मुजफ्फरपुर में पुलिस से डरकर पोखर में कूदे युवक की मौत के बाद हुआ बवाल : आक्रोशित ग्रामीणों ने गरहा ओपी पर किया हमला, झोपड़ी और गाड़ियों में लगा
मुजफ्फरपुर में पुलिस से डरकर पोखर में कूदे युवक की मौत के बाद हुआ बवाल : आक्रोशित ग्रामीणों ने गरहा ओपी पर किया हमला, झोपड़ी और गाड़ियों में लगाई आग मुजफ्फरपुर : जिले के बोचहां प्रखंड के रामपुर जयपाल गांव में पुलिस के डर से भागे एक युवक की पोखर में डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ। आक्रोशित ग्रामीणों ने गरहां ओपी पर हमला कर दिया।युवक के शव के साथ ओपी पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण ने ओपी का गेट तोड़कर परिसर में प्रवेश कर गए। पथराव के बाद वहां लगी दो दर्जन मोटरसाइकिल और दो पुलिस गाड़ियों को फूंक दिया। पास की एक झोपड़ी में भी आग लगा दिया। इस दौरान चौकीदार व जवानों के साथ मारपीट कर बैरक में तोड़फोड़ किया। ग्रामीणों की स्थिति अनियंत्रित होता देख जिला मुख्यालय एवं कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। इससे ओपी को जलने से बचा लिया गया।सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुच कर आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रित है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में जवानों की तैनाती कर दी गई है। बताया जा रहा कि पुलिस को रामपुर जयपाल पंचायत में शराब लाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस इसका पता लगाने वहां जा रही थी। पुलिस की गाड़ी आती देख रास्ते में एक जगह बैठे चार युवकों में दो ने पास के पोखर में छलांग लगा दी। युवक को पोखर में पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था।इस कारण एक युवक जितेंद्र कुमार की डूबने से मौत हो गई। इधर युवक का शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीण शव के साथ गरहा ओपी पर प्रदर्शन करने लगे। कुछ देर के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ओपी पर पथराव शुरू कर दिया। यहां तैनात पुलिस जब तक कुछ कर पाते ग्रामीणों ने हमला कर दिया।सूचना मिलने के बाद एसएसपी,सिटी एसपी कई थाने की पुलिस मौके पर पहुची।पुलिस ने सव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में पुलिस से डरकर पोखर में कूदे युवक की मौत के बाद हुआ बवाल : आक्रोशित ग्रामीणों ने गरहा ओपी पर किया हमला, झोपड़ी और गाड़ियों में लगाई आग मुजफ्फरपुर : जिले के बोचहां प्रखंड के रामपुर जयपाल

संयुक्त श्रम भवन कैम्पस में 7 अक्टबूर को जॉब कैंप का होगा आयोजन, जानिए पूरा डिटेल

मुजफ्फरपुर :- बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र, मुजफ्फरपुर द्वारा संयुक्त श्रम भवन कैम्पस, गन्नीपुर, मुजफ्फरपुर में दिनांक 07.10.2023 को दिन के 10ः30 बजे से जाॅब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

इस जाॅब कैम्प में TS TECHSUN PVT LTD, RAJASTHAN JAPANESE ZONE द्वारा Apprentice Training के पद पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। इस पद के लिए न्यून्तम योग्यता मैट्रिक/डिप्लोमा एवं उम्र 18 से 23 वर्ष निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतन 14000+700 Attendance दिया जायेगा। 

जाॅब कैम्प में भाग लेने हेतु आवेदकों को N.C.S. Portalपर नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य है। जो इच्छुक अभ्यर्थी नियोजनालय में निबंधित नहीं करा पाये है, वे किसी कार्य दिवस को नियोजनालय में आकर अपना निबंधन करा सकते है, अथवा N.C.S. Portal (www.ncs.gov.in) पर स्वय Job Seekers के रूप में आॅन लाईन निबंधन कर सकते है। 

गौरतलब है कि N.C.S. Portal पर आॅन लाईन निबंधन निःशुल्क है। जाॅब कैम्प में भाग लेने हेतु बायोडाटा, आधार कार्ड, फोटो एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र की छायाप्रति अपने साथ लाये। इस जाॅब कैम्प में किसी भी जिले के अभ्यर्थी निःशुल्क भाग ले सकते है।

मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने महिला को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

मुजफ्फरपुर – जिले मे अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। अपराधी जिले में आए दिन हत्या और लूट जैसी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। 

इसी कड़ी में अपराधियों ने एकबार फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने डॉक्टर से इलाज करवा कर लौट रही एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है। 

शहर के नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार इलाकेँ में हुई घटना को लेकर बताया जा रहा है कि महिला को बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से गोली मारकर फरार हो गए। घटना में महिला की मौके पर ही मौत गई। 

