*बेटे ने साथियों के साथ मिलकर की थी चौकीदार की हत्या पुलिस ने किया खुलासा*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। अमरोहा जनपद के रहने वाले चौकीदार का शव बीते दिन सोमवार को मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में बारात घर के पास पड़ा मिला था, चौकीदार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, चौकीदार की हत्या उसके बेटे ने ही की थी, मृतक अपने बेटे की बुरी आदतों से परेशान था और उसकी पिटाई कर देता था, इसी बात से झुब्ध होकर बेटे ने अपने पिता को रास्ते से हटाने के लिए अपने दो दोस्तों को 3 लाख रुपये देने का वादा किया और दोस्तों के साथ मिलकर पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पाकबड़ा थाना पुलिस ने मृतक के बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
बता दे कि अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव तेलीपुरा का रहने वाला छिद्दू चौकीदारी का काम करता था, बीते दिन सोमवार को मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र कैलसा अमरोहा रोड गांव गिनदौड़ा के पास बारात घर के निकट छिद्दू का शव पड़ा मिला था, उसकी गला घोटकर हत्या की गई थी। इस मामले में पाकबड़ा थाना पुलिस ने अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव तेलीपुरा के रहने वाले कादिर पुत्र छिद्दू, अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के ही गांव मालीपुर के रहने वाले काविन्द्र पुत्र जितेंद्र और अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव अदलपुरताज के रहने वाले प्रदुम पुत्र रामगोपाल को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है।
पकड़े गए आरोपी कादिर ने पुलिस को बताया कि उसके अब्बू छिद्दू उसकी बुरी आदतों से परेशान थे और इसी वजह से उसके साथ मारपीट करते थे। उसका निजी जीवन पैसों की तंगी के कारण सही नहीं चल रहा था, उस पर काफी लोगों का कर्जा हो गया था, इसी बात को सोचकर वह अपने अब्बू को रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगा, योजना के तहत उसने काविन्द्र व प्रदुम से झूठ बोला कि उसके अब्बू के नाम एक प्लॉट है, जिसकी कीमत 80 लाख है। उसने कहा कि यदि उसके अब्बू की हत्या कर दो तो उसके अब्बू के मरने के बाद प्लॉट उसके नाम आ जाएगा, इसलिए उसने अपने अब्बू की हत्या के लिए दोनों को 3 लाख रुपये देने का वादा किया था।काविन्द्र व प्रदुम दोनों लालच में आकर उसके अब्बू की हत्या करने को तैयार हो गए और तीनों ने मिलकर चौकीदार छिद्दू की गला घोटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीनों आरोपी कादिर,काविन्द्र और प्रदुम को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
Oct 17 2023, 18:09