*अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया शिविर का अवलोकन*

अयोध्या।कारसेकपुरम् में सताईस सितंबर से चल रहे निशुल्क कृतिमअंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम में शुक्रवार को पंहुचे अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी दिव्यांग जनो से मिलकर चल रहे शिविर का अवलोकन भी किया । इस दौरान शरद शर्मा मनोज तिवारी, शिखर कुमार आदि उपस्थित रहे।
*बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने किया अनुसूचित बस्ती सम्पर्क अभियान*

सोहावल अयोध्या।बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने विधानसभा बीकापुर के सोहावल पश्चिमी मण्डल में ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद बड़ागांव के हरिदास पुरवा में अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान के निमित्त बस्ती में चौपाल लगाकर ,लाभार्थी से सम्पर्क ,एवं पत्रक वितरण, बस्ती के सम्मानित जनता जनार्दन से संपर्क करके सभी के साथ जलपान किया।

एवं मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार की चल रही विकास योजनाओं वर्णन किया ।
इस अवसर पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
*रालोद प्रदेश महासचिव बनने के बाद विश्वेशनाथ मिश्र सुड्डू का हुआ भव्य स्वागत*




सोहावल अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल मध्य प्रदेश और पूर्वांचल में भी आने वाले तीन माह में ब्लॉक स्तर पर संगठन खड़ा करेगा। उक्त बातें आज रालोद के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव विश्वेष नाथ मिश्रा सुडडू मिश्रा ने अपने आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता अखिलेश मिश्रा ने और संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वागत से अभिभूत सुडडू मिश्रा ने राष्ट्रीय लोकदल के साथियों की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी का आभार व्यक्त किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि राष्ट्रीय लोकदल का हर कार्यकर्ता प्रदेश में बालोद को मजबूत करने का काम करेगा प्रदेश कमेटी में पुनः महासचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से और अपने वक्तव्य से सुड्डू मिश्रा का स्वागत किया ।
श्री मिश्रा ने बताया कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में बालोद इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा । आज के स्वागत समारोह में वरिष्ठ नेता अनिल पांडे बृजेश मिश्रा राकेश मिश्रा जगदंबा पांडे रामसूरत यादव ढोढे यादव माधव दुबे रंजन मिश्रा गौतम तिवारी दीनानाथ तिवारी प्रकाश पांडे बद्रीनारायण पांडे जय नारायण तिवारी भूपेंद्र पांडे पंडितपुर रामसनेही करी शिव कुमार मिश्रा तारकनाथ मिश्रा सीता राम रमेश नाथ धर्मेंद्र मिश्रा प्रताप शुक्ला कुलभूषण मिश्रा संजय मिश्रा कनैह्था साहू जितेन्द्र तिवारी गोड़वा मोनू शुक्ला अजय उपाध्याय आदि दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*अयोध्या में हुआ सपा छात्रसभा प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा का भव्य स्वागत*

अयोध्या।समाजवादी पार्टी छात्रसभा उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के प्रथम अयोध्या आगमन पर साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष आभास कृष्ण यादव कान्हा के नेतृत्व में बड़ी देवकाली स्थित हनुमान मंदिर के पास अपने सैकड़ों साथियों के साथ भव्य स्वागत किया ।
प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा का संगठन विस्तार हेतु प्रदेश में जिलावार भ्रमण कार्यक्रम के तहत हुआ था आगमन। आभास कृष्ण यादव कान्हा ने कहा कि हर नवजवान, युवा, किसान बेरोजगार, पीड़ित, कमज़ोर वर्तमान सरकार के धोखे छलावे को पहचान चुका है और 2024 में अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को जिताने का कार्य करेगा ।
इस अवसर पर नि जिलाध्यक्ष युवजान सभा जयसिंह राणा, मुकेश प्रधान करन मुन्नू, हर्षित त्रिपाठी, विशाल गौड़, सूरज तिवारी , शशांक सिंह, ओम नारायण, बृजेश यादव, रामबली, सचिन यादव, अवधेश यादव, क्षितिज पटेल, विमल वर्मा  मो सानिफ अभिषेक श्रीवास्तव, आयुष अमन, सुमित यादव, शिवम सिंह, आदित्य, सत्यदेव, गगन श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, अश्वनी यादव जी, दीपक यादव, रवि मांझी, रत्नेश कुमार, मो दिलशाद मुरली यादव जितेंद्र यादव नितिन पांडे, भैरव शुक्ला, धीरज, शरद यादव, अनुज विशाल, आर्यन छोटू, आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
*अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में नक्काशीदार दरवाजों के लगने का परिक्षण शुरू*

