अहीर रेजिमेंट जन जागृति सम्मेलन का अयोध्या में हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या।अहीर रेजिमेंट जन जागृति सम्मेलन का अयोध्या निरंकार का निकट हनुमान वाटिका मैरिज लान में हुआ भव्य आयोजन। अहीर रेजिमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया कि जल्द से जल्द अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए, ताकि अहीर समाज का सम्मान बढ़ सके ।

इस मौके पर पार्षद शिवकुमार यादव लुल्लूर, सपा नेता रामबख्श यादव, विशाल यादव, मनीष यादव, ललित यादव, राका यादव, सत्य नारायण यादव, राहुल यादव, विकास यादव, विनोद यादव, अनुज यादव, सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे और राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव जी का माला पहनकर अंग वा वस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किये।

अपर आयुक्त राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या । मण्डलायुक्त गौरव दयाल के निर्देशन में अपर आयुक्त  राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी की अध्यक्षता में औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति व उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन नीति के क्रियान्वयन हेतु देय सुविधाओं की पात्रता हेतु लेटर आफ कम्फर्ट जारी करने हेतु गठित स्वीकृति समिति व मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयुक्त सभागार में आहुत की गयी।

बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की एक-एक बिन्दु के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने पूर्व बैठक के एजेंडे की कृत कार्यवाही की जानकारी सम्बंधित अधिकारियों से ली। बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जी0आई0एस0) 2023 के अन्तर्गत ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु तैयार इकाईयों, प्लेज पार्क योजना का प्रस्तुतीकरण एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना पर चर्चा सहित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा-स्वारोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, निवेश मित्रा, की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती सविता भारती रंजन द्वारा किया गया। बैठक में उद्यमियों सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक*


अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत जनपद अयोध्या में अवस्थित 24 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वृहद निर्माण तथा अनुरक्षण मद हेतु प्रेषित किये जाने वाले प्रस्ताव के सम्बंध में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में बैठक सम्पन्न हुई ।

बैठक में जनपद के 24 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं के वर्तमान स्थिति एवं उनके गैप इनालसिस के आधार पर विद्यालयों को मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त करने हेतु अपेक्षित वित्तीय आवश्यकता तथा उसके आकलन के सम्बंध में विद्यालय वार चर्चा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं यथा-स्वच्छ पेयजल, बालक/बालिकाओं हेतु पृथक-पृथक शौचालय बाक्स की स्थापना, अतिरिक्त कक्ष, सीसीटीवी कक्षायें, प्रयोगशाला, खेल का मैदान, पुस्तकालय, फर्नीचर, गु्रप हैंड वाशिंग यूनिट, टायलीकरण आदि सहित निर्धारित समस्त पैरामीटर्स से अच्छादित करने हेतु समस्त 24 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का विद्यालय वार आगणन तैयार नियमानुसार शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश दिये ।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित समिति के अन्य विभागों के सदस्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

*कुशल प्रबंधन से अयोध्या का दीपोत्सव भव्य बनेगा: कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल्*ा



अयोध्या।डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने बताया कि अयोध्या में 11 नवम्बर को होने वाले दिव्य दीपोत्सव को लेकर पूरी दुनियां देख रही है। इसे सभी के कुशल प्रबंधन एवं सहयोग से विश्व कीर्तिमान बनाया जायेगा। शुक्रवार को दोपहर में विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो0 गोयल ने स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में कुलपति बताया कि हम सभी सौभाग्यशाली है कि प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या के दीपोत्सव की चर्चा पूरी दुनियां में है। उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के समन्वय से विश्वविद्यालय सातवीं बार दीपोत्सव में 21 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित करने जा रहा है। छठवीं बार विश्व कीर्तिमान स्थापित करेगा।

उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं से कहा कि कर्मठ स्वयंसेवकों की सूची शीघ्र ही उपलब्ध करा दे। कुलपति ने कहा कि राम की पैड़ी सहित 47 घाटों पर 24 लाख दीए बिछाये जायेंगे। इसके लिए 25 हजार स्वयंसेवक तैनात किए जायेगे। आप सभी के सहयोग से पुन: गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कर अयोध्या को विश्व पटल पर स्थापित करेंगे।बैठक में विश्वविद्यालय दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि इस दीपोत्सव में स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर होनहार स्वयंसेवकों की जरूरत है। तीन अक्टूबर तक स्वयंसेवी संस्थाएं सूची आॅनलाइन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस बार स्वयंसेवकों को दिए जाने वाले आईडी कार्ड क्यूआर कोड से लैस होगा। इसमें डुप्लीकेसी नही हो पायेगी। सभी को पूरी तन्यमयता के साथ सहयोग करना होगा। बैठक में डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी, डॉ0 त्रिलोकी यादव, प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय सहित 33 स्वयंसेवी संस्थानों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
*ज्यादा से ज्यादा बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह में करायें..... विधायक रामचंद्र यादव*

  
रूदौली अयोध्या।बेटी का विवाह और रहने के लिए छत हर गरीब की पहली चिंता होती है घर में बेटी के जन्म लेते ही पिता उसकी शादी की चिंता में पाई - पाई जोड़ने लगता है, गरीब की इसी मनोदशा को समझकर सूबे के मुखिया श्रीमान योगी जी महाराज नें बेटियां अभिशाप नहीं बरदान हैं को साकार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह कार्यक्रम की इस्कीम बनायीं है इस प्रकार के आयोजनों से जहाँ एक ओर लैंगिक भेदभाव समाप्त होगा वहीं दूसरी ओर गरीबों को बेटियों की शादी की चिंता ख़त्म होंगी उक्त बातें रूदौली विधायक रामचंद्र यादव नें आगामी दिनों में प्रस्तावित मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा बेटियों की शादी कराने के लिए कार्यकर्ताओ के साथ बैठक में कही विधायक नें कहा कि योजना में किसी धर्म और जाति का कोई भेदभाव नहीं है सभी पात्र ब्यक्ति योजना का लाभ लें सकते हैं।
पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव नें बताया कि बेटियों की शादी के इच्छुक माता/ पिता / अभिभावक अपनी  बेटी का आधार कार्ड, पासबुक, आय व जाति प्रमाण पत्र, 2 फोटो और पास बुक तथा लड़का का आधार कार्ड व फोटो शीघ्र तैयार कर लें आगामी नवम्बर माह में शादी प्रस्तावित है तैयारी बैठक में निर्मल शर्मा, राम नरेश रावत, अखिलेश रावत, बिकास मिश्रा, जगदीश कुमार, पूर्व DDC राम भवन रावत, धर्मेन्द्र वर्मा और प्रधान राकेश वर्मा सहित तमाम कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
*अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया शिविर का अवलोकन*

अयोध्या।कारसेकपुरम् में सताईस सितंबर से चल रहे निशुल्क कृतिमअंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम में शुक्रवार को पंहुचे अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी दिव्यांग जनो से मिलकर चल रहे शिविर का अवलोकन भी किया । इस दौरान शरद शर्मा मनोज तिवारी, शिखर कुमार आदि उपस्थित रहे।
*बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने किया अनुसूचित बस्ती सम्पर्क अभियान*

सोहावल अयोध्या।बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने विधानसभा बीकापुर के सोहावल पश्चिमी मण्डल में ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद बड़ागांव के हरिदास पुरवा में अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान के निमित्त बस्ती में चौपाल लगाकर ,लाभार्थी से सम्पर्क ,एवं पत्रक वितरण, बस्ती के सम्मानित जनता जनार्दन से संपर्क करके सभी के साथ जलपान किया।

एवं मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार की चल रही विकास योजनाओं वर्णन किया ।
इस अवसर पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
*रालोद प्रदेश महासचिव बनने के बाद विश्वेशनाथ मिश्र सुड्डू का हुआ भव्य स्वागत*




