Lakhimpurkhiri

Sep 29 2023, 16:52

*कस्बे में अतिक्रमण सरकारी जमीनों पर कब्जा प्रशासन मौन*

योगेश अवस्थी

धौरहरा खीरी। नगर पंचायत धौरहरा मे सरकारी जमीनों व नाले पर अवैध कब्जे व अतिक्रमण पर प्रशासन की नजर नही जा रही है जिसके चलते अतिक्रमणकारियो के हौसले बुलंद हैं । कुछ माह पहले जोर शोर से पुलिस व राजस्व प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण व अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलवाया था।

प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अतिक्रमण कर्ताओं मे हड़कंप मच गया था। कुछ समय बाद फिर से अतिक्रमण कर्ताओं ने अतिक्रमण कर लिया। नगर के रामबट्टी चौराहे के पास सभासद सलीम खां द्वारा नाले पर अतिक्रमण कर दुकान चलाई जा रही हैं।

जिसे पुलिस व राजस्व प्रशासन द्वारा हटवाया गया था लेकिन दबंग हौसले के चलते एक बार फिर से नाले पर अतिक्रमण कर दुकान का संचालन कर रहे है। मोहल्ला पठान वार्ड मे पार्क की भूमि पर अवैध कब्जा है जिस पर किसी अधिकारी की नजर नही जा रही है जिसकी शिकायत के बाद भी अतिक्रमण को हटाने के लिये नगर पंचायत व राजस्व प्रशासन तेजी नहीं दिखा रहा है।

जबकि अतिक्रमण के चलते आए दिन नगर में जाम की स्थिति बनती है। ईओ धौरहरा दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया की अगर अतिक्रमण है तो अभियान चलाकर हटवाया जायेगा। वही एसडीएम धौरहरा धीरेन्द्र सिंह ने बताया की अतिक्रमण व अवैध कब्जे के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाया जायेगा।

Lakhimpurkhiri

Sep 29 2023, 14:15

*हरित क्रांति के जनक का निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन*

गोला गोकरन नाथ खीरी / लखीमपुर खीरी। भारत में हरित क्रांति के जनक प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एवं अनुवांशिकीविद डॉ एम एस स्वामीनाथन की याद में कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में प्रधानाचार्य डॉ एल आर वर्मा की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि प्रवक्ता अरविंद कुमार यादव ने कहा डॉ स्वामीनाथन ने अपने पूरे जीवन में एक ऐसी दुनिया की कल्पना के लिए लगातार काम किया।

जिसमें कोई भूखा या गरीब ना रहे उन्होंने सतत विकास की अवधारणा विशेष रूप से कृषि की पर्यावरण अनुकूल तकनीक खाद्य उपलब्धता और जैव विविधता संरक्षण के साथ महान कार्य किया। भारत में गेहूं तथा धान की अधिक उपज देने वाली किस्मों के विकास में उनके योगदान के लिए उन्हें हरित क्रांति की जनक के रूप में जाना जाता है ।

जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ अनिल कुमार ने बताया डॉ स्वामीनाथन 1972 से 1979 के बीच भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक रहे वहां रहते हुए उन्होंने भारत के राष्ट्रीय पादप पशु और मछली आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो का गठन किया उन्होंने भारतीय वन सर्वेक्षण के परिवर्तन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।1979 में उन्हें भारत सरकार के कृषि मंत्रालय का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया । उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए उन्हें जैविक विज्ञान के लिए 1961 में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार तथा 1971 में सामुदायिक नेतृत्व के लिए रमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला 1989 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया तथा 1999 में यूनेस्को द्वारा उन्हें महात्मा गांधी स्वर्ण पदक भी प्रदान किया गया।

2004 में आपकी अध्यक्षता में भारत में किसानों की आत्महत्या के गंभीर मुद्दे के समाधान के लिए राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष नारायण लाल वर्मा उप मंत्री विनोद चंद्र मिश्रा उपप्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट ए पी सरोज लखपत भारती ओम प्रकाश रामनरेश अशोक वर्मा एसके वर्मा देवेंद्र सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Lakhimpurkhiri

