*मनरेगा कार्यों में लापरवाही और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं- सौरभ श्रीवास्तव*

खजनी/ गोरखपुर।गांवों में मनरेगा के द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों में लापरवाही और उनकी गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।मानक के विपरीत और कार्य में लापरवाही मिलने पर जांच के बाद संबंधित ग्रामप्रधानों अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मनरेगा एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

खजनी ब्लॉक मुख्यालय में नियुक्ति के बाद पहली बार पहुंचे डिप्टी कमिश्नर मनरेगा सौरभ श्रीवास्तव ने ब्लॉक के बीडीओ रमेश कुमार शुक्ला तथा सभी सचिवों,तकनीकी सहायकों,एपीओ,मनरेगा एकाउंटेंट,कंप्यूटर आपरेटर के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए निर्देश दिया कि मनरेगा मजदूरों को काम न मिलने की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेताया कि सीएम का गृह जनपद होने के कारण विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

इस दौरान डीसी मनरेगा ने सरयां तिवारी गांव में पहुंच कर मनरेगा से बने अमृत सरोवर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने ने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक विभागीय दिशा निर्देश भी दिए।

*थाने से सटे रेडीमेड कपड़े की दुकान में रोशनदान काट कर भीषण चोरी*


खजनी/ गोरखपुर। थाने के दक्षिणी दीवार के पास स्थित रेडीमेड गारमेंट्स कपड़े की दुकान के पीछे से दीवार काट कर अज्ञात चोर नकदी और कीमती कपड़े उठा ले गया।खजनी कस्बे में थाने के ठीक पीछे शमशाद पुत्र मंजूर अली की "भाईजान कलेक्शन" के नाम से रेडीमेड गारमेंट्स कपड़े की दुकान है। बीती रात हमेशा की तरह दुकान बंद करके शमशाद घर चले गए थे। आज सबेरे 9 बजे दुकान खोलते ही बिखरे सामान देखकर उनके होश उड़ गए। दीवार का ?ोशनदान काट कर भीतर घुसे बेखौफ चोरों ने इत्मिनान के साथ घटना को अंजाम दिया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें एक चोर बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते हुए नजर आ रहा है।

आज दुकान खोलने के बाद बदहवास दुकानदार ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।वहीं क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय ने मंदी के समय में दुकान में 70 हजार रुपए नकद रखने को लेकर दुकानदार से पूछताछ की और दुकान में इतनी अधिक रकम कैश रखने को लेकर संदेह जताया।

मामले में दुकानदार शमशाद ने बताया कि रोज की तरह रविवार की रात में वह दुकान बंद करके घर चला गया था। कुछ व्यापारियों को देने के लिए और सामान मंगाने के लिए उसने नकद रकम कैश काउंटर में ताला लगाकर रख छोड़ी थी।

कस्बे में थाने के पास रात 11.37 से 12.15 बजे के बीच हुई चोरी की सनसनीखेज घटना हर व्यक्ति की जुबान पर चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों में भय और रोष है।

*सरकार के साथ समाज में परिवर्तन भाजपा का संकल्प : सहजानंद राय*

गोरखपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक, एकात्म मानववाद और अंत्योदय जैसे महान विचार के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय (रानीडीहा) पर सोमवार को मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने दीनदयाल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को प्रेरणादाई बताया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत सभी भाजपा नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने भारतीय जनसंघ की स्थापना से लेकर आज की भाजपा के उत्थान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को बताया। कहा कि मुगलों और अंग्रेजी शासन में भारत की सभ्यता, संस्कृति और धरोहर को मिटाने का कार्य हुआ। आजादी के बाद बनी सरकार की नीतियों के कारण यह संकट यथावत रही।

ऐसी परिस्थिति से चिंतित होकर डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे मनीषियों ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बताए मार्ग पर ही चलकर आज केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े गरीबों के सर्वांगीण विकास में लगी हुई है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा एक विचारधारा पर चलने वाली कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भाजपा का संकल्प सरकार बनाकर जनकल्याण करने के साथ समाज में परिवर्तन लाने का भी है।

कार्यक्रम को महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा सत्येंद्र सिन्हा, क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी, निरंकार त्रिपाठी आदि ने संबोधित करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार को और मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। संचालन खोराबार मंडल के महामंत्री आदित्य गुप्ता ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन, मीडिया संपर्क विभाग के क्षेत्रीय संयोजक सिद्धार्थ शंकर पाण्डेय, सह संयोजक राहुल तिवारी,होसिला सिंह, मधुसूदन पांडेय, राजा त्रिपाठी, सोमेश्वर पांडेय, राहुल त्रिपाठी, समीर श्रीवास्तव, महानगर मंत्री किसान मोर्चा सत्यजीत सिंह, निलेश पांडेय,क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी पंकज जयसवाल, महानगर मंत्री अजय श्रीवास्तव, रिक्की चंद कौशिक, राजा यादव, सुनीता पासवान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*१२वां श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन आज*

