*नादोपासना युवा संगीत सम्मेलन आयोजित हुआ*
कानपुर ।नादोपासना युवा संगीत सम्मेलन का आयोजन रंजना देवी संगीत महाविद्यालय तथा ध्रुपद केंद्र कानपुर के द्वारा आयोजित हुआ। जहां भारत के विभिन्न स्थानों से आए युवा साधकों का समागम हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित विनोद कुमार द्विवेदी गुरु जी मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं एमएलए ग्रुप के चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि एमएलसी अरुण पाठक, प्रख्यात बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी, प्रबंधक रंजना द्विवेदी, संस्थान के प्राचार्य आयुष द्विवेदी, उपाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला तथा आए हुए अतिथिगण डॉक्टर वीरेंद्र सिंह एवं प्रमोद द्विवेदी के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति के रूप में मां वीणा पाणी की वन्दना 'मां शारदे.. आदर्श गुप्ता एवं कीर्ति गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गई एवं संस्थान के छात्रों के विभिन्न वर्गों द्वारा संगीत की विभिन्न विधाओं जैसे चतुरंग ख्याल ठुमरी ध्रुपद आदि की प्रस्तुतियां दी गई।
जहां एक तरफ चेतन गुप्ता तथा अक्षय शुक्ला का राग गोरख कल्याण में 'जय जय जगत जननी... ध्रुपद गायन सबका मन मोह रहा था। वहीं दूसरी और आशुतोष पांडे का राग केदार में 'कान्हा रे... तथा मृदुल स्वास्थ्य का राग मालकौंस में 'तेरो लाडला माने नहीं... ख्याल गायन सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। अनुष्का बाजपेई ने भजन 'श्याम नैनन में समाये...एवं अनुराग वर्मा के ठुमरी गायन ने कार्यक्रम को अलग ऊंचाई पर ले गए ।
कार्यक्रम में संस्थान के 51 छात्रों ने एक साथ ध्रुपद जैसा क्लिष्ट एवं प्राचीनतम गायन प्रस्तुत करके सबको अचंभित कर दिया। कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई लगभग सभी रचनाएं विनोद कुमार द्विवेदी गुरु जी द्वारा लिखित व स्वरबद्ध की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलए ग्रुप चेयरमैन एवं समाज सेवी मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अनवरत जारी रखना चाहिए जो भी सहयोग की जरूरत होगी वहां हम आपके साथ होंगे।इस आयोजन का मुख्य आकर्षण दिल्ली से आए अंजनेय जोशी द्वारा बांसुरी वादन प्रस्तुत किया गया। तथा वैभव रामदास (अयोध्या) आराध्या प्रवीण (लखनऊ) अमित विश्वकर्मा (महोबा) द्वारा प्रस्तुत किया गया। बांसुरी में अपने राग दुर्गा में विलंबित तथा राज भटियाली में धुन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संगतकार के रूप में मुकेश द्विवेदी, निशांत सिंह सर्वज्ञ, नारायण मिश्रा, डॉक्टर शुभम वर्मा, प्रवीण द्विवेदी तथा ऋषभ शुक्ला रहे।
Oct 10 2023, 17:25