अयोध्या।अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नक्काशीदार दरवाजों के लगने का परीक्षण शुरू हुआ । इस दौरान दरवाजों पर विष्णु कमल , वैभव प्रतीक गज अर्थात हाथी , प्रणाम स्वागत मुद्रा में देवी चित्र अंकित , सागौन के प्राचीन वृक्षों से निर्मित है राम मंदिर के दरवाजे , राम जन्मभूमि मंदिर के सिंह द्वार प्रवेश मार्ग सीढ़ियों पर संगमरमर के पत्थरों का कार्य भी शुरू है ।

राम मंदिर निर्माण में भूतल का कार्य लगभग पूरे होने के करीब , प्रथम तल पर चल रहे निर्माण कार्य में भी आई तेजी , राम भक्तो को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राम मंदिर में गर्भगृह में विराजमान आराध्य रामलला के दर्शन मिलने होंगे शुरू , 20 जनवरी से 24 जनवरी 24 में होना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा।

*अयोध्या में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर का आगमन आज*

अयोध्या।फिल्म अभिनेता अनुपम खेर आज अयोध्या के दौरे पर रहेंगे । बताया जाता है कि फिल्म अभिनेता अनुपम खेर 2 दिन अयोध्या में रहेंगे । वे आज शाम 4:30 बजे अयोध्या आयेंगे और राम जन्मभूमि परिसर के निकट स्थित रामलला देवस्थान पर संतों से मुलाकात करेंगे । फिल्म अभिनेता अनुपम खेर आज शाम 6:00 बजे से 7:30 बजे तक पत्रकार वार्ता करेंगे और 7:30 बजे पैदल हनुमानगढ़ी के लिए रवाना होंगे ।

श्री खेर आज रात्रि 8:00 बजे से 9:00 बजे तक हनुमानगढ़ी पर आरती में शामिल होंगे और राम लला देवस्थान पर ही संतों के साथ रात्रि भोज रामायण होटल अयोध्या में करेंगे वही रात्रि विश्राम भी करेंगे । 30 सितंबर को सुबह 8:00 बजे राम लला का दर्शन पूजन करेंगे और 10:00 बजे कनक भवन में दर्शन पूजन करने के बाद 11:00 बजे अयोध्या से लखनऊ के लिए रवाना होंगे ।

*राष्ट्रीय लोकदल के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव विश्वेष नाथ मिश्र सुड्डू मिश्रा का स्वागत आज , सभी तैयारी पूरी*

सोहावल अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव विश्वेश नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा का स्वागत समारोह आज दिनांक 29 सितंबर 2023 को उनके पैतृक आवास पूरे राम रूप मिश्र मोइया बेगम गंज तहसील सोहावल जिला अयोध्या में 11 बजे दिन में राष्ट्रीय लोकदल अयोध्या के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जाएगा ।

उक्त कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय लोकदल अयोध्या के जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने दी है ।

मोहम्मद साहब ने हमेशा इंसानियत और भाई चारा का दिया संदेश,हाजी फिरोज खान गब्बर

सोहावल अयोध्या।आज जश्न ईद मिलादुन्नबी के मौके पर नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज के सोहावल नहर पर जूलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुए बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने कहा कि मोहम्मद साहब ने हमेशा इंसानियत और भाई चारा का संदेश दिया है।

हम सबको उनके अनुयाई के रूप में हमेशा इंसानियत का कार्य करते रहना चाहिए।समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पैग़म्बर मुहम्मद साहब की ज़िंदगी इंसानियत,हक़ और भाईचारा की अज़ीम मिसाल है।

आज पैगंबर साहब के बताए गए रास्ते को याद करते हुए उस पर अमल करने की निहायत ज़रूरत है।

इस मौके समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज के चेयरमैन प्रतिनिधि डाक्टर राम सुमेर भारती, सभासद फरीद कुरैशी, सभासद प्रतिनिधि अबरार अहमद खान, युवा सपा नेता दानिश खान, राशिद जमील, आज़ाद सिद्दीकी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अवध विवि में उत्कृष्ट कलाकृतियाॅ आकर्षण का केन्द्र रही

अयोध्या।डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग एवं राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय ‘’कला आचार्य कला प्रदर्षनी-2023‘’ के दूसरे दिन बुधवार को मूर्तिकला के अन्तर्गत निर्मित फाइबर कास्टिंग की कृति का सृजन किया गया।

वुड कार्विन विधि द्वारा निर्मित गणेश, अध्यात्म को प्रदर्शित करने वाली रमणीक पेन्टिंग, अवध शैली तथा महिला सशक्तीकरण से सम्बन्धित कलाकृतियाॅ प्रदर्शनी के आकर्षक का केन्द्र रही। प्रदर्शनी में अर्थशास्त्र विभाग की प्रो0 मृदुला मिश्रा ने प्रदर्शनी का अवलोकन करत हुए प्रतिभागी शिक्षका का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि रमणीक कलाकृतियां समाज में सुखद वातावरण को प्रस्फुटित करती हैै।

