*भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने आशुतोष स्वरूप के निधन पर जताया शोक*

मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक स्व. विष्णु स्वरूप बंसल के बड़े पुत्र एवं पूर्व मंत्री स्व. चितरंजन स्वरूप के भतीजे आशुतोष स्वरूप बंसल का आकस्मिक निधन होने के कारण मंगलवार की सुबह भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चैधरी और केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप और शिव मूर्ति संचालक मंडल के अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल सहित परिवार के अन्य लोगों से मुलाकात कर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं अन्य भाजपा नेताओं ने शोक जताया।

दिवंगत आशुतोष स्वरूप बंसल नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के जेठ थे। उनकी रस्म तेरहवीं 20 अक्टूबर को होगी।

जिले के प्रमुख उद्योगपति एवं श्री गौशाला शहर के अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप बंसल का विगत दिवस हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। बेहद गमगीन वातावरण में शहर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया था। आशुतोष स्वरूप के आकस्मिक निधन के कारण स्वरूप परिवार में शोक का वातावरण बना हुआ है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चैधरी मंगलवार की सुबह केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, जिला सहकारी बैंक के सभापति ठा. रामनाथ सिंह, पूर्व विधायक उमेश मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी के साथ होली एंजिल्स के सामने स्थित उनके आवास पर पहुंचे। यहां पर भूपेन्द्र चैधरी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप, शंकर स्वरूप बंसल, सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी, विकास स्वरूप उर्फ बब्बल, अजय स्वरूप बंसल उर्फ अज्जू, अभिनव स्वरूप, मनोज स्वरूप आदि परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की।

भूपेन्द्र चैधरी यहां मेरठ रोड स्थित डाक बंगले पर ठहरे हुए थे, वहां से भाजपा नेताओं के साथ वो यहां पहुंचे थे। इस दौरान यहां सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, सभासद पति एवं समाजसेवी विकल्प जैन, देवेश कौशिक, शलभ गुप्ता एडवोकेट, जनार्दन विश्वकर्मा, प्रदीप शर्मा, पूर्व चेयरमैन सहकारी बैंक सत्यपाल सिंह पाल, सुधीर खटीक आदि मौजूद रहे।

*राम कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती हैः गंगोत्री मृदुल महाराज*

मुजफ्फरनगर। शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर शहर के मौहल्ला आदर्श कालोनी स्थित पंचवटी धर्मशाला में भव्य श्री राम कथा का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान कथा व्यास ने भक्ति और भक्त की परिभाषा पर प्रवचन देते हुए श्रीराम भक्त तुलसीदास के जीवन दर्शन का परिचय कराया। श्रीराम सेवा मंच के द्वारा आदर्श कालोनी स्थित पंचवटी धर्मशाला में 16 से 22 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

श्रीराम कथा का शुभारंभ कथा वाचक गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज के सानिध्य में निकाली गई कलश यात्रा के साथ हुआ। इसमें बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाएं सिर पर कलश लेकर बैंड बाजे के साथ आदर्श कालौनी के मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची और कलश स्थापना के उपरांत भगवान श्री गणेश की स्तुति के साथ श्रीराम कथा प्रारम्भ हुई। कलश यात्रा के यजमान मुकेश गोयल सपरिवार रहे। श्रीराम कथा का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए पूर्व सभासद एवं समाजसेवी विकल्प जैन ने श्री रामायण पूजन एवं आरती कर किया। कथा वाचक गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने पटका पहनाकर एवं तिलक कर विकल्प जैन और अन्य अतिथियों तथा भक्तजनों का स्वागत किया।

इस अवसर राम कथा का महात्म्य सुनाते हुए कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने कहा कि राम कथा हम सभी को जीवन चरित्र से परिचय कराते हुए जीने की कला सिखाती है। भगवान राम ने एक आज्ञाकारी पुत्र के जीवन को जीते हुए एक आदर्श भाई के कर्तव्य का निर्वहन किया है। हम सभी का जीवन जब तक राम के जैसा आदर्शवादी नहीं होगा, तब तक जीवन में शान्ति नहीं आ सकती।

