*स्थानीय निकाय महासंघ के आवाहन पर विशाल धरना*

कानपुर।उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ के नेतृत्व में नगर निगम के मुख्यालय में 2:00 बजे से विशाल धरना प्रारंभ किया गया विदित हो कि महासंघ द्वारा 13 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर नगर आयुक्त महोदय के माध्यम से माननीय नगर विकास मंत्री जी प्रमुख सचिव नगर विकास को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में चेतावनी दिया गया यदि 3 नवंबर तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 4 नवंबर को राजधानी लखनऊ में प्रदेश निकाय कर्मचारी विशाल धरना प्रदर्शन कर कर अगले आंदोलन की घोषणा किया जाएगा जिसमें कार्यबहिष्कार एवं कार्यबंदी भी की जाएगी इसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और शासन की होगी।

संघ के अध्यक्ष देवीदीन भाऊ एवं महामंत्री रमाकांत मिश्रा ने कर्मचारियों के धरने पर कहा कि 1 अक्टूबर को अनुपस्थित आउटसोर्सिंग के 381कर्मचारी को 15 अक्टूबर तक सेवा में वापस नहीं लिया गया तो 16 अक्टूबर को एक सभा किया जाएगा और कानपुर में स्थानीय स्तर पर आंदोलन की घोषणा किया जाएगा।

जिसके अंतर्गत आवश्यकता पड़ी तो कार्यबंदी भी की जा सकती है।

संघ के नेताओं ने कहा कि वर्तमान में नगर निगम में कर्मचारियों को एसीपी का लाभ, मृतक आश्रित नियुक्ति, कर्मचारियों का मेडिकल भुगतान, स्थाईकरण, प्रमोशन आदि नहीं किया जा रहा है जिससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।

अंत मे नव आगंतुक अपर नगर आयुक्त श्री आवेश खान ने धरने पर आकर ज्ञापन प्राप्त कर कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि ज्ञापन माननीय मंत्री जी एवं प्रमुख सचिव महोदय को प्रेषित कर दिया जाएगा और स्थानीय मांगों पर भी नगर आयुक्त महोदय को अवगत कराकर मांगे पूरी करने का प्रयास किया जाएगा।

धरने में मुख्य रूप से देवी दिन भाऊ, रमाकांत मिश्रा, नीलू निगम, मुन्ना हजारिया, संजय हजारिया, पंकज शुक्ला, मन्नी लाल भारती, अकील मसूद, शिव शंकर मिश्रा, दिलीप तांबे, हिमांशु निगम, दिनेश गुप्ता रामनारायण अखरेट, राज किशोर मिश्रा, उस्मान अली, सुनील बाल्मीकि आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

*कृषि मंत्री की मौजूदगी में समापन हुआ किसान मेला*

कानपुर।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में तीन दिवसीय (दिनांक 8 से 10 अक्टूबर 2023) किसान मेले का आज समापन हुआ। सपापन अवसर पर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

उन्होंने विश्वविद्यालय में लगे मेले के स्टालों का निरीक्षण किया और वहां लगे उत्पादों को देखा। कृषि राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख जी ने कहा कि हमें प्राकृतिक एवं श्री अन्न की खेती की जरूरत है। इसलिए किसान भाइयों को श्री अन्न एवं प्राकृतिक खेती करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि किसान भाइयों के हित में वैज्ञानिक लगातार कृषि शोध कार्य कर रहे हैं। जिससे खेती की लागत को काम करके उसका उत्पादन हर हाल में बढ़ाना है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से किसानों को लाभ एवं तकनीकी जानकारी मिलती है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक एवं प्रबंध मंडल के सदस्य सुरेंद्र मैथानी एवं श्रीमती अर्चना पांडे उपस्थिति रही।

दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री गुरुविंदर छाबड़ा जी (विक्की) भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मेला प्रांगण में लगे विभिन्न स्टालों को पुरस्कृत किया गया।जिसमें बीज श्रेणी के स्टाल में सूद सीड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार न्यूट्री टॉप सीड कंपनी, जब कि उर्वरक श्रेणी में प्रथम पुरस्कार इफको, द्वितीय पुरस्कार कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड एवं तृतीय पुरस्कार श्री राम फर्टिलाइजर को दिया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर सी एल मौर्य, डॉक्टर आरके यादव, डॉ पीके सिंह, डॉक्टर पी के उपाध्याय सहित सभी अधिकारी वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

*नादोपासना युवा संगीत सम्मेलन आयोजित हुआ*

कानपुर ।नादोपासना युवा संगीत सम्मेलन का आयोजन रंजना देवी संगीत महाविद्यालय तथा ध्रुपद केंद्र कानपुर के द्वारा आयोजित हुआ। जहां भारत के विभिन्न स्थानों से आए युवा साधकों का समागम हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित विनोद कुमार द्विवेदी गुरु जी मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं एमएलए ग्रुप के चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि एमएलसी अरुण पाठक, प्रख्यात बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी, प्रबंधक रंजना द्विवेदी, संस्थान के प्राचार्य आयुष द्विवेदी, उपाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला तथा आए हुए अतिथिगण डॉक्टर वीरेंद्र सिंह एवं प्रमोद द्विवेदी के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति के रूप में मां वीणा पाणी की वन्दना 'मां शारदे.. आदर्श गुप्ता एवं कीर्ति गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गई एवं संस्थान के छात्रों के विभिन्न वर्गों द्वारा संगीत की विभिन्न विधाओं जैसे चतुरंग ख्याल ठुमरी ध्रुपद आदि की प्रस्तुतियां दी गई।

जहां एक तरफ चेतन गुप्ता तथा अक्षय शुक्ला का राग गोरख कल्याण में 'जय जय जगत जननी... ध्रुपद गायन सबका मन मोह रहा था। वहीं दूसरी और आशुतोष पांडे का राग केदार में 'कान्हा रे... तथा मृदुल स्वास्थ्य का राग मालकौंस में 'तेरो लाडला माने नहीं... ख्याल गायन सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। अनुष्का बाजपेई ने भजन 'श्याम नैनन में समाये...एवं अनुराग वर्मा के ठुमरी गायन ने कार्यक्रम को अलग ऊंचाई पर ले गए ।

कार्यक्रम में संस्थान के 51 छात्रों ने एक साथ ध्रुपद जैसा क्लिष्ट एवं प्राचीनतम गायन प्रस्तुत करके सबको अचंभित कर दिया। कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई लगभग सभी रचनाएं विनोद कुमार द्विवेदी गुरु जी द्वारा लिखित व स्वरबद्ध की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलए ग्रुप चेयरमैन एवं समाज सेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अनवरत जारी रखना चाहिए जो भी सहयोग की जरूरत होगी वहां हम आपके साथ होंगे।इस आयोजन का मुख्य आकर्षण दिल्ली से आए अंजनेय जोशी द्वारा बांसुरी वादन प्रस्तुत किया गया। तथा वैभव रामदास (अयोध्या) आराध्या प्रवीण (लखनऊ) अमित विश्वकर्मा (महोबा) द्वारा प्रस्तुत किया गया। बांसुरी में अपने राग दुर्गा में विलंबित तथा राज भटियाली में धुन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संगतकार के रूप में मुकेश द्विवेदी, निशांत सिंह सर्वज्ञ, नारायण मिश्रा, डॉक्टर शुभम वर्मा, प्रवीण द्विवेदी तथा ऋषभ शुक्ला रहे।

कार्यकर्ता सम्मेलन में सपा ने भरी लोकसभा चुनाव की हुंकार,सम्मेलन में कार्यकतार्ओं का उमड़ा हुजूम

कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर संगठन का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव द्वारा अपर्णा जैन को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत करने के उपरांत प्रथम नगर आगमन पर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में मर्चेंट चेंबर हाल सिविल लाइन में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन स्वागत एवं अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ अभिनंदन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन महानगर के महासचिव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दोनों लोगों ने संयुक्त रूप से किया।

