*खालिस्तान आतंकी निज्जर की हत्या में चीन का हाथ! भारत को बदनाम करने के लिए ड्रैगन ने रची साजिश, चीनी ब्लॉगर का दावा*

#independent_blogger_jennifer_zeng_alleges_china_hand_in_nijjar_killing

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या एक बड़ा सवाल बना हुआ है। ये वो सवाल है जिसने भारत-कनाडा के रिश्ते खराब कर दिए हैं। इस बीच इस पूरी कहानी में एक नया मोड़ आया है। दरअसल, जहां कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ा है। वहीं, अब एक स्वतंत्र ब्लॉगर जेनिपर जेंग ने इसे लेकर नया दावा किया है। उन्होंने खालिस्तानी समर्थक की हत्या के पीछे चीन का हाथ बताया है। जेनिफर जेंग का आरोप है कि निज्जर की हत्या के बाद चीन का उद्देश्य भारत और पश्चिम के बीच कलह पैदा करके भारत को फंसाना था।

जेनिफर ज़ेंग एक चीनी मूल की अधिकार कार्यकर्ता, पत्रकार हैं जो वर्तमान में अमेरिका में रह रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, ज़ेंग ने निज्जर की मौत को हत्या करार देते हुए कहा, 'आज कनाडा में सिख धार्मिक नेता हरदीप सिंह निज्जर की ‘हत्या’ के बारे में चौंकाने वाले खुलासे सीसीपी के भीतर से सामने आए हैं। यह आरोप लगाया गया है कि 'हत्या' सीसीपी एजेंटों द्वारा की गई थी। स्वतंत्र ब्लॉगर ने अपने आरोपों को चीनी लेखक और यूट्यूबर लाओ डेंग के हवाले से बताया है। जेनिफर के मुताबिक लाओ अब कनाडा में रहते हैं।

जेंग वीडियो में कहती हैं, लाओ ने कहा कि इस साल जून की शुरुआत में अपनी 'इग्निशन प्लान' के तहत सीसीपी राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने एक उच्च रैंकिंग अधिकारी को अमेरिका के सिएटल भेजा। वहां एक गुप्त बैठक आयोजित की गई थी, इसका उद्देश्य भारत और पश्चिम देशों के बीच संबंधों को नुकसान पहुंचाना था।

जेंग ने आगे कहा, एजेंटों को कनाडा में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का काम सौंपा गया था। बैठक के बाद सीसीपी एजेंटों ने सावधानीपूर्वक हत्या की योजना को अंजाम दिया। सीसीपी एजेंट के काम को अंजाम देने के तरीके के जोर देते हुए ब्लॉगर कहती हैं, 18 जून को आवाज न करने वाले बंदूकों से लैस एजेंटों ने निज्जर को ट्रैक किया। जब हत्या कर दी गई तो उन्होंने सबूत को मिटाने के लिए निज्जर की कार के डैश कैमरा को तोड़ दिया। हत्या के बाद एजेंट भाग गए। सभी सबूतों को खत्म करने के लिए सभी हथियारों को जला दिया। इसके अगले दिन ही वे लोग हवाई जहाज से कनाडा से रवाना हो गए।

चीन मूल की पत्रकार और ब्लॉगर जेंग का दावा है कि हत्यारों ने भारत को और अधिक फंसाने के लिए जानबूझकर भारतीय उच्चारण वाली अंग्रेजी सीखी। उनका कहना है कि ये कार्रवाइयां सीसीपी के गुप्त एजेंटों द्वारा रचित बड़ी योजना का हिस्सा थीं। ज़ेंग के अनुसार, लाओ डेंग ने खुलासा किया कि सीसीपी की “इग्निशन योजना” इस साल सीसीपी के दो सत्रों के बाद तैयार की गई थी, जिसको आगे बढ़ाने की कवायद में चीन ने यह साजिशें रची।

बता दें कि इस साल जून में, आतंकवादी हरदीप निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इजराइल-हमासःदोनों तरफ से करीब 1,100 से अधिक लोगों की गई जान, हर तरफ मची चीख पुकार

