धड़ल्ले से बिक रही है नकली मिठाईयां, विभाग मौन
आजमगढ़- इस समय त्योहारों का समय आ चुका है, जिसको लेकर दुकानदारों द्वारा केमिकल युक्त मिठाइयां बड़े ही धड़ल्ले से बनाई जा रही है। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के गोपालगंज बाजार नकली मिठाइयों से पट चुकी है। गोपालगंज में एक प्रसिद्ध बंगाली मिष्ठान भंडार है जिसके द्वारा क्षेत्र के सभी छोटी बड़ी बाजारों में मिठाइयों की सप्लाई की जाती है। इतनी महंगाई के बावजूद भी इस दुकान से सस्ते दर पर मिठाई बेची जा रही है। इस दुकान के माध्यम से रसगुल्ला मात्र 120 रुपया किलो बर्फी भी 120 रुपया अब आप समझ सकते हैं कि मिठाई के दुकान द्वारा किस तरह की कालाबाजारी की जा रही है।
वहीं चीनी से बनने वाली मिठाई भी ₹100 से अधिक की बाजारों में बिक रही है। जहां दूध की कीमत 40 से ₹50 लीटर है ।वही बाजारों में नकली खोवा, पनीर, छेना पूरी तरह से पट पड़ा हुआ है। इस कालाबाजारी को देखकर के क्षेत्र के समाजसेवी विनीत रंजन द्वारा एक पलह की जा रही है। उन्होंने इसकी शिकायत और उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या से की। बाजारों में हो रही कालाबाजारी की रोकथाम के लिए गोपालगंज स्थित बंगाली मिष्ठान भंडार की मिठाई की जांच की जाए उसके उपरांत उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की है यह दुकान पूरी तरह से प्रतिबंधित हो दुकान के मालिक के खिलाफ सख्त सख्त कानूनी कार्रवाई की जाय। क्योंकि मिलावट खोरी का आलम इस कदर है कि इस दुकान की मिठाई खाकर के लोग बीमार पड़ रहे हैं।
वहीं विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते ऐसे धंधे बड़े ही धड़ल्ले से फल फूल रहे हैं जब भी त्योहारों का सीजन आता है तो साहब की जेब गर्म हो जाती है।इनका व्यापार साहब के रहमों करम पर फलता फूलता है। आलम यह है कि सस्ती कीमत के चक्कर में ग्रामीण क्षेत्र के लोग सस्ती मिठाई खा करके अपना स्वास्थ्य खराब कर रहे हैं। विनीत रंजन ने चेतावनी दी। दशहरे से पूर्व इस दुकान को प्रतिबंधित किया जाए साथ ही इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो अगर समय रहते ही कार्रवाई नहीं की गई तो हम सभी सामाजिक कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने कहा कि जांच कर दुकानदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जरूरत पड़ी तो दुकान पूर्ण रूप से बंद भी करवा दी जाएगी।
Oct 21 2023, 18:42