सिकरीगंज के धर्मनगर-चौकड़ी में पुरातात्विक मंदिर का लोकार्पण
![]()
सिकरीगंज।क्षेत्र के धर्मनगर-चौकड़ी में स्थित श्रीसत्यधाम,सत्य बालाजी सर्व संकटमोचन सरकार का लोकार्पण किया गया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुद्धरश्मि मणि महानिदेशक राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली एवं कुलपति भारतीय विरासत संस्थान नोएडा एवं उनकी धर्मपत्नी डाॅ.सुषमा मणि के द्वारा आज सिकरीगंज क्षेत्र के धर्मनगर चौकड़ी में श्री सत्यधाम सत्य बालाजी सर्व संकट मोचन सरकार के नव प्रतिस्थापित प्रतिमा का लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बुद्धरश्मि मणि ने बताया कि बीते दिनों 24 मन्दिरों का फैसला माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर आया है। जिसमें 6 माह की कठिन खुदाई के दौरान जमीन के भीतर से हमें 1200 ई. पूर्व के तीन मंदिरों के अवशेष मिले हैं। ऐ सभी मन्दिर 10वीं,11वीं एवं 12वीं शताब्दी के हैं।
खुदाई में प्राचीन ईंटें दिवारों पर उत्कीर्ण देवताओं की मूर्तिया आम्लक और मकरमुख आदि प्राप्त हुए हैं। भग्नावशेषों के सही उम्र का पता लगाने के लिए हमनें अत्याधुनिक कार्बन डेटींग पद्धति का उपयोग किया। जिससे मन्दिर के अति प्राचीन होने का पता चलता है।
बता दें कि डॉ.मणि के नेतृत्व में 50 दिग्गज मैकेनिकों की टीम सर्वे का कार्य कर रही थी।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सत्य बालाजी धाम के पीठाधीश्वर महंथ प्रेम जी महाराज ने किया। इस अवसर पर पी.जी. काॅलेज कटकां के प्राचार्य डॉ.राजेश द्विवेदी,मनोज जायसवाल,राजन ओझा,उमेश शुक्ल,धनन्जय द्विवेदी,दशरथ जायसवाल,संजय दूबे,रामध्यान यादव, मुन्ना दूबे,अजय विश्वकर्मा, अभिषेक जायसवाल, रिया लल्ला अजय गौड़,बलराम चौबे,दिवान चन्द्र जायसवाल,रोहीत शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रत्नेश ओझा ने किया।













संपर्क मार्ग बदहाल पूर्व सीएम के घर का मार्ग क्षतिग्रस्त
Oct 11 2023, 20:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k