इस दुकान की मिठाई खाकर के लोग बीमार पड़ रहे हैं।

वहीं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते ऐसे धंधे बड़े ही धड़ल्ले से फल फूल रहे हैं जब भी त्योहारों का सीजन आता है तो साहब की जेब गर्म हो जाती है।इनका व्यापार साहब के रहमों करम पर फलता फूलता है। आलम यह है कि सस्ती कीमत के चक्कर में ग्रामीण क्षेत्र के लोग सस्ती मिठाई खा करके अपना स्वास्थ्य खराब कर रहे हैं। विनीत रंजन ने चेतावनी दी। दशहरे से पूर्व इस दुकान को प्रतिबंधित किया जाए साथ ही इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो अगर समय रहते ही कार्रवाई नहीं की गई तो हम सभी सामाजिक कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने कहा कि जांच कर दुकानदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जरूरत पड़ी तो दुकान पूर्ण रूप से बंद भी करवा दी जाएगी।

मूक-बधिर लड़की के साथ गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता की माँ ने दी तहरीर


आजमगढ़- अतरौलिया थाना क्षेत्र गांव निवासी एक महिला ने अतरौलिया थाने में लिखित तहरीर देकर यह आरोप लगाया है कि गांव के ही एक युवक की उसकी मूक बधिर लड़की को अपने घर किसी काम से बुला कर ले गया। युवक की मां अपने घर से कहीं बाहर चली गई थी कि इसी दौरान उसके लड़के ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

महिला का कहना है कि जब जब वो उसे बुलाने उसके घर पहुंची तो बेटी बेसुध व अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ी थी और उसकी शरीर से खून निकल रहा था और वह फांसी लगाने जा रही थी। जब इसकी जानकारी युवक के घर वालों को दी गई तो उन लोगों ने धमकी दी और थाने पर जाने पर जान से मारने की बात कही।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। घटना की जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़: श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन

आजमगढ़- फूलपुर के अतरडीहा गांव में चल रही संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक प्रशांतानंद जी महाराज ने भक्तों को कथा के छठवें दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के पैदा होने के बाद कंस उसको मौत के घाट उतारने के लिए अपनी राज्य की सर्वाधिक बलवान राक्षसी पूतना को भेजता है। पूतना वेश बदलकर भगवान श्रीकृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है। लेकिन भगवान श्रीकृष्ण उसको मौत के घाट उतार देते हैं।

उसके बाद कार्तिक माह में ब्रजवासी भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए पूजन का कार्यक्रम करने की तैयारी करते हैं। भगवान कृष्ण द्वारा उनको भगवान इंद्र की पूजन करने से मना करते हुए गोवर्धन महाराज की पूजन करने की बात कहते हैं। इंद्र भगवान उन बातों को सुनकर क्रोधित हो जाते हैं। वह अपने क्रोध से भारी वर्षा करते हैं। जिसको देखकर समस्त ब्रजवासी परेशान हो जाते हैं। भारी वर्षा को देख भगवान श्री कृष्ण गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा अंगुली पर उठाकर पूरे नगरवासियों को पर्वत को नीचे बुला लेते हैं। जिससे हार कर इंद्र एक सप्ताह के बाद वर्षा को बंद कर देते हैं। जिसके बाद ब्रज में भगवान श्री कृष्ण और गोवर्धन महाराज के जयकारे लगाने लगते हैं।

इस अवसर पर भजन गायक विक्रांत पाण्डेय श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। प्रसाद की सेवा आशू जायसवाल की ओर से की गई। इस अवसर पर हौसला प्रसाद पाण्डेय, सुजीत जायसवाल आशू, दिनेश पाण्डेय, शिवम उपाध्याय, मोहन प्रजापति , अमर प्रजापति , डाक्टर सुनील शर्मा, राजेश पाण्डेय, सुरेश शुक्ला , उमंग पाण्डेय आदि लोग रहे ।

आजमगढ़: अधिवक्ताओं का एसआई यासीन खान का विरोध जारी

आजमगढ़- तहसील के बार अध्यक्ष लालचंद यादव के वाहन की चालान और एसआई द्वारा अभ्रद्र व्यवहार किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं का आज तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा। विगत 17 अक्टूबर को फूलपुर तहसील के अधिवक्ता और संघ अध्यक्ष लालचंद यादव अपनी अल्ट्रो कार से पवई थाना क्षेत्र में स्थित आपने घर जा रहे थे। गाड़ी में सीएनजी भराने के उद्देश्य से शाहगंज पेट्रोल पम्प से सीएनजी भरा वापस आते समय अंबारी चौकी पर तैनात एसआई याशीन खा और उनके सिपाहियो ने गाड़ी को रूकवाया और कागज दिखाने को कहा गया। कागज दिखाने और परिचय बताने के बाद भी एस आई द्वारा 1500 रुपए का चालान काट दिया गया और अभद्र व्यवहार किया गया।

इस खबर से आक्रोशित फूलपुर के अधिवक्ताओं का लगातार तीसरे दिन धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान 4 सुत्रीय माग पत्र उपजिलाधिकारी फूलपुर श्याम प्रताप सिंह को सौप गया। ज्ञापन के दौरान उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह के साथ थाना प्रभारी गजानंद चौबे भी उपस्थित रहे। दोनो अधिकारियो ने अधिवक्ताओं को अस्वस्थ किया की माग के सापेक्ष जांचकर कार्यवाही की जायेगी। आप लोग अपनी हड़ताल वापस ले लें।

बताते चलें एस आई याशिन खा का स्थानांतरण हो चुका है। प्रभारी द्वारा रिलीव नहीं किया गया है। वैसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक के स्थानांतरण की सूची सप्ताह पूर्व जारी की गई है। परन्तु अभी रिलीब नही हुए हैं। जिसके कारण आख़िरी दोनो में स्थांतरित उपनिरीक्षको में कार्यवाही करने की कुछ जादा तेजी हो गई है। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, अंगद यादव, जितेंद्र यादव, विजय सिंह, इम्तेयाजअहमद, इकबाल अहमद, रमेश चंद शुक्ल, महेन्द्र यादव, देशराज यादव, विजय सिंह, नीरज पाण्डे सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

*वन विभाग की घोर लापरवाही आई सामने*


आजमगढ़- प्रतिवर्ष वन विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च करके वृक्षारोपण का कार्य करवाया जाता है लेकिन विभाग को यह नहीं पता है कि लगाए गए वृक्षों को कौन नुकसान पहुंचा रहा है। एक मामला पवई थाना अंतर्गत ग्राम सभा शहराजा का संज्ञान में है की जेसीबी द्वारा रोड के किनारे वन विभाग द्वारा जो पेड़ लगवाया गया था उसे खुदवाया जा रहा है।

ऐसी खबर मिलते ही मीडिया द्वारा थाना पवई एस आई जयप्रकाश को फोन द्वारा सूचना दी गयी। मौके पर पहुंचे एसआई ने बताया कि यह मामला वन विभाग का है। विभाग को सूचना दे दी गई हैं।वन विभाग इस पर अपनी कार्यवाही करेगा।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8:30 बजे वन विभाग के लोग आए और वन विभाग द्वारा लगवाए गए पेड़ के बारे में पूछताछ करके चले गए। अब देखना यह है कि वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही की जाती है या फिर इसको लीपा पोती करके यहीं समाप्त कर दिया जाता है।