इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध पर आई शरद पवार की प्रतिक्रिया, बोले- 'पूरी जमीन फिलिस्तीन की है...'

 NCP प्रमुख शरद पवार ने इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर अहम बयान दिया है। शरद पवार ने कहा कि भारत हमेशा फिलिस्तीन के साथ खड़ा है। यह पहली बार है जब भारत ने इज़राइल को समर्थन दिखाया है। जवाहरलाल नेहरू से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी तक सभी फिलिस्तीन के साथ मजबूती से खड़े थे।

NCP प्रमुख शरद पवार रविवार को मुंबई में NCP के समारोह में बोल रहे थे। राखी जाधव को नवाब मलिक की जगह NCP मुंबई अध्यक्ष चुना गया है। NCP नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के चलते शरद पवार ने इजरायल एवं फिलिस्तीन युद्ध पर चर्चा की। NCP प्रमुख ने कहा, हम दुनिया में शांति चाहते हैं। अभी इजरायल एवं फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है। वह पूरी जमीन फिलिस्तीन की है तथा उनकी जमीन पर इजरायल ने अतिक्रमण किया है। वह जगह, जमीन और मकान सब कुछ फिलिस्तीन का है। तथा बाद में इजरायल ने इस पर कब्जा कर लिया। इजरायल बाहरी है और जमीन मूल तौर पर फिलिस्तीन की है। अतिक्रमण के पश्चात् इजरायल देश बना।

आगे शरद पवार ने कहा, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, जवाहरलाल नेहरू, अटल बिहारी वाजपेयी सभी के विचार फिलिस्तीन के साथ खड़े होने के समान थे, यह हमेशा भारत सरकार का रुख था। भारत कभी किसी और के साथ खड़ा नहीं हुआ। भारत हमेशा उन व्यक्तियों के साथ खड़ा रहा जो मूल तौर पर खड़े थे। वहां की जमीन एवं मकानों के मालिक हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पहली बार हमारे पीएम वास्तविक मुद्दे को छोड़कर इजरायल के साथ खड़े हैं। उन्होंने वास्तविक मुद्दे को नजरअंदाज कर दिया। हमें अपने रुख पर स्पष्ट होना चाहिए। NCP का रुख स्पष्ट होना चाहिए। हम कायम हैं वे लोग जो मूल तौर पर उस भूमि के निवासी हैं।

पढ़िए, वो 5 मौके, जब भारत के मुश्किल वक्त में 'सच्चा दोस्त' बनकर मदद करने आया इजराइल !

 इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जबरदस्त युद्ध चल रहा है। ये युद्ध तब शुरू हुआ, जब हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर एकसाथ 5000 रॉकेट दागे और कई लोगों की हत्या कर दी। हमास के आतंकी इजराइल की सीमा में भी घुस आए और एक म्यूजिक फेस्टिवल में जश्न मना रहे 250 लोगों को गोलियों से भून डाला। यही नहीं, हमास ने 40 यहूदी बच्चों को भी काटकर, जिन्दा जलाकर बेरहमी से मार डाला, महिलाओं की नग्न परेड कराइ और कई लोगों को बंधक बना लिया, जिसमे इजराइल, UK और अमेरिका के भी नागरिक शामिल हैं। इसके बाद से इजराइल आगबबूला है और उसने हमास के आतंकियों को खत्म करने की कसम खाई है। भारत ने भी इजराइल पर हुए खतरनाक आतंकी हमले की निंदा की है और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, भारत इस दुःख की घड़ी में इजराइल के साथ खड़ा है। बता दें कि, भारत और इजराइल के बीच संबंधों की विशेषता अटूट सहयोग और पारस्परिक समर्थन है। इस स्थायी साझेदारी में कई महत्वपूर्ण क्षण आए हैं, जिन्होंने उनकी दोस्ती को मजबूत किया है। आज हम उन 5 अवसरों के बारे में जानने वाले हैं, जब इजराइल ने सच्ची दोस्ती का उदाहरण पेश करते हुए मुश्किल वक्त में हमारी मदद की है, कई बार तो इजराइल ने ऐसे समय में भी मदद की, जब दोनों देशों में आधिकारिक रूप से कोई राजनयिक संबंध भी नहीं थे।  