मृतका की पहचान मूलरूप से वैशाली जिला निवासी संजीदा बेगम के रूप में हुई है। जो मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के अली मिर्जा रोड में किराए के मकान में रहती थी। मृतका का पति विदेश में रहकर नौकरी करता है। 

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पूरा घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। एएसपी टाउन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*बिहार/मुज़फ़्फ़रपुर* *नाव हादसा अपडेट* 19वा दिन 10वा शव बरामद -

गायघाट के मधुरपट्टी में बीते 14 सितंबर को बागमती नदी में दर्दनाक नाव हादसा हुआ था -

वही घटना के 18दिन बीत जाने के बाद 19वां दिन भगवतपुर घाट के समीप एक और शव पानी में मिला -

बरामद शव की पहचान गीता देवी (65) पति स्व. रामदयाल चौपाल के रूप में हुई है...!

शव मिलने की पुष्टि बेनीबाद ओपी एसआई संजय पासवान ने की गई..

बिहार भाजपा जन्म शताब्दी वर्षगांठ के रूप में मनाएगी जाएगी कैलाशपति मिश्रा की 100वीं जयंती

मुजफ्फरपुर: बीजेपी के संस्थापक सदस्य और बिहार भाजपा के भीष्म पितामह स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र जी की 100वीं जयंती को बिहार भाजपा जन्म शताब्दी वर्षगांठ के रूप में मनाएगी। इसके तहत लगातार 1 महीने तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वही पटना मे आयोजित कार्यक्रम मे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिरकत करेंगे।

पटना के बापू सभागार में 5 अक्टूबर को बिहार भाजपा के संस्थापक कैलाशपति मिश्र की 100 वीं जयंती समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा के आगमन को लेकर तैयारी से संबंधित जिला भाजपा द्वारा आयोजित प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है।

उन्होने बताया कि पूरे प्रदेश में 1 महीने तक चलने वाले इन सभी कार्यक्रमों की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पटना में स्वर्गीय मिश्र जी की जन्म जयंती के मौके पर 5 अक्टूबर को होगी।

पटना के बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी शक्ति केंद्र प्रमुख मंडल अध्यक्ष और कमेटी के सदस्य तथा प्रदेश के अधिकारी हिस्सा लेंगे।

इसके तहत सभी जिलों में समारोह आयोजित कर जनसंघ और भाजपा के पुराने साथियों को सम्मानित किया जाएगा इसके अलावा एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसके तहत स्वर्गीय मिश्र द्वारा भाजपा और जनसंघ के सीखने के कार्यों के विषय को प्रदर्शित किया जाएगा। लोग इस प्रदर्शनी के जरिए उनके किए गए कार्यों को जान सकेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सह केन्द्रीय संस्कृति विभागके सदस्य "दानिश इकबाल"* ने भाजपा के स्थानीय जिला कार्यालय में कहा कि स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र देश की प्रथम पंक्ति और प्रथम पीढ़ी के नेता थे। जिन्होंने पार्टी व संगठन के विस्तार और विचारधारा की लड़ाई के लिए अपने आप को पूर्ण रूप से समर्पित कर दिया उस समय उनके पास पाने के लिए कुछ नहीं था लेकिन खोने के लिए सब कुछ था। सत्ता के बारे में सोचना उस समय तो सपने में भी नहीं था। बस उनका एकमात्र उद्देश्य मां भारती की सेवा करना था पार्टी को शून्य से खड़ा करने और इसे राज्य में एक प्रमुख राजनीतिक ताकत में बदलने के लिए कैलाशपति जी को बिहार भाजपा का भीष्म पितामह कहा जाता है। कैलाशपति जी गठनबंधन के विरोधी थे।

आज भारतीय जनता पार्टी एक वट-वृक्ष के रूप में इतनी बड़े स्वरूप तक पहुंची है और विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनी है तो इसकी नींव में कैलाशपति मिश्रा जी जैसे दधिचियों की त्याग और तपस्या ही है, वह न केवल एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता थे बल्कि एक कुशल संगठन अच्छे प्रशासक और विचारक भी थे।

उन्होंने काफी कम समय में ही बिहार में कई महत्वपूर्ण काम करके दिखाएं और विपरीत परिस्थितियों में भी सामाजिक समरसता के लिए काम करते रहे।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिला महामंत्री प्रभु कुशवाहा, जिला मंत्री धनंजय झा, जिला प्रवक्ता मनोज कुमार पिन्टु जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, आशीष अग्रवाल, साकेत शुभम, राकेश पटेल मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पुलिस की वर्दी में बकरियां चोरी करने पहुंचे कई चोर, ग्रामीणों के शोर मचाने पर हुए फरार

मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के कई गांवों में रविवार की रात में शातिर चोरों द्वारा बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. वही ग्रामीण का कहना है की पुलिस की वर्दी में पहुंचे थे चोर. यानी शातिर चोर घटना को अंजाम देने के लिए एक स्कार्पियो पर पुलिस की वर्दी में बकरी चोरी करने पहुंचे थे. 