स्वागत समारोह में पार्टी कार्यकतार्ओं एवं नेताओं ने महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद एवं राष्ट्रीय सचिव अपर्णा जैन को 151 निकालो की माला पगड़ी पहनाकर मोमेंटो भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।

कार्यकर्ता सम्मेलन एवं स्वागत समारोह की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश में अघोषित आपातकाल जैसै हालात है इस सरकार में जनता की आवाज को दबाया जा रहा है हमें भाजपा की जुमलेबाजी व अफवाहों से सतर्क रहना होगा क्योंकि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा सरकार तरह-तरह की जुमलेबाजी व अफवाह फैलाकर जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही है।

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव पी डी ए बचत वर्चस्व एनडीए का होगा भाजपा सरकार चुनाव जीतने के लिए जनता को विभिन्न प्रकार के लोक लुभाने सपने दिखाकर व साम दाम दंड भेद अपनाकर केंद्र की सत्ता पर कब्जा करना चाहती है क्योंकि आज देश में महंगाई एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है विगत 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा जनता से किए गए एक वादा पूरा नहीं किया।महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि हमें विरोधी पार्टी से चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी हमें अपना सेक्टर जोंन वह बूथ मजबूत करना होगा जब तक हमारा बूथ सेक्टर जोंन मजबूत नहीं होगा तब तक लोकसभा चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आ पाएगा इस बार लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन पी डी ए एक जुट होकर इस आताताई सरकार को उखाड़ कर पूरे देश से भाजपा का सफाया कर देगा और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री होंगे इसलिए हम लोगों को एकजुटता के साथ सपा के अधिकृत प्रत्याशी को चुनाव लड़ना होगा।

पूर्व सांसद राजा रामपाल ने अपने संबोधन में कहा कि जनता के सामने भाजपा की जुमलेबाजी में झूठ की पोल खुल गई है भाजपा की कथनी और करनी में भारी अंतर है आज देश का नौजवान, छात्र, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक सभी परेशान हैं देश से रोजगार के अवसर समाप्त होने के कारण बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है आज समाज का हर वर्ग बढ़ती महंगाई से परेशान है है आज देश की 20 करोड़ से ज्यादा जनता को एक टाइम का भोजन नहीं मिल पा रहा है बढ़ती महंगाई के कारण जनता भूखमरी की कगार पर पहुंच गई है।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र मोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश का छात्र नौजवान राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है आज कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है सरकार द्वारा हर वस्तुओं में टैक्स लगाकर व्यापारियों की कमर तोड़ दी है आज देश व प्रदेश का व्यापार पूरी तरह समाप्त हो चुका हो गया है छोटे-छोटे व्यापारियों का व्यापार बंदी की कगार पर पहुंच गया है हमें जनता के बीच जाकर सपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों व उपलब्धियां से जनता को अवगत कराना होगा तथा जनता के हर सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना होगा।

नव मनोनीत राष्ट्रीय सचिव अपर्णा जैन ने अपने संबोधन में कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमारे ऊपर भरोसा करके हमें जो जिम्मेदारी सौंप है उस जिम्मेदारी को मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाने का भरपूर प्रयास करूंगी। माननीय अखिलेश यादव ने हमको इतनी बड़ी जिम्मेदारी देकर कानपुर शहर का गौरव व सम्मान बढ़ाया है इसके लिए मैं उनकी हमेशा आभारी रहूंगी। हमें आगामी लोकसभा चुनाव बहुत मजबूती के साथ लड़कर इस बार कानपुर शहर का इतिहास बदलना होगा। इस बार अगर हम लोग अपना सांसद बनने में चूक गए तो आने वाले समय में कभी चुनाव नहीं होंगे। आज देश की जनता भाजपा की जन विरोधी नीतियों से ऊब गई है देश में परिवर्तन की लहर चल रही है। आगामी लोकसभा चुनाव देश में परिवर्तन लाकर अखिलेश यादव को इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री बनाएगी