1971 का युद्ध

1971 के भारत-पाक युद्ध के बीच, उस समय दोनों देशों के बीच आधिकारिक राजनयिक संबंधों की अनुपस्थिति के बावजूद, इज़राइल ने भारत को महत्वपूर्ण सैन्य सहायता प्रदान करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दरअसल, भारत के पहले प्रधान मंत्री, जवाहरलाल नेहरू शुरू में धर्म के आधार पर इजराइल के गठन का विरोध कर रहे थे, इसलिए दोनों देशों के बीच इंदिरा गांधी की हत्या तक कोई राजनयिक संबंध नहीं बन सके थे। हालाँकि, ये भी गौर करने वाली बात है कि, 1948 में इजराइल बना और इससे ठीक एक साल पहले भारत धर्म के आधार पर ही बांटा जा चुका था, जो नेहरू और जिन्ना के दस्तखतों से मंजूर हुआ था। बहरहाल, 1971 युद्ध के दौरान इज़राइल ने भारत को आवश्यक हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति की थी, साथ ही इजराइल ने अपनी इंटेलिजेंस से भी भारत की मदद की थी। जिसने भारत के सैन्य प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अंततः बांग्लादेश का निर्माण हुआ।

कारगिल युद्ध (1999)

कारगिल युद्ध भारत के प्रति इजराइल के अटूट समर्थन का एक और प्रमाण है। उस युद्ध में भारतीय वायु सेना को सीमा पार बैठे दुश्मनों की सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इससे युद्ध में मुश्किल हो रही थी, तब इजराइल ने भारत को IAF मिराज 2000H लड़ाकू विमानों के लिए लेजर-निर्देशित मिसाइलें दी थीं। इसके अलावा लाइटनिंग इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल टार्रेटिंग पॉड्स भी भारत को दिए थे। इन पॉड्स की विशेषता यह थी कि उसमें लेजर डेजिग्रेटर के अलावा हाई रिजॉल्यूशन कैमरे भी लगे थे, जो अधिक ऊंचाई पर भी दुश्मन के ठिकाने की तस्वीरें स्पष्ट दिखाता था। इज़राइल ने हवाई ड्रोन, गोला-बारूद और लेजर-निर्देशित मिसाइलों जैसे आवश्यक सैन्य उपकरण प्रदान किए, जिससे घुसपैठ करने वाली पाकिस्तानी सेना से क्षेत्र को पुनः प्राप्त करने के भारत के प्रयासों में महत्वपूर्ण सहायता मिली। 

26/11 मुंबई हमला (2008)

मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमलों के मद्देनजर, इज़राइल ने अपना समर्थन आगे बढ़ाया। इजरायली अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच साझा गहरी दोस्ती को उजागर करते हुए महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराने में भारत की सहायता करने की पेशकश की थी। इज़राइल ने आतंकवादियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए अपनी खुफिया सहायता देने का ऑफर दिया था। गौरतलब है कि 2008 के मुंबई हमलों के दौरान यहूदियों के पूजा स्थल चबाड हाउस को भी निशाना बनाया गया था। यह उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि इस दौरान, हमलों को 'हिंदू आतंकवाद' के रूप में लेबल करने के कुछ प्रयास किए गए थे, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने '26/11 हमला- RSS की साजिश' नामक किताब लॉन्च कर दी थी, लेकिन आतंकवादी अजमल कसाब के पकड़े जाने और उसके कबूलनामे, जिसने खुलासा किया कि उसे पाकिस्तान द्वारा भारत में जिहाद छेड़ने के लिए भेजा गया था, ने ऐसी धारणाओं को दूर कर दिया।

कोविड-19 का मुकाबला (2020)