उन्होंने श्रीराम के भक्त स्वामी तुलसीदास के जीवन का परिचय करतो हुए भक्ति और भक्त के अटूट निःस्वार्थ सम्बंध पर भी प्रवचन दिया। इस अवसर पर कथा संयोजक एवं महामंत्री राकेश वशिष्ठ ने सभी आगंतुकों को पटका पहना कर सम्मानित किया। मुख्य यजमान के रूप में योगेश मित्तल ने पूजन कराया। इस दौरान सभासद पति राहुल पंवार, श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष पुरूषोत्तम दास सिंघल, महामंत्री राकेश वशिष्ठ, उपाध्यक्ष मुकेश गोयल, पुष्पेन्द्र तोमर, सत्यप्रकाश सिंघल, तुषार तायल, मनीष सक्सेना, धीरज कुमार, शिवकुमार शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, नवाब सिंह, हरीश अरोरा, किरत पाल सैनी, राकेश गोयल, सत्यपाल गुप्ता, आलोक गर्ग आदि उपस्थित रहे।

*पटेलनगर रामलीला में धनुष यज्ञ-सीता स्वयंवर लीला का भव्य मंचन,कलाकारों ने अपनी कला प्रतिभा के प्रदर्शन से मंचीय प्रस्तुतियों को बनाया जीवंत*

मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के तत्वाधान में स्थानीय कलाकारों के द्वारा आयोजित किये जा रहे 48वें श्री रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन गत रात्रि धनुष यज्ञ एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला देखकर दर्शक रोमांचित एवं भाव विभोर हो गये। सीता स्वयंवर के लिए भव्य मंच सभी को आकर्षित कर रहा था। सीता स्वयंवर के बाद जब भगवान श्रीराम ने जनक जननी मां सीता को वरमाला पहनाई तो पूरा ग्राउंड जय श्री राम और सीताराम के जयघोष से गुंजायमान हो गया।

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर के तत्वाधान में गत रात्रि सीता स्वयंवर लीला मंचन को देखने के लिए सर्द हवाओं के बीच भी दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। धनुष यज्ञ लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्यमी अम्बरीश सिंघल, संजय अग्रवाल, योगेन्द्र उर्फ राजू और सुरेश चंद भाटिया ने सपरिवार भगवान श्री गणेश की आरती और दीप प्रज्जवलित कर किया। समिति के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक पूर्व सभासद विकल्प जैन, महामंत्री सुरेन्द्र मंगल आदि पदाधिकारियों ने अतिथियों को पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

अतिथि सम्मान के बाद धनुष यज्ञ एवं लक्ष्मण परशुराम संवाद लीला का सुन्दर मंचन प्रारम्भ हुआ। धनुष यज्ञ लीला के लिए सजाया गया मंच सभी को आकर्षित कर रहा था। दरबार में माता सीता अपनी सखी सहेलियों के साथ स्वयंवर के लिए उपस्थित थी। उनके पिता राजा जनक ने दूर दूर से राजा एवं महाराजा और शूरवीरों को आमंत्रित किया था। लंकापति रावण और अयोध्या से सूर्यवंशी महाराज दशरथ के ज्येष्ठ पुत्र श्री राम के साथ ही कई राक्षस राज और प्रतापी राजा सीता का स्वयंवर करने के लिए आये थे।

राजा जनक सीता स्वयंवर के लिए भगवान शिव का धनुष दरबार में प्रस्तुत करते हुए उनको तोड़ने वाले वीर से ही सीता का विवाह करने की शर्त रखते हैं। बाणासुर और लंकापति रावण भी यह धनुष तोड़ने का प्रयत्न करते हैं, लेकिन वो सफल नहीं हो पाते। अंततः भगवान श्रीराम इस धनुष को तोड़कर माता सीता से विवाह करते हैं और उनको अयोध्या ले आते हैं। धनुष यज्ञ लीला में सभी कलाकारों ने अदभुत अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन कर इस लीला का सजीव चित्रण दर्शकों के सम्मुख करते हुए उनको मंत्रमुग्ध कर दिया। लक्ष्मण और परशुराम के बीच संवाद की लीला ने भी दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

*तड़का वध फुलवारी लीला और दशरथ विश्वामित्र का मनमोहक संवाद हुआ रामपुरी रामलीला में*