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद पूर्व सांसद राजा रामपाल, सुरेंद्र मोहन अग्रवाल, ग्रामीण अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला, महानगर महासचिव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

*कृषि उत्पादन आयुक्त ने किया किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन, तीन दिवसीय किसान मेले का सीएसए में हुआ आगाज़*

कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजित अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन आज रविवार को कृषि उत्पादन आयुक्त डा. मनोज कुमार सिंह ने किया। इस दौरान कृषि उत्पादन आयुक्त ने सभी स्टालों पर भ्रमण किया तथा विभिन्न स्टालों के द्वारा प्रदर्शित नवीनतम कृषि तकनीक को भी देखा और वैज्ञानिकों से कृषि तकनीकी से संबंधित प्रश्न भी किए।

कृषि उत्पादन आयुक्त ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 में देश का कुल खाद्यान्न उत्पादन 315.72 मिलियन टन है तथा प्रदेश में 56.11 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन हुआ है जो कि देश के कुल उत्पादन का लगभग 17.72% है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय 450 एफपीओ संचालित हैं। उन्होंने किसान भाइयों से अपील कि वे कृषि वैज्ञानिकों से नवीनतम कृषि तकनीकी हेतु जुड़े रहे। इस अवसर पर रशियन कृषि काउंसलर डॉक्टर कांस्टेंटिन ने अपने संबोधन में सभी को धन्यवाद दिया तथा उन्होंने इंडिया रसिया के साथ मधुर संबंधों पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सीएसए में उन्होंने जिस भी प्रयोगशाला का भ्रमण किया है बहुत ही अच्छे शोध हो रहे ।वह शीघ्र ही एम ओ यू भी करेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने अपने संबोधन में किसानों से कहा कि इस तीन दिवसीय किसान मेले में नवीनतम कृषि तकनीक का ज्ञानार्जन आवश्यक करें। उन्होंने कहा कि कृषक मेले का आयोजन इसलिए भी किया जाता है कि किसानों को नवीन कृषि बीजों के साथ-साथ कृषि तकनीकी भी मिल सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा किसानों को बीज किट भी वितरण किए गए तथा विश्वविद्यालय द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन किया गया। दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल में भी वितरित की गई।

उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉक्टर संजय सिंह ने भी किसानों को संबोधित किया। आईसीएआर अटारी कानपुर के निदेशक डॉक्टर एस के दुबे ने किसानों से कहा कि वे कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़े रहे प्रत्येक जनपद में कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार कि राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला वारसी,भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष कमलावती , कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय भी उपस्थित रही।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर नौशाद खान ने किया। जबकि अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी निदेशक, विभाग अध्यक्ष, वैज्ञानिक एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

मुखौटा कम्पनियों के सहारे करोड़ों रूपयों की हेराफेरी,मयूर ग्रुप के यहां चल रही है आयकर विभाग की छापेमारी

कानपुर। शहर के सबसे बड़े कारपोरेट घराने में पड़ी आयकर विभाग की छापेमारी समाचार लिखे जाने तक छापेमारी चल रही थी। इस बीच सौ करोड़ के आसपास का फजीर्वाड़ा सामने आया है। जिसमें कई मुखौटा कम्पनियों से लोन दिखाकर करोड़ों रूपयों को इधर से उधर किया गया। अभी तक तीन किलो सोना, तीन करोड़ कैश समेत कई दस्तोजव मिले है। इसके अलावा अन्य शहरों में चल रही छापेमारी में क्या कुछ मिला इसकी जानकारी नहीं मिली है। शहर के सबसे बड़े कारपोरेट घराने मयूर ग्रुप में गुरूवार की सुबह आयकर विभाग की 35 टीमों ने एक साथ कानपुर समेत अन्य जिलों में छापेमारी की थी।