#israel_palestine_war

इजराइली सेना और हमास के लड़ाकों के बीच विध्वंसक जंग चल रही है। दोनों तरफ से हो रहे हमलों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।जानकारी के मुताबिक इस युद्ध में अभी तक दोनों पक्षों के लगभग 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युद्ध में अब तक इजराइल के 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और लगभग 2150 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इतना ही नहीं, हमास ने इजराइल के लगभग 100 लोगों को बंदी भी बना लिया है। तो वहीं इजराइल की सेना भी हमास पर लगातार हमले कर रही है। पिछले 2 दिनों में हमास के करीब 370 लोग मारे गए हैं और करीब 2200 लोग इस युद्ध में घायल हुए हैं।

युद्ध की आग में दोनों देशों के नागरिक झुलस रहे हैं और आम नागरिकों की जानें जा रही हैं। सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में देखा गया है कि इजराइल की सड़कों पर लाशों के ढेर लगे हुए हैं। शवों तितर-बितर पड़े हुए हैं। वहीं इजराइल की एयर स्ट्राइक से फिलिस्तीन की इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं। इलाके के इलाके खंडहर हो गए हैं, चारों तरफ चीख-पुकार के सिवा कुछ नहीं है।लोगों की आंखों में रोते-रोते आंसू सूख चुके हैं।

इजरायल की उस जगह से 260 शव मिले हैं जहां पर एक म्‍यूजिक फेस्टिवल का आयोजन हो रहा था। हमास आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल में गाजा में बॉर्डर के करीब एक गांव में आयोजित हो रहे इस फेस्टिवल को निशाना बनाया था। हमास के आतंकियों ने यहां पर बिजली की सप्‍लाई काट दी थी और अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी। इस जगह के जो वीडियोज आ रहे हैं वो भी काफी डराने वाले हैं। इनमें लोगों को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए देखा जा सकता है।

इस बीच, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में इस्राइल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने कहा कि यह इस्राइल का 9/11 है। साथ ही, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब इस्राइल की बात आती है तो संयुक्त राष्ट्र की याददाश्त बहुत कमजोर हो जाती है, जिस आतंक को हम जल्दी से खत्म करते हैं, वह एक साइड नोट बनकर रह जाता है। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं होगा।

बता दें कि शनिवार यानी 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया। इसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का एलान कर दिया। इसके बाद से ही दोनों के बीच भीषण युद्ध जारी है। कोई भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इजराइल द्वारा युद्ध की घोषणा के बाद हमास ने अपने हमले और तेज कर दिए। हमास का दावा है कि उसने रविवार को दक्षिणी इजारइल के स्देरोट शहर पर करीब 100 रॉकेट फायर किए। इस हमले में कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं।

पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान आज संभव, चुनाव आयोग ने 12 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

#electioncommissionfivestatesassemblyelectiondates

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का आज ऐलान हो होगा। चुनाव आयोग ने आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।चुनाव आयोग दिल्ली में स्थित आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में तारीखों का ऐलान करेगा। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहने वाले हैं। बता दें कि इस साल के अंत तक पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं।

2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल

देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनाव से पहले पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। इनमें से तीन राज्य ऐसे हैं, जो हिंदी बेल्ट में आते हैं। इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत के तेलंगाना में भी चुनावी टक्कर देखने को मिलने वाली है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के मिजोरम को भी चुनाव के लिहाज से अहम माना जा रहा है, क्योंकि ये पूर्वी भारत में वोटर्स की पसंद को बताएगा।

10 से 15 दिसंबर के बीच हो सकता है मतदान

माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराया जा सकता है। इनके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में एक ही चरण में चुनाव कराने का ऐलान संभव है। नवंबर महीने के मध्य से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो सकती है, जो दिसंबर के मध्य तक चल सकती है। संभावना है कि चुनाव आयोग मतदान के लिए 10 से 15 दिसंबर के बीच की तारीख तय करे।ये भी कहा जा रहा है कि पांचों राज्यों में मतदान की तारीखें अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन वोटों की गिनती एकसाथ हो सकती है।

किस राज्य की विधानसभा का कार्यकाल कब खत्म हो रहा?

