*मीडिया कर्मियों पर पुलिस की कारवाई को दमनात्मक बताकर कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर पुलिस की कारवाई को अघोषित आपातकाल बताते हुए शुक्रवार को कलेक्ट्रट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन जिला अधिकारी की गैर मौजूदगी में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम मनी अरोरा के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा।
ज्ञापन देकर पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों को तत्काल वापस लेने की मांग सरकार से की गयी है,जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
इस दौरान कहा गया कि भाजपा की सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला कर जनता की आवाज दबाने पर तुली है, खिसकते जनाधार का ठीकरा केंद्र सरकार निष्पक्ष पत्रकारों पर फोड़कर भय का माहौल पैदा कर रही है।आरोप लगाया कि कुछ मीडिया माफिया की साजिशों का शिकार निष्पक्ष पत्रकारिता को होना पड़ रहा है,उन्होंने इसे अघोषित आपातकाल बताकर इसका विरोध करते रहने की चेतावनी दी।ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों की वापसी की मांग सरकार से की गई है।
इस दौरान अनूप दुबे, सुधीर पाठक, अफजल साबरी, अकरम खा,अरविंद चौधरी, इरशाद हुसैन, अनुराग शर्मा, असद मोलाई, आनंद मोहन गुप्ता, अमीरुल जाफरी, मो अब्बास, आलोक सिंह, नितिन कुमार, विवेक कुमार, शकील चौधरी, गय्यूर अंसारी, मोहतशीम मुख्तार, राजेन्द्र वाल्मिकी, भयंकर सिंह बौद्ध, सतीश दिवाकर, दर्शन लाल, अरविंद चौहान, जितेंद्र सागर, रईस खां, सलीम खां, जयप्रकाश ठाकुर, श्याम सरन, गंगाराम शर्मा, मंगलसेन, अंशुल शर्मा, असलम, रईस आदि मौजूद रहे।
Oct 06 2023, 18:04