*एंटी करप्शन की टीम ने निरीक्षक अपराध शाखा को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा*
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।जनपद मुरादाबाद के पुलिस लाइंस में निरीक्षक अपराध शाखा को एंटी करप्शन की टीम ने 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते धर दबोचा, एंटी करप्शन की टीम इंस्पेक्टर अपराध शाखा बली मोहम्मद को पकड़कर सिविल लाइंस थाने ले आई और उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
संभल जनपद से मुरादाबाद अपराध शाखा में स्थानांतरित हुई विवेचना की जांच के नाम पर पीड़ित से 7 हजार रुपये की मांग की गई, पीड़ित संभल जनपद के रहने वाले विजेंद्र सिंह ने इस संबंध में कार्यालय भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई में पहुंचकर निरीक्षक अपराध शाखा द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की।
जिस पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और रिजर्व पुलिस लाइंस में निरीक्षक अपराध शाखा बली मोहम्मद को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा।
बता दे कि संभल जनपद से हत्या के मामले में एक जांच डीआईजी के आदेश पर मुरादाबाद अपराध शाखा में स्थानांतरित की गई थी, जिसकी जांच के नाम पर सम्भल जनपद के रहने वाले पीड़ित ने 7हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप निरीक्षक अपराध शाखा बली मोहम्मद पर लगाते हुए पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी।
जिस पर एंटी करप्शन की टीम ने कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर अपराध शाखा को रिश्वत लेते पकड़ लिया।
Oct 06 2023, 16:05