वैश्विक कोविड-19 महामारी के दौरान, जब भारत ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा था, तब इज़राइल ने एक बार फिर सच्चे दोस्त का फर्ज निभाया और भारत के पक्ष में खड़ा हुआ। इजराइल ने ऑक्सीजन सांद्रक सहित महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता प्रदान की, जिसने भारत की भलाई के लिए इज़राइल की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। इसके अलावा इजराइल ने भारत को जीवन रक्षक दवाओं की भी तेजी से आपूर्ति की, जिससे भारत में महामारी की स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। 

पाकिस्तान का परमाणु बम परिक्षण

इस साझेदारी के एक कम-ज्ञात लेकिन महत्वपूर्ण अध्याय में, इज़राइल ने पाकिस्तान को परमाणु-सशस्त्र राज्य बनने से रोकने के लिए भारत से संपर्क किया था। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 1987 में इज़राइल ने इस्लामाबाद के बाहर स्थित पाकिस्तान के परमाणु रिएक्टर, कहुटा पर संयुक्त रूप से हमला करने के प्रस्ताव के साथ भारत से संपर्क किया था। इज़राइल ने तर्क दिया कि परमाणु-सशस्त्र पाकिस्तान, भारत की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा पैदा करेगा। इज़राइल ने इस ऑपरेशन के लिए 'संयुक्त राज्य अमेरिका' से प्राप्त जासूसी दस्तावेज़ और उपग्रह तस्वीरें भी प्रदान कीं थी। अफसोस की बात है कि उस समय प्रधान मंत्री राजीव गांधी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने इज़राइल के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। आज भी पाकिस्तान उन परमाणु हथियारों का हवाला देकर भारत को धमकियाँ देते रहता है। 

यह ध्यान रखना जरूरी है कि इजराइल द्वारा भारत के साथ साझा की गई कुछ खुफिया जानकारी पाकिस्तान को लीक कर दी गई थी, जिससे उन्हें आसन्न खतरे के प्रति सचेत किया गया था। परिणामस्वरूप, पाकिस्तान ने परमाणु परीक्षण किए और परमाणु शस्त्रागार बनाए रखना जारी रखा, जिससे भारत की सुरक्षा के लिए एक सतत चुनौती पैदा हो गई।

भारत और इज़राइल के बीच स्थायी साझेदारी को अटूट समर्थन और सहयोग के कई उदाहरणों से चिह्नित किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय गठबंधनों की ताकत को प्रदर्शित करता है। युद्ध के समय उनके सहयोगात्मक प्रयासों से लेकर वैश्विक स्वास्थ्य और सुरक्षा को संबोधित करने वाली पहल तक, यह संबंध राजनीतिक सीमाओं से परे है। जबकि अतीत में कुछ अवसर चूक गए थे, ये प्रकरण दोनों देशों के बीच साझा मूल्यों और क्षेत्रीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता पर आधारित गहरे बंधन को दर्शाते हैं।

हमास के “सर्वनाश” के लिए अमेरिका का दूसरा बाहुबली एयरक्राफ्ट पहुंचा इजराइल, जमीन और आसमान के बाद समंदर के जरिए घेराबंदी*

#us_sends_second_aircraft_carrier_to_end_of_hamas

गाजा पट्टी पर इजरायल का भीषण हमला जारी है।इसी बीच हमास और इजरायल के बीच छिड़े युद्ध में इजरायल का साथ देने के लिए अमेरिका ने अपने एक और विमान वाहक को भूमध्य सागर पर भेज दिया है। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने शनिवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने इजरायल पर हमास के हमले के बाद पूर्वी भूमध्य सागर में एक दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक भेजा है।

अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने शनिवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका "इजरायल के खिलाफ शत्रुतापूर्ण कार्रवाई और हमास के हमले के बाद इस युद्ध को बढ़ाने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए" पूर्वी भूमध्य सागर में एक दूसरा विमान वाहक अटैकक ग्रुप भेज रहा है। लॉयड ऑस्टिन ने एक बयान में कहा यह तैनाती वाशिंगटन की इजरायल की सुरक्षा के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और इस युद्ध को बढ़ाने की कोशिश करने वाले किसी भी राज्य या गैर-राज्य को रोकने के हमारे संकल्प का संकेत देती है।

