अभियान चलाकर बिहार के सरकारी भवनों में लगाया जायेगा सोलर प्लेट, सीएम ने अधिकारियों को तेजी से कार्य करने का दिया निर्देश
डेस्क : बिहार के सरकारी भवनों में सोलर प्लेट लगाने को लेकर अभियान चलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहरों में जो भी सरकारी व सार्वजनिक भवन बनाए जा रहे हैं, उसपर भी सोलर प्लेट लगाए जाएं। सभी सरकारी संस्थानों में सोलर प्लेट लगाने के साथ-साथ लोगों को भी अपने-अपने घरों में इसे लगाने को प्रेरित करें। उन्होंने शेष बचे हुए सभी घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते मंगलवार को मुख्य सचिवालय स्थित सभा कक्ष में लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त सुझावों को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके तहत ऊर्जा विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सरकारी संस्थानों में नियमित रूप से विद्युत की आपूर्ति की व्यवस्था करें। डेडीकेटेड फीडर के बचे कार्यों को तेजी से पूरा करें, ताकि बिजली की उपलब्धता और गुणवत्ता दोनों बेहतर हो सके।
उन्होंने कहा कि देश में सबसे पहले बिहार ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की योजना प्रारंभ की। सबके घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जाएगा तो बिजली बिल गड़बड़ी की समस्या खत्म हो जाएगी। लोग अपनी खपत के अनुसार बिजली बिल का भुगतान करेंगे। ये लोगों के हित में है। सभी घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से सभी को फायदा होगा।


 
						
 
 








 
 

 
  
 
 
  
 
Oct 12 2023, 08:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
71.1k