40 सदस्यों वाली मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है, जबकि 90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल जनवरी में खत्म हो जाएगा। 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा, 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा और 119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल भी जनवरी में ही खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग पिछले दो महीनों से लगातार इन पांचों की राज्यों का दौरा कर रहा था, ताकि चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जा सके

रिलायंस फाउंडेशन के सपोर्ट वाले 12 एथलीट्स ने एशियन गेम्स में जीते मेडल्स, नीता अंबानी ने दी बधाई

डेस्क: भारत एशियन गेम्स 2022 में अब तक 107 मेडल जीतने के साथ चौथे नंबर पर है। इन मेडल में 12 मेडल उन खिलाड़ियों ने जीते हैं जिन्हें रिलायंस फाउंडेशन ने अपना सपोर्ट दिया था। फाउंडेशन के सपोर्ट वाले इन खिलाड़ियों ने देश की सफलता में अपनी अहम भूमिका निभाई है। रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी ने टीम इंडिया को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। 

देश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई

खबर के मुताबिक, इस मौके पर नीता अंबानी (Nita Ambani) ने कहा- एशियन गेम्स में हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए टीम इंडिया को बधाई। आपके 100 से ज्यादा जीते गए मेडल की संख्या भारत के युवाओं के सामर्थ्य को दर्शाते हैं। हमें रिलायंस फाउंडेशन के उन 12 खिलाड़ियों पर भी गर्व है, जिन्होंने गेम्स में मेडल जीते हैं। किशोर जेना, ज्योति याराजी, पलक गुलिया को विशेष तौर पर बधाई जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। रिलायंस फाउंडेशन में हम हमारे युवा एथलीटों का समर्थन करने और खेलों में प्रतिभा को बढ़ावा देने और उन्हें वित्तीय मदद देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इन खिलाड़ियों की रही शानदार उपलब्धि

लवलीना बोर्गोहेन ने 2024 में पेरिस ओलंपिक में अपना स्थान पक्का कर लिया है। एशियन गेम्स 2022 (आयोजन 2023 में) में गोल्ड मेडल मुकाबले तक पहुंचने वाली वह दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं और सिल्वर मेडल जीता। बोर्गोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसी तरह, किशोर जेना (Kishore Jena) के 87.54 मीटर के उल्लेखनीय भाला फेंक ने उन्हें सिल्वर मेडल दिलाया। नीरज चोपड़ा के बाद भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की। पलक गुलिया 10 मीटर एयर पिस्टल कॉम्पिटीशन में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। 

कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने पुरुषों की 10,000 मीटर में भारत के 25 साल के पदक के सूखे को समाप्त किया। इससे पहले 1998 बैंकॉक एशियाड में गुलाब चंद ने ब्रोंज मेडल जीता था। ज्योति याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर में सिल्वर मेडल जीतकर भारत के लिए पहला पदक सुरक्षित किया। मोहम्मद अफ़जल ने पुरुषों की 800 मीटर में सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि जिन्सन जॉनसन ने पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में ब्रोंज मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बने। बैडमिंटन में ध्रुव कपिला और तीरंदाजी में सिमरनजीत कौर ने योगदान दिया।

इजरायल-हमास विवाद पर जमात-ए-इस्लामी हिंद की प्रतिक्रिया, कहा- भारत सरकार दे फिलिस्तीन का साथ

डेस्क: इजरायल पर आतंकी संगठन हमास द्वारा शनिवार को हमला किया गया था। इस हमले में 5000 रॉकेट दागे गए और कई इजरायल के नागरिकों को मौत के घायल उतार दिया गया। इस दौरान इजरायल की सीमा में घुसपैठ कर आतंकियों ने कई पुरुष, महिलाओं और बच्चों को बंधक बना लिया। अब इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की है। इसपर अब जमात-ए-इस्लामी हिंद ने प्रतिक्रिया दी है। जमात-ए-इस्लामी हिंद ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह इजरायल और फिलिस्तीन के बीच भड़की हिंसा को लेकर चिंतित है। मीडिया को दिए बयान में जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सैयद सदातुल्लान हुसैनी ने कहा कि हम इजरायल और फिलिस्तीन के बीच भड़की हिंसा से बहुत चिंतित हैं। 