Sep 29 2023, 10:26

*गजानन विसर्जन की शोभायात्रा,घाघरा नदी में प्रतिमा प्रवाहित*

धौरहरा खीरी/ लखीमपुर खीरी।तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला अटल नगर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सिद्ध विनायक भगवान गणेश की भारी भरकम प्रतिमा स्थापित की गई थी तभी से गणेश जी का पूजन अर्चन आदि चलता रहा जिसे मूर्ति ‌आज गुरूवार में गणेश प्रतिमा का विसर्जन घाघरा नदी में किया गया।

नगर पंचायत धौरहरा के मोहल्ला अटल नगर में बने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय केशव भवन परिसर में गणेश चतुर्थी त्योहार पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित किया गया था भक्तों द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर से अब तक सिद्ध विनायक भगवान गणेश का पूजन अर्चन होने का क्रम चलता रहा।

भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जन करने के अवसर पर गुरुवार को कस्बे में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकालने के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा को घाघरा नदी में प्रवाहित किया गया इस दौरान गोपाल शंकर अवस्थी रमेश रस्तोगी समलिया प्रसाद भगौती प्रसाद अनूप अवस्थी सुधीर शुक्ला सिप्पू निगम मुकेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों के अलावा कोतवाली का पुलिस बल मौजूद रहा।

Lakhimpurkhiri

Sep 29 2023, 10:25

*स्वावलंबी बनाने के लिए हरद्वारी वैश्य समाज ने बढ़ाए हाथ*

राहुल सिंह

लखीमपुर खीरी/मितौली-खीरी। हरद्वारी वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के एक गरीब परिवार के घर पंहुच कर आर्थिक मदद देते हुए स्वावलंबी बनाने हेतु पैर चलित एक सिलाई मशीन प्रदान की।

कोतवाली मैगलगंज के पास रहने वाले अनूप गुप्ता पुत्र स्व0 राकेश गुप्ता की सर्पदंश से मृत्यु हो गई थी, लेकिन परिजनों को क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा कोई पारिवारिक लाभ नही मिल गया। हरद्वारी वैश्य समाज अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता एवं महामंत्री रामशंकर गुप्ता ने बैठक कर उक्त परिवार की मदद का आवाहन किया। पदाधिकारियों ने परिवार की मदद करने की बात कही थी।

इसी को लेकर गरीब परिवार के घर पहुंच कर मृतक अनूप गुप्ता की पत्नी को आर्थिक मदद देते हुए व्यापारी मनोज गुप्ता ने सिलाई मशीन भेंट की। इस दौरान कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, कमल बिहारी, शिवेन्द्र गुप्ता, राकेश गुप्ता, रजनीश गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, राम मिलन गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, हरदयाल गुप्ता, अरुण गुप्ता, दिलीप गुप्ता सहित संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Sep 28 2023, 12:16

*दुधवा में पर्यटन की दरों में की गई कटौती*

रितेश गुप्ता

पलिया कलां,खीरी दुधवा बाघ संरक्षण फाउंडेशन के शासी निकाय (गवर्निंग बॉडी) ने दुधवा नेशनल पार्क में प्रवेश शुल्क से लेकर विभिन्न शुल्कों में भारी छूट देने का ऐलान कर दिया है। दुधवा में अब बच्चों का टिकट नहीं लगेगा।

वहीं 4000 की जगह सिर्फ 500 रुपये में हाथी पर बैठकर गैंडा परिक्षेत्र में घूम सकेंगे। जिप्सी की सवारी भी सस्ती की गई है। यह फैसला बुधवार को अरण्य भवन में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शासी निकाय दुधवा के अध्यक्ष डा. अरुण कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

