*अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने लगाई दलित बस्ती में चौपाल*
अयोध्या- सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटडीह सरैया के मजरे छतई का पुरवा मे शुक्रवार दोपहर सांसद लल्लू सिंह ने चौपाल लगाकर गमीणो की जन समस्या सुनी। इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव प्रतिभा ,हल्का लेखपाल विनोद दुबे मंडल अध्यक्ष भाजपा विनोद गौड़ सतनाम सिंह रमाकांत तिवारी कुलदीप तिवारी, कृष्ण कुमार पांडे अंशुल दूबे सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
महिलाओ ने सांसद से आंगनबाडी केंद्र का भवन न होना, जल निकासी न होने के कारण जलभराव की समस्या से जूझने की हुई शिकायत। कार्यक्रम के आयोजक रामकरण कोरी के यहां सांसद लल्लू सिंह सहित सभी भाजपाइयों ने डटकर भोजन किया । इस मौके पर सांसद ने समस्याओं को शीघ्र निदान कराने का अश्वासन दिया।
Sep 30 2023, 16:12