जमात-ए-इस्लामी हिंदी की प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वर्तमान में जो स्थिति पैदा हुई है, उसके पीछे फिलिस्तीनियों के खिलाफ कट्टर दक्षिणपंथी नेतन्याहू सरकार द्वारा फैलाई गई इजरायली आक्रामकता है। इस हिंसा ने अबतक सैकड़ों जानें ले ली है जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल द्वारा कब्जा किए गए बस्तियों में इजरायली नीतियों, अक्सा मस्जिद के लगातार अपमान के कारण इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता की कमी रही है। संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और यहूदी बस्तियों के विस्तार को तुरंत रोकना चाहिए। 

भारत दे फिलिस्तीन का साथ

जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष ने कहा, 'हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आह्वान करते हैं कि इजरायल को गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ असंगत युद्ध शुरू करने से रोका जाए। जमात-ए-हिंद गांधी जी के उस कथन पर विश्वास करता है, 'फिलिस्तीन फिलिस्तीनियों का है, इंग्लैंड अंग्रेजों का या फ्रांस फ्रांसिसियों का। यह भारत की सदियों पुरानी नीति का आधार रहा है।' उन्होंने कहा कि जमात चाहता है कि भारत सरकार फिलिस्तीनियों का समर्थन करे। फिलिस्तीनियों को अपना राज्य स्थापित करने में भारत सरकार मदद करे व शांति कायम करने के लिए अपने वैश्विक प्रभाव का उपयोग करे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणा, बोले- राज्य में बना रहे हैं सीएम राइज स्कूल, प्रत्येक की लागत 40 करोड़

डेस्क: मध्य प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव से पहले राजनीतिक दलों द्वारा जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। सत्ताधारी दल हो या विपक्ष दोनों ही अपनी जीत को सुनिश्चित करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। बीते दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ज ब मैं नहीं रहूंगा तो आपका याद आऊंगा, जिसपर शनिवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा था कि शिवराज सिंह चौहान भाजपा के टिकट पर निर्भर नहीं है। इस बीच शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की जनता के लिए नई घोषणा की है। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान का ऐलान

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के सभी गांवों में एक हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री स्कूल है। अब मैं सीएम राइज स्कूल बना रहा हूं। प्रत्येक स्कूल को बनाने में 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह सभी गांवों में नहीं बनाया जाएगा। फिलहाल चार जगहों पर इन स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है। निजी स्कूलों की ही तरह इस स्कूल की बसें बच्चों को लेने के लिए आएंगी। इन स्कूलों में प्रयोगशालाएं, लाइब्रेरी, मैदान और स्मार्ट क्लास होंगी। बता दें कि इससे पहले भी सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्य की जनता को कई तोहफे दे चुके हैं। 

बढ़ेगी लाडली बहन योजना की राशि

इससे पहले उन्होंने महाकाल लोक के फेज 2 का उद्घाटन किया था। वहीं राज्य की महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत राज्य की हर महिला के बैंक खाते में प्रतिमाह 1000 रुपये भेजे जाते हैं। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इस राशि को बढ़ा दिया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में चुनाव से पूर्व मंदिरों, बाबाओं और साधु-संतों के यहां भी राजनेताओं की भीड़ बढ़ने लगी है। बीते दिनों कमलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा में बाबा बागेश्वर की एक कथा का आयोजन किया गया था। बता दें कि मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

इजरायल और फिलिस्तीन में जंग, एयर इंडिया का बड़ा फैसला, 14 अक्टूबर तक उड़ानें रद्द

डेस्क: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग की शुरुआत हो चुकी है। इस युद्ध में अबतक कई लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने इजरायल से अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस बाबत कहा कि हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिहाज से 14 अक्टूबर तक तेल अवीव से उड़ानें रद्द रहेंगी। इस दौरान जिन लोगों ने भी टिकट की बुकिंग करवाई थी, उन लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी। बता दें कि प्रत्येक दिन तेल अवीव और भारत के बीच 5 फ्लाइटें उड़ान भरती हैं। इससे पहले शनिवार के जब हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया और उसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की उसके बाद ही एयर इंडिया ने अपनी फ्लाईट एआई 189 और 140 को रद्द कर दिया था। 