सोहावल अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल मध्य प्रदेश और पूर्वांचल में भी आने वाले तीन माह में ब्लॉक स्तर पर संगठन खड़ा करेगा। उक्त बातें आज रालोद के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव विश्वेष नाथ मिश्रा सुडडू मिश्रा ने अपने आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता अखिलेश मिश्रा ने और संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वागत से अभिभूत सुडडू मिश्रा ने राष्ट्रीय लोकदल के साथियों की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी का आभार व्यक्त किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि राष्ट्रीय लोकदल का हर कार्यकर्ता प्रदेश में बालोद को मजबूत करने का काम करेगा प्रदेश कमेटी में पुनः महासचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से और अपने वक्तव्य से सुड्डू मिश्रा का स्वागत किया ।
श्री मिश्रा ने बताया कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में बालोद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा । आज के स्वागत समारोह में वरिष्ठ नेता अनिल पांडे बृजेश मिश्रा राकेश मिश्रा जगदंबा पांडे रामसूरत यादव ढोढे यादव माधव दुबे रंजन मिश्रा गौतम तिवारी दीनानाथ तिवारी प्रकाश पांडे बद्रीनारायण पांडे जय नारायण तिवारी भूपेंद्र पांडे पंडितपुर रामसनेही करी शिव कुमार मिश्रा तारकनाथ मिश्रा सीता राम रमेश नाथ धर्मेंद्र मिश्रा प्रताप शुक्ला कुलभूषण मिश्रा संजय मिश्रा कनैह्था साहू जितेन्द्र तिवारी गोड़वा मोनू शुक्ला अजय उपाध्याय आदि दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*अयोध्या में हुआ सपा छात्रसभा प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा का भव्य स्वागत*

अयोध्या।समाजवादी पार्टी छात्रसभा उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के प्रथम अयोध्या आगमन पर साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष आभास कृष्ण यादव कान्हा के नेतृत्व में बड़ी देवकाली स्थित हनुमान मंदिर के पास अपने सैकड़ों साथियों के साथ भव्य स्वागत किया ।
प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा का संगठन विस्तार हेतु प्रदेश में जिलावार भ्रमण कार्यक्रम के तहत हुआ था आगमन। आभास कृष्ण यादव कान्हा ने कहा कि हर नवजवान, युवा, किसान बेरोजगार, पीड़ित, कमज़ोर वर्तमान सरकार के धोखे छलावे को पहचान चुका है और 2024 में अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को जिताने का कार्य करेगा ।
इस अवसर पर नि जिलाध्यक्ष युवजान सभा जयसिंह राणा, मुकेश प्रधान करन मुन्नू, हर्षित त्रिपाठी, विशाल गौड़, सूरज तिवारी , शशांक सिंह, ओम नारायण, बृजेश यादव, रामबली, सचिन यादव, अवधेश यादव, क्षितिज पटेल, विमल वर्मा  मो सानिफ अभिषेक श्रीवास्तव, आयुष अमन, सुमित यादव, शिवम सिंह, आदित्य, सत्यदेव, गगन श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, अश्वनी यादव जी, दीपक यादव, रवि मांझी, रत्नेश कुमार, मो दिलशाद मुरली यादव जितेंद्र यादव नितिन पांडे, भैरव शुक्ला, धीरज, शरद यादव, अनुज विशाल, आर्यन छोटू, आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
*अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में नक्काशीदार दरवाजों के लगने का परिक्षण शुरू*

अयोध्या।अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नक्काशीदार दरवाजों के लगने का परीक्षण शुरू हुआ । इस दौरान दरवाजों पर विष्णु कमल , वैभव प्रतीक गज अर्थात हाथी , प्रणाम स्वागत मुद्रा में देवी चित्र अंकित , सागौन के प्राचीन वृक्षों से निर्मित है राम मंदिर के दरवाजे , राम जन्मभूमि मंदिर के सिंह द्वार प्रवेश मार्ग सीढ़ियों पर संगमरमर के पत्थरों का कार्य भी शुरू है ।

राम मंदिर निर्माण में भूतल का कार्य लगभग पूरे होने के करीब , प्रथम तल पर चल रहे निर्माण कार्य में भी आई तेजी , राम भक्तो को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राम मंदिर में गर्भगृह में विराजमान आराध्य रामलला के दर्शन मिलने होंगे शुरू , 20 जनवरी से 24 जनवरी 24 में होना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा।