रघुनाथपुर रेल दुर्घटना : प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा, ट्रैक में गड़बड़ी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस

डेस्क : आनंद विहार से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रैक (पटरी) की गड़बड़ी से रघुनाथपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुई। रेलवे के अफसरों की संयुक्त प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में इस दुर्घटना के पीछे इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही बताई गई है। जिस जगह हादसा हुआ वहां पटरियां तहस-नहस पाई गईं।

डेटा लॉगर और स्पीडोमीटर की जांच में हादसे के वक्त ट्रेन की गति 112 किमी प्रतिघंटे थी। यही वजह रही कि ट्रेन के इंजन समेत सभी बोगियां ताश के पत्तों की तरह छिटक कर पटरी से उतर गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन कोच ट्रैक के किनारे आसपास खेतों की ओर लुढ़क गए।

इधर, दुर्घटना के बाद गठित संयुक्त जांच कमेटी ने ट्रेन मैनेजर (गार्ड) विजय कुमार, ऑनड्यूटी स्टेशन मास्टर नित्यांनद कुमार, प्वाइंटमैन विशाल कुमार, गेट मैन नंदकिशोर सिंह, लोको पायलट बिपिन कुमार और असिस्टेंट लोको पायलट राजेश कुमार का बयान लिया। इसके आधार पर पाया कि हादसे की वजह ट्रैक में गड़बड़ी है। हादसे के बाद लंबी दूरी तक ट्रैक टूटा मिला। वहीं, ट्रेन का इंजन लूप लाइन के प्लेटफॉर्म से टकरा गया जिससे लोको पायलट बिपिन कुमार को आंशिक, जबकि असिस्टेंट लोको पायलट राजेश कुमार को भीषण चोट आई है। रिपोर्ट में घटना का समय रात नौ बजकर 51 मिनट बताया गया है। 

सूत्रों के अनुसार, सीआरएस की जांच अभी जारी है। ऐसे में रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद रेल मंडल व जोन के कई अफसरों पर बड़ी कार्रवाई संभव है। इस हादसे में चार की मौत हुई, जबकि 70 घायल हैं। जांच में लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट की ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट निगेटिव पाई है। यानी, दोनों नशे में नहीं थे। इधर, हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेनें ठप हैं। परिचालन कब तक बहाल होगा, इस बारे में रेल अधिकारी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सके।

सीएम नीतीश कुमार ने 2000 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ, केन्द्र सरकार पर बिहार की उपेक्षा करने का लगाया आरोप

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास व उद्घाटन किया। वहीं उन्होंने 2000 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही 366 नवनियुक्त अंकेक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया और ई-पंचायत पोर्टल का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत 9500 अनुरक्षकों के प्लबिंग प्रशिक्षण की भी शुरआत की।

वहीं इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने केन्द्र सरकार पर बिहार की उपेक्षा का आरोप लगाया है और कहा कि हमें हमारा वास्तविक हक भी नहीं मिल रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार अपने बूते विकास कर रहा है। अपने संसाधनों से विकास कार्यों का संचालन कर रहा है। केन्द्र सरकार कोई मदद नहीं कर रही। यहां तक कि केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को मिलने वाला उसके हिस्से का 41 फीसदी शेयर नहीं मिल रहा है। 

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राशि में बिहार की हिस्सेदारी लगातार कम होती जा रही है। केन्द्र खुद तो कोई काम नहीं कर रहा, हमें भी काम के लिए आवश्यक धनराशि नहीं देता। इससे राज्य पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ता है। नीतीश कुमार ने कहा कि हम विकास के लिए संकल्पित हैं। आज हर सेक्टर में काम हो रहा है।

सड़क, बिजली समेत कोई क्षेत्र ऐसा नहीं जहां स्पष्ट बदलाव नहीं दिखता। यह सब बेहतर काम का ही नतीजा है। 2005-06 में जब हम सरकार में आए तह राज्य का बजट 21-22 हजार करोड़ का था। आज यह बढ़कर 2.63 लाख करोड़ का हो चुका है। यह साबित करता है कि बिहार में कितना काम हुआ है और हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार उनके कार्यों का भी श्रेय लेना चाहती है। हर घर नल का जल योजना में जब बिहार ने काफी काम कर लिया तो उन्होंने मदद की पेशकश की। हमने इसे ठुकरा दिया। वे थोड़ा पैसा देते और पूरा श्रेय लेते।

प्रखर समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि आज, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

डेस्क : देश में गैर-कांग्रेसी सरकार की अलख जगाने वाले समाजवादी नेता और स्वतंत्रता सेनानी राम मनोहर लोहिया की आज यानी 12 अक्टूबर को पुण्यतिथि है। इस मौके पर आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। 

इधर राजधानी पटना में राम लोहिया की पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई मंत्री और नेता शामिल हुए और उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

वहीं इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बक्सर में हुए रेल हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजा का एलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल हादसे में मारे गए लोगों के लिए चार-चार लाख रुपये और घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपए मुआवजे का एलान किया।

बड़ी खबर : सीएम नीतीश कुमार ने रेल दुर्घटना पर व्यक्त किया दुख, हादसे में मारे गए लोगों को लिए 4-4 लाख और घायल लोगों के लिए 50 हजार मुआवजा राशि का किया एलान


पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर में हुए रेल हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजा का एलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल हादसे में मारे गए लोगों के लिए चार-चार लाख रुपये और घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपए मुआवजे का एलान किया है। वहीं रेल प्रशासन पर सवाल खड़ा करते रेल प्रशासन को अधिक ध्यान देने की जरूरत है की बात की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा विभाग लगातार हादसे के वक्त से ही मॉनिटरिंग कर रही है और घटनास्थल पर पहुंच कर हर संभव घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने और सुविधा मुहैया कराने के लिए कार्य कर रही है। 

उन्होंने कहा कि जब वह रेल मंत्री थे तो रेल हादसे रोकने के लिए कई तरह के कार्य किए थे। जिससे घटनाएं कम हो गई थी। सीएम ने कहा कि रेल मंत्रालय को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि इस तरह की घटनायें रोकी जा सके। 

पटना से मनीष प्रसाद

बक्सर ट्रेन दुर्घटना : स्टेशन के नजदीक हादसा होने से जल्द ही शुरु हुआ बचाव और राहत कार्य, नहीं तो होती बड़ी परेशानी

डेस्क : दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप बीते बुधवार की रात लगभग 9.35 बजे 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया। इस घटना में बड़ी संख्या में लोगों की जाने जा सकती थी, लेकिन एलएचबी बोगियां होने और स्टेशन के नजदीक हादसा होने की वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों की जान बच गई है।

नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन की पश्चिमी गुमटी के पास दुर्घटना का शिकार हुई। इसके चलते स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस सहित जेसीबी वगैरह भी कुछ ही देर में वहां मंगा लिया गया। इससे बचाव कार्य में काफी आसानी हुई। हालांकि अंधेरे की वजह से बचाव दल को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। बावजूद स्थानीय लोगों के सहयोग और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के चलते डिब्बे में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में काफी मदद मिली। 

यदि ट्रेन स्टेशन से कुछ दूर पलटी होती तो बचाव कार्य काफी मुश्किल हो गया होता। स्थानीय लोगों ने कहा कि बोगी के पलटने से तेज आवाज हुई। चीख पुकार की आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर भागे तो देखा कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

बक्सर और आरा के बीच रघुनाथपुर स्टेशन के नजदीक हादास होने की सूचना के बाद आरा जंक्शन स्टेशन प्रशासन अलर्ट हो गया। स्टेशन प्रबंधक प्रो एनके राय ने बताया कि एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई। भोजपुर डीएम राजकुमार ने बताया कि आरा से भी बचाव कार्य के लिए 15 एम्बुलेंस समेत चार-पांच बसें घटनास्थल पर भेजी गई। आरा सदर अस्पताल समेत भोजपुर के अनुमंडलीय अस्पताल भी अलर्ट मोड में किये गये। जगदीशपुर एसडीओ व डीएसपी समेत बिहिया थानेदार भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गये।

*बक्सर ट्रेन दुर्घटना : एलएचबी बोगियां होने से बच गईं बड़ी संख्या में यात्रियों की जान*

डेस्क : दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप बीते बुधवार की रात लगभग 9.35 बजे 12506 डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया। इस घटना में बड़ी संख्या में लोगों की जाने जा सकती थी, लेकिन एलएचबी बोगियां होने की वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों की जान बच गई है।

बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने चार यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। बड़ी संख्या में यात्री घायल भी हुए हैं। हालांकि, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 50 यात्री घायल हुए हैं। दुर्घटना में घायल और मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

