*आजमगढ़: रामलीला के चौथे दिन राम वनगमन एवं दशरथ मरण का मंचन*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के ओरिल बाजार की रामलीला के चौथे दिन की रामलीला में कलाकारों ने राम वनगमन एवं दशरथ मरण का मंचन किया। जय श्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।युवक रामलीला समिति के तत्वाधन में रामलीला के चौथे दिन दिन राम वनवास को बड़े सुंदर ढंग से दर्शाया गया।

जब राजा दशरथ ने राम को राज्याभिषेक की घोषणा करते है तब पूरे अयोध्या में खुशियां की लहर दौड़ जाती हैं। पुरवासी नाचने गाने लगते हैं। परन्तु होनी को कौन टाल सकता है। देवता और ऋषियों ने सोचा कि यदि प्रभु राम अयोध्या का राजा बन जायेंगे तो धरती पर दुष्टों का संहार कौन करेगा। इसलिए देवताओं ने मां स्वरस्वती जी से कहा कि आप जाकर मन्थरा दासी की जिहवा पर बैठ जाओ, जिससे कैकेई अपने पुत्र भरत को अयोध्या का राजा बनाने को और राम को 14 वर्ष का वनवास जिससे धरती पर से दुष्टों का नाश कर दें।

हुआ वही जो मन्थरा ने कहा। रानी कैकेयी ने अपना दो वरदान जो राजा दशरथ के पास धरोहर के रूप में रखा था। वह समय आने पर और मन्थरा के उकसाने पर राजा से मांग लिया। पहले वरदान में भरत को राजगद्दी और दूसरे वर में श्रीराम को चौदह वर्षों का वनवास। यह बातें सुनकर राजा ने कहा रानी तेरी मति मारी है, ऐसा वरदान मांगने में तुझे लज्जा नहीं आई कि दुनिया हमें क्या कहेगी। रानी पहला वर तुम सहर्ष ले लो लेकिन दूसरा वर वापस लो। मेरे राम को वन में मत भेजो। मैं तुम्हारे पांव पड़ता हूँ। तेरा पति होकर मैं राम को तुमसे भीख मांगता हूं, नहीं मैं पुत्र राम के वियोग में अपना प्राण छोड़ दूंगा।

रानी अपनी जिद पर अड़ी रही राजा दशरथ ने पुत्र वियोग में अपने प्राण छोड़ दिया। ऐसा पहला उदाहरण है जब पिता ने पुत्र के वियोग में प्राण त्याग दिए।

*डीजी सिंह ने मण्डलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 15 सौ मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया*

अम्बारी ( आजमगढ़ ) फूलपुर तहसील के भगवन्ती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अंबारी की बालिका डीजी सिंह ने मण्डलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 15 सौ मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है ।

श्रीमती भगवन्ती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अंबारी की प्रधानाचार्या ने बताया कि मण्डलीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 15 सौ मीटर की दौड़ में तृतीय स्थान डीजी सिंह ने प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । मण्डल में विद्यालय का तृतीय स्थान आने पर विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है ।

आजमगढ़ : भाजपा की वोटर चेतना अभियान कार्यशाला और सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


आजमगढ़ । ब्लाक फूलपुर सभागार में शुक्रवार को भाजपा पार्टी के वोटर चेतना अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया । भाजपा कार्यालय फूलपुर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।

बैठक के मुख्य अतिथि लालगंज के जिलाउपाध्यक्ष चन्द्रजीत तिवारी रहे। बैठक की शुरूआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाउपाध्यक्ष चन्दजीत तिवारी ने कहा कि आज से ही हर एक शक्ति केंद्र प्रभारी,बूथ और सेक्टर अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में लग जाय।जिससे 18वर्ष पूर्ण करने वाला हर युवक आगामी लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अपने मन की सरकार और प्रतिनिधि चुन सके। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय पथ का अनुसरण कर रही। फूलपुर पवई विधानसभा के वोटर चेतना के संयोजक सन्तोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अभियान है ,इसमें पूरी ऊर्जा के साथ कार्यकर्ता सहभागी बने। भाजपा कार्यालय पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष फूलपुर भानु प्रताप चौहान के द्वारा मुख्य अतिथि भाजपा जिलाउपाध्यक्ष चन्द्रजीत तिवारी को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर सह संयोजक सिकन्दर प्रसाद कुशवाहा , वोटर चेतना अभियान के विधानसभा संयोजक संतोष पाण्डेय, मंडल प्रभारी अखिलेश राय ,विधानसभा सभा प्रभारी अमरनाथ यादव , अनिलकुमार ,जगन्नाथ पाण्डेय ,गुलजार शेख ,शम्भू नाथ चौहान ,बिजय सोनकर ,अमरनाथ बरनवाल ,मीना देबी ,नीरज सिंह ,नागेंद्र ,बलवंत भारती आदि रहे ।मंडल अध्यक्ष भानुप्रताप चौहान ने अध्यक्षता एवं संचालन हरिश चंद श्रीवास्तव ने किया ।

