*शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन प्राचीन श्री काली माता मंदिर पर पूजा अर्चना करने को उमड़े श्रद्धालु*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। महानगर के लालबाग स्थित प्राचीन श्री काली माता मंदिर पर शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा,नवरात्र के प्रथम दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री काली माता मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना की, प्राचीन श्री काली माता मंदिर के साथ ही मनोकामना श्री हनुमान मंदिर, लाइनपार माता मंदिर, 84 घंटा मंदिर, झारखंडी मंदिर सहित शहर के सभी मंदिरों पर शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माता रानी की आराधना की।
शारदीय नवरात्रि के प्रारंभ होते ही महानगर वासी माता रानी की भक्ति में लीन नजर आने लगे हैं।वही शारदीय नवरात्र के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। महानगर के प्रमुख मंदिरों सहित सभी मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम रहे। वही नगर निगम की ओर से भी मंदिरों पर सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त पहले ही कर ली गई थी।
बता दे कि रविवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो चुके हैं, नवरात्रों के शुरू होते ही महानगर वासी माता रानी की आराधना में जुट गए हैं, नवरात्र के प्रथम दिन महानगर के प्राचीन लालबाग स्थित श्री काली माता मंदिर पर भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे, श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें श्री काली माता मंदिर पर लगी नजर आई, श्रद्धालुओं ने नवरात्रि के प्रथम दिन पूजा अर्चना कर माता रानी की आराधना की और उपवास रखा।
Oct 15 2023, 16:30