क्या दिल्ली में बंद हो गया अफगानिस्तान का दूतावास?जानें क्या है पूरा मामला
#afghan_embassy_operations_will_be_closed_in_india
भारत में अफगानिस्तान के दूतावास को बंद किए जाने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत में अफगानिस्तान का दूतावास नई दिल्ली में अपना कामकाज बंद कर रहा है। दावा यह भी किया गया है कि अफगान एजेंसी ने इस संबंध में जानकारी दी है। दावा है कि अफगानिस्तान के दूतावास ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है।अफगान दूतावास के इस कथित पत्र की जांच की जा रही है।
पिछले कुछ दिनों से यह खबरें मिल रही हैं कि भारत में अफगानिस्तान अपना दूतावास बंद करने जा रहा है। अफगान दूतावास द्वारा अपना परिचालन बंद करने की खबरों पर भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि नई दिल्ली में अफगान दूतावास ने कथित तौर पर इस संबंध में एक संचार पत्र जारी किया है। संचार पत्र की प्रामाणिकता और इसकी सामग्री की जांच की जा रही है।
फ़रीद मामुंडज़े भारत में अफगानिस्तान के राजदूत के रूप में काम कर रहे थे। फिलहाल वह लंदन में हैं। तालिबानी टेकओवर से पहले गनी सरकार ने उन्हें दिल्ली में नियुक्त किया था। अगस्त 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद भी वह भारत में अफगान राजदूत के रूप में काम कर रहे हैं।
अप्रैल-मई में अफगान दूतावास में अंतर-कलह की खबरें सामने आई थी। पता चला कि तालिबान अपनी तरफ से यहां दूत नियुक्त करने वाला है। तालिबान द्वारा ममुंदजई की जगह नई दिल्ली में मिशन का नेतृत्व करने के लिए प्रभारी राजदूत की नियुक्ति की रिपोर्ट के बाद दूतावास में आंतरिक कलह शुरू हो गई थी। हालांकि बाद में दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा था कि मिशन के नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं हुआ है।अफगान दूतावास में 2020 से व्यापार पार्षद के रूप में काम कर रहे कादिर शाह ने इसी साल अप्रैल के अंत में विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर दावा किया कि उन्हें तालिबान द्वारा दूतावास में चार्जे डी अफेयर्स (प्रभारी राजदूत) के रूप में नियुक्त किया गया है।
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबानियों की सरकार आने के बाद से ही दोनों देशों के संबंध विच्छेद हो चुके हैं। मगर अफगान के दूतावास को भारत ने अभी तक बंद नहीं किया है। भारत ने अभी तक तालिबान की आंतरिक सरकार को मान्यता नहीं दी है। भारत अफगानिस्तान में समावेशी सरकार के गठन की वकालत कर रहा है। साथ ही इस बात पर जोर दे रहा है कि अफगान धरती का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं किया जाना चाहिए।










Sep 29 2023, 14:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k