बैठक में पलिया विधायक रोमी साहनी भी मौजूद रहे। डा. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि दुधवा नेशनल पार्क में प्रवेश एवं अन्य शुल्कों में की गई कमी आम आदमी को दुधवा के प्रति आकर्षिक करने में मील का पत्थर साबित होगी।

Lakhimpurkhiri

Sep 27 2023, 20:05

साईं मन्दिर में दानपात्र से रुपये चोरी करते पकड़ा गया चोर


लखीमपुर खीरी। आपको बता दे आज लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कस्बे में पलिया रोड पर स्थित साइन मंदिर में दान पत्र का ताला तोड़कर रुपए की चोरी कर रहे हैं एक चोर को कस्बा वासियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पूरे मामले में कस्बा वासी ओम साई पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामकृष्ण चतुवेर्दी ने आज बताया कि इससे पहले भी 5 जून को मंदिर में दान पत्र का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए की चोरी हुई थी आज फिर चोर मंदिर का दान पत्र तोड़कर रुपए चोरी कर रहा था जैसे रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया पूरे मामले में उनके द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

Lakhimpurkhiri

Sep 27 2023, 19:43

डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को नहीं मिल पा रहा बेहतर उपचार

लखीमपुर खीरी/गोला गोकरन नाथ खीरी। बढ़ते हुए बुखार के मरीजों को देखते हुए अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजय राय के दिशा निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों से मुलाकात कार्यक्रम के पांचवें दिन आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल अपने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ पहुंच करके मरीजों का हाल-चाल जाना ह्ण अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा पाया गया ह्ण। मरीजों की अपेक्षा डॉक्टरों की संख्या बहुत ही कम पाई गई । अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र कुमार सिंह से भेंट में साफ हुआ जहां पर एक दर्जन डॉक्टरों की जरूरत है वहां पर मात्र दो लोग ही संभाल रहे हैं ।

स्थिति बहुत ही संतोष जनक नहीं मिली अधिकांश कमरों में ताले लगे मिले ह्ण मौके से ही जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी महोदय को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने कहा कि हम सब का अनुरोध है कि यदि ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों के लिए फॉगिंग करा दी जाए तो 40 परसेंट मरीज स्वत: निजात पा जाएंगे ह्ण जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मैं कह चुका हूं फिर दोबारा आज ही निर्देशित करूंगा ।

भ्रमण के दौरान पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महासचिव राम कुमार वर्मा ,जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा सदस्य पीएससी ,पूर्व प्रधान समीउल्ला ,मुनीम बैवहा,फकीर मोहम्मद, पंकज पटेल, आदि जन उपस्थित रहे।

Lakhimpurkhiri

Sep 27 2023, 19:37

*तीन दिवसीय अखिल भारतीय चित्रकला प्रदर्शनी का समापन*


लखीमपुर खीरी/गोलागोकर्ण नाथ खीरी। गोला नगर की नगरपालिका परिषद के पुस्तकालय में चल रही उत्कर्ष ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय चित्रकला प्रदर्शनी का आज दिनाक 27 सितंबर को समापन समारोह बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आरपी सिंह, पूर्व कुलपति, चौधरी चरण सिह वि बि मेरठ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सीतापुर विभाग प्रचारक श्री अभिषेक जी एवं डॉ. शैली सिंह, प्रबंधक, चौधरी महाविद्यालय, बरेली एवं उत्कर्ष ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह पुंढीर उपस्थित रहे। आज के समापन समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद गोला के चेयरमैन विजय कुमार शुक्ल 'रिंकू'ने की।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि कला आपकी मानसिक दशा का व्यवहारिक प्रस्तुतीकरण है, अत: इसका सदैव वर्धन एवं संरक्षण होते रहना चाहिए। ऐसी प्रदर्शनियों का तहसील स्तर तक पहुंचना कला की सम्रद्धि को दशार्ता है। विभाग प्रचारक ने संबोधन में कहा कि, आज आवश्यकता देश में बिखरी जनजातीय लोककला एवं जनसामान्य लोककला को आगे बढ़ाने की है। क्योंकि किसी भी देश की लोककला वहां की कला-संस्कृति का विकसित रूप होती है, तभी वह जन सामान्य में स्थापित हो पाती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन विजय कुमार शुक्ल 'रिंकू' ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम स्थानीय प्रतिभाओं को उपर उठने का अवसर देते हैं। उन्होंने गोला नगर में एक कला दीर्घा के विकास की संभावनाओं को चिन्हित करने पर बल दिया।

