*संपूर्ण क्रांति के महानायक एवं एआईआरएफ AIRF के पूर्व अध्यक्ष लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर निकाली गई पेंशन क्रांति महायात्रा*
![]()
गोरखपुर। ए०आई०आर०एफ० AIRF के आवाहन पर संपूर्ण क्रांति के महानायक एवं एआईआरएफ AIRF के पूर्व अध्यक्ष लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर एन० ई०रेलवे मजदूर यूनियन यांत्रिक कारखाना मण्डल गोरखपुर द्वारा यांत्रिक कारखाना के मेन गेट से पेंशन क्रांति महायात्रा निकाला गया।
जो कौवा बाग रेलवे कॉलोनी होते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया सभा में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने भाग लिया पेंशन क्रांति महायात्रा का नेतृत्व कर रहे नरमू के महामंत्री एवं एआईआरएफ के सहायक महामंत्री का० के एल गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकनायक जी के संपूर्ण क्रांति के आवाहन से पैदा हुए जन आंदोलन से आपातकाल थोपने वाली तत्कालीन तानाशाही सरकार हिल गई और उसी आंदोलन से अस्तित्व में आए विपक्ष के लोग आज देश में सरकार चला रहे हैं ।
परंतु अब वह लोग जे पी के सिद्धांतों को तिलांजलि देते हुए भूल गए कि लोकनायक जी का पूरा जीवन कमज़ोर ,मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए समर्पित था सरकार में बैठे लोग रेल सहित सभी सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का अधिकार नहीं देना चाहते, इसलिए वह लोग देश में चल रहे पुरानी पेंशन के आंदोलन को कुचलना चाहते हैं, के एल गुप्ता ने पेंशन क्रांति महायात्रा में उमड़ी कर्मचारियों के भीड़ को देख उत्साहित दिखे और घोषणा किया कि देश में जे पी आंदोलन के बाद पुरानी पेंशन बहाली के लिए चल रहा आंदोलन दूसरा सबसे बड़ा पेंशन क्रांति आंदोलन के रूप में याद किया जाएगा।
सभा को संबोधित करते हुए कारखाना के मण्डल मंत्री दिलीप कुमार धर दुबे ने कहा कि एन ई रेलवे मजदूर यूनियन एवं गोरखपुर के लिए गौरव का विषय है की लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी गोरखपुर में हुए ए०आई०आर०एफ०AIRF के अधिवेशन में फेडरेशन के अध्यक्ष चुने गए थे इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नरमू के संयुक्त महामंत्री नवीन मिश्रा ने कहा कि पेंशन क्रांति महायात्रा पूरी तरह सफल है इससे कर्मचारियों को पेंशन हक के लिए लड़ने का जज्बा पैदा होगा।
एआईआरएफ वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रदीप कुमार धर दुबे ने कहा कि भारत सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने का पहल नहीं किया तो ए०आई०आर०एफ० व संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में पूरे देश के सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे।
सभा को ओंकार सिंह, विनय श्रीवास्तव, मुन्नी लाल गुप्ता, अतुल सिंह ,संजय कुमार पाण्डेय ने संबोधित किया एवं अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव ने किया सभा में मुख्य रूप से इंद्रेश, गुलाम,प्रदीप गुप्ता,विजय सिंह, प्रवीण चौधरी, सोहनलाल, मनोज मिश्रा, हेमंत शर्मा, संजय मालवीय, अमित शुक्ला, कफील अहमद, अनिल सिंह,मुकेश कुमार मल्ल, संजय कुमार,अक्षयबार शर्मा,जनार्दन प्रजापति, प्रभाकर यादव ,बृजेश भट्ट, विनेश राय, नुरुल हुसैन, रामनारायण यादव, अभिमान शाह, रामआशीष यादव , ओम प्रकाश यादव, आदि हजारों कर्मचारी उपस्थित।













संपर्क मार्ग बदहाल पूर्व सीएम के घर का मार्ग क्षतिग्रस्त

Oct 11 2023, 19:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k