मूक-बधिर लड़की के साथ गांव के ही युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़िता की माँ ने दी तहरीर


आजमगढ़- अतरौलिया थाना क्षेत्र गांव निवासी एक महिला ने अतरौलिया थाने में लिखित तहरीर देकर यह आरोप लगाया है कि गांव के ही एक युवक की उसकी मूक बधिर लड़की को अपने घर किसी काम से बुला कर ले गया। युवक की मां अपने घर से कहीं बाहर चली गई थी कि इसी दौरान उसके लड़के ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

महिला का कहना है कि जब जब वो उसे बुलाने उसके घर पहुंची तो बेटी बेसुध व अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ी थी और उसकी शरीर से खून निकल रहा था और वह फांसी लगाने जा रही थी। जब इसकी जानकारी युवक के घर वालों को दी गई तो उन लोगों ने धमकी दी और थाने पर जाने पर जान से मारने की बात कही।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। घटना की जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

आजमगढ़: श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन

आजमगढ़- फूलपुर के अतरडीहा गांव में चल रही संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक प्रशांतानंद जी महाराज ने भक्तों को कथा के छठवें दिन भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के पैदा होने के बाद कंस उसको मौत के घाट उतारने के लिए अपनी राज्य की सर्वाधिक बलवान राक्षसी पूतना को भेजता है। पूतना वेश बदलकर भगवान श्रीकृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है। लेकिन भगवान श्रीकृष्ण उसको मौत के घाट उतार देते हैं।

उसके बाद कार्तिक माह में ब्रजवासी भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए पूजन का कार्यक्रम करने की तैयारी करते हैं। भगवान कृष्ण द्वारा उनको भगवान इंद्र की पूजन करने से मना करते हुए गोवर्धन महाराज की पूजन करने की बात कहते हैं। इंद्र भगवान उन बातों को सुनकर क्रोधित हो जाते हैं। वह अपने क्रोध से भारी वर्षा करते हैं। जिसको देखकर समस्त ब्रजवासी परेशान हो जाते हैं। भारी वर्षा को देख भगवान श्री कृष्ण गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा अंगुली पर उठाकर पूरे नगरवासियों को पर्वत को नीचे बुला लेते हैं। जिससे हार कर इंद्र एक सप्ताह के बाद वर्षा को बंद कर देते हैं। जिसके बाद ब्रज में भगवान श्री कृष्ण और गोवर्धन महाराज के जयकारे लगाने लगते हैं।

इस अवसर पर भजन गायक विक्रांत पाण्डेय श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। प्रसाद की सेवा आशू जायसवाल की ओर से की गई। इस अवसर पर हौसला प्रसाद पाण्डेय, सुजीत जायसवाल आशू, दिनेश पाण्डेय, शिवम उपाध्याय, मोहन प्रजापति , अमर प्रजापति , डाक्टर सुनील शर्मा, राजेश पाण्डेय, सुरेश शुक्ला , उमंग पाण्डेय आदि लोग रहे ।

आजमगढ़: अधिवक्ताओं का एसआई यासीन खान का विरोध जारी

आजमगढ़- तहसील के बार अध्यक्ष लालचंद यादव के वाहन की चालान और एसआई द्वारा अभ्रद्र व्यवहार किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं का आज तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा। विगत 17 अक्टूबर को फूलपुर तहसील के अधिवक्ता और संघ अध्यक्ष लालचंद यादव अपनी अल्ट्रो कार से पवई थाना क्षेत्र में स्थित आपने घर जा रहे थे। गाड़ी में सीएनजी भराने के उद्देश्य से शाहगंज पेट्रोल पम्प से सीएनजी भरा वापस आते समय अंबारी चौकी पर तैनात एसआई याशीन खा और उनके सिपाहियो ने गाड़ी को रूकवाया और कागज दिखाने को कहा गया। कागज दिखाने और परिचय बताने के बाद भी एस आई द्वारा 1500 रुपए का चालान काट दिया गया और अभद्र व्यवहार किया गया।