अमेरिका के जंगी जहाज यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड और यूएसएस आइजनहावर को तैनात कर दिया गया है।गेराल्ड आर फोर्ड को दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर माना जाता है।परमाणु ऊर्जा से चलने वाला जंगी जहाज गेराल्ड फोर्ड 76 मीटर ऊंचा है। इस तरह उसकी ऊंचाई दिल्‍ली के कुतुब मीनार (73 मीटर) से भी ज्यादा है। इसकी क्षमता 1 लाख टन से ज्यादा बताई गई है।इस पर एक साथ 70 फाइटर जेट ले जाया जा सकता है।इसे चलाने के लिए 4500 नौसैनिक लगातार काम करते हैं।इसी तरह अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा जंगी जहाज आइजनहावर साल 1977 से तैनात है।इसने खाड़ी युद्ध में अहम भूमिका निभाई है। इसमें एक साथ 56 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर तैनात किए जा सकते हैं।थ्रीडी रडार से लैस इस जंगी जहाज में टारगेट को इंटरसेप्ट करके नष्ट करने की क्षमता है। 

हमास के हमले के एक सप्ताह पूरे हो गए हैं। पिछले शनिवार को हमास ने इजरायल पर हमला बोला, जिसमें 1300 इजरायली मारे गए। हमास के हमले के बाद गाजा पर इजरायल ने बम बरसाए, जिसमें 2200 लोग मारे गए।

गाजा पर इजराइल के लगातार हमले से दहशत में इस्लामिक देश, सऊदी अरब ने बुलाई ओआईसी की बैठक

#organisation_of_islamic_cooperation_meeting_on_israel_bombing_gaza 

इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है। बीते शनिवार को इसराइल पर गाजा के चरमपंथी संगठन हमास ने हमला किया। इसके जवाब में इजराइल ने कार्रवाई शुरू की और अब इजराइल ने गाजा पट्टी के आधे हिस्से को खाली करने का आदेश दिया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तो गाजा को तबाह करने का प्रण ले लिया है। इजराइल की इस बढ़ती आक्रमकता को देखकर इस्लामिक देश दहशत में हैं। इस्लामिक राष्ट्र समूह ने इजराइल-गाजा के मसले पर आपात असाधारण बैठक का आह्वान किया है। इस्लामिक शिखर सम्मेलन के वर्तमान सत्र की अध्यक्षता करने वाले सऊदी अरब ने बुधवार को जेद्दा में होने वाली बैठक के लिए इस्लामिक राष्ट्र संगठन (ओआईसी) के सदस्य देशों को आमंत्रित किया है। 

सऊदी अरब के निमंत्रण पर 18 अक्टूबर को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई गई है। ओआईसी के सचिवालय की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि अर्जेंट सत्र जेद्दा में आयोजित किया जाएगा। बयान में कहा गया, संगठन की कार्यकारी समिति गाजा और उसके परिवेश में बढ़ती सैन्य स्थिति के साथ-साथ नागरिकों के जीवन को खतरे में डालने वाली स्थितियों को संबोधित करने के लिए तत्काल एक ओपन-एंडेड असाधारण मीटिंग बुला रही है।' पाकिस्तान के केयरटेकर विदेश मंत्री ने यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद के साथ इजरायल के मुद्दे पर चर्चा की।

बता दें कि हमास के हमले के बाद इजराइल ने गाजा पर ताबड़तोड़ बम बरसाए। उसने ग़ाजा पट्टी की घेराबंदी की और अपनी सेना और भारी हथियारों को गाजा से सटी सीमा के पास तैनात किया और ज़मीनी हमले की कार्रवाई के लिए तैयारी की है।इजराइल ने शनिवार को गाजा के लोगों से कहा कि 24 घटों के भीतर वादी गाजा के ऊपर का हिस्सा छोड़कर दक्षिण की तरफ चले जाएं क्योंकि हमास के लड़ाकों को ख़त्म करने के लिए वो बड़ी कार्रवाई करने वाला है।

ओआईसी चार महाद्वीपों में फैले 57 देशों की सदस्यता के साथ संयुक्त राष्ट्र के बाद दूसरा सबसे बड़ा संगठन है। यह ख़ुद को "मुस्लिम जगत की सामूहिक आवाज़" कहता है। ओआईसी की तत्काल बैठक का आह्वान उस दिन आया है, जब सऊदी अरब ने इजरायल के साथ संबंधों को संभावित रूप से सामान्य बनाने पर वार्ता निलंबित कर दी है।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर बीआरएस का घोषणापत्र, जानें केसीआर ने किए क्या-क्या वादे?

