*रानी लक्ष्मीबाई के नगर झांसी से चल कर बाबा विश्वनाथ के नगर काशी पहुंचेगी सनातन शौर्य यात्रा*
कानपुर ।रानी लक्ष्मी बाई के नगर झांसी से चलकर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी तक जाने वाली सनातनी शौर्य यात्रा कानपुर नगर में पहुंची और महानगर में भ्रमण किया।
इस यात्रा का संचालन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कर रहे हैं सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु बलिदान हुए लाखों वीर बलिदानी उनके शौर्य की गाथा और उनके सतत प्रयास और संघर्ष के कारण ही अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है हमारे पूर्वजों के बलिदान और शौर्य के कारण ही आज हम सनातनी और हमारी संस्कृति सुरक्षित है। अंग्रेजों और मुगलों से लोहा लेने वाले हमारे पूर्वजों की शौर्य गाथा की जानकारी आज युवा पीढ़ी को भी पता हो इसके बारे में युवाओं में शौर्य का जागरण किया जा रहा है। अपने पूर्वजों की वीरता की कहानी से सभी को परिचित होना चाहिए।
शौर्य यात्रा बीएनएसडी शिक्षा निकेतन सभा स्थल में एकत्र हुई सभा का शुभारंभ अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानन्द महाराज, पूज्य कृष्ण दास जी महाराज, पूज्य पंडोखर जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे, विहिप प्रांत अध्यक्ष राजीव महान ने भगवान श्री राम जानकी दरबार का पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव ने कहा युवाओं में ही बदलाव लाने की शक्ति होती है। भारत युवाओं का देश है इन युवाओं को सुसंस्कृत, स्वावलंबी, संगठित, स्वाभिमानी, राष्ट्रभक्त बनाने का उनके शौर्य को जागृत करने का कार्य बजरंग दल करता है। हिंदू समाज समाज के सामने आज धर्मांतरण जैसी विभिषता का प्रतिकार बजरंग दल करता है।
भारत में 2 लाख से ज्यादा ईसाई मिशनरी हिंदुओं को धर्मांतरित करने के खड्यंत्र में लिप्त है इसी मशीनरियों का सेवा की आड़ में चाइल्ड स्मगलिंग रैकेट पूरे विश्व में कुख्यात है। इनका प्रतिकार युवा शक्ति करेगी। वहीं लव जिहाद में फांसी हजारों बेटियों को बजरंग दल ने ही बचाया है ।पूज्य जितेंद्रानन्द महाराज ने कहा अंग्रेजों और मुगलों के खड्यंत्र रचकर हिंदू समाज को विखंडित किया और हिंदुओं को कमजोर किया ।
मंदिरों में जाने पर टैक्स लगाया पूज्य पंडोखर जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज की चेतना जागृत होती है। वहीं समाजसेवी एवं एमएलए ग्रुप के चेयरमैन मुरारीलाल अग्रवाल ने कहा आज बहुतेरे हिन्दू अपनी जिम्मेदारी से भाग रहें हैं आज सभी को एकजुट होने का समय है। सनातन धर्म के कार्य हेतु मैं हमेशा सनातनियों के साथ हूं।
जहां भी आवश्यकता हो हम सहयोग करने को तैयार हूं।हिंदू समाज की रक्षा हेतु लाखों साधु संत बच्चे बूढ़े युवा भगिनी बंधू बलिदान हुए हैं। हिंदू समाज सभी हुतात्माओं को नमन करता है। प्रांत मंत्री राजू पोरवाल ने कहा कि हिंदुओं की सनातन संस्कृति का कभी पश्चिमी देश मजाक उड़ाया करते थे। आज हमारी सनातन धर्म संस्कृति की वैज्ञानिकता और परंपराओं पर इन्हीं पश्चिमी देशों में शोध हो रहे हैं ।
हमारे वेद, पुराण, शास्त्रों में वर्णित ज्ञान से विश्व प्रभावित हो रहा है। सीखने पढ़ने का प्रयास कर रहा है। इसके बाद यात्रा चुन्नीगंज, ग्वालटोली, वीआईपी रोड,माल रोड ,कैंट ,लाल बंगला, हरजिंदर नगर ,रामादेवी, शनिगवा ,गोपाल नगर, यशोदा नगर, किदवई नगर से गुजरा जहां स्थान स्थान पर स्वागत हुआ ।
रतनलाल शर्मा पालिका स्टेडियम में सभा संपन्न हुई इसमें दीप के कार्य अध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल, उपाध्यक्ष अटल प्रताप सिंह, क्षेत्र संयोजन दूर्गा वाहिनी कल्पना दीदी, वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल, विहित प्रांत मंत्री राजू पोरवाल, प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर शाह, मंत्री अभिनव दीक्षित तथा अवधेश सिंह, बजरंग दल प्रान्त संयोजक अजीत राज, विनोद तोमर, विभाग संगठन मंत्री पीयूष, जिला अध्यक्ष संत सिंह, अनुराग दुबे, अशोक सिंह, उपाध्यक्ष आनंद सिंह आदि लोग मौजूद थे।
विशाल बजरंगी समेत कानपुर महानगर के धर्मपरायण जनता शौर्य यात्रा में सम्मिलित हुई।
Oct 10 2023, 19:05