*शराब बन्दी की मांग को लेकर रूप के सभी जिलों में दो अक्टूबर को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन*
कानपुर। शराब बन्दी संयुक्त मोर्चे के प्रदेश संयोजक श्री शाकिर अली उस्मानी की अध्यक्षता में एक बैठक केशव वाटिका, कल्यानपुर में सम्पन्न हुई।
बैठक में राष्ट्रीय संयोजक सुल्तान सिंह ने उ०प्र० के सभी जिलाध्यक्षों को यह निर्देश दिया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर 02 अक्टूबर 2023 को उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम से जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करने का निर्णय लिया गया है जिसमें गांधी जी का यह संदेश शराब मुक्त हो, भारत देश को चरितार्थ करना है ।
उस्मानी जी ने आगे बताया कि उoप्रo की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लाटरी पर प्रतिबन्ध लगाया था ठीक उसी तरीके से उ०प्र० के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से अपेक्षा की जाती है कि वे भी उ0प्र0 में शराब पर प्रतिबन्ध लगा करके महात्मा गांधी के सपनों को साकार करेंगे । बिहार एवं गुजरात में पहले से ही प्रतिबन्ध लगा हुआ है, इसलिय उ०प्र० के मुख्यमंत्री को चाहिये कि उ0प्र0 में भी प्रतिबन्ध लगा करके ऐतिहासिक कार्य करें ।
बैठक में प्रमुख रूप से शराब बन्दी संयुक्त मोर्चे के प्रदेश संयोजक श्री शाकिर अली उस्मानी, प्रदेश महासचिव प्रदीप त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आर० पी० सिंह, दुर्गेश, महिला मोर्चा की प्रदेश संयोजिका श्रीमती सुभाषिनी चतुर्वेदी, गिरजेश पाण्डेय, हेमा मोहिनी, अजीत खोटे, नेहा निषाद, पूर्व पार्षद लक्ष्मी कनौजिया, उमा निषाद, अर्चना, श्रीमती शबाना उस्मानी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Sep 26 2023, 17:49