#telangana_election_2023_cm_kcr_release_brs_manifesto

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है।राज्य में 30 नवंबर को मतदान होने वाला है।इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।इस घोषणापत्र में अलग-अलग वर्गों को साधने का प्रयास किया गया है, जिसके तहत सरकार द्वारा दिए जाने वाले भत्ते को भी बढ़ाया जाएगा और लोगों को इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जाएगी। कुल मिलाकर बीआरएस के मैनिफेस्टो में जनता के लिए कई लोक-लुभावन वादे किए गए हैं।

घोषणा पत्र का एलान करते हुए मुख्यमंत्री केसीआर ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए भी कई वादे किये हैं।

-बीआरएस ने घोषणापत्र में सभी पात्र परिवारों को 400 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है। 

-केसीआर ने कहा है उनकी पार्टी प्रति परिवार 10 लाख रुपये अनुदान वाली ‘दलित बंधु’ योजना जारी रखेगी। 

-घोषणापत्र में कहा गया है कि पार्टी रायथु बंधु योजना के तहत मिलने वाली राशि को 10,000 रुपये से धीरे-धीरे बढ़ाकर 16,000 रुपये प्रति वर्ष करेगी।

-बीआरएस प्रमुख ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा है कि तेलंगाना में 93 लाख बीपीएल परिवारों को केसीआर बीमा योजना में 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा। 

-वहीं सामाजिक पेंशन की राशि को बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। वर्तमान में यह राशि 2016 रुपये है, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 500 रुपये किया जाएगा। 

-महिलाओं को खासकर बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं और जरूरतमंद महिलाओं को 3 हजार रुपये दिए जाएंगे, जिसे सौभाग्य लक्ष्मी का नाम दिया गया है।

- बीआरएस घोषणापत्र के मुताबिक, दिव्यांगों को 4000 रुपये से बढ़ाकर 6 हजार रुपये दिए जाएंगे और हर साल इसमें 300 रुपये की वृद्धि की जाएगी, जिसे 6 हजार तक ले जाया जाएगा।

- रेसिडेंशियल स्कीम के तहत अगली जाति या उच्च जाति के लोगों के लिए 119 गुरुकुल बनाए जाएंगे। वहीं 46000 सशक्त महिलाओं के ग्रुप के लिए फेज्ड मैनर में मकान बनाए जाएंगे। वहीं अनाथ बच्चों के लिए ऑरफैन कॉलोनी के नाम से भी कार्यक्रम चलाया जाएगा। 

- घोषणापत्र में कहा गया है कि हैदराबाद में 1 लाख 2BHK घर बनाए जाएंगे और जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उनकी पहचान करके उन्हें गृह लक्ष्मी योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा पार्टी ने राज्य में आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए 119 आवासीय विद्यालय बनाने का वादा भी किया है।

इजरायल की एयर स्ट्राइक में हमास का शीर्ष कमांडर बिलाल अल-केदरा ढेर, इजरायली डिफेंस फोर्स का दावा

#big_success_for_israeli_army_attack_mastermind_al_qadi_killed

इजराइल और हमास के बीच बीते 7 अक्टूबर से ही युद्ध जारी है। हमास के हमले के बाद से इजरायल लगातार उसको मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।इस बीच खबर आ रही है कि इजरायली सेना की एयरस्ट्राइक में हमास का टॉप कमांडर ढेर हो गया है। इज़रायली वायु सेना (आईएएफ) ने एक बयान में कहा कि इज़रायल में किबुत्ज़ निरिम नरसंहार के लिए ज़िम्मेदार हमास का एक शीर्ष कमांडर बिलाल अल केदरा आज इज़राइली हवाई हमले में मारा गया।अल-केदरा को मारने का दावा करते हुए डिफेंस फोर्स ने एक वीडियो भी शेयर किया है। 