गोरखपुर । १२वां श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ आज दिनांक २५ सितंबर, २०२३ दिन सोमवार तद्नुसार भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष परिवर्तिनी एकादशी के पुण्य मंगल बेला के अवसर पर श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का निरंतर बारहवां पारायण दिनांक प्रातः ९ बजे से प्रारंभ होकर दूसरे दिन २६ सितंबर दिन मंगलवार को हवन, आरती प्रसाद भंडारा के साथ २बजे पूर्णाहुति होगा।

ज्ञातव्य है कि विगत कार्तिक मास शुक्ल पक्ष देवोत्थान एकादशी तद्नुसार 0४नवंबर २०२२ से प्रारंभ होकर श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ हरेक मास के शुक्ल पक्ष एकादशी को होता है।

*आजमगढ़:- गणपति बप्पा अगले बरस फिर आना*

डॉ यस के यादव

मार्टीनगंज(आजमगढ़)। दीदारगंज क्षेत्र के मुहचुरा गांव में चल रहे पांच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के बाद सिद्धिविनायक श्री गणेश जी की प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अपने और परिवार की सुख संमृद्धि की कामना की। दोपहर बाद श्रद्धालुओं ने वाजे बाजे के साथ नम आंखों से श्री गणेश जी को विदा किया।

प्रधान फूलमती देवी के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें गांव तथा अगल बगल गांव के लोगों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर बाद गाजे बाजे के साथ श्री गणेश जी की विदाई यात्रा निकली।

जिसमें श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाए। इस दौरान डीजे की धुन पर डांस किया। श्रद्धालुओं द्वारा गणपति बप्पा मोरया,अगले वरस तू फिर आना के गगनभेदी जयकारे लगाए जा रहे थे। इसके बाद लोगों ने अपने इष्ट देव की प्रतिमा को शारदा सहायक खंड 32नहर में नम आँखों से विसर्जित किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान फूलमती देवी प्रधान प्रतिनिधि सौरभ चौहान,अशोक चौहान,जय प्रकाश चौहान,अमर सिंह चौहान उर्फ डब्बू चौहान,लालजी यादव,इंद्रसेन चौहान,सत्यम,सुनील,संदीप,सुजीत,विवेक,दीपक,शिवशंकर,रामकवल,प्रवीन,लव,अमन,शनि,ईसदीप चौहान,शंकर चौहान सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।

*आजमगढ़: अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस*

डॉ यस के यादव

मार्टीनगंज(आजमगढ़)। दीदारगंज थाना परिसर में आगामी पर्व बारावफात को देखते हुए क्षेत्रीय संभ्रांत लोगों की बैठक हुयी। जिसकी अध्यक्षता एसआई नागेन्द्र कुमार पांडेय ने किया। बैठक को सूर्यवंश यादव निरीक्षक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आपलोग बारावफात के पर्व को शांति और सौहार्द्र पूर्वक मनाए । अगर कहीं कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। इस अवसर पर पर एसआई परम हंस सिंह एसआई दशरथ उपाध्याय, मो0शकील,शमसुद्दीन प्रधान,अशफाक,मोहर अली,किरत,ओमप्रकाश यादव,प्रवेश चंद गौतम बृज भूषण चौहान,साबिर हुसैन,नसीम कुरैशी,राजेश प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।

*पैग़ंबरे इस्लाम के आंखों की ठंडक है नमाज़ : कारी मोईनुद्दीन*

गोरखपुर। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि के मूए मुबारक (पवित्र बाल) की जियारत सलातो सलाम के बीच रविवार को दीवान बाजार स्थित ख्वाजा नासिर अली के मकान पर बाद नमाज जोहर करवाई गई। हम्द व नात हाफिज आरिफ रजा मो. अरजान अत्तारी ने पेश की।

जियारत से पहले मिलाद हुई। जिसमें कारी मो. मोईनुद्दीन निजामी ने मूए मुबारक की फजीलत हदीस की रौशनी में बयान की। कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम ने दुनिया को इंसानियत और समता का संदेश दिया है। पैग़ंबरे इस्लाम की ज़िंदगी और कुरआन दीन व दुनिया का इंसाइक्लोपीडिया है। साइंसी दुनिया पैग़ंबरे इस्लाम के कौल व कुरआन की रौशनी में रिसर्च करके इतनी आगे जा रही है, तो मुसलमानों पर लाज़िम है कि पैग़ंबरे इस्लाम की ज़िंदगी के बारे में जाने और कुरआन व शरीअत पर मुकम्मल अमल करके आगे बढ़े।