शुक्रवार को भी छापेमारी चलती रही। करीब पचास से ज्यादा अफसरों की टीम ने मयूर वनस्पति के मालिक मनोज गुप्ता, उनके भाई के एमरॉल्ड हाउस से करोड़ों की नकदी बरामद की है। आयकर विभाग के सूत्रों की माने तो अभी एमरॉल्ड स्थित बंगले की कीमत की करीब पचास करोड़ के आसपास है साथ ही घर में दो खुफिया कमरे भी मिले जिनमें सोना और कैश समेत दस्तावेज रखेथे। ये कमरे एक शीशे के पीछे छुपाये गये थे। अफसरों ने शीशे को दबाया तो पीछे की तरफ लगा बटन दबते ही साइड से लाइट जलने लगी शीशों को सरकाया तो अफसरों के होश उड़ गये। फिल्म रेड की तरह ही खुफिया रूप से बनाये गये कमरे में करोड़ों का सोना और कैश मिला।

सूत्रों के अनुसार छापेमारी में कानपुर समेत कई जिलों और प्रदेश में अरबों रुपए की प्रापर्टी में धन लगाये जाने की बात सामने आयी है। जबिक कम्पनी का टर्न ओवर सौ करोड़ महिने का बताया जा रहा है। बता दे कि जो सोना, जेवरात और हीरे बरामद हुए उसका कनेक्शन कुछ माह पूर्व पकड़े गये बुलियन कारोबारी संजीव अग्रवाल से जुड़ रहे है। सूत्रों की माने कई सरार्फा और बुलियन कारोबारियों को राडार पर लेने के बाद ही मयूर ग्रुप में बड़े पैमाने पर आयकर समेत कई मनी लडिंÑग की जानकारी मिली थी।

केसीएएस स्टडी सर्किल द्वारा जीएसटी पर कार्यशाला

कानपुर। के सी सी ए एस स्टडी सर्किल द्वारा जीएसटी पर आयोजित 2 दिन की कार्यशाला का पहला दिन सफलतापूर्वक गैंगेस क्लब में सम्पन्न हुआ।इस सेमिनार के संयोजक सीए अंकुर गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में चार्टर्ड एकाउंटेंट धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने जीएसटी वार्षिक व्याख्या के विषय पर प्रस्तुत की जिसमे उन्होंने यह बताया है की जीएसटीआर ९ का विवरण में बैलेंस शीट और प्रॉफिट लॉस से मिला कर सारा टैक्स विवरण सही फाइल होना चाहिए। इसको कैसे रिकॉन्साइल करना है उसको समझना सबसे जरूरी है जिससे डिपार्टमेंट से कोई नोटिस न मिले।

स्पीकर से. ए. प्रांजल मिश्रा ने विवरण दिया कि इनपुट टैक्स क्रेडिट का मिलान कर जी एस टी आर ९ और ९सी कैसे भरे।

चेयरमैन शैलेश शाह ने बताया की वार्षिक विवरण के ऊपर जीएसटी डिपार्टमेंट में जो केस होंगे इसमें क्या सावधानी बरतनी चाहिए और कैसे कैसे प्रस्तुत करना चाहिए।

अंत में सह संयोजक सीए वैभव गुप्ता ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीए अनुज श्रीवास्तव, सीए शिशिर शुक्ला, सीए योगेंद्र अरोड़ा, सीए विवेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

*रानी लक्ष्मीबाई के नगर झांसी से चल कर बाबा विश्वनाथ के नगर काशी पहुंचेगी सनातन शौर्य यात्रा*

कानपुर ।रानी लक्ष्मी बाई के नगर झांसी से चलकर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी तक जाने वाली सनातनी शौर्य यात्रा कानपुर नगर में पहुंची और महानगर में भ्रमण किया।

इस यात्रा का संचालन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कर रहे हैं सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु बलिदान हुए लाखों वीर बलिदानी उनके शौर्य की गाथा और उनके सतत प्रयास और संघर्ष के कारण ही अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है हमारे पूर्वजों के बलिदान और शौर्य के कारण ही आज हम सनातनी और हमारी संस्कृति सुरक्षित है। अंग्रेजों और मुगलों से लोहा लेने वाले हमारे पूर्वजों की शौर्य गाथा की जानकारी आज युवा पीढ़ी को भी पता हो इसके बारे में युवाओं में शौर्य का जागरण किया जा रहा है। अपने पूर्वजों की वीरता की कहानी से सभी को परिचित होना चाहिए।