आईएएफ ने अपने बयान में कहा है कि हमले में अल-केदरा के साथ ही हमास और इस्लामिक जिहाद के अन्य आतंकवादी भी मारे गए हैं। इजरायली एयरफोर्स ने हमले का वीडियो भी एक्स पर जारी किया है। इजरायली सेना ने हमास के ऑपरेशनल कमांड सेंटर और सैन्य परिसरों को निशाना बनाते हुए ज़ायतुन, खान यूनिस और पश्चिमी जबालिया में 100 से अधिक सैन्य ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमले किए। इन हवाई हमलों ने कई टैंक रोधी मिसाइल लॉन्च पैड और अवलोकन चौकियों को भी नष्ट कर दिया गया है।

इजरायल की खुफिया एजेंसी ने गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर खान यूनिस में बिलाल अल केदरा के स्थान का पता लगाया था। इसके बाद अब उसे एयर स्ट्राइक में मार गिराया है। बता दें कि अल केदरा नुखबा बल का कमांडर था, जो हमास की इज़्ज़ अद-दीन अल-क़सम ब्रिगेड की विशेष बल इकाई के तहत एक नौसैनिक कमांडो इकाई थी।

इधर, इजरायली सेना ने घोषणा की है कि उसने फिलिस्तीन में में गाजा पट्टी पर एक समन्वित हमले की तैयारी की है, जिसमें हवाई, जमीनी और और नौसेना बल शामिल होंगे। सेना की ओर से जारी ताजा बयान में कहा गया है कि वह आक्रामक योजना की तैयारी कर रहा है। इजराइल कथित तौर पर गाजा शहर पर कब्जा करने के लिए 10,000 सैनिक भेजने की योजना बना रहा है। इजराइल रक्षा बल ने कहा कि हमास ने दुनिया को बार-बार दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम हैं। अब आईडीएफ और भी अधिक ताकत के साथ मुकाबला करने के लिए तैयार है। दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है।

कौन हैं शिवराज के सामने चुनाव लड़ने वाले विक्रम मस्ताल? 3 महीने पहले कांग्रेस में हुए शामिल, बन गए सीएम के खिलाफ उम्मीद्वार

#who_is_vikram_mastal_contest_against_shivraj_singh_chauhan

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने बुधनी सीट से अभिनेता से नेता बने विक्रम मस्ताल शर्मा को टिकट देकर अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट से विक्रम मस्ताल का मुकाबला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से होगा।शिवराज के खिलाफ मस्ताल के नाम का ऐलान होते ही वे चर्चा में आ गए। 

बता दें बुधनी विधानसभा सीट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है। बीजेपी ने इस बार भी सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है। सीएम यहां से पांच बार विधायक रहे हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस ने पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव को मैदान में उतारा था, जबकि इस बार कांग्रेस ने युवा विक्रम मस्ताल पर भरोसा जताया है।ऐसे में अब हर कोई अभिनेता विक्रम मास्ताल के बारे में जानना चाहता है।

विक्रम मस्ताल भी शिवराज सिंह चौहान की तरह बुधनी के रहने वाले हैं। उनका घर बुधनी के सलकनपुर में हैं और वे किसान परिवार से आते हैं। बुधनी के बायां स्थित कॉलेज से उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद होशांगाबाद के नर्मदा यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रैजुएशन किया। एक्टिंग के अलावा वे राइटर और डायरेक्टर भी हैं।

