आजमगढ़: अधिवक्ताओं का एसआई यासीन खान का विरोध जारी
आजमगढ़- तहसील के बार अध्यक्ष लालचंद यादव के वाहन की चालान और एसआई द्वारा अभ्रद्र व्यवहार किए जाने से आक्रोशित अधिवक्ताओं का आज तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा। विगत 17 अक्टूबर को फूलपुर तहसील के अधिवक्ता और संघ अध्यक्ष लालचंद यादव अपनी अल्ट्रो कार से पवई थाना क्षेत्र में स्थित आपने घर जा रहे थे। गाड़ी में सीएनजी भराने के उद्देश्य से शाहगंज पेट्रोल पम्प से सीएनजी भरा वापस आते समय अंबारी चौकी पर तैनात एसआई याशीन खा और उनके सिपाहियो ने गाड़ी को रूकवाया और कागज दिखाने को कहा गया। कागज दिखाने और परिचय बताने के बाद भी एस आई द्वारा 1500 रुपए का चालान काट दिया गया और अभद्र व्यवहार किया गया।
इस खबर से आक्रोशित फूलपुर के अधिवक्ताओं का लगातार तीसरे दिन धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान 4 सुत्रीय माग पत्र उपजिलाधिकारी फूलपुर श्याम प्रताप सिंह को सौप गया। ज्ञापन के दौरान उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह के साथ थाना प्रभारी गजानंद चौबे भी उपस्थित रहे। दोनो अधिकारियो ने अधिवक्ताओं को अस्वस्थ किया की माग के सापेक्ष जांचकर कार्यवाही की जायेगी। आप लोग अपनी हड़ताल वापस ले लें।
बताते चलें एस आई याशिन खा का स्थानांतरण हो चुका है। प्रभारी द्वारा रिलीव नहीं किया गया है। वैसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक के स्थानांतरण की सूची सप्ताह पूर्व जारी की गई है। परन्तु अभी रिलीब नही हुए हैं। जिसके कारण आख़िरी दोनो में स्थांतरित उपनिरीक्षको में कार्यवाही करने की कुछ जादा तेजी हो गई है। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, अंगद यादव, जितेंद्र यादव, विजय सिंह, इम्तेयाजअहमद, इकबाल अहमद, रमेश चंद शुक्ल, महेन्द्र यादव, देशराज यादव, विजय सिंह, नीरज पाण्डे सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Oct 21 2023, 18:31