हालांकि गायघाट पुलिस ने इस बात से इंकार किया है. 

बताया गया कि एक स्कार्पियो पर सवार लगभग आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे शातिर चोरों ने गायघाट थाना क्षेत्र के दहिया, हंसना, जाया सहित कई गांवों से दर्जनों बकरियां चोरी कर लिया. 

वही घटना के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया तो चोर गाड़ी और बकरी छोड़ मौके से सभी चोर फरार हो गए. जिसके बाद गायघाट थाना को इसकी सूचना दी गई, पुलिस ने मौके से एक स्कार्पियो और लगभग डेढ़ दर्जन बकरी बरामद किया. 

दहिया गांव निवासी मूर्ति देवी ने बताया कि लगभग पांच की संख्या बकरी चोरी करने पहुंचे थे चोर जो की पुलिस की वर्दी में थे.

इधर गायघाट थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने पुलिस की वर्दी पहन बकरी की चोरी की घटना से इंकार किया. 

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की हंसना में एक स्कार्पियो को पकर कर रखा है, जिसके पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त वाहन और उसमे रखा तकरीबन डेढ़ दर्जन बकरी बरामद किया, जिस जिस से आवेदन प्राप्त हुआ उससे पहचान कर बकरी दे दिया गया है.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रतिमा पर राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष ने माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि

मुजफ्फरपुर: साहेबगंज गाँधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के प्रतिमा पर राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष संतोष बसंत ने माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया. 

साथ साथ पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गयी.

 इस अवसर पर अपने सम्बोधन में संतोष बसंत ने कहा की बापू के सत्य एवं अहिंसा का जो रास्ता अपनाया और उसी सिद्धांत पर राष्ट्र को अंग्रेजों की दास्ता से मुक्त कराया. आज वैसे महान बिभूति के जयंती के अवसर पर हमसभी उनके प्रति श्रद्धा सुमन ब्यक्त करते हुये उनके बताये रास्तो पर चलने का संकल्प लेते है.

मुजफ्फरपुर में जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव का मामला बताया जा रहा है जहां जमीनी विवाद में एक गुनौर नामक युवक की हत्या बीती रात को दबिया से गला काट कर कर दी गई थी जिसको लेकर आक्रोशित परिजनों ने जीरो माइल अखाड़ा घाट रोड को जामकर जमकर बवाल काटा।

 टॉर्च जलाकर और बास बाला लगाकर सड़क को पूर्ण तरह से बाधित कर दिया मौके पर दलबल के साथ पहुंची अहियापुर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम छुरवाया वहीं परी जनों की मांग थी कि जल्द से जल्द आरोपित की गिरफ्तारी हो, और मृतक गुनौर के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं अब उनके भरण पोषण का क्या व्यवस्था होगा

दो महान विभूतियों गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती अवसर पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने प्रतिमा पर किया मल्यार्पण, दी श्रद्धांजलि

                

कृतज्ञ राष्ट्र ने दो महान विभूतियों गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती अवसर पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने उनके प्रतिमा पर किया मल्यार्पण।     जिलाधिकारी ने दो अमर सपूतों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गांधी की योगदान को विस्मृति नहीं किया जा सकता उनका न सिर्फ राजनीति बल्कि समाज के सभी क्षेत्रों में उनका अप्रतिम योगदान रहा है. 

तत्कालीन दौर में उनके द्वारा दिए गए संदेश अंहिसा और स्वदेशी असहयोग निश्चित तौर पर प्रासंगिक है । उनके द्वारा दिए गए दर्शन , नारी उत्थान की बाते, स्वच्छता और उनके संदेश को संविधान के नीति निदेशक तत्व के रूप में अंगीकृत किया गया।

शास्त्री जी की देश के तत्कालीन परिस्थिति के अनुरूप सोच निश्चित रूप उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है। जय जवान जय किसान के नारा आज भी सटीक है। सभी क्षेत्रों में दोनों सशक्त हस्ताक्षर के रूप में हमारे बीच रहे। उनके नीतियों और संदेशों को अनुसरण कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि दी सकती है। 

इस अवसर पर एसपी अरविंद प्रताप ने भी उनके योगदान को स्मारित किया। मौके पर एडीएम आपदा पीजीआरओ जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेश शर्मा ने महात्मा गाँधी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बापू को दी श्रद्धांजलि

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में सिकन्दरपुर गांधी पुस्तकालय स्थित महात्मा गाँधी के प्रतिमा पर BJP के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा सहित काफी संख्या में पुष्प अर्पित कर बापू को श्रद्धांजलि दी,

 इस मौके पर शहर ले कई बुद्धिजीवियों ने भी बापू के प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलते रहने से ही पूरी दुनिया में शांति स्थापित होगा ,

 इस मौके पर BJP के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था सनातनी हिन्दू मय हो और कुछ क्या कहा पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने उसे देखिये