अपर आयुक्त राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक
अयोध्या । मण्डलायुक्त गौरव दयाल के निर्देशन में अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी की अध्यक्षता में औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति व उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन नीति के क्रियान्वयन हेतु देय सुविधाओं की पात्रता हेतु लेटर आफ कम्फर्ट जारी करने हेतु गठित स्वीकृति समिति व मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयुक्त सभागार में आहुत की गयी।
बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की एक-एक बिन्दु के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने पूर्व बैठक के एजेंडे की कृत कार्यवाही की जानकारी सम्बंधित अधिकारियों से ली। बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जी0आई0एस0) 2023 के अन्तर्गत ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु तैयार इकाईयों, प्लेज पार्क योजना का प्रस्तुतीकरण एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना पर चर्चा सहित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा-स्वारोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, निवेश मित्रा, की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती सविता भारती रंजन द्वारा किया गया। बैठक में उद्यमियों सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Sep 29 2023, 19:12