विक्रम मास्ताल ने टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया है। 2008 में आई रामायण में विक्रम मास्ताल ने भगवान हनुमान का किरदार निभाया था। इसके अलावा विक्रम मास्ताल ने टीवी सीरियल रजिय सुल्तान और हाल ही में आई वेब सिरीज आश्रम 3 भी काम किया है।विक्रम मास्ताल ने डिस्कवरी जीत पर 21 सरफरोश नामक एक टेलीविजन शो भी किया था। विक्रम मास्ताल ने वेब सीरीज "अस्सी नब्बे पूरे सौ" में भी अभियन किया है। विक्रम मास्ताल न टॉप गियर (2022), बैटल ऑफ सारागढ़ी (2017) में भी काम किया है।

विक्रम मास्ताल तीन महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। विक्रम मास्ताल ने कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ली थी। इससे पहले उन्हें कांग्रेस नर्मदा सेवा सेना संगठन का सह प्रभारी बनाया गया था। इसके बाद पार्टी ने उन्हें संगठन में भी जिम्मेदारी सौंपी। अब कांग्रेस ने उन्हें पार्टी की तरफ से टिकट भी दे दिया है। कांग्रेस ने विक्रम मस्ताल को बुधनी से अपना उम्मीदवार बनाया है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने लगे “जय श्री राम” के नारे से भड़के उदयनिधि स्टालिन, भारतीय फैन्स की लगा दी क्लास

#udhayanidhi_stalin_attacks_on_indian_fans_after_they_chants_jai_shri_ram

भारत-पाकिस्तान वर्ल्डकप मैच के दौरान शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। ये नारे उस वक्त लगाए गए, जब पाकिस्तानी खिलाड़ी मुहम्मद रिज़वान 49 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे। इसी दौरान भीड़ ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया है। वीडियो के सामने आने के बाद तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन भड़क गए हैं। उदयनिधि ने इसे नीच हरकत बताया है और इसे लेकर ट्वीट भी किया है।

तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक वीडियो ट्वीट किया। इस वीडियो में लोग जय श्री राम के नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं। उदयनिधि स्टालिन ने वीडियो शेयर कर पोस्ट लिखी।उदयनिधि स्टालिन ने लिखा, भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य और एक निम्न स्तर का है। खेलों को देशों के बीच एकजुट करने वाली शक्ति होनी चाहिए, जिससे सच्चे भाईचारे को बढ़ावा मिले। घृणा फैलाने के लिए इसका एक उपकरण के रूप में उपयोग करना निंदनीय है।

बता दें कल के मैच की पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में ऑल आउट हो गई थी। बाबर की टीम ने इंडिया को 191 रन का टार्गेट दिया था। टीम इंडिया से सिराज ने पहला विकेट अब्दुल्ला शफीक का लिया। दूसरा विकेट हार्दिक पंड्या ने इमाम-उल-हक का लिया। इसके बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कैप्टन बाबर आजम के साथ मिलकर पारी का जिम्मा संभाला। हालांकि मोहम्मद रिजवान 49 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर, मोहम्मद रिजवान और इमाम-उल-हक के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा रन नहीं बना सका। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बढ़िया रही। ओपनर शुभमन गिल चार चौके लगाकर 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। विराट कोहली ने भी 16 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर 86 रन की पारी खेली। रोहित ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। अय्यर और केएल राहुल ने टीम को जीत तक पहुंचाया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये इंडिया की लगातारी तीसरी जीत है।

बता दें कि उदयनिधि हाल के दिनों में अपने बयानों को लेकर सिर्खियों में हैं। इससे पहले हाल ही में उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसपर काफी बवाल भी मचा था। दरअसल, उदयनिधि स्टालिन ने भारतीय मुक्ति संग्राम में आरएसएस का योगदान शीर्षक से व्यंग्यचित्रों वाली एक पुस्तक का विमोचन करने पहुंचे थे। यहां उदयनिधि स्टालिन ने अपने संबोधन में कहा था, इस सम्मेलन का शीर्षक बहुत अच्छा है। आपने 'सनातन विरोधी सम्मेलन' के बजाय 'सनातन उन्मूलन सम्मेलन' का आयोजन किया है। इसके लिए मेरी बधाई। हमें कुछ चीज़ों को ख़त्म करना होगा।हम उसका विरोध नहीं कर सकते। हमें मच्छर, डेंगू बुखार, मलेरिया, कोरोना वायरस इत्यादि का विरोध नहीं करना चाहिए।