इस खबर से आक्रोशित फूलपुर के अधिवक्ताओं का लगातार तीसरे दिन धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान 4 सुत्रीय माग पत्र उपजिलाधिकारी फूलपुर श्याम प्रताप सिंह को सौप गया। ज्ञापन के दौरान उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह के साथ थाना प्रभारी गजानंद चौबे भी उपस्थित रहे। दोनो अधिकारियो ने अधिवक्ताओं को अस्वस्थ किया की माग के सापेक्ष जांचकर कार्यवाही की जायेगी। आप लोग अपनी हड़ताल वापस ले लें।

बताते चलें एस आई याशिन खा का स्थानांतरण हो चुका है। प्रभारी द्वारा रिलीव नहीं किया गया है। वैसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक के स्थानांतरण की सूची सप्ताह पूर्व जारी की गई है। परन्तु अभी रिलीब नही हुए हैं। जिसके कारण आख़िरी दोनो में स्थांतरित उपनिरीक्षको में कार्यवाही करने की कुछ जादा तेजी हो गई है। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, अंगद यादव, जितेंद्र यादव, विजय सिंह, इम्तेयाजअहमद, इकबाल अहमद, रमेश चंद शुक्ल, महेन्द्र यादव, देशराज यादव, विजय सिंह, नीरज पाण्डे सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

*वन विभाग की घोर लापरवाही आई सामने*


आजमगढ़- प्रतिवर्ष वन विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च करके वृक्षारोपण का कार्य करवाया जाता है लेकिन विभाग को यह नहीं पता है कि लगाए गए वृक्षों को कौन नुकसान पहुंचा रहा है। एक मामला पवई थाना अंतर्गत ग्राम सभा शहराजा का संज्ञान में है की जेसीबी द्वारा रोड के किनारे वन विभाग द्वारा जो पेड़ लगवाया गया था उसे खुदवाया जा रहा है।

ऐसी खबर मिलते ही मीडिया द्वारा थाना पवई एस आई जयप्रकाश को फोन द्वारा सूचना दी गयी। मौके पर पहुंचे एसआई ने बताया कि यह मामला वन विभाग का है। विभाग को सूचना दे दी गई हैं।वन विभाग इस पर अपनी कार्यवाही करेगा।

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8:30 बजे वन विभाग के लोग आए और वन विभाग द्वारा लगवाए गए पेड़ के बारे में पूछताछ करके चले गए। अब देखना यह है कि वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही की जाती है या फिर इसको लीपा पोती करके यहीं समाप्त कर दिया जाता है।

*आजमगढ़: रामलीला के चौथे दिन राम वनगमन एवं दशरथ मरण का मंचन*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के ओरिल बाजार की रामलीला के चौथे दिन की रामलीला में कलाकारों ने राम वनगमन एवं दशरथ मरण का मंचन किया। जय श्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।युवक रामलीला समिति के तत्वाधन में रामलीला के चौथे दिन दिन राम वनवास को बड़े सुंदर ढंग से दर्शाया गया।

जब राजा दशरथ ने राम को राज्याभिषेक की घोषणा करते है तब पूरे अयोध्या में खुशियां की लहर दौड़ जाती हैं। पुरवासी नाचने गाने लगते हैं। परन्तु होनी को कौन टाल सकता है। देवता और ऋषियों ने सोचा कि यदि प्रभु राम अयोध्या का राजा बन जायेंगे तो धरती पर दुष्टों का संहार कौन करेगा। इसलिए देवताओं ने मां स्वरस्वती जी से कहा कि आप जाकर मन्थरा दासी की जिहवा पर बैठ जाओ, जिससे कैकेई अपने पुत्र भरत को अयोध्या का राजा बनाने को और राम को 14 वर्ष का वनवास जिससे धरती पर से दुष्टों का नाश कर दें।

