*सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष का सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत*
![]()
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद। सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर सनी बाल्मिकी का समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू के कैम्प कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाये पहनाकर और लड्डू खिलाकर जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान वक्ताओ ने कहा कि समाजवादी पार्टी हर धर्म-जाति के लोगो के साथ, पिछड़ो, दलितो-अल्पसंख्यको का एक सामान प्रतिनिधित्व करके उनके हक और अधिकारो के लिए आवाज़ उठाती है और सभी को एक सामान सम्मान देती है। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव मे एकजुट होकर हमे इण्डिया महाबन्धन के प्रत्याशी को सफल बनाने के लिए अभी से कमर कसनी होगी।
स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से बादूद नबी खां,सलामत जान, सिराज खां, अरशद खान, शेरू अंसारी, अनीस उददीन कातिब, याकूब मलिक , रईस वारसी अल्लन, कुलदीप तुरैहा, आमिर अंसारी, शारिक कुरैशी, तौकीर अहमद, युसुफ खालिफा,जहूर मलिक, रजी खांन, शानू खां, कौसर पाशा, अज़हर खांन, खलील खानं, सय्यद अरशद अली, समद खांन, जिगरी मलिक, समेत बड़ी संख्या सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।













Sep 26 2023, 16:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k