हमास का इजरायल पर कायराना हमला

7 अक्टूबर की सुबह 6 से साढ़े 6 बजे के बीच हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसपैठ की और 5 हजार रॉकेट दागे। इस दौरान हमास के आतंकियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया तथा कई लोगों की हत्या कर दी। इस दौरान पुरुष, महिला, बच्चों सभी के साथ बुरा व्यवहार किया गया, जिसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की और हमास के ठिकानों व गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए। इन हमलों में हमास के भी सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इजरायल में करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1590 लोग घायल हुए हैं। 

अबतक कितनेलोगों की हुई मौत

वहीं गाजा में अबतक 230 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 1790 लोग घायल हुए हैं। गाजा में मौजूद फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 256 फिलिस्तीनी नागरिकों क मौत हो चुकी है, जिसमें 20 बच्चे भी शामिलहैं। इसके अलावा 1788 फिलिस्तीनी नागरिक घायल हुए हैं। बता दें कि हमास के हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इसके लिए दुश्मनों को भारी कीमत चुकानी होगी। इजरायली सेना के मुताबिक हमास ने हवाई और समुद्री सीमा से 7 जगहों से घुसपैठ की थी। अब इजरायली सेना गाजा पट्टी को अपने कब्जे में लेना चाहती है। उन्होंने इसके लिए 12 घंटे की सीमा तय की है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिली क्लीन चिट, पत्नी आलिया सिद्दीकी ने क्लोजर रिपोर्ट पर जताई आपत्ति

डेस्क: फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी का विवाद किसी से छिपा नहीं है। कुछ महीने पहले की बात है जब एक वीडिया वायरल हुआ था, जिसमें आलिया नवाजुद्दीन के दरवाजे पर खड़ी थीं और उन्हें घर में घुसने नहीं दिया जा रहा था। जिसके बाद आलिया ने नवाज और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, अब नवाजुद्दीन और उनके परिवार को क्लीन चिट मिल गई है। आलिया ने उत्पीड़न मामले में नवाजुद्दीन और उनके परिवार को क्लीन चिट दिए जाने पर आपत्ति जताई है।

आलिया ने मांगा समय 

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पोस्को अदालत ने आलिया को 7 अक्टूबर को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। आलिया सिद्दीकी ने 2020 में नवाजुद्दीन और अपने ससुराल वालों के खिलाफ उन्हें और उनकी बेटी को कथित रूप से परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई थी। आलिया ने पुलिस क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए समय का अनुरोध किया।

9 नवंबर तक का मिला टाइम 

अतिरिक्त जिला सरकारी वकील (एडीजीसी) प्रदीप बालियान ने कहा, "अदालत ने उन्हें अपना आवेदन जमा करने के लिए 9 नवंबर तक का समय दिया। अगर वह पुलिस रिपोर्ट पर आपत्ति जताती है, तो अदालत दोबारा जांच का आदेश दे सकती है या मामला दर्ज कर सकती है।"

आपको बता दें कि हाल ही में आलिया, सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं। शो में उन्होंने अपने साथ हुए सारे दुर्व्यवहार पर भी बात की थी। लेकिन वह काफी कम समय में एलीमिनेट हो गई थीं।

राजस्थान में दोहराया जाएगा बंगाल वाला इतिहास", गहलोत के मंत्री परसादी लाल का बड़ा बयान

डेस्क: राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने दौसा के लालसोट में बड़ा बयान दिया है। मीणा ने कहा कि राजस्थान में बंगाल का इतिहास दोहराया जाएगा। जिस तरह से पश्चिम बंगाल के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरी कैबिनेट दो माह तक ममता बनर्जी को हराने के लिए पश्चिम बंगाल में रहे, लेकिन फिर भी वहां जीत नहीं मिली। ऐसे ही राजस्थान में भी पश्चिम बंगाल का इतिहास दोहराया जाएगा।