शौर्य यात्रा बीएनएसडी शिक्षा निकेतन सभा स्थल में एकत्र हुई सभा का शुभारंभ अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानन्द महाराज, पूज्य कृष्ण दास जी महाराज, पूज्य पंडोखर जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे, विहिप प्रांत अध्यक्ष राजीव महान ने भगवान श्री राम जानकी दरबार का पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव ने कहा युवाओं में ही बदलाव लाने की शक्ति होती है। भारत युवाओं का देश है इन युवाओं को सुसंस्कृत, स्वावलंबी, संगठित, स्वाभिमानी, राष्ट्रभक्त बनाने का उनके शौर्य को जागृत करने का कार्य बजरंग दल करता है। हिंदू समाज समाज के सामने आज धर्मांतरण जैसी विभिषता का प्रतिकार बजरंग दल करता है।

भारत में 2 लाख से ज्यादा ईसाई मिशनरी हिंदुओं को धर्मांतरित करने के खड्यंत्र में लिप्त है इसी मशीनरियों का सेवा की आड़ में चाइल्ड स्मगलिंग रैकेट पूरे विश्व में कुख्यात है। इनका प्रतिकार युवा शक्ति करेगी। वहीं लव जिहाद में फांसी हजारों बेटियों को बजरंग दल ने ही बचाया है ।पूज्य जितेंद्रानन्द महाराज ने कहा अंग्रेजों और मुगलों के खड्यंत्र रचकर हिंदू समाज को विखंडित किया और हिंदुओं को कमजोर किया ।

मंदिरों में जाने पर टैक्स लगाया पूज्य पंडोखर जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज की चेतना जागृत होती है। वहीं समाजसेवी एवं एमएलए ग्रुप के चेयरमैन मुरारीलाल अग्रवाल ने कहा आज बहुतेरे हिन्दू अपनी जिम्मेदारी से भाग रहें हैं आज सभी को एकजुट होने का समय है। सनातन धर्म के कार्य हेतु मैं हमेशा सनातनियों के साथ हूं।

जहां भी आवश्यकता हो हम सहयोग करने को तैयार हूं।हिंदू समाज की रक्षा हेतु लाखों साधु संत बच्चे बूढ़े युवा भगिनी बंधू बलिदान हुए हैं। हिंदू समाज सभी हुतात्माओं को नमन करता है। प्रांत मंत्री राजू पोरवाल ने कहा कि हिंदुओं की सनातन संस्कृति का कभी पश्चिमी देश मजाक उड़ाया करते थे। आज हमारी सनातन धर्म संस्कृति की वैज्ञानिकता और परंपराओं पर इन्हीं पश्चिमी देशों में शोध हो रहे हैं ।

हमारे वेद, पुराण, शास्त्रों में वर्णित ज्ञान से विश्व प्रभावित हो रहा है। सीखने पढ़ने का प्रयास कर रहा है। इसके बाद यात्रा चुन्नीगंज, ग्वालटोली, वीआईपी रोड,माल रोड ,कैंट ,लाल बंगला, हरजिंदर नगर ,रामादेवी, शनिगवा ,गोपाल नगर, यशोदा नगर, किदवई नगर से गुजरा जहां स्थान स्थान पर स्वागत हुआ ।

रतनलाल शर्मा पालिका स्टेडियम में सभा संपन्न हुई इसमें दीप के कार्य अध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल, उपाध्यक्ष अटल प्रताप सिंह, क्षेत्र संयोजन दूर्गा वाहिनी कल्पना दीदी, वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल, विहित प्रांत मंत्री राजू पोरवाल, प्रांत संगठन मंत्री परमेश्वर शाह, मंत्री अभिनव दीक्षित तथा अवधेश सिंह, बजरंग दल प्रान्त संयोजक अजीत राज, विनोद तोमर, विभाग संगठन मंत्री पीयूष, जिला अध्यक्ष संत सिंह, अनुराग दुबे, अशोक सिंह, उपाध्यक्ष आनंद सिंह आदि लोग मौजूद थे।