समापन समारोह की शुरूआत माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की गई तत्पश्चात राष्ट्रीय कला ऋषि बाबा योगेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिनकी स्मृति में यह कला प्रदर्शनी आयोजित की गई थी। समापन समारोह में प्रदर्शनी में लगी कलाकृतियों के निमार्ता सभी कलाकारों सहित 16 कलाकारों विशेष सम्मान देकर अकादमी की ओर से सम्मानित किया गया। जिनमें गोला नगर से प्रीती वर्मा, पारुल रस्तोगी, आशुतोष अग्निहोत्री, पुलस्त्य प्रसन्न पाण्डेय, लखीमपुर से तनिका रस्तोगी,पूर्णिमा मिश्रा,श्रीज्या तिवारी बरेली से उमेश,तृप्ती शाहजहांपुर से अजय कुमार वर्मा, प्रदीप शर्मा, अलीगढ़ से बॉबी प्रयागराज से अलीना दिल्ली से अनिरुद्ध सरल, सिक्किम से दीपा राय, उत्तराखंड से भावना राघव प्रमुख रहे।

इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी को नगर के कला प्रेमी नागरिकों के बीच बेहद सराहना की गई। अकादमी के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह पुंढीर ने अपने संबोधन में आए हुए अतिथियों, कलाकारों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अकादमी की सचिव डॉ स्मिता तिवारी ने किया जिन्हें अकादमी के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र सिंह पुंढीर ने प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया।

Lakhimpurkhiri

Sep 27 2023, 19:26

महिला उपनिरीक्षक श्रद्धा सिंह को बनाया गया निघासन का नया थानाध्यक्ष


लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री की मंशानुरूप बुधवार को महिला उपनिरीक्षक श्रद्धा सिंह को थानाध्यक्ष निघासन नियुक्त कर दिया गया।

इस अवसर पर आकांक्षा समिति अध्यक्षा अल्पना सिंह व वामा सारथी अध्यक्षा डॉ. कोमल साहा द्वारा उपनिरीक्षक श्रद्धा सिंह को बुके देकर बधाई दी गई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के अनुसार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा द्वारा बुधवार को महिला उपनिरीक्षक श्रद्धा सिंह को थानाध्यक्ष निघासन नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्षा आकांक्षा समिति अल्पना सिंह (पत्नी महेन्द्र बहादुर सिंह, जिलाधिकारी खीरी) व अध्यक्षा वामा सारथी, डॉ. कोमल साहा (पत्नी गणेश प्रसाद साहा, पुलिस अधीक्षक खीरी) द्वारा नवनियुक्त थानाध्यक्ष महिला उपनिरीक्षक श्रद्धा सिंह को बुके देकर बधाई दी गई।

Lakhimpurkhiri

Sep 27 2023, 19:25

*बी बी एल सी इंटर कॉलेज में किया गया तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन*


धौरहरा खीरी। विकासखंड ईसानगर क्षेत्र की कस्बा खमरिया पंडित स्थित बी बी एल सी इंटर कॉलेज रामगढ़ में तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के कुल 22 विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसका शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर खीरी द्वारा फीता काटकर किया गया।

ब्लॉक क्षेत्र के कस्बा खमरिया पंडित स्थित बी बी एल सी इंटर कॉलेज प्रांगण में तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर खीरी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया।

खंड शिक्षा अधिकारी ईसानगर अखिलानंद राय ने बताया एथलेटिक्स प्रतियोगिता में क्षेत्र के कुल 22 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है ।विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।