"पीएम 10 बार आ चुके, अभी 20 बार और आएंगे"

परसादी लाल ने इस दौरान कहा कि कैंडिडेट लिस्ट कि आखिर जल्दी क्या है। कनागत में लिस्ट कौन निकलता है। जब नवरात्र के शुभ दिन आएंगे तो लिस्ट भी आ जाएगी, भाजपा की तो आने दो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान में 10 बार आ चुके हैं और अभी चुनाव तक 20 बार और आएंगे, लेकिन प्रधानमंत्री और मंत्रियों के आने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि जनता विकास को तवज्जो देगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कैंडिडेट ही नहीं है इसलिए सांसदों को लड़ाने पर विचार चल रहा है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार बैक हो गए हैं, क्योंकि उन्हें हार का डर है। भाजपा तो चुनाव से पहले ही आउट हो गई। 

"टक्कर में आने के लिए 2013 जैसी स्थिति लानी होगी"

गहलोत के मंत्री ने कहा कि यदि केंद्र की सरकार ने ईआरसीपी लागू नहीं किया तो राजस्थान में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। इस दौरान परसादी लाल मीणा ने कहा कि भाजपा को यदि चुनाव में टक्कर में आना है तो 2013 जैसी स्थिति लानी होगी, जब गैस सिलेंडर 380 रुपए जो अब साढ़े 1100, पेट्रोल 70 जो अब 120 रुपये और डीजल 50 जो अब 100 रुपए में मिल रहा है। ऐसे में 2013 जैसी स्थिति लाने पर ही बीजेपी राजस्थान में टक्कर में आ सकती है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के मतभेदों को लेकर कहा कि उनके खुद के मतभेद किसी से नहीं है।

भारतीय वायु सेना ने 72 वर्ष बाद बदला अपना झंडा, डिटेल में जानिए, नए झंडे में यह किया गया है बदलाव

भारतीय वायु सेना ने 72 वर्ष के बाद अपने झंडे में बदलाव किया है। प्रयागराज के बमरौली मध्य वायु कमान मुख्यालय पर वायु सेना दिवस पर इसका अनावरण किया। वायु सेना की स्थापना आठ अक्तूबर 1932 को गई थी। 72 वर्ष के बाद वायु सेना ने अपने झंडे में परिवर्तन किया है। पहले इसे रॉयल फोर्स के नाम से जाना जाता था। इसके बाद रॉयल इंडियन एयफोर्स नामकरण किया गया। देश की आजादी के बाद 1950 में रॉयल शब्द हटाकर इंडियन एयर फोर्स नाम दिया गया और झंडा भी बदला गया।

नौसेना के बाद अब वायुसेना को भी नया ध्वज मिल गया है। प्रयागराज में वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर नए ध्वज का अनावरण वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने किया। यहां मध्य वायु कमान मुख्यालय बमरौली में आयोजित वायुसेना की परेड के बाद वायुसेना के नए ध्वज का अनावरण होगा।वायुसेना के ध्वज का अनावरण चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान की मौजूदगी में हुआ। वायुसेना के मूल्यों को बेहतर ढंग से प्रतिबिंबित करने के लिए नया एलएएफ ध्वज बनाया गया है।

रविवार को नए ध्वज को सबसे पहले चार वायु योद्धाओं द्वारा एक चलित मंच पर स्थापित करके वायुसेना प्रमुख के सामने लाया गया। उसके बाद वायु सेना प्रमुख नए ध्वज का अनावरण किया। वहीं, उनके सामने दो ड्रोन पर्दे की दीवार के पीछे से एक बड़ी पताका उठाई गई। जिसे परेड की पृष्ठभूमि के रूप में रखा गया है। इसके बाद ध्वज स्तंभ पर नई पताका फहराई गई। वहां से पुराना संस्करण हटा दिया गया। इसे पूरे सम्मान के साथ मोड़कर वायुसेना प्रमुख को सौंपा गया और बाद में वायुसेना संग्रहालय में प्रदर्शनी के तौर पर शामिल किया जाएगा। इस दौरान वायु सेना का विमान एमआई-17वी 5 वायुसेना के नए ध्वज के साथ नीची उड़ान भरी।