*आजमगढ़:-रैली निकालकर सड़क सुरक्षा के पति किया जागरूक*

फूलपुर(आजमगढ़): फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पर एक वाद - विवाद प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन किया गया।

वाद - विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सड़क सुरक्षा प्रभारी विजय कुमार शुक्ल के देखरेख में संपन्न हुआ । वादविवाद प्रतियोगिता में रुचि यादव प्रथम श्वेता यादव द्वितीय , रोली पाल का तृतीय स्थान रहा । निर्णायक मंडल की भूमिका सुशील त्रिपाठी, अशोक गुप्ता, डॉ प्रगति दुबे ने निभाई।

सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा की गूंज के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य के नेतृत्व में रैली भी निकाली गई, इस दौरान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों यूनिटों के स्वयं सेविकाओ द्वारा अभिग्रहीत गांवो मुस्तफाबाद, शेखपुरा पिपरी, इब्राहिमपुर में सड़क सुरक्षा के बारे जागरूकता अभियान चलाया गया । गांव वालों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नंद लाल चौरसिया, अनिल कुमार यादव , अरुण प्रताप,सुश्री रानी राय उपस्थित रही । महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओ में कविता पाठक, एकता गौतम, शिवानी प्रजापति , रिशु, ब्यूटी, शिवानी, सलोनी, श्रद्धा, अंजू आदि उपस्थित रही ।

आजमगढ़ : गुलिस्ता एकता किन्नर सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा के नेतृत्व में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील मुख्यालय पर आज शुक्रवार को गुलिस्ता एकता किन्नर सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर के नेतृत्व मे दर्जनों किन्नरों ने तहसीलदार शैलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा है ।

किन्नरों ने आरोप लगाया कि बधाई मांगने का अधिकार सिर्फ किन्नरों को ही है। लेकिन कुछ पावरिया पुरुष पिछले कुछ महीनों से बधाई मांग ले जा रहे हैं। किन्नरों के पास बधाई मांगने के अलावा कोई रोजी रोटी नहीं है।

पावरिया किन्नरों को प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं। विरोध करने पर उन लोगों द्वारा मार पीट गाली गलौज की जा रही है। इस संबध में कई बार प्रशाशन को हम किन्नरों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है, लेकिन आज तक कोइ कार्यवाही नहीं हुई है। इससे हम किन्नर लोग परेशान हैं। आज हम लोग दर्जनों की संख्या में तहसीलदार को ज्ञापन दे रहे हैं। उन पुरुष पावरिओ पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। इस संबध में तहसीलदार बूढ़नपुर शैलेश कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर किन्नरों में राखी किन्नर, रेशमा किन्नर, नैना किन्नर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़:- नारदमोह के मंचन से शुरू हुई माहुल की रामलीला

फूलपुर(आजमगढ़)। श्रीराम जानकी रामलीला समिति के तत्वाधन में आदर्श नगर पंचायत माहुल की रामलीला गुरुवार की रात प्रभु श्रीराम की आरती के साथ शुरू हुई। इस दौरान कलाकारों ने नारदमोह सहित कई कथाओं का भवपूर्ण मंचन किया।

पहले दिन की रामलीला में नारद ऋषि हिमालय पर्वत की गुफा में तपस्या कर रहे थे। इस तपस्या से देवराज इंद्र का सिंहासन हिलने लगा और वे भयभीत हो गए कि कहीं नारद अपनी तपस्या से इंद्रलोक उनसे छीन न लें। इंद्र ने नारद की तपस्या भंग करने के लिए कामदेव को भेजे। कामदेव, रंभा और अप्सराएं नारद की तपस्या भंग करने में सफल नहीं हुए। उधर नारद का धमण्ड चूर करने के लिए भगवान विष्णु ने माया नगरी की रचना की।

नारद ने भगवान विष्णु से हरि का रूप मांगा था। भगवान विष्णु ने हरि का अर्थ बंदर रूप दे दिया। नारद का बंदर रूप देख दर्शक हसते हसते लोट पोट हो गए। वहीं वादन कलाकरों ने अपनी सधी हुई प्रस्तुतियां प्रभु श्रीराम में चरणों मे समर्पित किया। भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु, गोपाल चंद्र अग्रहरि, बसंत लाल सेठ, इंद्रदेव मोदनवाल, रमेश राजभर, रमेश विश्वकर्मा, तालुकदार यादव, ओमप्रकाश अग्रहरी आदि लोग रहे।

