*पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों का आंदोलन अब तेज होता जा रहा है, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उठा रहे हैं, जिसको लेकर प्रदेश के सभी जनपदों में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन भी सामने आ रहा है।
इसी कड़ी में मुरादाबाद जनपद में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किए जाने सहित 22 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेश मिनिस्टीरियल कलेक्टेट कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर कर्मचारियों ने मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट मुशायरा ग्राउंड में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी भी की इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जो जो पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा।
कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले यदि सरकार हमारी मांगों का समाधान नहीं करती है तो कर्मचारियों का आंदोलन और तेज होगा, जब तक पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार पूरा नहीं करती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों के इस धरने में अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भी पहुंचकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को उठाया।





Oct 21 2023, 15:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k