हुआ वही जो मन्थरा ने कहा। रानी कैकेयी ने अपना दो वरदान जो राजा दशरथ के पास धरोहर के रूप में रखा था। वह समय आने पर और मन्थरा के उकसाने पर राजा से मांग लिया। पहले वरदान में भरत को राजगद्दी और दूसरे वर में श्रीराम को चौदह वर्षों का वनवास। यह बातें सुनकर राजा ने कहा रानी तेरी मति मारी है, ऐसा वरदान मांगने में तुझे लज्जा नहीं आई कि दुनिया हमें क्या कहेगी। रानी पहला वर तुम सहर्ष ले लो लेकिन दूसरा वर वापस लो। मेरे राम को वन में मत भेजो। मैं तुम्हारे पांव पड़ता हूँ। तेरा पति होकर मैं राम को तुमसे भीख मांगता हूं, नहीं मैं पुत्र राम के वियोग में अपना प्राण छोड़ दूंगा।

रानी अपनी जिद पर अड़ी रही राजा दशरथ ने पुत्र वियोग में अपने प्राण छोड़ दिया। ऐसा पहला उदाहरण है जब पिता ने पुत्र के वियोग में प्राण त्याग दिए।

*डीजी सिंह ने मण्डलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 15 सौ मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया*

अम्बारी ( आजमगढ़ ) फूलपुर तहसील के भगवन्ती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अंबारी की बालिका डीजी सिंह ने मण्डलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 15 सौ मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है ।

श्रीमती भगवन्ती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अंबारी की प्रधानाचार्या ने बताया कि मण्डलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 15 सौ मीटर की दौड़ में तृतीय स्थान डीजी सिंह ने प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । मण्डल में विद्यालय का तृतीय स्थान आने पर विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है ।

आजमगढ़ : भाजपा की वोटर चेतना अभियान कार्यशाला और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


आजमगढ़ । ब्लाक फूलपुर सभागार में शुक्रवार को भाजपा पार्टी के वोटर चेतना अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया । भाजपा कार्यालय फूलपुर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।

बैठक के मुख्य अतिथि लालगंज के जिलाउपाध्यक्ष चन्द्रजीत तिवारी रहे। बैठक की शुरूआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाउपाध्यक्ष चन्दजीत तिवारी ने कहा कि आज से ही हर एक शक्ति केंद्र प्रभारी,बूथ और सेक्टर अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में लग जाय।जिससे 18वर्ष पूर्ण करने वाला हर युवक आगामी लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अपने मन की सरकार और प्रतिनिधि चुन सके। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय पथ का अनुसरण कर रही। फूलपुर पवई विधानसभा के वोटर चेतना के संयोजक सन्तोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अभियान है ,इसमें पूरी ऊर्जा के साथ कार्यकर्ता सहभागी बने। भाजपा कार्यालय पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष फूलपुर भानु प्रताप चौहान के द्वारा मुख्य अतिथि भाजपा जिलाउपाध्यक्ष चन्द्रजीत तिवारी को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर सह संयोजक सिकन्दर प्रसाद कुशवाहा , वोटर चेतना अभियान के विधानसभा संयोजक संतोष पाण्डेय, मंडल प्रभारी अखिलेश राय ,विधानसभा सभा प्रभारी अमरनाथ यादव , अनिलकुमार ,जगन्नाथ पाण्डेय ,गुलजार शेख ,शम्भू नाथ चौहान ,बिजय सोनकर ,अमरनाथ बरनवाल ,मीना देबी ,नीरज सिंह ,नागेंद्र ,बलवंत भारती आदि रहे ।मंडल अध्यक्ष भानुप्रताप चौहान ने अध्यक्षता एवं संचालन हरिश चंद श्रीवास्तव ने किया ।

*आजमगढ़:-रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के पति किया जागरूक*

फूलपुर(आजमगढ़): फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पर एक वाद - विवाद प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन किया गया।

वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सड़क सुरक्षा प्रभारी विजय कुमार शुक्ल के देखरेख में संपन्न हुआ । वादविवाद प्रतियोगिता में रुचि यादव प्रथम श्वेता यादव द्वितीय , रोली पाल का तृतीय स्थान रहा । निर्णायक मंडल की भूमिका सुशील त्रिपाठी, अशोक गुप्ता, डॉ प्रगति दुबे ने निभाई।

सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा की गूंज के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य के नेतृत्व में रैली भी निकाली गई, इस दौरान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों यूनिटों के स्वयं सेविकाओ द्वारा अभिग्रहीत गांवो मुस्तफाबाद, शेखपुरा पिपरी, इब्राहिमपुर में सड़क सुरक्षा के बारे जागरूकता अभियान चलाया गया । गांव वालों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नंद लाल चौरसिया, अनिल कुमार यादव , अरुण प्रताप,सुश्री रानी राय उपस्थित रही । महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओ में कविता पाठक, एकता गौतम, शिवानी प्रजापति , रिशु, ब्यूटी, शिवानी, सलोनी, श्रद्धा, अंजू आदि उपस्थित रही ।

आजमगढ़ : गुलिस्ता एकता किन्नर सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा के नेतृत्व में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील मुख्यालय पर आज शुक्रवार को गुलिस्ता एकता किन्नर सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर के नेतृत्व मे दर्जनों किन्नरों ने तहसीलदार शैलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा है ।

किन्नरों ने आरोप लगाया कि बधाई मांगने का अधिकार सिर्फ किन्नरों को ही है। लेकिन कुछ पावरिया पुरुष पिछले कुछ महीनों से बधाई मांग ले जा रहे हैं। किन्नरों के पास बधाई मांगने के अलावा कोई रोजी रोटी नहीं है।

पावरिया किन्नरों को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं। विरोध करने पर उन लोगों द्वारा मार पीट गाली गलौज की जा रही है। इस संबध में कई बार प्रशाशन को हम किन्नरों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन आज तक कोइ कार्यवाही नहीं हुई है। इससे हम किन्नर लोग परेशान हैं। आज हम लोग दर्जनों की संख्या में तहसीलदार को ज्ञापन दे रहे हैं। उन पुरुष पावरिओ पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। इस संबध में तहसीलदार बूढ़नपुर शैलेश कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर किन्नरों में राखी किन्नर, रेशमा किन्नर, नैना किन्नर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़:- नारदमोह के मंचन से शुरू हुई माहुल की रामलीला

फूलपुर(आजमगढ़)। श्रीराम जानकी रामलीला समिति के तत्वाधन में आदर्श नगर पंचायत माहुल की रामलीला गुरुवार की रात प्रभु श्रीराम की आरती के साथ शुरू हुई। इस दौरान कलाकारों ने नारदमोह सहित कई कथाओं का भवपूर्ण मंचन किया।

पहले दिन की रामलीला में नारद ऋषि हिमालय पर्वत की गुफा में तपस्या कर रहे थे। इस तपस्या से देवराज इंद्र का सिंहासन हिलने लगा और वे भयभीत हो गए कि कहीं नारद अपनी तपस्या से इंद्रलोक उनसे छीन न लें। इंद्र ने नारद की तपस्या भंग करने के लिए कामदेव को भेजे। कामदेव, रंभा और अप्सराएं नारद की तपस्या भंग करने में सफल नहीं हुए। उधर नारद का धमण्ड चूर करने के लिए भगवान विष्णु ने माया नगरी की रचना की।

नारद ने भगवान विष्णु से हरि का रूप मांगा था। भगवान विष्णु ने हरि का अर्थ बंदर रूप दे दिया। नारद का बंदर रूप देख दर्शक हसते हसते लोट पोट हो गए। वहीं वादन कलाकरों ने अपनी सधी हुई प्रस्तुतियां प्रभु श्रीराम में चरणों मे समर्पित किया। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु, गोपाल चंद्र अग्रहरि, बसंत लाल सेठ, इंद्रदेव मोदनवाल, रमेश राजभर, रमेश विश्वकर्मा, तालुकदार यादव, ओमप्रकाश अग्रहरी आदि लोग रहे।

फोटो:- माहुल की रामलीला में भगवान शिव और नारद संवाद का मंचन करते कलाकार।