मुसलमान बुराईयों को छोड़ कर अल्लाह व पैग़ंबरे इस्लाम के बताए रास्ते पर अमल करें। मां की गोद बच्चे की पहली दर्सगाह होती है इसलिए शादी दीनदारी देखकर की जाए। शिक्षा के बगैर कोई भी कौम तरक्की नहीं कर सकती है। मुसलमानों को चाहिए कि वह बच्चों को शिक्षा जरूर दिलवाएं। दुनियावी शिक्षा के साथ दीनी शिक्षा हासिल करने पर ज्यादा जोर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि नमाज़ पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के आंखों की ठंडक है। नमाज़ इंसान को हर बुराई से दूर रखती है। नमाज़ तय समय पर खुद भी अदा करें और घर वालों से भी नमाज़ पढ़ने के लिए कहें।

मो. फैजुल हक मारुफी ने अकीदतमंदों को मूए मुबारक की जियारत करवाई। मुल्क में अमन, मोहब्बत व भाईचारे की दुआ मांगी गई। शीरीनी बांटी गई। इस दौरान अलीशान, आफाक, अरशद, शानू, नजमुल हक मारुफी, अज़ीम मारुफी, मो. मुशर्रफ, असफी, अशरफ, अतहर, मो. शादाब, चुन्ने खान आदि मौजूद रहे।

*पैग़ंबरे इस्लाम ने खत्म किया जात-पात व रंग-नस्ल का अंतर : मुफ्ती अख्तर अलीमी*

गोरखपुर। फैजाने अशरफी नौजवान कमेटी की ओर से रविवार को तकिया कवलदह सूर्य विहार कालोनी स्थित सुब्हानिया जामा मस्जिद के पास जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी हुआ। मुख्य वक्ता संत कबीरनगर के शहर काजी मुफ्ती अख्तर हुसैन अलीमी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने अपने अन्तिम हज संबोधन में फ़रमाया है कि तुम्हारा अल्लाह एक है।

अल्लाह की किताब कुरआन और उसके पैगंबर की सुन्नत को मजबूती से पकड़े रहना। लोगों की जान-माल और इज़्ज़त का ख्याल रखना। कोई अमानत रखे तो उसमें ख़यानत न करना। ब्याज के क़रीब भी न फटकना। किसी अरबी को किसी अज़मी (ग़ैर अरबी) पर कोई बड़ाई नहीं, न किसी अज़मी को किसी अरबी पर। न गोरे को काले पर, न काले को गोरे पर। प्रमुखता अगर किसी को है तो सिर्फ ईमान, तक़वा व परहेज़गारी से है यानी रंग, जाति, नस्ल आदि किसी की श्रेष्ठता का आधार नहीं है। बड़ाई का आधार अगर कोई है तो ईमान और चरित्र। औरतों के मामले में अल्लाह से डरो। तुम्हारा औरतों पर और औरतों का तुम पर अधिकार है। औरतों के मामले में मैं तुम्हें वसीयत करता हूं कि उनके साथ भलाई का रवैया अपनाओ।

अध्यक्षता करते हुए मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने कहा कि कुरआन-ए-पाक अल्लाह का कलाम है। यह एक मात्र किताब है जो सारी किताबों की सरताज है। यहां तक कि कयामत तक पैदा होने सारे सवालों का जवाब कुरआन-ए-पाक में है। दीन-ए-इस्लाम ने इस किताब के जरिए जो कानून अता किए हैं उनसे इंसानियत की हिफाजत होती है और इंसानियत का वकार बढ़ता है। दीन-ए-इस्लाम पूरी इंसानी बिरादरी की हिफाजत की बात करता है।

विशिष्ट वक्ता मौलाना मोहम्मद अहमद निजामी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि ऐ लोगों! याद रखो, मेरे बाद कोई पैग़ंबर नहीं और तुम्हारे बाद कोई उम्मत नहीं। अत: अपने रब की इबादत करना। प्रतिदिन पांचों वक़्त की नमाज़ पढ़ना। रमज़ान के रोज़े रखना, खुशी-खुशी अपने माल की ज़कात देना। हज करना और अपने हाकिमों का आज्ञा पालन करना। ऐसा करोगे तो अपने रब की जन्नत में दाख़िल होगे। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान व भाईचारे की दुआ मांगी गई। जलसे में सेराज अहमद, सैयद नदीम अहमद, तामीर अजीजी, मो. दारैन इस्माईली, अनस, साहिल, साहेब आलम, असलम, रमजान, मेराज, शम्से आलम सैयद आसिम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खजनी में सैंथवार मल्ल महासभा के प्रतिनिधियों ने भरी हुंकार