विशाल बजरंगी समेत कानपुर महानगर के धर्मपरायण जनता शौर्य यात्रा में सम्मिलित हुई।

विश्व शिक्षक दिवस पर भव्य शिक्षक समारोह का आयोजन

कानपुर।विश्व शिक्षक दिवस 2023 के सुअवसर पर प्रो०एच०एन० मिश्रा कॉलेज आॅफ एजुकेशन, कानपुर व् इंटरनेशनल सेण्टर इंग्लिश स्कूल, आर्य नगर, कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में प्रबंधक सुश्मित मिश्रा द्वारा भव्य शिक्षक समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमे कानपुर नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य / प्राचार्या एवं शिक्षकों को "पूर्व कुलपति प्रो०एच०एन० मिश्रा उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार 2023" से सम्मानित किया गया ।

इस कार्यक्रम में - मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नीलिमा कटियार, विधायक अरुण पाठक, प्रकाश पाल, डॉ दिलीप सरदेसाई , दीपू पाण्डेय , उमेश निगम , बलविंदर , शैलेन्द्र द्विवेदी , राहुल मिश्रा, कमल द्विवेदी , डॉ संजय श्रीवास्तव ने संभी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं और प्रबंध तंत्र एवं प्राचार्य डॉ मनोज कुमार प्रजापति जी के इस उत्कृष्ट प्रयास की सराहना की ।

अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री सुष्मित मिश्रा जी ने प्रतीक चिन्ह व पुष्प पौध दे कर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना व् दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । अध्यक्ष महोदय जी ने पूर्व कुलपति प्रो०एच०एन० मिश्रा के बारे मे विस्तार से बताया े कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान व जलपान से हुआ । कार्यक्रम का संचालन नीरज कुमार चौधरी ने किया।

इस अवसर पर प्रो०एच०एन० मिश्रा कॉलेज आॅफ एजुकेशन, कानपुर के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार प्रजापति, सुमालिका प्रभात व मधु चौहान, डॉ संदीप कुमार श्रीवास, डॉ सरोज कुमार जायसवाल, डॉ ऋतंभरा श्रीवास्तवा, विमलेश कुमारी शर्मा, श्वेता दीक्षित, गौरी शर्मा, सौरभ, धीरेन्द्र नाथ मिश्रा एवं प्रसून चौधरी ने प्रतिभाग किया ।

वर्ल्ड हार्ट डे पर आईएमए एवं के -केयर हास्पिटल ने किया निशुल्क चेक अप कैम्प

कानपुर ।वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष्य में आई. एम. ए. कानपुर एवं के-केयर हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से के–केयर हॉस्पिटल परिसर बडा चौराहा माल रोड कानपुर में आई. एम.ए. के सदस्य डॉक्टरो का निःशुल्क हार्ट चेक अप कैंप का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉ० पंकज गुलाटी एवं आई.एम.ए. कम्युनिटी कमेटी के चेयरमैन डॉ० वी.सी. रस्तोगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शहर के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञों ने सभी डॉक्टरो का हार्ट चेकअप किया एवं हार्ट संबंधी बीमारियों के बारे जागरूक किया ।

हृदय रोग संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ० एस. एस. सिंघल एवं के-केयर हॉस्पिटल के कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ० अमित कुमार ने सभी को हृदय रोग की रोकथाम की बारीकियों के बारे में बताया। इस कैंप में लगभग 100 डॉक्टरों ने अपना हार्ट परीक्षण एवं जांचें करायी तथा परामर्श प्राप्त किया।

इस मौके पर के-केयर हॉस्पिटल के चेयरमैन सोमचंद गुप्ता ने सभी आगंतुको का धन्यवाद दिया तथा हॉस्पिटल के डाइरेक्टर डॉ० नेहा सिंह एवं विकास सिंह अग्रहरि ने सभी का स्वागत किया ।