दुर्घटनाग्रस्त नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में कुल 22 बोगियां हैं। पांच एसी समेत छह बोगियां दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। इनमें एल.एच. बी. कोच (लिंक हॉफमैन बुश) होने से बहुतेरे यात्रियों की जानें बच गईं। इंडियन रेलवे में पहली बार साल 1999 में इस तरह के कोच शामिल किए गए थे। इसका निर्माण कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में किया जाता है। ये कोच पैसेंजर्स के लिए काफी आरामदायक होते हैं। दुर्घटना की स्थिति में ये कोच कम क्षतिग्रस्त होते हैं और यात्रियों के सुरक्षित रहने की संभावना बढ़ जाती है।

इस बीच, रेलवे बोर्ड ने हादसे की जांच के आदेश दिये हैं। रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व कर्मी राहत बचाव में जुटे हुए हैं। घायलों को रघुनाथपुर अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रूप से घायलों को आरा और पटना रेफर किया गया है। दुर्घटना के कारण अप और डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप है।

*बड़ी खबर : बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 8 बोगी पटरी से उतरी, 4 की मौत*

डेस्क : बिहार में बड़ा रेल हादसा हुआ है। दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट बीते बुधवार की रात करीब 9.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसमे 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं कई लोग घायल हुए है। 

इस बीच रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटनास्थल के लिए रवाना हो चूकी है। ग्रामीण बचाव कार्य में लगे हुए हैं। अभी तक जो शुरुआती जानकारी मिल रही है उसके अनुसार डाउन नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 8 कोच बेपटरी हुए हैं। पीडीडीयू-पटना रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन के पास हादसा हुआ है। 

इस बीच सीमांचल एक्सप्रेस, गुवाहाटी राजधानी, विभूति एक्सप्रेस, पंजाब मेल समेत अन्य कई ट्रेनों का रूट बदला जा रहा है। वाराणसी से ही दूसरे रूट से ट्रेनों को किउल भेजा जा रहा है। 12149 दानापुर पुणे एक्सप्रेस दानापुर में ही खड़ी है। मौके पर राहत ट्रेन रवाना हो चुकी है। दानापुर डीआरएम जयंत कुमार चौधरी और सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र मौके पर रवाना हो चुके हैं।

इस बीच दुर्घटनाग्रस्त नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की गार्ड बोगी के पहले वाली बोगी में सवार आरा के बाबू बाजार निवासी अशोक ने बताया कि वह और उनके साथ आरा के ही सामाजिक कार्यकर्ता मंगलम की मां समेत तीन लोग रात करीब साढ़े आठ बजे विंध्याचल से सवार हुए थे। रात साढ़े नौ बजे अचानक जोरदार आवाज के साथ ट्रेन लड़खड़ाने लगी। आगे की बोगियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। उनके साथ की महिला को पैर व सिर में मामूली चोट है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मंगलम चारपहिया वाहन लेकर हादसा स्थल पर पहुंचे और अपनी मां समेत साथ रहे आरा के लोगों को गाड़ी से लाया।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पटना - 9771449971

दानापुर - 8905697493

आरा - 8306182542

कंट्रोल नंबर – 7759070004

धीरेन्द्र पांडेय की रिपोर्ट

अभियान चलाकर बिहार के सरकारी भवनों में लगाया जायेगा सोलर प्लेट, सीएम ने अधिकारियों को तेजी से कार्य करने का दिया निर्देश

डेस्क : बिहार के सरकारी भवनों में सोलर प्लेट लगाने को लेकर अभियान चलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहरों में जो भी सरकारी व सार्वजनिक भवन बनाए जा रहे हैं, उसपर भी सोलर प्लेट लगाए जाएं। सभी सरकारी संस्थानों में सोलर प्लेट लगाने के साथ-साथ लोगों को भी अपने-अपने घरों में इसे लगाने को प्रेरित करें। उन्होंने शेष बचे हुए सभी घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते मंगलवार को मुख्य सचिवालय स्थित सभा कक्ष में लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त सुझावों को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके तहत ऊर्जा विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। 

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सरकारी संस्थानों में नियमित रूप से विद्युत की आपूर्ति की व्यवस्था करें। डेडीकेटेड फीडर के बचे कार्यों को तेजी से पूरा करें, ताकि बिजली की उपलब्धता और गुणवत्ता दोनों बेहतर हो सके। 

