*डेंगू से इलाज के दौरान 14 वर्षीय बालिका की मौत, क्षेत्र में दहशत का माहौल*
योगेश अवस्थी
धौरहरा खीरी/ लखीमपुर खीरी। विकास खंड ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत अल्लीपुर में 5 दिन पूर्व डेंगू की चपेट में आने पर एक 14 वर्षीय बालिका कि बुधवार की सुबह करीब 4:00 बजे लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। बालिका की मौत के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं डेंगू से मौत होने के कारण क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। और लोग दहशत में है।
विकास खंड ईसानगर क्षेत्र के अल्लीपुर निवासी रमेश कुमार यादव के अनुसार उनकी 14 वर्षीय पुत्री नीलम 5 दिन पूर्व बुखार की चपेट में आ गई थी। जिसे इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया था। जहां डेंगू की पुष्टि होने और हालत में सुधार न होने के कारण लखनऊ स्थित सेंट मैरिज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। लेकिन बुधवार की सुबह नीलम की मौत हो गई थी।
नीलम की मौत की खबर मिलते ही जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । डेंगू के कारण मौत होने के बाद क्षेत्र में हड़प्पा मचा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग आदि कोई कार्य नहीं कराया गया है। जिसके चलते संक्रामक बीमारियों की चपेट में आकर लोग मौत का शिकार हो रहे हैं।
Oct 04 2023, 16:52