मुजफ्फरनगर । श्री रामलीला कमेटी रामपुरी मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में दिनांक 15 अक्टूबर 2023 की रात्रि को चतुर्थ दिवस की लीला मंचन के अवसर पर ताड़का वध का का दृश्य दिखाया गया और दशरथ विश्वामित्र संवाद व फुलवारी लीला का बहुत सुंदर दृश्य कमेटी के कलाकारों द्वारा किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के बहुत संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे ।

ताड़का का अभिनय बिट्टू काला ने बड़ी बखूबी से निभाया और दशरथ के रूप में स्वयं निर्देशक सतेंद्र त्यागी ने अभिनय किया फुलवारी लीला में माली का अभिनय करते हुए निर्देशक व महामंत्री नीरज कौशिक ने बहुत अच्छा अभिनय कर जनता को हंसी और भाव से शराबोर कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आलोक गुप्ता जी और मनोज गुप्ता जी ने फीता काटकर व श्री गणेश और रामायण की आरती कर लीला का शुभारंभ कराया इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी के साथ दिवाकर त्यागी कोषाध्यक्ष प्रमोद पाल गगन जिंदल रवि धीमान हर्ष मयंक वंश नवीन शौर्य अक्षित सक्षम राकेश कोरी राकेश कुमार विपिन कुमार आदि के साथ-साथ कमेटी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी और दर्शन उपस्थित रहे।

*शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में कारागार में भजन संध्या का आयोजन किया गया*

मुजफ्फरनगर। शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में कारागार में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में पधारे राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, कपिल देव अग्रवाल द्वारा माता सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रख्यात भजन गायक टोनी गोस्वामी एवं मंडली द्वारा प्रस्तुत भजन पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा भी भक्ति-विभोर होकर माँ दुर्गे का भजन गाया गया।

नवरात्रि के शुभ अवसर पर कारागार में धार्मिक अनुष्ठान कराने के लिए कारागार प्रशासन की प्रशंसा करते हुए मंत्री द्वारा अपने संबोधन में बंदियों से कहा कि सभी बंदी भाईयों पर माता दुर्गा का आर्शीवाद बना रहे तथा माता की कृपा से सभी शीघ्र अपने परिवार में पहुँचे तथा अपराध जगत से मुक्त होकर अच्छा जीवन जियें।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं टोनी गोस्वामी भजन मंडली का आभार व्यक्त करते हुए 'धर्मो रक्षति रक्षतः' का उल्लेख करते हुए कहा कि कारागार में भजन संध्या जैसे धार्मिक कार्यक्रम से जहां एक ओर बंदी धर्म लाभ ले रहे है, वहीं दूसरी ओर वे ईश्वर से जुडकर अपराध एवं गलत कृत्यों से दूर हो रहे हैं। भजन संध्या में समस्त बंदीगण आनंदित व भक्ति-लीन नजर आये, जिससे उनके मानसिक तनाव में भी कमी आयी है।

इस अवसर पर जेलर राजेश कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ० परितोष मुदगल शर्मा, डिप्टी जेलर हेमराज सिंह, यशकेन्द्र यादव, भजन मंडली से गौरव, दीपक, आलोक, प्रिया, पिंकी गोस्वामी व अन्य कारागार स्टाफ तथा बंदीगण आदि उपस्थित रहे।

*मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग, सपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान*

मुजफ्फरनगर- सपा संस्थापक व नेताजी के नाम से विख्यात रहे स्व: मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर समाजवादी पार्टी की ओर से सपा के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। उसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जनपद मुजफ्फरनगर में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नि० प्रदेश सचिव शमशेर मलिक के द्वारा सपा ज़िला कार्यालय पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के संयोजक शमशेर मलिक ने कहा कि यह हस्ताक्षर अभियान मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन 22 नवम्बर 2023 तक देश व प्रदेश के कोने कोने में अनवरत चलता रहेगा। सपा नेता शमशेर मलिक कई वर्षों से मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की माँग कर रहे हैं। सपा कार्यालय पर आयोजित हस्ताक्षर अभियान में सपा ज़िलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा विषम परिस्थितियों में भी किसानों मजदूरों युवाओ महिलाओं के अधिकारों की मजबूती व निडरता से लड़ाई लड़ने के साथ रक्षा मंत्री रहते सेना के मनोबल को बढ़ाने व उनके कल्याण के लिए कार्य किये।

सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी,सपा नेता राकेश शर्मा,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, सपा ज़िला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने किसानों मजदूरों युवाओ व दबे कुचले वंचितों की मजबूत आवाज़ रहे मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न का हकदार बताते हुए मांग की।

*भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा का लगातार बढ़ता जा रहा है संगठन: मोहम्मद शाह आलम*

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर- भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के प्रदेश कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई गई और कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नवनियुक्त पदाधिकारीयों के नाम

"मोहम्मद जीशान को प्रदेश संगठन मंत्री", "मोहम्मद अरशद को जिला सचिव मुजफ्फरनगर", चौधरी अनसार को देहरादून जिला सचिव" मोहम्मद हसीन को युवा मंडल महा सचिव सहारनपुर नियुक्त किया गया। जिसमें भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने "मोहम्मद जीशान को प्रदेश संगठन" मंत्री बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है और आगे भविष्य में पूरी ईमानदारी के साथ किसान मजदूर व संगठन के हित में और किसान मजदूर की लड़ाई लड़ने के लिए कहा गया।

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारी द्वारा "राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम" के विचारों पर चलने की अपील की गई और किसान मजदूर की हित की लड़ाई लड़ने के लिए संकल्प लीया गया गया।

*शक्ति क्लब द्वारा आयोजित श्री राम महोत्सव का उद्घाटन*

मुजफ्फरनगर। शक्ति क्लब द्वारा आयोजित श्री राम महोत्सव के 42वें उद्घाटन समारोह में आज मुख्य अतिथि एन के अरोरा एडवोकेट, राकेश शर्मा समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल रॉयल ने की साथ ही मुख्य संरक्षक विजेंद्र गोयल, कुश पुरी, अविनाश त्यागी, दीपक गोयल के साथ शहर के व्यक्ति रहे अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित किया गया ।

इससे समिति के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी द्वारा स्टेज पर पंडित जगन्नाथ द्वारा पूजन किया गया अनिल रॉयल एन के अरोरा एडवोकेट, राकेश शर्मा सपा नेता विजेंद्र गोयल इंजीनियर राजीव त्यागी द्वारा भगवान श्री राम के जीवन चरित्र पर दो-दो शब्द बोलकर चित्रण किया संरक्षक निदेशक विजेंद्र गोयल निर्देशक प्रणव शर्मा नवनीत वर्मा अर्जुन शर्मा द्वारा नारद मोह लीला का मंचन किया गया जिसमें नवनीत वर्मा ने नारद का रोल, उज्जवल कश्यप कामदेव का रोल, राहुल पांचाल इंद्र का अभिनय किया।

अज्जू शर्मा रिंकू कटारिया द्वारा लालू कालू का रोल किया गया व्यवस्था में संजीव दीक्षित सचिव सरदार राजेंद्र सिंह एडवोकेट डॉक्टर एस के पावर अशोक शर्मा प्रवीण पाल बिना परवीन सुशील पाल, महिपाल धीमान, सुनील कपिल, पवन पाल, सुनील रुहेला, गौरीकांत त्यागी, डॉक्टर अमरीश त्यागी, ने सहयोग किया तथा नीरज शर्मा द्वारा मंच का संचालन किया गया।

*आगामी हिन्दू त्योहारों के मध्य नजर हिंदू दल के पदाधिकारी ने कसी कमर कहां जिहादियों पर रहेगी हमारी नजर*

मुज़फ्फरनगर। हिंदू क्रांति दल के पदाधिकारी की एक बैठक राहुल पाल जी के प्रतिष्ठान पर हुई बैठक में अपने विचार रखते हुए जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा की सनातन धर्म एवं सनातन संस्कृति से जुड़े ज्यादातर पर्व अब शुरू हो चुके हैं।

