*क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय लोक दल ने जताया रोष, ज्ञापन देकर उठाई मांग*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। महानगर में एक और जहां स्मार्ट सिटी के तहत कार्य तेजी के साथ चल रहे हैं तो वहीं शहर के कई इलाकों में सफाई व्यवस्था को लेकर क्षेत्र के लोगों में नगर निगम के प्रति खासा रोष व्याप्त है।
इसी कड़ी में महानगर के वार्ड संख्या 26 गुलाब बाड़ी में सफाई व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय अध्यक्ष रौनक खान एडवोकेट ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन देते हुए क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग उठाई है।
राष्ट्रीय लोकदल की महिला प्रकोष्ठ क्षेत्र रोहेलखंड की क्षेत्रीय अध्यक्ष रौनक खान एडवोकेट के द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि मुरादाबाद महानगर के वार्ड संख्या 26 गुलाब बाड़ी क्षेत्र में रेलवे लाइन की तरफ घरों के सामने कचरा और गंदगी का ढेर लगा हुआ है, जो कई महीनो से पड़ा हुआ है, कचरा काफी समय से पड़ा होने के कारण तरह-तरह की बीमारी फैल रही है और क्षेत्र के लोग बीमार पड़ रहे हैं।
ज्ञापन के माध्यम से मांग उठाई गई है कि गुलाब बाड़ी क्षेत्र में पड़ा हुआ कूड़ा कचरा हटवा कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में रौनक खान एडवोकेट, पूजा, रीमा, रहमत जहां,फूल जहां,उषा, रुखसार, रजिया, सिमरन, रज्जो, रईसा बेगम, गुलाम रसूल, जाकी मलिक आदि शामिल रहे।
Oct 18 2023, 17:28