आईएमए चैरिटेबल ब्ल्ड सेन्टर की छठवां वर्षगांठ मनाया गया
कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर शाखा के आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर की छठवीं वर्षगांठ के अवसर पर ब्लड सेंटर के नवीन काउंसलिंग कक्ष एवं स्वागत क्षेत्र का उद्घाटन तथा टेंपल ऑफ सर्विस आई एमए भवन परेड में दो अतिथि कक्षों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे
आईएमए हेड क्वार्टर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद कुमार अग्रवाल।
जैसा कि आपको विदित है कि आई एम ए चैरिटेबल ब्लड सेंटर का उद्घाटन दिनांक 29 सितंबर 2017 को हुआ था। ब्लड सेंटर अपनी स्थापना के 6 गौरवशाली वर्ष पूर्ण कर चुका है। इन 6 वर्षों में ब्लड सेंटर ने कानपुर नगर एवं आसपास के क्षेत्र के मरींजो की रक्त संबंधी आवश्यकताओं को पूर्ण किया है।
छठवीं वर्षगांठ के अवसर पर आज ब्लड सेंटर के नवीन काउंसलिंग कक्ष एवं स्वागत क्षेत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद कुमार अग्रवाल द्वारा सिलापट्ट का अनावरण कर किया गया।
इसके साथ ही साथ शरद कुमार अग्रवाल द्वारा ब्लड सेंटर का निरीक्षण किया गया और ब्लड सेंटर के कार्यों के प्रशंसा की गई। आईएमए कानपुर के भवन में डॉक्टर आर एन चौरसिया एवं उनके परिवार के सहयोग से निर्मित अतिथि कक्ष तथा श्री राघव अग्रवाल एवं उनके परिवार के सहयोग से निर्मित अतिथि कक्ष का लोकार्पण भी हुआ।
मुख्य कार्यक्रम आईएमए भवन के कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद कुमार अग्रवाल, आई एम ए कानपुर के अध्यक्ष डा पंकज गुलाटी, भवन समिति के संरक्षक डा एस के कटियार, चेयरमैन डा संतोष कुमार, कन्वीनर डा एस के मिश्रा, ब्लड सेंटर मॉनिटरिंग कमेटी की चेयरपर्सन डा अल्का शर्मा एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा नंदिनी रस्तोगी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शरद कुमार अग्रवाल का सम्मान आई एम ए कानपुर के सभी पूर्व अध्यक्ष द्वारा किया गया।
भवन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर संतोष कुमार ने भवन की प्रगति के बारे में बताया। भवन समिति के कन्वीनर डॉक्टर एसके मिश्रा ने ड्रीम कमिंग ट्रू सपना पूरा हो रहा है, में आई एम ए भवन के निर्माण के यात्रा को दर्शाया। ब्लड सेंटर मॉनिटरिंग कमेटी के चेयरपर्सन डॉक्टर अल्का शर्मा ने ब्लड सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा गत 6 वर्षों की प्रगति को प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर आईएमए भवन स्थित कक्षों के निर्माण में सहयोग करने के लिए डॉ आर एन चौरसिया एवं उनके परिवार तथा श्री राघव अग्रवाल एवं उनके परिवार को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर शरद कुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कानपुर शाखा अच्छा कार्य कर रही है।
ब्लड सेंटर का कार्य सराहनीय है। इसके साथ ही साथ प्रदेश की सबसे बड़ी शाखा होने के नाते इस शाखा की कुछ जिम्मेदारियां भी हैं। आईएमए के सभी ब्रांचेज के सदस्यों को एकता के साथ रहना चाहिए। जिससे कि देशभर में आई एम ए सदस्यों की एकता का प्रदर्शन हो सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को एक वैल्यू सिस्टम के तहत कार्य करना आवश्यक है।
चिकित्सक रोल मॉडल बने। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि फैमिली फिजिशियन की अवधारणा को मजबूत करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आई एम ए हेड क्वार्टर ने केंद्र सरकार के सामने भी फैमिली फिजिशियन को सशक्त करने का प्रस्ताव रखा है। फैमिली फिजिशियन का जितना सशक्तिकरण होगा आम जनता को उतना ही लाभ मिलेगा।
चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टूडेंट्स की समस्याओं के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि आईएमए हेड क्वार्टर के प्रयासों से आईएमए के चिकित्सकों तथा मेडिकल स्टूडेंट्स की समस्याओं का सरकार ने संज्ञान लिया है तथा उनके पक्ष में सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है।
धन्यवाद ज्ञापन नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा नंदिनी रस्तोगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर मॉनिटरिंग कमेटी के कन्वीनर डा प्रवीन कटियार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आईएमए उत्तर प्रदेश के जोन 3 की उपाध्यक्ष डॉ अर्चना भदौरिया, आईएमए कानपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ वीसी रस्तोगी, डॉ अवध दुबे, डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ बृजेंद्र शुक्ला, नवनिर्वाचित सचिव डॉक्टर कुणाल सहाय, डॉ जेएस कुशवाहा, डॉ संजय रस्तोगी, डॉक्टर पल्लवी चौरसिया, डॉ अशोक वर्मा, डॉ नीरज सचान आदि सदस्य उपस्थित थे।
Oct 06 2023, 14:05