भारतीय टीम की जीत पर इजरायली राजदूत का पाकिस्तान पर तंज, बोले-हमास के आतंकियों को जीत समर्पित नहीं कर सके

#israeliambassadornaorgilonbharatpakistanworld_cup

भारत में खेले जा रहे क्रिकेट विश्व कप के 12वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है।शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी देते हुए जीत हासिल की। भारत की शानदार जीत पर इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने ट्वीट कर पाकिस्तान पर तंज कसा है।उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हार के बाद पाकिस्तान अपनी जीत हमास को समर्पित नहीं कर पाया।

भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने ट्वीट करते हुए कहा, हमें खुशी है कि विश्व कप के भारत पाकिस्तान मुकाबले में भारत विजय हुआ और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया।मैच के दौरान हमारे भारतीय मित्रों ने पोस्टर दिखाकर कर इजरायल के साथ अपनी एकजुटता दिखाई। इससे हम बेहद भाव विभोर हैं।

पीएम मोदी-नेतन्याहू का पोस्टर किया शेयर

अपनी पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें एक शख्स को पीएम मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीर वाला पोस्टर लिए देखा जा सकता है।पोस्टर पर लिखा है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग में इजरायल के साथ खड़ा है।

मोहम्मद रिजवान के बयान पर तंज

नाओर का यह बयान पाकिस्तानी टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के उस बयान पर तंज माना जा रहा है।दरअसल, रिजवान ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ शतक मारने के बाद गाजा के लोगों पर दिया था।रिजवान ने अपने उस शतक को गाजा के लोगों को समर्पित किया था।इसी पर नाओर ने यह तंज कसा और कहा कि अब पाकिस्तानी टीम हमास के आतंकियों को अपनी जीत समर्पित नहीं कर सकी।

विश्व कप 2023: भारत के हाथों मिली करारी हार पाकिस्तान को नहीं पचा, बौखलाए मिकी आर्थर ने बोले-लगा ICC नहीं BCCI का टूर्नामेंट हो

#mickey_arthur_reaction_india_vs_pakistan_match_world_cup_2023

वो कहावत तो सुनी ही होगी आप सभी ने “खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे”। ये कहावत पाकिस्तान पर एकदम सटीक बैठती है। दरअसल, शनिवार को वनडे वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।पाकिस्तान इस करारी हार को पचा नहीं पा रही है, और “इस बदहजमी” में बेतुकी बयानबाजी की जा रही है।

भारत के खिलाफ एकतरफा अंदाज में रौंदे जाने के बाद पाकिस्तान के टीम निदेशक मिकी आर्थर ने बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान के टीम निदेशक मिकी आर्थर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने रक्षात्मक खेल दिखाया और अपना चिर परिचित खेल नहीं दिखा सकी क्योंकि एक लाख भारतीय समर्थकों के सामने यह विश्व कप का मैच नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित द्विपक्षीय मैच लग रहा था। 

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोलते हुए, आर्थर ने पाकिस्तान के लिए समर्थन की कमी की ओर इशारा किया और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में इसकी भूमिका होती है। ईमानदारी से कहूं तो यह आईसीसी इवेंट जैसा नहीं लग रहा था। यह द्विपक्षीय सीरीज जैसा लग रहा था; यह बीसीसीआई इवेंट जैसा लग रहा था। मैंने इस मैच में माइक्रोफोन पर एक बार भी दिल दिल पाकिस्तान गाना नहीं सुना।उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इसे हार का बहाना नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘इसका असर तो रहा लेकिन इसे बहाना नहीं बनाया जा सकता।इस बयान के जरिए आर्थर का इशारा विश्व कप में अभी तक पाकिस्तानी प्रशंसकों को वीजा नहीं दिए जाने की ओर था।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। जबकि पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप 2023 में पहली हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को अहमदाबाद में भारत के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। कप्तान बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन की पारी खेली। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन बनाए।