जिहादी एवं कट्टरपंथी सोच के व्यक्ति हिंदू त्योहारों की आड़ में हिंदू बहन बेटियों को अपना शिकार बनाने के लिए मुख्य-मुख्य बाजारों में घूमेंगे तो कहीं अपने-अपने प्रतिष्ठान लगाकर पैसा कमाएंगे, श्री सैनी ने कहा ऐसे जिहादियों पर कुछ नजर तो प्रशासन अपने स्तर से रखेगा तो कुछ नजर हमें अपने स्तर से रखनी होगी एवं अपनी बहन बेटियों को, अपने भाइयों को समझाएं समान उन ही से खरीदें जो आपके पर्व आपके साथ मिलकर मनाते हैं।

करवा चौथ के पावन पर्व पर मेहंदी अपने घर में ही अपनी बहन- बेटी अपने परिवार जनों से ही लगवाऐ ,बाजार में लगवाए तो सिर्फ महिलाएं - महिलाओं से वही नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा की धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाले व्यक्ति कहते हैं कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता मगर इजराइल में हुए आतंकी हमले को ही देख लो हमला करने वाले, बहन बेटियों को उठाकर बलात्कार करने, व उनकी हत्या करने वाले, अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने वाले व्यक्ति कौन है।

और किस धर्म के हैं श्री शर्मा ने कहा कल के कांग्रेस पार्टी के बयान से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस का हाथ किसके साथ।इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे:- जिला उपाध्यक्ष गौतम कुमार अशोक वर्मा, विनोद वर्मा, यूवा जिला अध्यक्ष सौरभ राय, नगर उपाध्यक्ष गौरव धीमान, युवा नगर अध्यक्ष गोपी वर्मा, युवा नगर महासचिव विशाल सिंघल, नगर सचिव दीपक वर्मा, रविंद्र स्वामी, अनिल शर्मा, राजू वर्मा, विपिन निर्वाल ,राजकुमार आदि।

*पंचतत्व में विलीन हुए आशुतोष स्वरूप, जिले में शोक, पालिका में रहा अवकाश*

मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख उद्यमी और समाजसेवी आशुतोष स्वरूप बंसल मंगलवार को गमगीन माहौल में पंचतत्व में विलीन हो गये। उनके आकस्मिक निधन की खबर से सभी लोग भौचक्क हो गये।

बीती रात कार्डियक अरेस्ट (हार्ट फेल) होने के कारण आशुतोष स्वरूप का आकस्मिक निधन हो गया। वो 69 साल के थे। उनके पिता स्व. विष्णु स्वरूप शाह जी मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से 60 के दशक में निर्दलीय विधायक चुने गये थे। वो अपने परिवार में सबसे बड़े पुत्र थे।

उनके चार पुत्रियां हैं। आज शहर श्मशान घाट पर उनकी अंत्येष्टि में जिले के राजनेता, शिक्षाविद, समाजसेवी, उद्यमी, व्यापारी सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। उनके भतीजे ने मुखाग्नि दी। उनके अचानक हुए निधन के कारण उनकी कनाडा में रह रही पुत्री अंतिम दर्शन के लिए नहीं आ पाई थी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। आशुतोष स्वरूप नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के जेठ थे, जिस कारण आज पालिका में शोक सभा हुई और इसके बाद अवकाश घोषित कर दिया गया।

पूर्व विधायक स्वर्गीय विष्णु स्वरूप के सबसे बड़े बेटे और पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के भतीजे आशुतोष स्वरूप का बीती रात अचानक ही दुखद निधन हो गया। देर रात जैसे ही ये खबर फैली तो लोग भी उनके आकस्मिक निधन से भौचक्क हो गये और रात्रि में ही उनके आवास पर रिश्तेदारों व अन्य लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।

परिजनों के अनुसार बीती रात आशुतोष शर्मा को सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें हार्ट अटैक की संभावना होने पर सदर बाजार स्थित स्पंदन नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां कार्डियोलाॅजिस्ट डा. आरबी सिंह ने उनका परीक्षण किया, इसी बीच आशुतोष स्वरूप ने अंतिम सांस ली।

करीब 20-25 मिनट में ही आशुतोष स्वरूप का निधन हो गया। उनको कार्डियक अरेस्ट होना बताया गया है। आशुतोष के निधन की खबर घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। आशुतोष स्वरूप वर्तमान में शहर गौशाला के अध्यक्ष थे।