खजनी/ गोरखपुर। क्षेत्र के सहसीं बनहियां गांव में स्थित प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में सैंथवार मल्ल महासभा की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राधेश्याम सिंह राज्यमंत्री ने समाज के लोगों से आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट होने तथा राजनैतिक दलों और समाज को अपनी ताकत का एहसास दिलाने का आवाह्न किया। विशिष्ट अतिथि जीएम सिंह सहजनवां नगर पंचायत चेयरपर्सन के प्रतिनिधि ने सैंथवार मल्ल महासभा की अगली विशाल रैली की तैयारी की अपील की जिसका उपस्थित सभी लोगों ने समर्थन किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक में गोरखपुर मंडल के सैंथवार मल्ल महासभा के दर्जनों जनप्रतिनिधि अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता भूलकर साझे मंच पर उपस्थित हुए। वक्ताओं ने सैंथवार मल्ल समाज के पिछड़े और शोषित होने का जिक्र करते हुए। अपने समाज के लोगों का सभी क्षेत्रों में तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। इस दौरान यादवों और निषाद जाति की एकता का जिक्र करते हुए, वक्ताओं ने कहा कि बहुत ही कम समय में अपनी एकजुटता से यादव और निषाद समाज के लोग सैंथवार समाज से आगे निकल गए हैं। इस दौरान राजनीति,शिक्षा, उद्योग,व्यापार आदि सभी क्षेत्रों में सैंथवार मल्ल समाज के लोगों को आगे आने और अपनी बिरादरी के लोगों का हर तरह से सहयोग करने की अपील करते हुए। अग्रवाल समाज के लोगों से प्रेरणा लेने की अपील भी की।

सभा को मुख्य रूप से मंचासीन अजय प्रताप सिंह, कृष्णभान उर्फ किसान सिंह,डॉ.अंशुमान सिंह,

एसपी सिंह,गोरख सिंह,छोटे सिंह, गंगा सिंह सैंथवार,अमरनाथ सिंह, राजेश कुमार सिंह, सत्यपाल सिंह , सूर्यनाथ सिंह, अश्वनी कुमार सिंह राकेश सिंह सैंथवार,देवेन्द्र प्रताप सिंह,नवीन कुमार सिंह,गोलू सिंह, राम सिंह,डॉ.केएन सिंह,दिनेश सिंह,राजेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह, श्रीभागवत सिंह समेत दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन विश्वजीत सिंह सैंथवार ने की कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अमरनाथ सिंह तथा बबलू सिंह की सभी वक्ताओं ने सराहना की इस दौरान स्वर्गीय कमलेश सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रहकर सामूहिक प्रार्थना की गई। इससे पूर्व अतिथियों के माल्यार्पण और स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

गोवंश की अवैध तस्करी के 3 आरोपी भेजे गए जेल

खजनी/गोरखपुर। एसएसपी गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर द्वारा गोवंश की तस्करी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, एसपी साउथ अरूण सिंह तथा सीओ खजनी के मार्गदर्शन में खजनी थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआई शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ एक पिकप वैन पर लदे एक गाय,एक बैल के साथ अभियुक्तों बबलू चौहान पुत्र रामकुमार चौहान निवासी बागदही रामनगर पोस्ट अमावाह सुफी थाना अमानीगंज जनपद अयोध्या, सोनू अंसारी पुत्र चांद मोहम्मद निवासी ग्राम हजरत गंज थाना बजीरगंज जनपद गोण्डा और लवकुश निषाद पुत्र आज्ञाराम निवासी मरवटिया थाना हर्रैया जनपद बस्ती को 2 गोवंशीय पशु एवं पिकप वाहन संख्या यूपी 32 एनएन 2994 के साथ गिरफ्तार किया।

बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 351/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम और (11) पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अपराधियों को जेल भेज दिया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में पुलिस को ज्ञात हुआ कि अभियुक्त गण दिन मे गांव,कस्बों और मुख्य बाजारों का भ्रमण करके गोवंश की उपलब्धता की रेकी करते थे। और उन्हें हांक कर सुनसान स्थान पर ले जाते थे तथा रात के समय आसानी से गाडियों में लाद कर अपने साथियों के साथ मिलकर पिकप से बिहार,पश्चिम बंगाल में ले जाकर अच्छे दाम पर बेंच देते थे।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंचौकी प्रभारी महुआडाबर एसआई शैलेन्द्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी उनवल एसआई अरूण कुमार सिंह एसआई सत्यम सिंह कांस्टेबल प्रेमचन्द्र वर्मा,रामेन्द्र वर्मा,इम्तियाज अहमद,ऋषिकेश ओझा,मनोज चौहान,राहुल यादव शामिल रहे।