*अवैध शराब को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम द्वारा शहर के इस इलाके में की गई बड़ी कार्रवाई*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।त्योहारों के मद्देनजर अवैध शराब को लेकर एक और जहां आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है,तो वहीं मुरादाबाद पुलिस द्वारा भी लगातार अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम और सिविल लाइंस थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र आदर्श कॉलोनी में अवैध शराब को लेकर छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बरामद की है, साथ ही शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट भी किया गया है।
शनिवार को थाना सिविल लाईन्स पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना सिविल लाईन्स क्षेत्रान्तर्गत करीब 10,000 लीटर लहन, 70 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में मादक पदार्थो की बिक्री,तस्करी व उत्पादन पर अकुंश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स अर्पित कपूर के पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक राम प्रसाद शर्मा द्वारा आबकारी टीम के साथ थाना सिविल लाइन्स क्षेत्रान्तर्गत चौकी क्षेत्र फकीरपुरा के मौहल्ला आदर्श कालोनी में कच्ची शराब की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थानो एवं घरो के आस-पास चेकिंग कर निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए करीब 35 भट्टी, शराब बनाने के अन्य उपकरण, 10,000 लीटर लहन व 70 लीटर कच्ची शराब को मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी और सिविल लाइंस थाना पुलिस टीम द्वारा आदर्श कॉलोनी में की गई छापामार कार्रवाई से शराब माफियाओं में हडकम्प मचा रहा।
Oct 15 2023, 13:04