उन्होंने कहा कि देश में सबसे पहले बिहार ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की योजना प्रारंभ की। सबके घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाएगा तो बिजली बिल गड़बड़ी की समस्या खत्म हो जाएगी। लोग अपनी खपत के अनुसार बिजली बिल का भुगतान करेंगे। ये लोगों के हित में है। सभी घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से सभी को फायदा होगा।

एनडीए गठबंधन में ही भारी विरोधाभास, नीतीश कुमार के अलग होने से भाजपा परेशान : विजय कुमार चौधरी

डेस्क : जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि एनडीए गठबंधन में ही भारी विरोधाभास है और नीतीश कुमार से अलग होने के बाद से भाजपा भारी परेशानी में है। भाजपा को हर पल नीतीश कुमार की जरूरत महसूस हो रही है। यही कारण है कि भाजपा के लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के लिए सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं। पर, उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि उनके दरवाजे पर खड़ा कौन है? भाजपा के दरवाजे पर जाने की बात तो दूर हमलोग तो उधर झांकने में भी कोई दिलचस्पी नहीं रखते हैं।

श्री चौधरी सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में बोल रहे थे, जिसमें भाजपा को छोड़ कई नेता जदयू में शामिल हुए। शामिल होने वालों में भाजपा नेता सह विद्यापति प्रखंड के प्रमुख मनीष कुमार यादव, उप प्रमुख मृत्युंजय कुमार, पूर्व मुखिया रमाकांत राय एवं मो. जाकिर आदि मुख्य थे। 

इस मौके पर विजय चौधरी ने कहा कि हमलोगों ने सा़फ कर दिया है कि जदयू ‘इंडिया’ गठबंधन में पूरी मजबूती से है। आगे भी यह गठबंधन और मज़बूत होगा। एक तरफ भाजपा के सहयोगी दल कहते हैं कि एनडीए गठबंधन में अगर नीतीश कुमार आएंगे तो उनका स्वागत है। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा दरवाजे बंद करने की बात कहती है। यह दर्शाता है कि एनडीए गठबंधन में ही भारी विरोधाभास है। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर देशभर में जातीय जनगणना करने की मांग की थी। आज रोहिणी आयोग की चर्चा हो रही है, लेकिन हमलोगों ने उस समय ही कहा था कि रोहिणी आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ओबीसी की जातियों को उपश्रेणियों में बांटा जाए। हम जानते हैं कि बगैर जातीय जनगणना के उपश्रेणी में बांटना मुमकिन नहीं है।

मुजफ्फरपुर में पुलिस द्वारा किये गए अमानवीय कार्य का होईकोर्ट ने स्वत: लिया संज्ञान, राज्य सरकार को दिया यह आदेश

डेस्क : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच के ढोढ़ी पुल के समीप सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति को मुजफ्फरपुर के पुलिस वाले अस्पताल भेजने के बजाये उसे नहर में फेंकने जाने की खबर पर पटना हाईकोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया है। इस बावत हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। 

सोमवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चन्द्रन और न्यायमूर्ति राजीव रॉय की खंडपीठ ने वेब पोर्टल पर चल रही खबर पर संज्ञान ले कार्रवाई शुरू की। कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामले में खास कर पुलिसकर्मियों को काफी संवेदनशील होना चाहिए। कोर्ट ने राज्य सरकार को गाइड लाइन तैयार करने की बात कही। कोर्ट ने अपने स्तर से भी कुछ गाइडलाइन दिया है। इस केस में केंद्रीय गृह मंत्रालय सहित रेलवे, आरपीएफ के डीजी, राज्य सरकार, गृह विभाग के प्रधान सचिव, डीजीपी, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव और परिवहन विभाग के प्रधान सचिव को प्रतिवादी बनाया है। 

जानकारी के अनुसार, एनएच 22 पर हुई सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात व्यक्ति की जान चली गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल या पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की बजाये अमानवीय तरीके से पुल के ऊपर रेलिंग से लाठियों के सहारे नहर में फेंक दिया।

राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद राज्य सरकार ने कार्रवाई की है। कोर्ट ने कोविड के दौरान मृत शवों को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर जारी गाइडलाइन का हवाला देते हुए सरकार को कार्रवाई करने का आदेश दिया।