टाटा पुरुलिया एनएच 32 की जर्जर स्थिति के कारण चांडिल में प्रतिदिन लगती है य जाम,होती है दुर्घटनाएं
सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित टाटा पुरुलिया एनएच 32 राज्य मार्ग में बरसात के समय भी सड़क की हाल बदहाल है। चांडिल वासियों को इस सड़क की अव्यबस्था के कारण जीना मुश्किल हो गया है।
निर्माणधीन यह सड़क को ठीकेदार द्वारा काम अधूरा छोड़ा गया जिससे हर जगह गड्ढा है।आये दिन दुर्घटनाएं भी होती है।लेकिन इस अव्यबस्था को जल्द ठीक किया जाय इस दिशा में ना तो स्थानीय प्रशासन कोई कदम उठा रही है और नही एनएच के अधिकारी हीं।
ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के भाजपा नेता नितेश तिवारी ने कहा आए दिन चांडिल एनएच 33 टाटा हाइवे गोलचक्कर से नीमडीह थाना क्षेत्र जामडीह रेलवे गेट तक प्रतिदिन वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है। भारी वाहन के कारण सड़क की स्थिति दयनीय है, दो दो मीटर दूरी तक एक से डेढ़ फीट गाढ़ा हो चुका है जिससे सैकडो गाड़ी ब्रेक डाउन होते रहते हैं ।जब भारी वाहन चलने के समय धूल से प्रदूषित कर देते हे।जिसके कारण राहगीर ओर साइकिल ,तथा मोटर साइकिल ड्राईव करने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर धूल उड़ने से सामने की आदमी नजर नहीं आते हैं जिसे कई बार सड़क दुर्घटना में दर्जनों मोटर चालक की मौत हो चुकी है।
एनएचएआई के आलाधिकारियों ने सड़क पर पानी की छिड़काव नही करते ना एन एच 32 का मरम्मती किया जाता है । जिससे कितने परिवार के सदस्य इस सड़क का शिकार बने और जान से हाथ धो बैठे।
, चांडिल से पुरुलिया जाने के लिए आमलोगो को ट्रेन पर यात्रा करना पड़ रहा है क्योंकि आए दिन मुख्य पर 24 घंटो जाम रहता है।
यहां रुक - रुक कर वाहन चल रहा है। यात्री सवारी बस पुरुलिया से पदमदा होकर जमशेदपुर चल रहा है । स्कूल बस जाम के कारण नही चल रहा है जिससे स्टूडेंट का पठन पाठन के लिए कठिनाई हो रहा है।
एनएच 32 स्थित पितकी गेट और जामडीह गेट पर रेलवे ओवर ब्रिज बन रहा जिसके कारण इस क्षेत्र में सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है। यहां सड़क पर धूल उड़ने लगा । धूल और प्रदूषण से जन जीवन अस्त-व्यस्त है ।
आपको बता दें कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विधायक और जिला परिषद सदस्य जिला प्रशासन द्वारा सड़क जाम और उड़ती धूल पर कोई विचार नही किया । ना आलाधिकारी ने कोई ठोस कदम उठाया ।
इस क्षेत्र के पदाधिकारी, सरकारी वाहनों में चलते हैं जो शीशे बंद कर गाड़ी चलाते है।उसे धूल का एहसाह किया होगा। एक एक किलोमीटर तक धूल उड़ते नजर आता है।
एक तरफ केंद्र सरकार द्वारा चांडिल रेलवे स्टेशन पर बंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज कर दिया दूसरी ओर मुख्य राज्य मार्ग को जोड़ने वाले चांडिल एनएच 32 में दुर्गापुर , बाकुड़ा, पुरुलिया, धनबाद,बोकारो,से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री बस जमशेदपुर और उड़ीसा राज्य को जोड़ते हैं।आज सड़क का स्थिति जाम है। जिसके कारण यात्री बस नही चल रहा है।केवल आयरन और कोयला वाहन गाड़ी हीं चल रहा है।
Sep 25 2023, 20:37