डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को नहीं मिल पा रहा बेहतर उपचार
लखीमपुर खीरी/गोला गोकरन नाथ खीरी। बढ़ते हुए बुखार के मरीजों को देखते हुए अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजय राय के दिशा निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों से मुलाकात कार्यक्रम के पांचवें दिन आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली पर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल अपने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ पहुंच करके मरीजों का हाल-चाल जाना ह्ण अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा पाया गया ह्ण। मरीजों की अपेक्षा डॉक्टरों की संख्या बहुत ही कम पाई गई । अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र कुमार सिंह से भेंट में साफ हुआ जहां पर एक दर्जन डॉक्टरों की जरूरत है वहां पर मात्र दो लोग ही संभाल रहे हैं ।
स्थिति बहुत ही संतोष जनक नहीं मिली अधिकांश कमरों में ताले लगे मिले ह्ण मौके से ही जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी महोदय को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने कहा कि हम सब का अनुरोध है कि यदि ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों के लिए फॉगिंग करा दी जाए तो 40 परसेंट मरीज स्वत: निजात पा जाएंगे ह्ण जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि मैं कह चुका हूं फिर दोबारा आज ही निर्देशित करूंगा ।
भ्रमण के दौरान पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महासचिव राम कुमार वर्मा ,जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा सदस्य पीएससी ,पूर्व प्रधान समीउल्ला ,मुनीम बैवहा,फकीर मोहम्मद, पंकज पटेल, आदि जन उपस्थित रहे।
Sep 27 2023, 20:05