यदि हमें उत्कृष्ट कलाकृतियों का सृजन करना है तो हमें एकाग्र चिन्तन के साथ निरन्तर प्रयास करना होगा । प्रदर्शनी की संयोजिका डाॅ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में आवासीय परिसर के विभिन्न विभागों तथा अवध क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों से लगभग 900 लोगो ने अवलोकन करते हुए प्रदर्शित कलाकृतियों की बहुत ही प्रशंसा की।

आयोजन सचिव ललित कला विभाग की श्रीमती रीमा सिंह ने बताया कि कला प्रदर्शनी में स्थानीय कलाकारोें के साथ-साथ प्रदेश भर से लगभग 90 कलाकारों ने कलाकृतियों से सम्बन्धित लोगो को जानकारी दी।

ललित कला विभाग के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 54 कलाशैली की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया जो कि लोगांे को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार को किया जायेगा। इस प्रदर्शनी में चन्द्र प्रकाश वर्मा, जर्नादन प्रजापति, डाॅ0 राजकुमार द्विवेदी, डाॅ0 सीमा पाल, साक्षी पाल, अंकिता सिंह, राजकुमार, उजमा तनवीर, डाॅ0 अनिल कुमार, प्रो0 अंग्रेज राना के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

*अयोध्या में केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के संयोजन में निकाली गई विसर्जन यात्रा*

अयोध्या।गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ ' के गगनभेदी जयकारे लगाते हुए, हजारों की संख्या में भगवान श्री गणेश के भक्तगण, केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति जनपद अयोध्या के संयोजन में निकाली गई, प्रभु श्री गणेश के विसर्जन यात्रा का मनोरम दृश्य देखते ही बन रहा था।

विसर्जन शोभा यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय समिति के , संरक्षक व नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता, भाजपा नेता हरीश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पदाधिकारीगण केशव बिगुलर, जे.एन. चतुवेर्दी, सुप्रीत कपूर, रोहिताश्व चंद्र राजू, अतुल सिंह, शिवजी गौड़, डा.अखिलेश वैश्य, जनार्दन पांडेय, अखिलेश पाठक,अजय विश्वकर्मा, बजरंगी साहू, नीरज पाठक, रवीन्द्र यादव, प्रमोद जायसवाल, मुकेश श्रीवास्तव, देवेंद्र अग्रहरि, राजू जायसवाल आलोक शंकर, मुरलीधर बत्रा आदि गणमान्य बन्धु कर रहे थे।

शोभा यात्रा की प्रथम प्रतिमा के रूप में श्री सिध्दी विनायक सेवा संस्थान, दिल्ली दरवाजा मोहल्ले की श्री गणेश प्रतिमा रही, जो शोभा यात्रा के अग्रिम प्रतिमा के प्रतीक में चल रही थी ।

प्रभु श्री गणेश की यह विशाल विसर्जन शोभायात्रा जमुनिया बाग में विभिन्न मोहल्ले व समितियां से आकर एकत्रित होकर क्रमवार ढंग से पंक्ति बंद होकर के एक साथ चलते हुए, चौक होते हुए रिकाबगंज चौराहे से घूम करके नियांवा से मुड़कर थाना कैंट के सामने से होते हुए, कैंट क्षेत्र में चल करके गुप्तार घाट पर विसर्जन कार्यक्रम के लिए पहुंची। शोभा यात्रा के संपूर्ण मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा का माला, फूल, पुष्प वर्षा व प्रसाद वितरण करके किया गया । वहीं पूरे शोभायात्रा को गतिमान बनाए रखने में रविकांत आर्य, चंदन गुप्ता, अंकुश गुप्ता, तरुण कुमार गुप्ता, मुन्ना यादव, सुनील टेकचन्दानी, राधेश्याम यादव, अभिषेक कसौधन, अवधेश अग्रहरि, अश्वनी प्रताप सिंह, मनोज तिवारी, उमाशंकर जायसवाल, संजय श्रीवास्तव, दीपक गौतम, अमित कनौजिया,आर्यन रस्तोगी, पार्षद प्रतिनिधि अमित गुप्ता, वासु गुप्ता, चंचल दास पुजारी, सार्थक जायसवाल, अंश गुप्ता आदि निरंतर लग रहे।पूरे रास्ते में श्री गणेश के तमाम भक्तिमयी जयकारा लगाते हुए, झूमते, नाचते, गाते भक्ति में लीन चल रहे थे।