फोटो:- माहुल की रामलीला में भगवान शिव और नारद संवाद का मंचन करते कलाकार।

*आजमगढ़:- शिवधनुष टूटते ही कांप उठी धरती, लक्षण परशुराम संवाद ने किया रोमांचित*


फूलपुर(आजमगढ़)।फूलपुर तहसील के ओरिल बाजार में रामलीला के तीसरे दिन के मंचन में मीना बाजार, धनुष यज्ञ, परशुराम लक्ष्मण संवाद के साथ ही श्री राम एवं सीता विवाह का मंचन किया गया। का मंचन किया गया। प्रभु श्रीराम द्वारा धनुष तोड़ते ही धरती कांप उठी। धनुष यज्ञ के बाद सीता विवाह का भी मंचन किया गया।

इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।

जनक जी ने स्वयंवर में शर्त थी कि जो वीर शिव जी के धनुष को तोड़ेगा उसी के साथ बेटी सीता का विवाह करूँगा। बड़े बड़े बलशाली राजाओं ने अपने बल को अजमाया परन्तु धनुष को हिला तक नहीं पाये। जनक जी ने दुखी होकर कहा कि हे देश देश के राजाओं अपनी वीरता पर डीग मारने वाले जाओ तुम सब अपने घर जाओ और अपनी नारियों की आशुओं में डूब मरो। आज से वीरता का बखान मत करना मैं समझ गया कि पृथ्वी वीरों से खाली है। यह बात लक्ष्मण जी को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने कहा कि राजन जब कोई रघुवंशी बैठा हो वहाँ ऐसी बात कोई नहीं कहता यहाँ तो साक्षत प्रभु राम बैठे हैं। विश्वामित्र की आज्ञा पाकर प्रभु श्रीराम उठे और धनुष को प्रणाम किया। ज्योही धनुष का प्रत्यंचा चढ़ाना चाहा धनुष के कई खण्ड हो गए। पूरे प्रांगण में जयघोष होने लगा सीता जी ने राम जी के गले में जयमाला पहना दी पूरा प्रागण मांगलिक गीतों से गुंजार हो गया। जनक विनोद अग्रहरि, मंत्री फूलचंद राजभर, परशुराम रामअचल गुप्ता, राम विशन अग्रहरि, लक्ष्मण नैतिक अग्रहरि बखूबी अपना किरदार निभाया।

*आजमगढ़: परमात्मा की भक्ति से मनुष्य का जीवन होता है सफल


फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर के अतरडीहा गांव में चल रही संगीतमयी श्रीमद्भागवत के पांचवें दिन कथावाचक भगवान में विभिन्न अवतारों का वर्णन किया। श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए जय श्री कृष्ण के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

कथा वाचक प्रशांतानंद जी महाराज ने कहा कि परमात्मा की भक्ति से मनुष्य का जीवन सफल होता है। कथा के पांचवें दिन भगवान के वामनावतार, रामचरित, कृष्ण अवतार समेत भगवान के अन्य अवतारों का वर्णन करते हुए भक्ति धर्म के निर्वाह की प्रेरणा दी। कथा के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

कृष्ण जन्म पर पिता वासुदेव द्वारा कारागार से पालने में नंद गांव ले जाने की झांकी का मंचन किया गया। भगवान श्रीकृष्ण के वेश में नन्हें बालक के दर्शन करने के लिए लोग लालायित नजर आ रहे थे। कथा के दौरान जैसे भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल बधईया बाजे अंगने में के गानों से गूंज उठा। इस दौरान लोग झूमने-नाचने लगे । इस अवसर पर इस भाजपा नेता आशु जायसवाल, दिनेश राजभर, मांहगू प्रजापति, डॉ सुनील कुमार शर्मा, दिनेश पांडेय, संजय उपाध्याय,राजनाथ प्रजापति, सूरज प्रजापति, रामबेलाश प्रजापति, अविरल शुक्ला, मुनि प्रसाद पाण्डेय, आदर्श पाण्डेय, दीपचंद प्रजापति,

दीपांशु प्रजापति आदि लोग रहे।

*आजमगढ़:प्रभु श्रीराम ने अहिल्या का किया उद्घार, असुरों का संहार कर ऋषियों को किया आजाद*

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कस्बा के श्रीराम लीला मैदान में चल रही प्राचीन श्रीराम लीला मंचन के चौथे दिन बुधवार की रात में अयोध्या से आए कलाकारों ने ताड़का वध और सीता राम मिलन का भावपूर्ण मंचन किया। मंचन के दौरान ताड़का वध का दृश देख दर्शक जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे।

सर्व प्रथम प्रभु श्रीराम की आरती उतारी गई। इस दौरान वादन कलाकारो ने अपनी साधी हुई प्रस्तुतिओ को भगवान राम के चरणो में समर्पित किया। इसके बाद मंच पर कलाकारों ने यह दिखाया कि किस तरह रहे वन में असुरों के अत्याचार से ऋषि-मुनि परेशान थे। महर्षि विश्वामित्र राजा दशरथ से राम-लक्ष्मण को मांगने जाते हैं। राजा दशरथ बहुत ही अनमने ढंग से राम-लक्ष्मण को विश्वामित्र के साथ भेजते है। गुरु के साथ जंगल जाते समय राम अहिल्या का उद्धार करते हैं।

मंच पर इस दृश्य को देख भक्त भाव विभोर हो गए। राम-लक्ष्मण वन में असुरों का संहार करते हैं। ताड़का को मारकर महर्षि के यज्ञ की रक्षा करते हैं। ताड़का वध होते ही पंडाल में उपस्थित भक्त प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाते हैं। इस दौरान पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया। मंचन से पूर्व वृंदावन से पधारी देवी गौरी प्रिया ने संगीतमय राम कथा का बड़े ही सुन्दर ढंग से श्रवण कराया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल, राकेश विश्वकर्मा, अभय सिंह लालू, रामसूरत गौड़, अमरनाथ बरनवाल, प्रिंस कुमार पांडेय, प्रेम कुमार पांडेय, संतोष बरनवाल, अंगद सोनकर, राजेश, भृगु नाथ गुप्त, विष्णु मोदनवाल, सुरेश मोदनवाल और काफी संख्या में महिलाएं थी।

*रोजी के लिए देश छोड़ने से पहले ही अयान ने छोड़ दी दुनिया, उमर की मौत से बुझ गया घर का चिराग*

फूलपुर(आजमगढ़): रोजी के लिए देश छोड़ने से पहले ही अयान ने दुनिया छोड़ दी। वहीं उमर की मौत से घर का चिराग बुझ गया। दोनों युवक लोनियाडीह में बाइक से कबड्डी देखने गए थे। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है। मौत दोनों युवकों को फूलपुर के जगदीशपुर तक ले गयी। दुखद घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लोग शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

अहरौला थाना क्षेत्र के जागापुर गांव के दो युवकों की जगदीश के ढाबा के पर दो बाइको की आमने सामने की टक्कर में मौत हो गयी। उमर और अयान रात में एक ही बाइक से लोनियाडीह में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता को देखने के लिए घर से निकले थे। दोनों युवक जगदीशपुर कैसे पहुँच गए इसकी जानकारी किसी को नहीं है। उमर पुत्र ओहाब की दो बहने है और वह अपने मां बाप का इकलौता बेटा था। तीन दिन पहले रविवार को उसकी बहन की शादी संपन्न हुई थी। इस वर्ष उसने अशरफिया इंटर कालेज माहुल से हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण किया था। उसके पिता गाँव में ही रहकर खेतीबाड़ी करते थे। वही उसका साथी अयान पुत्र अजीम चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके पिता रोजी रोटी के सिलसिले में खाड़ी देश में बाहर रहते है। अपने इकलौते पुत्र की मौत से उमर के पिता ओहाव काफी सदमे में है।

आंखो से आंसू संभालते हुए उन्होंने बताया कि मेरा बेटा मेरी आंख का तारा था। अब कौन बुढ़ापे में सहारा बनेगा। दुर्घटना में मृत दूसरा युवक अयान इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर रोजी रोटी के सिलसिले में विदेश जाने की तैयारी में था। गाँव के इंतेयाज ने बताया की गाँव के दोनों लड़के काफी होनहार थे। अयान का बीजा आने वाला। कोतवाली प्रभारी गजानन्द चौबे ने बताया कि अमर और अयान की मौत हो गयी है। चार घायलों का इलाज चल रहा है।

दो बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत 4 युवक घायल

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के परईया ढाबा जगदीशपुर गांव के पास बृहस्पतिवार को अल सुबह लगभग तीन बजे दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं। घायलों का जिला मुख्यालय पर निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है

अहरौला थाना क्षेत्र के जागापुर गांव निवासी मोहम्मद उमर 18 और अयान की मौत हो गयी। फूलपुर के पास लोनिया डीह गांव से कबड्डी प्रतियोगिता देख कर सरायमीर की तरफ जा रहे रहे थे। परौइया ढाबा के पास पहुंचे थे की एक दूसरे की बाइक से टकरा गई। आमने-सामने जोरदार टक्कर में दोनों बाइक सवार सहित 6 लोग गम्भीर हालत में घायल हो गए। इसमें दो की हालत काफी नाजुक थी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी घायलों को आनन फानन में एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया जहां डाक्टरों ने उमर और अयान को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल तोहा17 राफे 15, नोमान 18, अरसलान 16 निवासी ग्राम दाउदपुर थाना सरायमीर के निवासी है।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।