उनके परिवार में एक भाई संजय स्वरूप बंसल का निधन पूर्व में हो चुका है, जबकि दूसरे भाई शंकर स्वरुप बंसल शिव मूर्ति संचालक मंडल के अध्यक्ष होने के साथ ही अनेक सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं व संगठनों से जुड़े हुए हैं। जबकि अजय स्वरूप भगत सिंह रोड पर शाह जी ज्वेलर्स के नाम से प्रतिष्ठान चलाते हैं, एक भाई मनोज स्वरूप बंसल दिल्ली में व्यापार करते हैं और परिवार के साथ वहीं पर सेटल हैं।

आशुतोष स्वरूप की चार बेटियां हैं, पिता के नि धन की खबर पर तीन बेटियां तो उनके अंतिम दर्शन को पहुंच गई थीं, लेकिन उनकी एक बेटी परिवार सहित कनाडा में रहती है, जो यहां नहीं आ पाई। पूरे स्वरूप परिवार में गहरे शोक की लहर दिखाई दी।

सवेरे साढ़े नौ बजे होली एंजिल्स के सामने स्थित स्वरूप आवास से आशुतोष बंसल की अंतिम यात्रा प्रारम्भ हुई। उनके भाई शंकर स्वरूप और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप एवं अन्य ने जैसे ही उनकी अर्थी को अपने कंधों पर उठाया, तो परिवार में कोहराम नजर आया।

उनकी बेटियों और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा। परिवार की महिलाएं भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल रहीं। अंतिम यात्रा वाहन से उनका पार्थिव शरीर शहर श्मशान घाट ले जाया गया, जहां पर उनकी अंत्येष्टि हुई। उनके भतीजे और शंकर स्वरूप के पुत्र अभिनव स्वरूप ने मुखाग्नि दी।

गौरव स्वरूप, सौरभ स्वरूप बंटी, विकास स्वरूप बब्बल, अजय स्वरूप अज्जू, मनोज स्वरूप, कार्तिक स्वरूप, करण स्वरूप, माधव स्वरूप, मीनाक्षी स्वरूप सहित सभी परिजनों की मौजूदगी में आशुतोष स्वरूप बंसल पंचतत्व में विलीन हो गये।

इस दौरान शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, सपा नेता प्रमोद त्यागी एड़, पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल, आकाश कुमार एसडी गु्रप, उद्यमी भीमसेन कंसल, कुंजबिहारी अग्रवाल, पियूष अग्रवाल मूलचंद रिसोर्ट, कुशपुरी, पूर्व सभासद विपुल भटनागर, शरद बंटी, पूर्व सभासद विकल्प जैन, भाजपा नेता राहुल गोयल, व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल, सुखदर्शन सिंह बेदी, उद्यमी अशोक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, स. अमरजीत सिंह सिडाना, इलम सिंह गुर्जर, पूर्व सभासद लक्ष्मण सिंह, आशुतोष गुप्ता, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, मोहित मलिक, हकीम इरशाद अंसारी, देवेश कौशिक, प्रशांत कुमार, हनी पाल, योगेश मित्तल, शौकत अंसारी, महिका गुप्ता, कुसुमलता पाल, बाॅबी सिंह, रितु त्यागी, राहुल पंवार, बिजेन्द्र पाल, सतीश गर्ग, श्रवण सर्राफ, इदरीश मलिक, अरविंद भारद्वाज, विजय कर्णवाल, दिलशाद मलिक, पालिका के ईओ हेमराज सिंह, ओएस ओमवीर सिंह, गोपाल त्यागी, लिपिक अशोक ढींगरा, मैनपाल सिंह, प्रवीण कुमार, गोपीचंद वर्मा, तनवीर आलम, मौ. सालिम सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

वहीं पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के जेठ आशुतोष स्वरूप का निधन होने के कारण मंगलवार को पालिका में भी शोक का वातावरण नजर आया। ईओ हेमराज सिंह ने शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। पालिका के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की और इसके साथ ही पालिका में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया गया।

शोक सभा में ईओ हेमराज सिंह, एई अखंड प्रताप, जेई कपिल कुमार व विकास कुमार, एई सुनील कुमार, टीएस नरेश शिवालिया, ओमवीर सिंह सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।